PM Modi extends greetings to the people of Singapore on 50 years of Independence
PM Modi pays homage to Lee Kuan Yew, calls him architect of modern Singapore
Lee Kuan Yew was a personal inspiration. From his Singapore Stories, I drew many lessons: PM Modi
#SwachhBharat is not just a programme to clean our environment, but to transform the way we think, live and work: PM Modi
Singapore is a nation that has become a metaphor for the reality of dreams: PM Modi
The size of a nation is no barrier to the scale of its achievements: PM Modi
The key to success: the quality of human resources, the belief of a people and the resolve of a nation: PM
We want to empower our people: PM Narendra Modi
We want to create conditions in which enterprise flourishes, opportunities expand & potential of our citizens are unlocked: PM
India's wheels of change are moving; confidence is growing; resolve is stronger; and, the direction is clearer: PM
India and Singapore have been together at many crossroads of time: PM Modi
Singapore is India's springboard to the world and gateway to the east: PM Modi
Asia's re-emergence is the greatest phenomenon of our era: PM Modi
India is now the bright hope for sustaining Asian dynamism and prosperity: PM Modi
India will lend her strength to keep the seas safe, secure and free for the benefit of all: PM Modi
Terrorism is a major global challenge, and a force larger than individual groups: PM Modi
Terrorism not just takes a toll of lives, but can derail economies: PM Modi

Excellency, Prime Minister Lee Hsien Loong
Excellency, Deputy Prime Minister Tharman Shanmugaratnam
Honourable Ministers,
Professor Tan Tai Yong,
Distinguished guests,


Thank you for the honour and privilege of delivering the Singapore Lecture.

 

I am conscious that I walk in the footsteps of leaders who have shaped modern India and our relationship with this region –President Shri APJ Abdul Kalam, Prime Minister Shri P.V. Narsimha Rao, and former Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee.

Mr. Prime Minister, I am deeply honoured that you have joined us here.

We have been on the road together in the past few weeks – for the G20 and the ASEAN and East Asia Summits.

This tells you how deeply linked the destinies of our two nations are .

To the people of Singapore, on 50 years of Independence, I extend the greetings and the good wishes of 1.25 billion friends and admirers.

In the life of humans and nations, milestones of time are natural.

But, few countries can celebrate the first fifty years of existence with a sense of pride and satisfaction that Singapore deserves to.

And, I can do no better than to begin with homage to one of the tallest leaders of our time and the architect of modern Singapore – Lee Kuan Yew.

To capture his mission in own words, he gave his life to see a successful Singapore.

And, it was with his well known steely determination that he saw Singapore through to its golden jubilee year.

His impact was global. And, in him, India had a well wisher, who spoke with the honesty of true friendship. He believed in India’s potential at home and her role abroad more than many in India.

For me, he was a personal inspiration. From his Singapore Stories, I drew many lessons.

The most profound, yet simple, idea was that transformation of a nation begins with a change in the way we are. And, that it was as important to keep your city and surroundings clean as it was to build modern infrastructure.

For me, too, in India, the Swachh Bharat campaign, is not just a programme to clean our environment, but to transform the way we think, live and work.

For quality, efficiency, and productivity are not just technical measures, but also a state of mind and a way of life.

So, in my visit to Singapore this March and in the observance of a day’s mourning in India, we wanted to honour a true friend and a very special relationship.

Singapore is a nation that has become a metaphor for the reality of dreams.

Singapore teaches us many things.

The size of a nation is no barrier to the scale of its achievements.

And, the lack of resources is no constraint for inspiration, imagination, and innovation.

When a nation embraces diversity, it can unite behind a common purpose.

And, international leadership flows from the power of thought, not just from the orthodox measures of strength.

Singapore has done more than just lift a nation into the highest levels of prosperity within a generation.

It has inspired this region’s progress and led in its integration.

And, it has made others believe that the possibility of progress is within our horizons, not an unseen and distant hope.

Singapore’s success flows not from the aggregate of numbers and the size of investments.

It is based on what I believe is the key to success: the quality of human resources, the belief of a people and the resolve of a nation.

Distinguished members of the audience,

It is with the same vision that we are pursuing the transformation of India.

People are the purpose of our efforts; and, they will be the power behind change.

I do not judge the success of our efforts from the cold statistics of number, but from the warm glow of smile on human faces.

So, one set of our policies are to empower our people.

The other set to create the conditions in which enterprise flourishes, opportunities expand and the potential of our citizens are unlocked.

So, we are investing in our people through skills and education; special focus on the girl child; financial inclusion; sustainable habitats; clean rivers and smart cities; and, access to basic needs of all our citizens – from water and sanitation to power and housing.

We will nurture and defend an environment in which every citizen belongs and participates, secure of her rights and confident about her opportunities.

And, we are creating opportunities by reforming our laws, regulations, policies, processes and institutions; by the way we govern ourselves; and the way we work with state governments.

Together with this software of change, we are also building the hardware of progress – next generation infrastructure, revived manufacturing, improved agriculture, easier trade and smarter services.

That is why we are moving on many fronts at the same time, aware of the linkages that make up a comprehensive strategy.

