QuoteOpposition wants ‘majboor’ (helpless) government, India want ‘majboot’ (strong) dispensation for holistic development: PM Modi #NaMoAgain
QuoteBJP rule proved that country can see a change and government can run without corruption: PM Modi #NaMoAgain
QuoteCongress even tried to impeach former chief justice of India to delay the hearing in the Ayodhya case: PM Modi #NaMoAgain

भारत माता की जय
भारत माता की जय

मंच पर विराजमान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अमित भाई शाह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और हम सभी के श्रद्धेय आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी, राजनीति और विद्वता का संगम श्रद्धेय डॉ मुरली मनोहर जोशी जी, मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी श्रीमान राजनाथ सिंह जी, अरुण जेटली जी, सुषमा स्वराज जी, नितिन गडकरी जी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे अन्य सभी सहयोगी गण, पार्टी के सभी यशस्वी मुख्यमंत्री गण, संसद में मेरे सारे सहयोगी, अन्य महानुभाव और हिंदुस्तान के कोने-कोने से आए हुए आप सभी प्रतिनिधि बंधु, प्रिय कार्यकर्ता भाइयों और बहनों आप सभी को नव वर्ष 2019 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैंने अध्यक्ष जी से रिक्वेस्ट की है कि आज मेरा मन कुछ जरा ज्यादा बोलने के लिए करता है, तो मैंने जरा ज्यादा समय के लिए इजाजत मांगी है, आप की भी इजाजत है ना, भोजन में देर हो जाएगी तो चिंता नहीं ना, यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का समर्पण ही है, जो हर दिन, हर वर्ष को शुभ बनाता है। कभी दो कमरों में चलने वाली पार्टी 2 सांसदों वाली पार्टी, आज इतने विशाल स्वरूप में राष्ट्रीय परिषद की बैठक कर रही है यह अपने आप में बहुत अद्भुत है, अविस्मरणीय है। आज महान योद्धा संत स्वामी विवेकानंद जी की भी जयंती है। मैं उन्हें नमन करते हुए उनकी कहीं एक बात से ही शुरुआत करना चाहता हूं स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था, “हर राष्ट्र की एक नियति होती है।

उसका एक संदेश होता है। और हर राष्ट्र का एक ध्येय भी होता है। भारत को भी अपने ध्येय को, अपनी ध्येय प्राप्ति को प्राप्त करना ही है। और इसे प्राप्त करने में राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति का पूरा सामर्थ्य, पूरा योगदान चाहिए होता है।" भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता बहुत सौभाग्यशाली है कि हमें पहले दिन से ही ये शिक्षा और ये संस्कार दिए गए। और यही संस्कार आज भी हमारे जीवन को निर्धारित कर रहे हैं।

साथियो,

राष्ट्रीय परिषद की यह पहली बैठक है, जो अटल जी के बिना हो रही है, लेकिन वे आज जहां से भी हमें देख रहे होंगे। अपने बच्चों की इस ऊर्जा से, राष्ट्र के प्रति इस समर्पण से उन्हें भी संतोष हो रहा होगा। जो परिपाटी अटल जी हमारे लिए निर्धारित कर गए हैं। उसे मजबूत करना, उसे आगे बढ़ाना हम जैसे हर कार्यकर्ता का दायित्व है। मैं उन्हें पुन: नमन करता हूं। और ये कामना करता हूं कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता पर उनका आशीर्वाद इसी तरह बना रहे। बीते वर्ष भारतीय जनता पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं ने अपना सर्वोच्च त्याग दिया। विरोधियों द्वारा की गई राजनीतिक हिंसा की वजह से जिन्हें जान गंवानी पड़ी। उनके परिवारों के प्रति भी मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ये आप सभी कार्यकर्ताओं की ताकत, संगठन की शक्ति जन-जन की भक्ति का परिणाम है। जिसकी वजह से आज हम इतनी ताकत के साथ, इतनी तेजी गति के साथ आगे बढ़ रहे हैं। केंद्र में भाजपा की सरकार है। और देश के सोलह राज्यों में या तो हम सरकार चला रहे हैं या फिर सरकार में शामिल है। पार्टी के प्रति आपका ये स्नेह और पार्टी पर आपके ये आशीर्वाद बहुत मुल्यवान है। जब आपकी इच्छशक्ति कर्मशक्ति में बदली तभी भारतीय जनता पार्टी इस ऊंचाई को प्राप्त कर सकी है। मैं आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को भी नमन करता हूं।

भाइयो और बहनो,

बीते दो दिनों में राष्ट्रीय परिषद में अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए हैं। किसानों से जुड़े प्रस्ताव, गरीब कल्याण से जुड़े प्रस्ताव, उसके अलावा वर्तमान राजनीति पर भी सार्थक चर्चा हम सभी के बीच हुई है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि इन प्रस्तावों का एक-एक शब्द याद हो। इनमें जो बातें लिखी हैं, वो घर-घर पहुंचे, व्यक्ति-व्यक्ति तक पहुंचे।

साथियो,

इस चर्चा का इसलिए भी महत्व है, क्योंकि देश एक नये विश्वास के साथ भाजपा को देख रहा है। बीते चार- साढ़े चार वर्षों में भाजपा के नेतृत्व में जिस तरह केंद्र सरकार चली है, जिस तरह राज्यों में अपनी सरकारें चला रहे हैं। उसने जनमानस में यह स्थापित कर दिया है कि अगर देश को नई ऊंचाई पर कोई राजनीतिक दल ले जा सकता है, तो वो सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है।

साथियो,

देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है,जब सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। हम सब इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि एक भी दाग हम पर नहीं है। हमसे पहले की सरकार, जो उनका कार्यकाल था उसने देश को बहुत अंधेरे में धकेल दिया था। अगर मैं कहूं कि भारत ने 2004 से 2014 के महत्वपूर्ण दस साल घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों में गंवा दिए, तो गलत नहीं होगा। 21वीं सदी की शुरुआत में ये दस वर्ष बहुत महत्वपूर्ण थे। जैसे मैं कहता हूं स्वतंत्रता के बाद अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बनते तो देश की तस्वीर कुछ और होती। वैसे ही आज ये भी कहना चाहता हूं कि 2000 के चुनावों के बाद अगर अटल जी प्रधानमंत्री बने रहते, तो आज भारत कहीं और होता। वर्ष 2000 के बाद से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में हमने देश को उस अंधेरे से, उस बेचैनी से, उस घबराहट से बाहर निकालने का काम किया है। देश में और देश के लोगों में जो आत्मविश्वास खो गया था, उसे वापस लाने का काम हमारी सरकार ने किया है। अब देश ईमानदारी की ओर चल पड़ा है। इतने सारे लोगों का स्वेच्छा से गैस सब्सिडी छोड़ना, रेलवे रिजर्वेशन के दौरान रियायतें छोड़ देना, बड़ी संख्या में उद्यमियों का जीएसटी से जुड़ते चले जाना, आयकर देने वालों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि होना, ये इसलिए हो रहा है, क्योंकि देश का जनमानस अब स्वयं को राष्ट्र निर्माण का भागीदार बनाने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ आगे आ रहा है। उसे विश्वास है कि वो जो टैक्स देता है, उसकी पाई-पाई का सही इस्तेमाल इस सरकार द्वारा किया जा रहा है। ये विश्वास ही हमारी ताकत है, हम पर आशीर्वाद है।

साथियो,

भाजपा सरकार के इस कार्यकाल ने ये साबित किया है कि देश बदल सकता है। और सामान्य नागरिक के हित में बदल सकता है। भाजपा के सरकार के कार्यकाल ने ये साबित किया है कि देश में सरकार बिना भ्रष्टाचार के भी चलायी जा सकती है। भाजपा सरकार के कार्यकाल ने ये साबित किया है कि जब देश में स्थायी परिवर्तन लाने वाले कड़े और बड़े फैसले लिए जाते हैं तो पूरा देश एक होकर उसका साथ देता है। भाजपा सरकार के कार्यकाल ने ये साबित किया है कि सत्ता के गलियारों में चहल-पहल करते दलालों को भी बाहर किया जा सकता है।

साथियो,
भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ और सिर्फ विकास के मार्ग पर चल रही है। विकास के हमारे मंत्र का मूल है- सबका साथ - सबका विकास और एक भारत-श्रेष्ठ भारत । जब हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत की बात करते हैं तो उनमें क्षेत्रीय अस्मिताओं, आकांक्षाओं के लिए पूरा स्थान है। Regional Aspirations को और मजबूती देते हुए भारत की एकता और श्रेष्ठता के लिए काम करना भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता का ध्येय हैं। वहीं जब हम सबका साथ-सबका विकास की बात करते हैं, तो इसमें भारत के हर नागरिक, हर क्षेत्र का पूर्ण विकास समाहित है। सबका विकास भी सिर्फ सरकार के प्रयासों से नहीं, बल्कि सभी का साथ लेकर जनभागीदारी से करना है। और यहीं हमारा एप्रोच है, संस्कार है, हमारी संस्कृति है। यहीं हमारी कार्य संस्कृति है। और ये आगे भी रहेगी।

साथियो,
अपने इसी प्रयास को हाल में सरकार ने और विस्तार देने की कोशिश की है। सामान्य श्रेणी के गरीब युवाओं को शिक्षा और सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण नये भारत के आत्मविश्वास को और बढ़ाने वाला है। ये सिर्फ आरक्षण नहीं है बल्कि उन युवा आकांक्षाओं को नया आयाम देने की कोशिश है। जिनको गरीबी की वजह से अवसर नहीं मिल पाते थे।