I learnt long ago that Singaporeans are too well informed about India to be burdened with numbers by a visitor, even from India.

In any case, for me, the emergence of India as the fastest growing major economy in the world is less important than what is more enduring: the wheels of change are moving; confidence is growing; resolve is stronger; and, the direction is clearer.

And, it is spreading across the nation, as the most distant village and the farthest citizen begin to join the mainstream of national economy.

Distinguished guests,

India and Singapore have been together at many crossroads of time.

Our relationship is written in the pages of history, the footprints of culture, the ties of kinship and the old connection of commerce.

We stood together in friendship at the dawn of freedom; and, we reached out to each other in a partnership of shared hopes.

Singapore’s success became an aspiration of Indians. And, in turn, India became the hope for a more peaceful, balanced and stable world.

As India opened itself, Singapore became India's springboard to the world and gateway to the East.

No one worked harder for it and no one deserves more credit for it than Emeritus Senior Minister Goh Chok Tong. He re-connected India to Singapore and the region.

He also opened my eyes to its vast prospects.

Today, Singapore is one of our most important partners in the world. It is a relationship that is as strategic as it is wide-ranging.

We have comprehensive defence and security relations. It flows out of shared interests and a common vision. Singapore holds regular exercises with and in India.

Singapore is the biggest investment source and destination for India in the world; the world's most connected nation to India; the largest trading partner in Southeast Asia; and, a popular destination for tourists and students.

Now, as we build the India of our dreams, Singapore is already a major partner in that enterprise: world class human resources, smart cities, clean rivers, clean energy, or next generation sustainable infrastructure.

Starting from the first IT Park in Bengaluru, it now includes the newest state capital in India, Amravati in Andhra Pradesh.

Our partnership will expand as our economies grow and the framework of trade and investment improves further.

But, I have always seen Singapore in loftier terms.

Singapore's success in overcoming odds leads me to seek a partnership that addresses the challenges of 21st century – from food and water to clean energy and sustainable habitats.

And, in many ways, Singapore will also influence the course of our region in this century.

Mr. Prime Minister, Distinguished members,

This area covers the arc of Asia Pacific and Indian Ocean Regions. However we choose to define it, the underlining theme of connected histories and interconnected destinies stand out clearly.

This is a region of expanding freedom and prosperity. It is home to two of the most populous nations; some of the world’s largest economies; and, the world’s most talented and hard working people.

Asia's re-emergence is the greatest phenomenon of our era.

From the darkness of the middle of the last century, Japan led Asia’s rise. It then extended to Southeast Asia, Korea and China.

And, India is now the bright hope for sustaining Asian dynamism and prosperity.

But, this is also a region with many unsettled questions and unresolved disputes; of competing claims and contested norms; of expanding military power and extending shadow of terrorism; and, uncertainties on seas and vulnerability in cyber space.

The region is not an island in a vast ocean, but deeply connected and influenced by the world beyond.

We are also a region of disparities within and between states; where the challenges of habitats, food and water remain; where our gifts of Nature and wealth of traditions feel the pressure of rapid progress; and, our agriculture and islands are threatened by climate change.

Asia has seen some of this at different points of its history. But, it has probably never been here before. And, Asia is still finding a path through its multiple transitions to a peaceful, stable and prosperous future.

It is a journey that must succeed.

And, Singapore and India must work together to realize it.

India’s history has been inseparable from Asia.

There were times when we turned inwards.

And now, as we reintegrate more closely with Asia, we are returning to history. We are retracing our ancient maritime and land routes with the natural instincts of an ancient relationship.

And, in the course of last eighteen months, my government has engaged more with this region than any other in the world.

From a new opening with Pacific Island Nations, Australia and Mongolia to more intense engagement with China, Japan, Korea and ASEAN members, we have pursued our vision with purpose and vigour. 


India and China share a boundary and five millennia of continuous engagement. Monks and merchants have nurtured our ties and enriched our societies.

It’s a history reflected in the seventh century journey of XuanZang that I have had the privilege of connecting, from my birthplace in Gujarat to Xian in China, where President Xi hosted me this May.

We see it in religious texts written in Sanskrit, Pali, and Chinese; in the letters of the past, exchanged with warmth and grace; in India’s famous tanchoi sarees; and, in Cinapatta, the Sanskrit name for silk.

Today, we constitute two-fifth of humanity and two of the world’s fastest growing major economies. China’s economic transformation is an inspiration for us.

And, as it rebalances its economy, and as India steps up the pace of its growth, we can both reinforce each other’s progress. And, we can advance stability and prosperity in our region.

And, together, we can be more effective in addressing our common global challenges, from trade to climate change.

We have our unresolved issues, including our boundary question, but we have been able to keep our border region peaceful and stable. And, we have agreed to strengthen strategic communication and expand convergences. We explore shared economic opportunities while addressing common threats like terrorism.

India and China will engage constructively across the complexity of their relationship as two self-assured and confident nations, aware of their interests and responsibilities.

Just as China's rise has driven the global economy, the world looks to China to help advance global and regional peace and stability.

India and Japan may have discovered each other somewhat later. But, my friend, Prime Minister Abe, showed me in the magnificent shrines of Kyoto the symbols of our much longer spiritual engagement.