भाइयो और बहनो
बाबासाहेब आम्बेडकर द्वारा रचित संविधान में आरक्षण का प्रावधान किया गया था। ये मेरे उन भाइयों और बहनों को समानता देने की ऐतिहासिक कोशिश थी। जिनके साथ जाति के आधार पर भेदभाव किया जाता रहा है। ये व्यवस्था आज भी उतनी ही मजबूत है, जितनी पहले थी। और बाबा साहेब ने जो अधिकार दिया है वो आगे भी रहने वाला है। लेकिन अवसरों की समानता और सामाजिक न्याय को मजबूत करने की बात करते हुए सामान्य वर्ग के गरीब को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। भूतकाल में इसकी कोशिशें भी हुई थीं। लेकिन इतिहास पर बहस में उलझे रहने के बजाय हमें आगे का समाधान तलाशना जरूरी था। और इसलिए पहले से जिनको आरक्षण की सुविधा मिल रही थी, उनके हक को छेड़े बिना, छीने बिना भाजपा सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया। इतना ही नहीं शिक्षा में दस प्रतिशत वृद्धि भी की जाएगी।

भाइयो और बहनो

शिक्षा में जो आज सीटें हैं, उसमें दस प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। बहनों और भाइयों सब कुछ इसी से ठीक हो जाएगा। ये दावा न कभी मैंने किया है और न करता हूं। लेकिन ये भी एक रास्ता है, जो सामान्य वर्ग के गरीबों को अवसर की समानता की तरफ ले जाता है।
साथियो,

भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता को इस व्यवस्था के पीछे के भाव और उसके लाभ पर समाज के भीतर व्यापक चर्चा करनी चाहिए। मैं फिर बता दूं कि समाज के किसी वर्ग को वंचित किए बिना, किसी के हक को कम किए बिना, ये नई व्यवस्था की गई है। मुझे पता है कि कुछ लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस बारे में भ्रम फैलाकर असंतोष की आग लगाते रहे। हमें उनकी साजिशों को भी नाकाम करते चलना है।

भाइयो और बहनो

देश की युवा आबादी 21वीं सदी के भारत की सबसे बड़ी शक्ति है। ऊर्जा से भरपूर हमारे युवा ही भारत के सामर्थ्य का, देश के आत्मविश्वास का सही प्रतिनिधित्व करते हैं। इस युवा शक्ति के लिए उपयुक्त अवसरों और जरूरी प्रोत्साहन की ही जरूरत है। इसी दिशा में बीते साढ़े चार वर्ष से केंद्र ने अनेक काम किए हैं। टैलेंट की पहचान, सही मार्गदर्शन, आसान प्रक्रियाएं, पारदर्शी संस्थाएं, जरूरी सुविधाएं जब साथ मिल जाती हैं। संकल्प लेकर सही दिशा में जाते हैं तो युवा अपने आप नए शिखर सर कर लेता है। कमाल करके रख देता है। उसको किसी के सहारे की जरूरत नहीं रहती है। देश का युवा आज दुनिया के मंच पर जो भी झंडे गाड़ रहा है। वो न्यू इंडिया के अभूतपूर्व आत्मविश्वास का ही परिणाम है। आज की युवापीढ़ी को पता है कि उसकी आवाज की आज कद्र होती है। वो जनता है कि उसके देश की साख मजबूत हो रही है। वो ये जानता है कि देश की सामरिक और आर्थिक हैसियत नई ऊंचाई पर है। उसको पता है उसकी सरकार हर परिस्थिति में उसके साथ खड़ी है। अगर मैं खेल की दुनिया का उदाहरण दूं तो हाल के दिनों में आपने भी भारत के शानदार प्रदर्शन पर खुशियां मनाई होंगी। ये प्रदर्शन महत्वपूर्ण तो है ही, उसमें भी अहम है positive attitude । आज वो राष्ट्रभक्ति की भावना को अभिव्यक्त करने से हिचकिचाता नहीं है। आलोचनाओं से बेपरवाह खुद को एक्स्प्रेस करता है, इसका सीधा असर उसके हुनर, उसके प्रदर्शन पर देखा जा सकता है।

साथियो,

टैलेंट की देश में कभी कमी नहीं रही है। विपरीत परस्थितियों में भी अनगिनत प्रतिभाएं हमें गौरवान्वित करती रही है। हमारी सरकार ने माहौल को बेहतर बनाने की प्राथमिकता दी है। एक उचित और ईमानदार पारदर्शी व्यवस्था विकसित करने का प्रयास किया है। हमारी सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील है। और खुले विचारों के साथ निरंतर नई योजनओं पर काम कर रही है।

साथियो,

इसी तरह महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए महत्वपूर्ण प्रयास बीते साढ़े चार वर्षों में किए गए हैं। और यह वर्ष हम राजमाता विजया राजे सिंधिया जी की शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहे हैं। तब हम मातृशक्ति का योगदान का गौरवगान करते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं। ये सही है कि राजनीतिक विरोध के लिए कुछ लोग ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसी पवित्र भावना का मजाक उड़ाते हैं। लेकिन दशकों से चल रही इस गलत सोच से समाज को मुक्त करने की तरफ हम बहुत आगे निकल चुके हैं। साथियो, जब सशक्तीकरण होने लगता है तो सोच और धारणाएं अपने-आप बदलने लगती है। यहीं रास्ता महिलाओं के लिए हैं। इस सरकार ने चुना है। दफ्तरों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उद्यमों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मैटरनिटी लीव 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते किया गया है। छोटे उद्योगों से जुड़ी महिला उद्यमियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। गांवों में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप जैसी व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। साथियो, बेटिया सक्षम भी है और शक्ति का रूप भी है। यहीं कारण है कि भारत के इतिहास में पहली बार सशस्त्र बलों में महिलाओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। पहली बार बेटियां फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं।

साथियो,

सशक्तीकरण की जब बात आती है, देश में एक बड़ा वर्ग है, जिस पर ध्यान दिया जा रहा है। अपने अन्नदाता को हम नये भारत की नई ऊर्जा का वाहक बनाना चाहते हैं। किसानों को सशक्त करने के लिए इस दिशा में गंभीरता के साथ, बहुत ईमानदारी के साथ प्रयास किया जा रहा है। भाइयों, जब हम किसानों की समस्या के समाधान की बात करते हैं तो पहले की सच्चाइयों को स्वीकार करना जरूरी है। खेती और किसान की स्थिति दशकों की लापरवाही और बेरुखी का परिणाम है। कारण ये रहा कि जिनके पास पहले किसान को संकट से बाहर निकालने का दायित्व था, उन्होंने sortcut ढूंढे, आसान रास्ते ढूंढ़े, चुनाव के बारे में सोचा। उन लोगों ने अन्नदाता को सिर्फ और सिर्फ मतदाता बना रखा था, अपनी मतपेटी भरने के लिए। हम अन्नदाता को ऊर्जादाता भी बनाना चाहते हैं।
साथियो, इसलिए हमारी सरकार ने sortcut के बजाय लंबा और कठिन रास्ता चुना है। किसानों की मूल समस्याओं को सुलझाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। और ये प्रक्रिया निरंतर जारी है। बीज से लेकर बाजार तक सरकार नई और आधुनिक व्यवस्थाओं का निर्माण कर रही है। ये व्यवस्थाएं बनने में समय जरूर लेती है, लेकिन इनका लाभ बहुत बड़े स्तर पर मिलता है। जब नहर बन रही होती है, तो वो एक लंबे गढ़े के अलावा कुछ नहीं होती है। कभी आने-जाने वालों की नराजगी भी होती है। लेकिन जब उस नहर से पानी खेत तक पहुंच जाता है तो उसके पीछे की सोच और शंका सीधे-सीधे लाभ के रूप में नजर आने लगता है।

साथियो

देश का किसान इस बात का साक्षी है कि लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य, एमएसपी की मांग कितने दशकों से चल रही थी। देश का किसान ये भी जानता है कि पहले कैसे इन सुझावों को ही फाइलों में दबा दिया गया था।
भाजपा की ये सरकार है, जिसने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को न सिर्फ लागू किया, बल्कि हरसंभव कोशिश रही है कि किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी मिले। इसमें अभी जो अड़चनें आ रही हैं। उन्हें राज्य सरकारों के सहयोग से उन्हें दूर करने का ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा है। किसानों से अनाज की खरीद को लेकर हम कैसे गंभीरता से काम कर रहे हैं। इसका भी एक उदाहरण मैं आपको देना चाहता हूं। याद करिए, कुछ वर्ष पहले, जब हम लोग आए, उसके पहले की बात कर रहा हूं। दाल की कीमतों को लेकर कितना हल्ला मचाया जाता था। अब इतने दिन हो गए टीवी चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज़... दालों की कीमत सातवें आसमान पर है...देखने को नहीं मिलता है। ये बदलाव आया कैसे ? ये बदलाव इस लिए आया है क्योंकि दाल के उत्पादन, उसकी खरीद और उसकी कीमत को लेकर भाजपा सरकार ने दूरगामी सोच के साथ काम शुरू किया। नई नीतियां बनाईं, नए फैसले किए। साथियों पहले की सरकार ने अपने आखिरी के पांच वर्षों में 7 लाख मिट्रिक टन दलहन और तिलहन की खरीद की। भाजपा की सरकार ने अपने बीते साढ़े चार साल के कार्यकाल में 95 लाख मिट्रिक टन यानि लगभगं तेरह से चौदह गुना अधिक उपज हमने किसान से खरीदी है। ये हैं हमारे काम का तरीका। लेकिन मैं ये भी नहीं कहता कि सारी समस्याएं दूर कर ली गई हैं। ये मैं नहीं कहता। साथियों मुझे अहसास है कि अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। किसानों पर ऋण का भार भी है और लागत भी निरंतर बढ़ रही है। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि जितनी बड़ी चुनौतियां हैं, उतने ही बड़े और ईमानदार हमारे प्रयास है। कोशिशों में हमने कोई कमी नहीं छड़ी है। और ये आगे भी जारी रहेगी। साल 2022 तक किसान अपनी आय दोगुनी करने के साधन जुटा सके इसके लिए हम दिन रात जुटे हुए हैं।

साथियो,

विरोधी दलों के कुछ साथी ये आरोप लगाते हैं कि हमने सिर्फ नाम बदले हैं। योजनाएं तो वही पुरानी हैं। पता नहीं वो क्या कहना चाहते हैं। यहां तो कुछ लोगों को मुझसे यहीं शिकायत है कि हमने नाम नहीं बदले हैं। ये बड़े-बड़े अस्पताल, ये बड़े-बड़े एयरपोर्ट, सैकड़ों की संख्या में योजनाएं, अभी तो उसी नाम से चल रही थी। मैं तो ऐसे लोगों से ये भी जानना चाहता हूं कि कितनी योजनाएं ऐसी हैं, जो मेरे नाम से चल रही है। मेरे कार्यकर्ता साथियों आप मुझे बताइए। क्या आयुषमान योजना के आगे नरेन्द्र मोदी जुड़ा है? क्या भारतमाला और सागरमाला परियोजना के आगे नरेन्द्र मोदी लिखा है ? क्या जनधन योजना नरेन्द्र मोदी के नाम से जानी जाती है ? क्या उज्ज्वला योजना को नरेन्द्र मोदी उज्ज्वला योजना नाम दिया है ? नहीं, न! ये इसलिए है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में हमें पहले दिन से सिखाया जाता है- स्वयं से बड़ा दल और दल से बड़ा देश होता है। यहीं हमारे संस्कार है और यही हमारी प्रतिज्ञा है।

भाइयो और बहनो,

देश में सिलेंडर पहले भी मिलते थे। पासपोर्ट पहले भी बनते थे। ऑनलाइन रेल रिजर्वेशन पहले भी होता था। सड़कें भी पहले बनाई जाती थीं। रेल पटरियां पहले भी बिछाई जाती थीं। पुल भी बनते ही थे। लेकिन इन साढ़े चार साल में इन सभी कार्यों में जो गति भाजपा सरकार ने दी है, वो गति अभूतपूर्व है। लेकिन मैं ये दावा नहीं करता कि हमने सारे लक्ष्य हासिल कर लिए, सबकुछ कर लिया। ये मैं नहीं कहता हूं। अगर सबकुछ हासिल हो ही गया होता तो फिर मोदी की जरूरत ही क्या थी ? मैं यह दावा नहीं करता कि सारी व्यवस्थाओं का मैंने कायाकल्प कर दिया। हां, मैं ये जरूर दावा करता हूं और आज भी कर रहा हूं कि देश को आगे बढ़ाने में, हमारी व्यवस्था में जो कमियां थीं, उसे दूर करने का हमने बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है। मैंने दिन रात एक-एककर प्रयास किया है कि देश के लोगों का जीवन और आसान बने। देश के वंचितों, शोषितों, पीड़ितों और गरीबों को उनका अधिकार मिले। आप सोचिए, पहले की सरकार में जिस रफ्तार से हमारे देश के गरीबों के लिए घर बन रहे थे, अगर उसी रफ्तार से बनते रहते तो हर गरीब का अपना घर होने में कितना समय गुजर जाता।

सोचिए, जिस रफ्तार से परिवारवादी सरकार में हमारे गांवों में बिजली पहुंच रही थी। अगर उसी रफ्तार से पहुंचती तो उन 18 हजार गांवों में रहने वाले लोगों को और दस साल इंतजार करना पड़ता। जहां हमने बिजली पहुंचा दी है। सोचिए, जिस रफ्तार से पहले के दलाली के युग में देश में शौचालय बन रहे थे, अगर वैसे ही बनते रहते तो हर घर में शौचालय होने में अगला दशक बीतने के बाद भी सवालिया निशान लटकता रहता। सोचिए, पहले की असंवेदनशील सरकार में हमारे देश में गैस कनेक्शन दिए जा रहे थे। अगर वहीं रफ्तार होती तो अनेक पीढ़ियां गुजर जाती हर घर में गैस पहुंचाने का शायद सपना पूरा नहीं होता। सोचिए, जितने बड़े पैमाने पर पहले की भ्रष्ट सरकार में सरकारी सब्सिडी का पैसा लिक हो रहा था, गलत हाथों में जा रहा था। अगर वैसे ही जाता रहता तो ईमानदार टैक्सपेयर की कितनी मेहनत ऐसे ही बर्बाद हो जाती। देश के काम नहीं आती।

सोचिए, जिस रफ्तार से सड़कें बन रही थी, जिस रफ्तार से रेल लाइनें बिछ रही थीं, उनका विद्युतीकरण हो रहा था, अगर वैसे ही होता रहता तो देश कैसे आगे बढ़ पाता। तो कैसे 21वीं सदी की नई ऊंचाई पर पहुंच पाते। ये सारे काम, ये सारे प्रयास पहले भी हो रहे थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 2014 के बाद ऐसे हर काम को नई ऊर्जा दी, नई गति दी। वहीं लोग हैं, वहीं धरती है, वहीं आसमान है, वहीं समुंद्र है, लेकिन जमीन से आसमान तक बदलाव हो रहा है। सवा सौ करोड़ भारतीयों का परिश्रम इसमें मिल कर बदल रहा है।

साथियो,

देश की अर्थव्यवस्था अपनी डामाडोल स्थिति से बाहर निकल कर तेजी से पारदर्शी होने की तरफ बढ़ रही है। 2014 से पहले देश उस स्थिति में था, जब ईमानदारी से टैक्स देने वालों की कमाई की, बैंकों में अपनी मेहनत का पैसा जमा करने वालों की कोई कद्र नहीं रह गई थी। Public Money, Private Wealth बन गया था। और जिनके पास जनता के पैसे की रक्षा करने की जिम्मेदारी थी,वहीं जनता के पैसों को लूटाने में लगा हुआ था। हालत ये हो गए थे कि हमारा मध्यम वर्ग अपनी जिंदगी भर की कमाई जिन बैंकों में रखता था, वो सत्ताधारी कांग्रेस के निजी तिजोरी बन गए थे। जनता के पौसा घोटालेबाजों को एक के बाद एक लोन के तौर पर बांटा जा रहा था। लुटाया जा रहा था। साथियों, मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं मालूम है...देश के साथ कांग्रेस ने जो गंभीर विश्वासघात किया, उससे बार-बार कहा जाना, बताया जाना आवश्यक है।

भाइयो और बहनो,

आजादी से लेकर साल 2008 तक यानि 60 साल में बैंकों ने 18 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया था। लेकिन 2008 से लेकर 2014 तक सिर्फ 6 साल में लोन का आंकड़ा बढ़कर 52 लाख करोड़ हो गया। यानि 60 साल में 18 लाख करोड़ रुपये और कांग्रेस शासन के आखिरी 6 साल में 34 लाख करोड़ रुपये। अब मैं आपको बताता हूं कैसे किया जाता था।

साथियो,

उस समय देश में लोन लेने के दो तरीके होते थे। एक तरीका था कॉमन प्रोसेस जिससे लोन मिलता था। दूसरा तरीक था जिससे लोन मिलता था उसे कहते थे कांग्रेस प्रोसेस। भाइयों और बहनों कॉमन प्रोसेस में आप बैंक से लोन मांगते थे, जबकि कांग्रेस प्रोसेस में बैंकों को मजबूर किया जाता था अपने घोटालेबाज दोस्तों को लोन देने के लिए। कॉमन प्रोसेस में आपको 10 या 20 लाख रुपये का लोन मिलता था, जिससे आप अपना घर बनाते थे, अपने बच्चों के लिए एजुकेशन लोन लेते थे, जबकि कांग्रेस प्रोसेस में सैकड़ो-हजारों करोड़ का लोन सिर्फ एक फोन कॉल पर मिल जाया करता था। अगर आप कॉमन प्रोसेस लोन मांगने के लिए जाते थे तो आपसे बैंक सवाल करता था, गारंटी के लिए आपसे दस्तावेज मांगता था, वहीं जो लोग कांग्रेस प्रोसेस और कांग्रेस की फोन बैंकिंग के जरिए लोन लेना चाहते थे वो नामदार का एक फोन ही काफी था, वहां कोई सवाल नहीं पूछे जाते थे। इतना ही नहीं अगर आप कॉमन प्रोसेस से लोन लिया है तो आपको हर हाल में आपको लोन चुकाना ही पड़ता था। लेकिन अगर आपने कांग्रेस प्रोसेस से लोन लिया है तो आपको एक लोन चुकाने के लिए दूसरा लोन मिलता था, और दूसरे को चुकाने के लिए तीसरा लोन मिल जाता था। और अंत में सारा पैसा हजम कर जाने की भी छूट थी। साथियों इस पूरे तंत्र का नुकसान क्या हुआ, पता है…

उन बैंकों में जहां हमारे गरीब, नौकरी पेशा, किसान और मध्यम वर्ग के लोगों का पैसा जमा होता है उन्हें बदहाल, बेहाल और कंगाल होने की स्थिति में पहुंचा दिया गया था। यह निश्चित तौर पर ही बहुत ही भयावह स्थिति थी। और अगर 2014 में मैंने इस राज को खोल दिया होता तो अंदाजा लगाया देश की अर्थव्यवस्था का क्या हाल हुआ होता। बिना कोहराम मचाए, हमने धीरे-धीरे स्थिति को बदला, हमने कांग्रेस प्रोसेस वाली बैंक की व्यवस्था पर लगाम लगाई, और उसका नतीजा ये हुआ कि जिन बैंकों से लगातार हजारों करोड़ रुपये जा रहे थे अब बैंकों में हजारों करोड़ रुपये वापस आ रहे हैं। मैं आपको एक जानकारी देना चाहता हूं कि इनसॉलवेंसी और बैंकरप्सी कानून बनने के बाद 3 लाख करोड़ रुपये बैंकों और देनदारों का वापस आ चुका है। 3 लाख करोड़ छोटा आंकड़ा नहीं है। अगर पहले की सरकार रहती तो ये भी लूट लिया गया होता। और अभी हम रुके नहीं हैं, ये प्रक्रिया निरंतर चल रही है।देश के इतिहास में पहली बार हथियार सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपी एक बिचौलिए को विदेश से पकड़ कर के भारत लाया गया है। वरना विदेशी बिचौलिए के लिए तो पहले जहाज तैयार रहते थे, उन्हें देश से बाहर भेजने के लिए।

साथियो,

इस राजदार से जांच एजेंसियां तो कानूनी दायरे में पूछताछ कर रही है, लेकिन मीडिया में भी रोज सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। हाल में जो खुलासा हुआ है उससे स्पष्ट है कि सिर्फ हेलिकॉप्टर घोटाले की ही नहीं बल्कि लड़ाकू विमान वाली डील में भी खेल हुआ था। अब धीरे-धीरे परतें खुल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट बताती है कि आज कांग्रेस के नेता इसलिए शोर कर रहे हैं, बिचौलिए के बचाव के लिए वकील पहुंच जाते हैं, भेजे जा रहे हैं। अखबारों में आ रहा है कि पहले की सरकार के समय लड़ाकू विमानों की डील इसलिए रुक गई थी क्योंकि यही बिचौलिया दूसरी कंपनी के हवाई जहाज के लिए माहौल बना रहा था।

भाइयो और बहनो

इनकी पोल खुल रही है तो गालीगलौज पर उतर आए हैं। अपनी इकोसिस्टम की मदद से साजिशों पर उतर आए हैं। ये चाहें जितनी गाली दें, झूठ बोलें, चौकीदार रुकने वाला नहीं है। चौकीदार रुकने वाला नहीं है, अभी तो ये शुरुआत हुई है। चोर चाहे देश में हो या फिर विदेश में, ये चौकीदार एक को भी छोड़ने वाला नहीं है।

साथियो,

जब संसद में राफेल विमान पर चर्चा हो रही थी, तो उस दौरान हमारे एक साथी ने बहुत ही आसान शब्दों में इसका जवाब दिया था। गांव की भाषा में किसान की भाषा में समझाते हुए उसने कहा था, ताज की बोरी का उदाहरण दिया था उसने, और बड़ा ही इंटरेस्टिंग उदाहरण दिया था, ये यूट्यूव पर भी बड़ा वायरल हुआ है। उसने कहा अगर हम ताज की खाली बोरी खरीदने के लिए जाएंगे तो उसकी कीमत कम होगी। 15 रुपये, 20 रुपये खाली बोरी की इतनी ही कीमत होती है, लेकिन अगर हम उसी बोरी में चावल भर दें तो एक दाम होता है, अगर उस बोरी में गेहूं भर दें तो कीमत बदल जाती है, अब वो हो जाएगी एक हजार की डेढ़ हजार की। भाइयों और बहनों अगर कोई कम पढ़ा लिखा भी हो तो इस अंतर को आसानी से समझ सकता है, लेकिन अगर कोई समझना ही नहीं चाहता तो उसे समझाया नहीं जा सकता है। पुरानी कहावत है कि सोते हुए को उठाया जा सकता है, लेकिन जो जागते हुए सोने का बहाना बना रहा है, उठना ही नहीं चाहता हो तो उसे जगाया नहीं जा सकता है।
साथियो,

चौकीदार के इस खौफ ने ही काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, जिस तरह से देश की सियासत बदल रही है, ये भी आप देख रहे हैं। इन दिनों भारतीय राजनीतिक इतिहास के इन असफल प्रयोग को महागठबंधन के नाम से प्रचारित करने का एक अभियान चल रहा है। जिन दलों का जन्म कांग्रेस और उसकी कार्य संस्कृति के विरोध में हुआ था, जो उस जमाने में कांग्रेस के तौर-तरीकों को बर्दाश्त नहीं कर पाए, वही विरोधी दल आज एकजुट हो रहे हैं। सोचिए, उस जमाने में, जब कांग्रेस इतनी गर्त में भी नहीं थी, तब उन्होंने कांग्रेस को छोड़ा और कांग्रेस के सामने खड़े हुए थे, और आज जब कांग्रेस रसातल में है, भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, उसके बड़े-बड़े नेता जमानत पर है, तब कांग्रेस विरोध में जन्मे हुए दल कांग्रेस के सामने जाकर सरेंडर कर रहे हैं। जिस मतदाता ने आपको इसलिए ऊर्जा दी कि आप कांग्रेस का एक विकल्प बनेंगे, आज उसी मतदाता को धोखा देने का प्रयास किया जा रहा है। और अभी कुछ दिन पहले, इस गठबंधन का ट्रेलर भी बाहर आया है। आपने देखा होगा, तेलंगाना में गठबंधन का पराजय हो गया बुरी तरह पराजय हो गया। और कर्नाटक में जहां गठबंधन की पहली सरकार बनी है वहां के मुख्यमंत्री क्या कह रहे हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री जो गठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री हैं, अभी तो कुछ ही महीने हुए हैं, और ऐसे परेशान हैं ऐसे परेशान हैं वो कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री की बजाय एक क्लर्क मात्र बनाकर रख दिया गया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश में अब दो टूक इस बारे में बात हो रही है कि सरकार चलानी है तो पहले ये केस वापिस लो, ढिकना केस वापिस लो तो फलाना काम करो, तब सरकार चला पाओगे, अभी से चालू हो गया है, अभी तो यह ट्रेलर है। राजनीति पर की जाती है.. भाइयो-बहनों राजनीति विचार पर की जाती है, राजनीतिक गठबंधन विजन पर बनते हैं बिगड़ते हैं। लेकिन यह पहला अवसर है जहां सिर्फ एक व्यक्ति के विरोध में सब एकजुट हो रहे हैं।

साथियो,

ये सारे मिलकर, इनका इरादा क्या है, ये बात हमको समझनी है और घर-घर जाकर समझानी है। ये सारे मिलकर अब देश में एक मजबूर सरकार बनाने में जुट गए हैं। वो नहीं चाहते कि देश में मजबूत सरकार बने और उनकी दुकान फिर बंद हो जाए। वो मजबूर सरकार चाहते हैं, ताकि भ्रष्टाचार कर सकें, इस देश का नागरिक मजबूत सरकार चाहता है ताकि व्यवस्था में भ्रष्टाचार को खत्म कर सके। वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि अपने परिवार का, अपने रिश्तेदारों का भला कर सकें , देश मजबूत सरकार चाहता है ताकि सबका साथ सबका विकास हो सके। वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि रक्षा सौदों में दलाली खाई जा सके, हिंदुस्तान मजबूत सरकार चाहता है ताकि देश की सेना की हर जरूरतों को पूरा कर सके। वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि किसानों की कर्जमाफी में भी घोटाला कर सकें, हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि देश के किसानों को सशक्त कर सकें। वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि यूरिया घोटाला हो सके, चीनी घोटाला हो सके, देश मजबूत सरकार चाहता है किसानों को समय पर खाद मिले, अपनी फसलों का उचित दाम मिले, वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि फिर कॉमनवेल्थ जैसे घोटाले हो सके, भारत मजबूत सरकार चाहता है ताकि अपने बच्चों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ खेल की दुनिया में आगे बढा सके और उन्हें आधुनिक सुविधा दे सके। वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि टूजी जैसे घोटाले फिर हो सके, देश मजबूत सरकार चाहता है ताकि देश का हर व्यक्ति डिजिटल इंडिया मिशन का लाभ उठा सके, वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि अंतरिक्ष कंपनियों में भी घोटाला कर सके, हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि देश गगन यान की सफलता का गौरव गान करे। वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि खदानों की की नीलामी में करोड़ों की लूट कर सके, हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि खदानों से जो कमाई हो रही है उसका लाभ अपने आदिवासी भाई-बहनों को मिले। वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि स्वास्थ्य सेवा में घोटाला कर सके, एंबुलेंस की खरीदी में घोटाला कर सके, हम मजबूत सरकार चाहते हैं, ताकि आयुष्मान भारत योजना के तहत दस करोड़ परिवारों को मुफ्त इलाज दे सके।

साथियो,

उनका रास्ता दलों को जोड़ना है हमारा रास्ता हर हिंदुस्तानी के दिलों को जोड़ता है। वो अपने हित के लिए मजबूरी का गठबंधन चाहते हैं, हम देश हित में संगठन की मजबूती चाहते हैं।
भाजपा वो पार्टी है जिसका जन्म सिधांतों के आधार पर हुआ है, जो संगठन के आधार पर आगे बढ़ी है, जनहित के लिए संघर्ष करती रही और जन-जन के आशीर्वाद से सत्ता को सेवा का माध्यम बना समर्पण भाव से कार्य कर रही है।

साथियो,
बीते साढ़े चार वर्षों में कांग्रेस और उनके साथियों ने पूरी कोशिश की है कि ऐसे हर कानून का विरोध करें, ऐसी हर योजना का विरोध करें, जिससे देश मजबूत होता हो, लोगों का भला होता हो।
मैं एक उदाहरण दे रहा हूं इससे देश को पता चलेगा कि वो कहां हम कहां, वो कहां जा रहा था और हम कहां जा रहे हैं। आप याद करिए, जब पार्लियामेंट में एनईबी प्रॉपर्टी एक्ट लेकर आए थे। जो दुश्मन देश मे रहते हैं और उनकी संपत्ति जो यहां है, 47 में छोड़ के गए, उस पर हक भारत का ही हो सकता है… और किसी का हो सकता है क्या? उसका हम कानून लाए, इतने सालों तक वो तो लाए नहीं, आप जानकर के हैरान हो जाएंगे, हम एनईबी प्रॉपर्टी एक्ट लाए, ये कांग्रेस और उनके गठबंधन के साथियों ने इसका विरोध किया। हम ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का प्रस्ताव लाए, कांग्रेस और उनके साथियों ने फिर विरोध किया है। हम सिटिजेनशिप एमेंडमेंट बिल लेकर आए, कांग्रेस फिर विरोध कर रही है। हम कोर्ट के आदेश के तहत एनआरसी लेकर आए, लेकिन इसका भी विरोध किया गया। हमने आधार को कानूनी स्वरूप देने की कोशिश की कांग्रेस ने फिर विरोध किया। हमने तीन तलाक को खत्म करने के लिए कानून लेकर आए कांग्रेस और साथी फिर विरोध कर रहे हैं।

अब अयोध्या विषय में ही देखिए, कांग्रेस अपने वकीलों के माध्यम से न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है, कांग्रेस ने तो देश के मुख्य न्यायाधीश को हटाने के लिए उन पर आरोप लगाकर उन पर महाभियोग के लिए भी तैयारी की थी। कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या विषय का कोई हल आए, इसके लिए भी तो उसके वकील सुप्रीम कोर्ट गए थे। भाइयों और बहनों हमें कांग्रेस का यह रवैया भूलना नहीं है और किसी को भूलने देना भी नहीं है। हमें याद रखना है और बार-बार याद कराना है कि कैसे कांग्रेस ने देश के विकास की राह में रोड़े अटकाए हैं।

 

भाइयो और बहनो,

आखिर ये कैसी मानसिकता है कांग्रेस की, विकास से नफरत की ये कैसी प्रवृत्ति है जो कांग्रेस के राष्ट्रहित का विरोध कराती है। आप याद करिए जब स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ था , तब कांग्रेस ने इसका विरोध किया। कांग्रेस की इसी मानसिकता ने देश को इतने वर्षों तक गंदा रखा। हमारी नदियां बर्बाद हो गईं । साथियों याद करिए, जब योग की बात हुई कांग्रेस ने विरोध किया, मजाक उड़ाया, जब मेकइन इंडिया की बात हुई तो कांग्रेस ने विरोध किया मजाक उड़ाया। जब जीएसटी की बात होती है, वो भी आधी रात को बुलाई गई ऐतिहासिक बैठक का बहिष्कार कर दिया, कांग्रेस काउंसिल की बैठक में तो समर्थन कर दिया, लेकिन बाहर आकर विरोध करने लग जाते हैं। लोगों से झूठ बोलती है, उनके साथियों ने अभी हाल में जम्मू-कश्मीर में हुए पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार कर दिया। यानि हर वो काम जिससे देश के लोगों के जीवन में बदलाव आ सकते हैं उसमें ये रोड़े अटकाने, उसकी प्रक्रिया को धीमा करने की प्रयास करती रहती है। वोट बैंक की खातिर ऐसे लोगों को देश की संप्रभुता, देश की सुरक्षा से समझौता करने से कोई परहेज नहीं है, इन्हें कानून और संस्था की भी कोई परवाह नहीं है। इन्होंने खुद को देश की सर्वोच्च संस्था से भी बड़ा माना है, ऊंचा माना है। इसलिए ये संस्थाओं का अनादर करते हैं। उनकी परवाह नहीं करते। चाहे चुनाव आयोग हो, रिजर्व बैंक हो, जांच एजेंसियां हो, देश की सबसे बड़ी अदालत हो सबके प्रति इन लोगों का बर्ताव देश देख रहा है। हालत तो ये है कि इन्हें भारत के विदेश विभाग पर भरोसा नहीं दूसरे देश के विदेश विभाग पर भरोसा रखते हैं। मत भूलिए कि ये वही लोग हैं जो देश के टुकड़े-टुकड़े की भाषा बोलने वाले गैंग के लोगों के साथ जाकर मिले थे। ये वही लोग हैं जो डोकलाम के समय विदेशी राजनयिकों से गपशप कर रहे थे, जाकर के मिलते थे। ये वही लोग हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक को खून की दलाली की संज्ञा देते हैं। ये वही लोग हैं जो 84’ के सिखों की हत्या के जो मामले बने दंगे हुए उनके गुनहगारों को बचाने के लिए पूरे तंत्र को षड्यंत्र में बदल देते हैं । ये लोग संस्थानों से किस तरह का बर्ताव करते हैं और सिस्टम पर इनको कितना विश्वास है, ये केवल एक उदाहरण से आप सब समझ सकते हैं। आपने देखा होगा कि आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अब छत्तीसगढ़, इन सरकारों ने भी सीबीआई पर पाबंदी लगा दी। ये सिर्फ मैं इसलिए कहता हूं कि आप समझिए कि फर्क क्या है। इनका कहना है कि सीबीआई के अफसर अब इन राज्यों में नहीं आ सकते सीबीआई काम नहीं कर सकती। ऐसा क्यों भाई, आखिर क्यों, इनको किस बात का डर लग रहा है। ऐसा क्या कारनामे किए हैं, जिसके डर के कारण उनकी नींद हराम हो गई है। डर सता रहा है।

|

भाइयो-बहनो,

जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब 12 साल तक लगातार कांग्रेस ने और उनके साथियों ने और उनके इशारे पर चलने वाली उनकी सिस्टम ने , उनके रिमोट से चलने वाले नेताओं और अफसरों ने, उनकी पूरी सल्तनत ने हर तरीके से मुझे परेशान करने का काम किया। एक भी मौका नहीं छोरा, उनकी एक भी ऐसी एजेंसी नहीं थी, जिसने मुझे सताया न हो। और तो और 2007 में कांग्रेस के एक बड़े नेता, मंत्री थे, और अपने आप को बड़ा विद्वान मानते थे, वो मंत्री जी खुद गुजरात आए और उन्होंने चुनाव सभा में दावा किया था कि मोदी कुछ महीने के भीतर जेल चला जाएगा। विधानसभा के अंदर कांग्रेस के नेता भाषण करते थे कि मोदी जेल जाने की तैयारी करें, अभी मुख्यमंत्री हो जरा जेल की सफाई-वफाई और रंग रोगन कर के रखो क्योंकि आपको जिंदगी जेल में ही गुजारनी है। आप सभी, हाल ही में सीबीआई के स्पेशल कोर्ट का, मुंबई की कोर्ट का फैसला सुना होगा। इस फैसले से साफ हो गया है कि किस तरह यूपीए सरकार, उसका एकमात्र एजेंडा था किसी भी प्रकार से मोदी को फसाओ, और अमित भाई को तो उन्होंने जेल में डाल भी दिया था। तब भी हमने कभी ऐसा कोई नियम नहीं बनाया किसी सीबीआई या कोई और संस्था गुजरात में घुस नहीं सकती है, ऐसा कोई नियम हमने नहीं बनया। हमारे पास भी सत्ता थी, हम भी कानून जानते थे, हम भी ये सब कर सकते थे, लेकिन हम कानून में विश्वास करने वाले लोग हैं। हमे सत्य और कानून पर विश्वास था। दूसरी तरफ ये लोग है जो अपने काले कारनामे के खुलासे से डरे हुए हैं और इस भय और बौखलाहट में देश की संस्थाओं पर और व्यवस्थाओं पर भी हमला कर रहे हैं। अरे भाई, किसका डर है और कम से कम देश की अदालतों पर भी तो भरोसा रखो। आज उन्हें सीबीआई स्वीकार नहीं है, कल कोई दूसरी संस्था स्वीकार नहीं होगी। आर्मी, पुलिस, सुप्रीम कोर्ट, इलेक्शन कमीशन, सीएजी सब गलत, लेकिन एक मात्र वही सही। क्या हम राज्य को उनके भरोसे छोर सकते हैं? ऐसे लोगों के हाथ में राज्य दिया जा सकता है? उनकी सल्तनत के अनुरूप जो भी नहीं होगा ये उसका विरोध करते हैं। जबकि हम और हमारे लिए हमें अपने संविधान पर भरोसा है। ये लड़ाई सल्तनत और संविधान में आस्था रखने वालों के बीच की है। एक तरह वो लोग है जिन्हें हर हाल में केवल अपनी सल्तनत बचाए रखनी है, और

दूसरी तरफ हम लोग हैं जो बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को मानते हैं उसके अनुसार चलते हैं। अगर आपको जानना है कि कांग्रेस और उसका नामदार परिवार सिस्टम को कैसे अपने इस्तेमाल के लिए तोड़ता है इसका अनादर करते रहते हैं। मैं उसका एक उदाहरण देना चाहता हूं। नेशनल हेराल्ड का केस, यह वही नेशनल हेरॉल्ड केस है, जिसमें कांग्रेस के अध्यक्ष और उनका परिवार और उनके कई साथी कोर्ट से जमानत पर बाहर हैं। नेशनल हेरॉल्ड केस, हमारे समय का केस नहीं है, ये केस 2012 से यूपीए के समय से ही चला आ रहा है। तब केंद्र में इनकी रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी। इस केस से साफ हो जाता है कि कांग्रेस के नेता किस तरह से जमीन हड़प लेते है जनता का धन हथिया लेते हैं। इस केस में ऐसे सभी गंभीर मामले चल रहे हैं। 2012 में नेशनल हेराल्ड केस की जांच शुरू हुई, यंग इंडिया का भी मामला चला। आयकर विभाग, सीबीडीटी के टेबल पर अलग-अलग जांच हो रही है। इस केस में इतनी सारी एजेंसियां समान रूप से नोटिस दी हुई है, लेकिन कांग्रेस की फर्स्ट फैमिली अपनेआपको इन सबसे ऊपर मानती है। उन्होंने इन में से किसी भी इंस्टीट्यूशन को तवज्जो नहीं दी। वो तो यही मानते रहे हैं कि हमतो नामदार है, हम तो राजा हैं, हमें क्या फर्क पड़ता है। ये हमको कैसे पूछ सकते हैं। उन्हें लोअर कोर्ट में नहीं जाना, जांच में सहयोग नहीं करना। ये सब इस केस में चलता आ रहा है।

सच्चाई तो ये है कि उनको सच बताने में बड़ी दिक्कत होती है। यंग इंडिया में उनको 44 फोर्टीफोर टाइम्स बुलाया गया, एक बार भी नहीं आए। उनको छह महीने में छह बार मौका दिया गया, नहीं आए। अपनी जमीन, अपनी कमाई, अपना इनकम टैक्स रिटर्न्स किसी भी चीज को ये लोग जनता के सामने नहीं आने देना चाहते हैं, क्यों, फिर चाहे देश की संस्थाएं चिल्लाती रहें। इसका कारण क्या है, क्यों इन बातों को छिपाना चाहते हैं। हमलोगों में से तो कोई नहीं छिपाता। जमानत पर बाहर घुमने वाले ये लोग जिस किसी संस्था की इज्जत नहीं करते वो देश का क्या आदर करेंगे। अरे हमको इन्होंने अपने दस साल के कार्यकाल में कितनी नोटिस दी, ऐसा क्या कुछ नहीं किया, जिससे हमे परेशान कर सके, लेकिन मुझे कानून पर विश्वास था सत्य पर भरोसा था, मैं कानून को मानने वाला इंसान हूं, इसलिए जब एसआईटी बनी थी, मैं खुद एक डिस्ट्रिक्ट लेवल पुलिस अफसर के सामने, मुख्यमंत्री था, गाजे-बाजे के बिना सिंपल सुबह चला गया था। नौ घंटे तक मेरी पूछताछ की गई थी, एक कुर्सी पर बिठाकर मुझसे पूछा जा रहा था, उनके हर सवाल का मैंने जवाब दिया था। क्योंकि कुछ भी हो कानून हमसे बड़ा होता है, संस्थान हमसे बड़ी होती है, ये संस्कार लेकर हम वहां गए। और ये सब इसलिए कि हमें सत्य पर भरोसा है, मुझे हमारी संस्था पर विश्वास है। ये जमानती नेता, इनको न कानून पर विश्वास है न इनको सत्य पर भरोसा है और न ही इनको संस्थानों पर विश्वास है। इनको राजशाही पर भरोसा है हम लोकशाही को मानने वाले लोग हैं। ये लोग कैसे देश को सत्य के रास्ते पर बिना भ्रष्टाचार के विकास के रास्ते पर ले जा पाएंगे। इसलिए मैं आज आप से एक और सवाल करना चाहता हूं। साथियों आप जब अपने परिवार में, थोड़ा सोचिए, मेरे इस सवाल को यहां से निकलकर परिवार के साथ बैठकर सोचो कि मैं क्या कहना चाहता हूं। आप भलीभांति बात को समझ पाएंगे। जब आप अपने परिवार में कोई सेवक रखते हैं तो आप कैसे सेवक को पसंद करते हैं। मैं चाहूंगा कि देशवासी मेरे इस सवाल पर गौर करे। क्या हम ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो परिवार के एक-एक सदस्य के कानों में कुछ न कुछ भरकर दूसरों से लड़ाता रहे, एक दूसरे के खिलाफ भड़काए, एक के कान में कुछ बात कहे और दूसरे के कान में कुछ कहे।

|
क्या आप ऐसे सेवक को पसंद करेंगे, जो घर का सामान चोरी करे, घर का पैसा चोरी करे और अपने परिवार में बांट दें। अपने रिश्तेदारों में बांट दें। ऐसा सेवक पसंद करेंगे क्या ? ऐसा सेवक पसंद करेंगे क्या ? क्या आप अपने सेवक से ये उम्मीद रखते हैं कि वो मुहल्ले के कुछ लोगों से मिलकर घर की मान मर्यादा का अनादर करें। पड़ोसी को घर की बातें बताएं। ऐसा सेवक कोई चाहेगा क्या ? आप अपने घर में ऐसा सेवक चाहेंगे क्या ? क्या आप सेवक से ये उम्मीद रखते हैं कि घर में कोई समस्या हो, घर को उसकी जरूरत हो, तो वो दो-दो, तीन-तीन महीने की छुट्टी मनाने के लिए चला जाए ? कहां गया है, इसका पता भी नहीं हो। क्या ऐसा सेवक चाहिए किसी घर में ? क्या किसी घर में ऐसा सेवक कोई रखेगा क्या ? जैसे आप अपने घर का सेवक तय करते हैं, वैसे ही आप तय करिए कि देश को प्रधानसेवक कैसा चाहिए। देश को रात-दिन कठोर परिश्रम करने वाला, आप 12 घंटे काम करें, तो वो 18 घंटे काम करें। देश के हर नागरिक के अपनेपन के साथ सेवा करने वाला, देश की भावी पीढ़ी की चिंता करने वाला, ईमानदारी को उसूल मानने वाला, सबको एकजुट रखने वाला ऐसा सेवक चाहिए या वो वाला चाहिए ? देश तय करें, देश को कैसा सेवक चाहिए। साथियों एक और महत्वपूर्ण बात- एक हवा फैलती है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। मोदी आएगा तो जीत जाएंगे। मोदी आएगा तो बाजी पलट देंगे। सुनने में अच्छा लगता है। लेकिन मैं आज कहना चाहता हूं। ये मोदी भी संगठन की पैदाइश हैं। संगठन के संस्कार से अगर हम तपे नहीं होते, तो ऐसी मिठी-मिठी बातें सुनकर हम भी फिसल सकते थे।
|

भाइयो और बहनो

हम न भूले हमारी पार्टी की कलेक्टिव लीडरशिप के चलते अटल जी, आडवाणी जी, कुशाभाऊ, भंडारी जी के संगठन कौशल्य से जन्मी परंपराओं से आज हमारी पार्टी यहां पहुंची है। इन्हीं परंपराओं को अपने जीवन में ढालकर अनुशासन और सामूहिकता के संस्कार के साथ लाखों कार्यकर्ताओं के तप और त्याग से हम आज यहां पहुंचे हैं। हम सब जानते हैं कि बारिश कितनी ही अच्छी क्यों न हो, बीज कितना भी बढ़िया क्यों न हो, उम्मीदें भी परवाने पर क्यों न हो, लेकिन यदि किसान समय खेत ही नहीं जोतेगा, तो ये कुछ काम आएगा क्या ? बीज काम आएगा क्या ? बारिश काम आएगी क्या ? जब हम कहते हैं- मेरा बूथ, सबसे मजबूत, इसका मतलब है जैसे वो किसान खेत जोतता है, वैसे हमें भी चुनावी मैदान को जोतना पड़ता है। खेत के एक-एक हिस्से को जैसे जोतना पड़ता है, वैसे हर परिवार के पास जाकर हमें अपना कार्य करना होता है। और तभी बाकी सारी चीजें- हमारी पार्टी का विजन इंडिया फर्स्ट, सबका साथ-सबका विकास की हमारी प्रतिबद्धता, कार्यकर्ताओं की ईमानदारी और निष्ठा, ये सब काम आएगा। इसलिए ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ यही एकमात्र जीत का मंत्र है।

भाइयो और बहनो

पिछले चार साल ने हमें सिखाया है कुछ भी असंभव नहीं है। अगर 130 करोड़ भारतीय एक साथ मिल जाए, तो असंभव कुछ भी नहीं होता है। ये हमने उन परिस्थितियों में संभव किया है, जब विरासत में कमजोर जमीन मिली थी। आप सोचिए, अब जब हमारी नींव मजबूत हो रही है। हम मुकाम हासिल कर रहे हैं। और अगले पांच साल कितनी तेजी से आगे बढ़ेंगे, ये मेरे देशवासी अनुमान लगा सकते हैं। सोचिए, क्या स्थिति होगी आगे आने वाले पांच साल में।

भाइयो और बहनो

आज जिजामाता जी की भी जयंती है। जिजामाता जी ने वीर शिवाजी को कहा था कि जाओ, स्वराज की स्थापना करो। आज जिजामाता की आत्मा हमें कह रही है कि जाओ, सुराज्य के लिए, देश की एकता और अखंडता के लिए, जन-जन के कल्याण के लिए जुट जाओ। हमें स्वामी विवेकानंद का वो मंत्र भी याद रखना है- उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रूको। हम मिलकर बदलाव लाएंगे। मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे। क्योंकि दुनिया का हर शिखर हमारा होने वाला है। हमारे लिए जनसेवा ही प्रभुसेवा है। हमारे लिए नर सेवा ही नारायण सेवा है। हमारे लिए समता, ममता, समरसता सामाजिक न्याय की सीढ़ियां हैं। हमें विकास की शक्ति पर विश्वास है। हमें देश के सामर्थ्य और संसाधनों पर विश्वास है। विकास चौतरफा, विकास सबका साथ-सबका विकास ये हमारा लक्ष्य है। विकास से ही प्रगति की पहचान होगी। विकास से ही देश की शान बढ़ेगी। हमें मिलकर नया भारत बनाना है। अभी बहुत दूर हमें जाना है। इसी भावना के साथ मैं फिर एक बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में पार्टी जिस प्रकार से प्रगति कर रही है। कार्यकर्ता जिस प्रकार से जुटे हुए हैं। विजय का विश्वास लेकर के, जन-जन का आशीर्वाद लेकर के हम चल पड़ेंगे। एक बार फिर भारत को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए, आने वाले पांच साल जी-जान से जुटे रहेंगे। इसी संकल्प के साथ आज हमें चलना है। हमारे साथ पूरी ताकत के साथ बोलिए...

भारत माता की...
भारत माता की...
भारत माता की...
वंदे...
वंदे...
वंदे...
बहुत-बहुत धन्यवाद

Explore More
78 व्या स्वातंत्र्य दिनी, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी लाल किल्याच्या तटावरून केलेले संबोधन

लोकप्रिय भाषण

78 व्या स्वातंत्र्य दिनी, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी लाल किल्याच्या तटावरून केलेले संबोधन
Namo Drone Didi, Kisan Drones & More: How India Is Changing The Agri-Tech Game

Media Coverage

Namo Drone Didi, Kisan Drones & More: How India Is Changing The Agri-Tech Game
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
In future leadership, SOUL's objective should be to instill both the Steel and Spirit in every sector to build Viksit Bharat: PM
February 21, 2025
QuoteThe School of Ultimate Leadership (SOUL) will shape leaders who excel nationally and globally: PM
QuoteToday, India is emerging as a global powerhouse: PM
QuoteLeaders must set trends: PM
QuoteIn future leadership, SOUL's objective should be to instill both the Steel and Spirit in every sector to build Viksit Bharat: PM
QuoteIndia needs leaders who can develop new institutions of global excellence: PM
QuoteThe bond forged by a shared purpose is stronger than blood: PM

His Excellency,

भूटान के प्रधानमंत्री, मेरे Brother दाशो शेरिंग तोबगे जी, सोल बोर्ड के चेयरमैन सुधीर मेहता, वाइस चेयरमैन हंसमुख अढ़िया, उद्योग जगत के दिग्गज, जो अपने जीवन में, अपने-अपने क्षेत्र में लीडरशिप देने में सफल रहे हैं, ऐसे अनेक महानुभावों को मैं यहां देख रहा हूं, और भविष्य जिनका इंतजार कर रहा है, ऐसे मेरे युवा साथियों को भी यहां देख रहा हूं।

साथियों,

कुछ आयोजन ऐसे होते हैं, जो हृदय के बहुत करीब होते हैं, और आज का ये कार्यक्रम भी ऐसा ही है। नेशन बिल्डिंग के लिए, बेहतर सिटिजन्स का डेवलपमेंट ज़रूरी है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, जन से जगत, जन से जग, ये किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करना है, विशालता को पाना है, तो आरंभ जन से ही शुरू होता है। हर क्षेत्र में बेहतरीन लीडर्स का डेवलपमेंट बहुत जरूरी है, और समय की मांग है। और इसलिए The School of Ultimate Leadership की स्थापना, विकसित भारत की विकास यात्रा में एक बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा कदम है। इस संस्थान के नाम में ही ‘सोल’ है, ऐसा नहीं है, ये भारत की सोशल लाइफ की soul बनने वाला है, और हम लोग जिससे भली-भांति परिचित हैं, बार-बार सुनने को मिलता है- आत्मा, अगर इस सोल को उस भाव से देखें, तो ये आत्मा की अनुभूति कराता है। मैं इस मिशन से जुड़े सभी साथियों का, इस संस्थान से जुड़े सभी महानुभावों का हृदय से बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। बहुत जल्द ही गिफ्ट सिटी के पास The School of Ultimate Leadership का एक विशाल कैंपस भी बनकर तैयार होने वाला है। और अभी जब मैं आपके बीच आ रहा था, तो चेयरमैन श्री ने मुझे उसका पूरा मॉडल दिखाया, प्लान दिखाया, वाकई मुझे लगता है कि आर्किटेक्चर की दृष्टि से भी ये लीडरशिप लेगा।

|

साथियों,

आज जब The School of Ultimate Leadership- सोल, अपने सफर का पहला बड़ा कदम उठा रहा है, तब आपको ये याद रखना है कि आपकी दिशा क्या है, आपका लक्ष्य क्या है? स्वामी विवेकानंद ने कहा था- “Give me a hundred energetic young men and women and I shall transform India.” स्वामी विवेकानंद जी, भारत को गुलामी से बाहर निकालकर भारत को ट्रांसफॉर्म करना चाहते थे। और उनका विश्वास था कि अगर 100 लीडर्स उनके पास हों, तो वो भारत को आज़ाद ही नहीं बल्कि दुनिया का नंबर वन देश बना सकते हैं। इसी इच्छा-शक्ति के साथ, इसी मंत्र को लेकर हम सबको और विशेषकर आपको आगे बढ़ना है। आज हर भारतीय 21वीं सदी के विकसित भारत के लिए दिन-रात काम कर रहा है। ऐसे में 140 करोड़ के देश में भी हर सेक्टर में, हर वर्टिकल में, जीवन के हर पहलू में, हमें उत्तम से उत्तम लीडरशिप की जरूरत है। सिर्फ पॉलीटिकल लीडरशिप नहीं, जीवन के हर क्षेत्र में School of Ultimate Leadership के पास भी 21st सेंचुरी की लीडरशिप तैयार करने का बहुत बड़ा स्कोप है। मुझे विश्वास है, School of Ultimate Leadership से ऐसे लीडर निकलेंगे, जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया की संस्थाओं में, हर क्षेत्र में अपना परचम लहराएंगे। और हो सकता है, यहां से ट्रेनिंग लेकर निकला कोई युवा, शायद पॉलिटिक्स में नया मुकाम हासिल करे।

साथियों,

कोई भी देश जब तरक्की करता है, तो नेचुरल रिसोर्सेज की अपनी भूमिका होती ही है, लेकिन उससे भी ज्यादा ह्यूमेन रिसोर्स की बहुत बड़ी भूमिका है। मुझे याद है, जब महाराष्ट्र और गुजरात के अलग होने का आंदोलन चल रहा था, तब तो हम बहुत बच्चे थे, लेकिन उस समय एक चर्चा ये भी होती थी, कि गुजरात अलग होकर के क्या करेगा? उसके पास कोई प्राकृतिक संसाधन नहीं है, कोई खदान नहीं है, ना कोयला है, कुछ नहीं है, ये करेगा क्या? पानी भी नहीं है, रेगिस्तान है और उधर पाकिस्तान है, ये करेगा क्या? और ज्यादा से ज्यादा इन गुजरात वालों के पास नमक है, और है क्या? लेकिन लीडरशिप की ताकत देखिए, आज वही गुजरात सब कुछ है। वहां के जन सामान्य में ये जो सामर्थ्य था, रोते नहीं बैठें, कि ये नहीं है, वो नहीं है, ढ़िकना नहीं, फलाना नहीं, अरे जो है सो वो। गुजरात में डायमंड की एक भी खदान नहीं है, लेकिन दुनिया में 10 में से 9 डायमंड वो है, जो किसी न किसी गुजराती का हाथ लगा हुआ होता है। मेरे कहने का तात्पर्य ये है कि सिर्फ संसाधन ही नहीं, सबसे बड़ा सामर्थ्य होता है- ह्यूमन रिसोर्स में, मानवीय सामर्थ्य में, जनशक्ति में और जिसको आपकी भाषा में लीडरशिप कहा जाता है।

21st सेंचुरी में तो ऐसे रिसोर्स की ज़रूरत है, जो इनोवेशन को लीड कर सकें, जो स्किल को चैनेलाइज कर सकें। आज हम देखते हैं कि हर क्षेत्र में स्किल का कितना बड़ा महत्व है। इसलिए जो लीडरशिप डेवलपमेंट का क्षेत्र है, उसे भी नई स्किल्स चाहिए। हमें बहुत साइंटिफिक तरीके से लीडरशिप डेवलपमेंट के इस काम को तेज गति से आगे बढ़ाना है। इस दिशा में सोल की, आपके संस्थान की बहुत बड़ी भूमिका है। मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आपने इसके लिए काम भी शुरु कर दिया है। विधिवत भले आज आपका ये पहला कार्यक्रम दिखता हो, मुझे बताया गया कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के effective implementation के लिए, State Education Secretaries, State Project Directors और अन्य अधिकारियों के लिए वर्क-शॉप्स हुई हैं। गुजरात के चीफ मिनिस्टर ऑफिस के स्टाफ में लीडरशिप डेवलपमेंट के लिए चिंतन शिविर लगाया गया है। और मैं कह सकता हूं, ये तो अभी शुरुआत है। अभी तो सोल को दुनिया का सबसे बेहतरीन लीडरशिप डेवलपमेंट संस्थान बनते देखना है। और इसके लिए परिश्रम करके दिखाना भी है।

साथियों,

आज भारत एक ग्लोबल पावर हाउस के रूप में Emerge हो रहा है। ये Momentum, ये Speed और तेज हो, हर क्षेत्र में हो, इसके लिए हमें वर्ल्ड क्लास लीडर्स की, इंटरनेशनल लीडरशिप की जरूरत है। SOUL जैसे Leadership Institutions, इसमें Game Changer साबित हो सकते हैं। ऐसे International Institutions हमारी Choice ही नहीं, हमारी Necessity हैं। आज भारत को हर सेक्टर में Energetic Leaders की भी जरूरत है, जो Global Complexities का, Global Needs का Solution ढूंढ पाएं। जो Problems को Solve करते समय, देश के Interest को Global Stage पर सबसे आगे रखें। जिनकी अप्रोच ग्लोबल हो, लेकिन सोच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा Local भी हो। हमें ऐसे Individuals तैयार करने होंगे, जो Indian Mind के साथ, International Mind-set को समझते हुए आगे बढ़ें। जो Strategic Decision Making, Crisis Management और Futuristic Thinking के लिए हर पल तैयार हों। अगर हमें International Markets में, Global Institutions में Compete करना है, तो हमें ऐसे Leaders चाहिए जो International Business Dynamics की समझ रखते हों। SOUL का काम यही है, आपकी स्केल बड़ी है, स्कोप बड़ा है, और आपसे उम्मीद भी उतनी ही ज्यादा हैं।

|

साथियों,

आप सभी को एक बात हमेशा- हमेशा उपयोगी होगी, आने वाले समय में Leadership सिर्फ Power तक सीमित नहीं होगी। Leadership के Roles में वही होगा, जिसमें Innovation और Impact की Capabilities हों। देश के Individuals को इस Need के हिसाब से Emerge होना पड़ेगा। SOUL इन Individuals में Critical Thinking, Risk Taking और Solution Driven Mindset develop करने वाला Institution होगा। आने वाले समय में, इस संस्थान से ऐसे लीडर्स निकलेंगे, जो Disruptive Changes के बीच काम करने को तैयार होंगे।

साथियों,

हमें ऐसे लीडर्स बनाने होंगे, जो ट्रेंड बनाने में नहीं, ट्रेंड सेट करने के लिए काम करने वाले हों। आने वाले समय में जब हम Diplomacy से Tech Innovation तक, एक नई लीडरशिप को आगे बढ़ाएंगे। तो इन सारे Sectors में भारत का Influence और impact, दोनों कई गुणा बढ़ेंगे। यानि एक तरह से भारत का पूरा विजन, पूरा फ्यूचर एक Strong Leadership Generation पर निर्भर होगा। इसलिए हमें Global Thinking और Local Upbringing के साथ आगे बढ़ना है। हमारी Governance को, हमारी Policy Making को हमने World Class बनाना होगा। ये तभी हो पाएगा, जब हमारे Policy Makers, Bureaucrats, Entrepreneurs, अपनी पॉलिसीज़ को Global Best Practices के साथ जोड़कर Frame कर पाएंगे। और इसमें सोल जैसे संस्थान की बहुत बड़ी भूमिका होगी।

साथियों,

मैंने पहले भी कहा कि अगर हमें विकसित भारत बनाना है, तो हमें हर क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ना होगा। हमारे यहां शास्त्रों में कहा गया है-

यत् यत् आचरति श्रेष्ठः, तत् तत् एव इतरः जनः।।

यानि श्रेष्ठ मनुष्य जैसा आचरण करता है, सामान्य लोग उसे ही फॉलो करते हैं। इसलिए, ऐसी लीडरशिप ज़रूरी है, जो हर aspect में वैसी हो, जो भारत के नेशनल विजन को रिफ्लेक्ट करे, उसके हिसाब से conduct करे। फ्यूचर लीडरशिप में, विकसित भारत के निर्माण के लिए ज़रूरी स्टील और ज़रूरी स्पिरिट, दोनों पैदा करना है, SOUL का उद्देश्य वही होना चाहिए। उसके बाद जरूरी change और रिफॉर्म अपने आप आते रहेंगे।

|

साथियों,

ये स्टील और स्पिरिट, हमें पब्लिक पॉलिसी और सोशल सेक्टर्स में भी पैदा करनी है। हमें Deep-Tech, Space, Biotech, Renewable Energy जैसे अनेक Emerging Sectors के लिए लीडरशिप तैयार करनी है। Sports, Agriculture, Manufacturing और Social Service जैसे Conventional Sectors के लिए भी नेतृत्व बनाना है। हमें हर सेक्टर्स में excellence को aspire ही नहीं, अचीव भी करना है। इसलिए, भारत को ऐसे लीडर्स की जरूरत होगी, जो Global Excellence के नए Institutions को डेवलप करें। हमारा इतिहास तो ऐसे Institutions की Glorious Stories से भरा पड़ा है। हमें उस Spirit को revive करना है और ये मुश्किल भी नहीं है। दुनिया में ऐसे अनेक देशों के उदाहरण हैं, जिन्होंने ये करके दिखाया है। मैं समझता हूं, यहां इस हॉल में बैठे साथी और बाहर जो हमें सुन रहे हैं, देख रहे हैं, ऐसे लाखों-लाख साथी हैं, सब के सब सामर्थ्यवान हैं। ये इंस्टीट्यूट, आपके सपनों, आपके विजन की भी प्रयोगशाला होनी चाहिए। ताकि आज से 25-50 साल बाद की पीढ़ी आपको गर्व के साथ याद करें। आप आज जो ये नींव रख रहे हैं, उसका गौरवगान कर सके।

साथियों,

एक institute के रूप में आपके सामने करोड़ों भारतीयों का संकल्प और सपना, दोनों एकदम स्पष्ट होना चाहिए। आपके सामने वो सेक्टर्स और फैक्टर्स भी स्पष्ट होने चाहिए, जो हमारे लिए चैलेंज भी हैं और opportunity भी हैं। जब हम एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ते हैं, मिलकर प्रयास करते हैं, तो नतीजे भी अद्भुत मिलते हैं। The bond forged by a shared purpose is stronger than blood. ये माइंड्स को unite करता है, ये passion को fuel करता है और ये समय की कसौटी पर खरा उतरता है। जब Common goal बड़ा होता है, जब आपका purpose बड़ा होता है, ऐसे में leadership भी विकसित होती है, Team spirit भी विकसित होती है, लोग खुद को अपने Goals के लिए dedicate कर देते हैं। जब Common goal होता है, एक shared purpose होता है, तो हर individual की best capacity भी बाहर आती है। और इतना ही नहीं, वो बड़े संकल्प के अनुसार अपनी capabilities बढ़ाता भी है। और इस process में एक लीडर डेवलप होता है। उसमें जो क्षमता नहीं है, उसे वो acquire करने की कोशिश करता है, ताकि औऱ ऊपर पहुंच सकें।

साथियों,

जब shared purpose होता है तो team spirit की अभूतपूर्व भावना हमें गाइड करती है। जब सारे लोग एक shared purpose के co-traveller के तौर पर एक साथ चलते हैं, तो एक bonding विकसित होती है। ये team building का प्रोसेस भी leadership को जन्म देता है। हमारी आज़ादी की लड़ाई से बेहतर Shared purpose का क्या उदाहरण हो सकता है? हमारे freedom struggle से सिर्फ पॉलिटिक्स ही नहीं, दूसरे सेक्टर्स में भी लीडर्स बने। आज हमें आज़ादी के आंदोलन के उसी भाव को वापस जीना है। उसी से प्रेरणा लेते हुए, आगे बढ़ना है।

साथियों,

संस्कृत में एक बहुत ही सुंदर सुभाषित है:

अमन्त्रं अक्षरं नास्ति, नास्ति मूलं अनौषधम्। अयोग्यः पुरुषो नास्ति, योजकाः तत्र दुर्लभः।।

यानि ऐसा कोई शब्द नहीं, जिसमें मंत्र ना बन सके। ऐसी कोई जड़ी-बूटी नहीं, जिससे औषधि ना बन सके। कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं, जो अयोग्य हो। लेकिन सभी को जरूरत सिर्फ ऐसे योजनाकार की है, जो उनका सही जगह इस्तेमाल करे, उन्हें सही दिशा दे। SOUL का रोल भी उस योजनाकार का ही है। आपको भी शब्दों को मंत्र में बदलना है, जड़ी-बूटी को औषधि में बदलना है। यहां भी कई लीडर्स बैठे हैं। आपने लीडरशिप के ये गुर सीखे हैं, तराशे हैं। मैंने कहीं पढ़ा था- If you develop yourself, you can experience personal success. If you develop a team, your organization can experience growth. If you develop leaders, your organization can achieve explosive growth. इन तीन वाक्यों से हमें हमेशा याद रहेगा कि हमें करना क्या है, हमें contribute करना है।

|

साथियों,

आज देश में एक नई सामाजिक व्यवस्था बन रही है, जिसको वो युवा पीढी गढ़ रही है, जो 21वीं सदी में पैदा हुई है, जो बीते दशक में पैदा हुई है। ये सही मायने में विकसित भारत की पहली पीढ़ी होने जा रही है, अमृत पीढ़ी होने जा रही है। मुझे विश्वास है कि ये नया संस्थान, ऐसी इस अमृत पीढ़ी की लीडरशिप तैयार करने में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एक बार फिर से आप सभी को मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

भूटान के राजा का आज जन्मदिन होना, और हमारे यहां यह अवसर होना, ये अपने आप में बहुत ही सुखद संयोग है। और भूटान के प्रधानमंत्री जी का इतने महत्वपूर्ण दिवस में यहां आना और भूटान के राजा का उनको यहां भेजने में बहुत बड़ा रोल है, तो मैं उनका भी हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।

|

साथियों,

ये दो दिन, अगर मेरे पास समय होता तो मैं ये दो दिन यहीं रह जाता, क्योंकि मैं कुछ समय पहले विकसित भारत का एक कार्यक्रम था आप में से कई नौजवान थे उसमें, तो लगभग पूरा दिन यहां रहा था, सबसे मिला, गप्पे मार रहा था, मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, बहुत कुछ जानने को मिला, और आज तो मेरा सौभाग्य है, मैं देख रहा हूं कि फर्स्ट रो में सारे लीडर्स वो बैठे हैं जो अपने जीवन में सफलता की नई-नई ऊंचाइयां प्राप्त कर चुके हैं। ये आपके लिए बड़ा अवसर है, इन सबके साथ मिलना, बैठना, बातें करना। मुझे ये सौभाग्य नहीं मिलता है, क्योंकि मुझे जब ये मिलते हैं तब वो कुछ ना कुछ काम लेकर आते हैं। लेकिन आपको उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जानने को मिलेगा। ये स्वयं में, अपने-अपने क्षेत्र में, बड़े अचीवर्स हैं। और उन्होंने इतना समय आप लोगों के लिए दिया है, इसी में मन लगता है कि इस सोल नाम की इंस्टीट्यूशन का मैं एक बहुत उज्ज्वल भविष्य देख रहा हूं, जब ऐसे सफल लोग बीज बोते हैं तो वो वट वृक्ष भी सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने वाले लीडर्स को पैदा करके रहेगा, ये पूरे विश्वास के साथ मैं फिर एक बार इस समय देने वाले, सामर्थ्य बढ़ाने वाले, शक्ति देने वाले हर किसी का आभार व्यक्त करते हुए, मेरे नौजवानों के लिए मेरे बहुत सपने हैं, मेरी बहुत उम्मीदें हैं और मैं हर पल, मैं मेरे देश के नौजवानों के लिए कुछ ना कुछ करता रहूं, ये भाव मेरे भीतर हमेशा पड़ा रहता है, मौका ढूंढता रहता हूँ और आज फिर एक बार वो अवसर मिला है, मेरी तरफ से नौजवानों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

बहुत-बहुत धन्यवाद।