And, more than a hundred years ago , as Swami Vivekananda reached the shores of Japan, he exhorted the Indian youth to go east to Japan.

Independent India took that advice seriously. There are few partnerships that enjoy so much goodwill in India as our relations with Japan.

No nation has contributed so much to India’s modernization and progress Japan – cars, metros and industrial parks, for example. And, no partner is likely to play as big a role in India's transformation as Japan.

We do more together now. We see this as a strategic partnership that is vital for securing a peaceful and stable Asia, Pacific and Indian Ocean Regions.

With Korea and Australia, our relationships started with strong economic foundations, and have become strategic in content.

And, ASEAN is the anchor of our Act East Policy. We are linked by geography and history, united against many common challenges and bound by many shared aspirations.

With each ASEAN member, we have deepening political, security, defence and economic ties. And, as ASEAN Community leads the way to regional integration, we look forward to a more dynamic partnership between India and ASEAN that holds rich potential for our 1.9 billion people.

With almost the entire region, India has frameworks of economic cooperation. We want to be more deeply integrated with the regional economy. And, we will upgrade our partnership agreements and work for an early conclusion of Regional Comprehensive Economic Partnership Agreement.

In the flux and transition of our times, the most critical need in this region is to uphold and strengthen the rules and norms that must define our collective behavior.

This is why we must all come together, in East Asia Summit and other forums, to build a cooperative and collaborative future, not on the strength of a few, but on the consent of all.

India will work with countries in the region and beyond, including the United States and Russia, our East Asia Summit partners, to ensure that our commons - ocean, space and cyber – remain avenues of shared prosperity, not become new theatres of contests.

India will lend its strength to keep the seas safe, secure and free for the benefit of all.

This is an age of inter-dependence when nations must come together, to realize the promise of this century. We must also do so because our pressing challenges are not from one another, but common to each of us.

Terrorism is one such major global challenge, and a force larger than individual groups. its shadow stretches across our societies and our nations, both in recruitment and choice of targets. It does not just take a toll of lives, but can derail economies.

The world must speak in one voice and act in unison. There will be political, legal, military and intelligence efforts. But, we must do more.

Countries also must be held accountable for sanctuaries, support, arms and funds.

Nations must cooperate more with each other. Societies must reach out within and to each other. We must delink terrorism from religion, and assert the human values that define every faith.

We are a few days away from Paris, where we must achieve concrete outcome, in accordance with the principles of UN Framework Convention on Climate Change. This is especially important for our region, particularly the small island states.

Friends,

Ours is a region of enormous promise. But, we know that enduring peace and prosperity are not inevitable.

So, we must work hard to realize our vision of an Asian Century.

Asia has the wisdom of its ancient cultures and all the great religions of the world. It also has the energy and drive of youth.

As Asia’s first Nobel Laureate Rabindranath Tagore predicted on a visit to this region nearly a century ago, Asia is regaining its self-consciousness for realization of its own self.

Here in Singapore, where the region's currents merge; its diversity converges; ideas meet; and, aspirations gather wings, I feel that we are closer to that vision than ever before.

And as India pursues its transformation and strives for a peaceful and stable world, Singapore will be a major partner on that journey.

Thank you.

Explore More
78 व्या स्वातंत्र्य दिनी, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी लाल किल्याच्या तटावरून केलेले संबोधन

लोकप्रिय भाषण

78 व्या स्वातंत्र्य दिनी, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी लाल किल्याच्या तटावरून केलेले संबोधन
Modi blends diplomacy with India’s cultural showcase

Media Coverage

Modi blends diplomacy with India’s cultural showcase
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text Of Prime Minister Narendra Modi addresses BJP Karyakartas at Party Headquarters
November 23, 2024
Today, Maharashtra has witnessed the triumph of development, good governance, and genuine social justice: PM Modi to BJP Karyakartas
The people of Maharashtra have given the BJP many more seats than the Congress and its allies combined, says PM Modi at BJP HQ
Maharashtra has broken all records. It is the biggest win for any party or pre-poll alliance in the last 50 years, says PM Modi
‘Ek Hain Toh Safe Hain’ has become the 'maha-mantra' of the country, says PM Modi while addressing the BJP Karyakartas at party HQ
Maharashtra has become sixth state in the country that has given mandate to BJP for third consecutive time: PM Modi

जो लोग महाराष्ट्र से परिचित होंगे, उन्हें पता होगा, तो वहां पर जब जय भवानी कहते हैं तो जय शिवाजी का बुलंद नारा लगता है।

जय भवानी...जय भवानी...जय भवानी...जय भवानी...

आज हम यहां पर एक और ऐतिहासिक महाविजय का उत्सव मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है। महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है। महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है। और साथियों, आज महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है, विभाजनकारी ताकतें हारी हैं। आज नेगेटिव पॉलिटिक्स की हार हुई है। आज परिवारवाद की हार हुई है। आज महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को और मज़बूत किया है। मैं देशभर के भाजपा के, NDA के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, उन सबका अभिनंदन करता हूं। मैं श्री एकनाथ शिंदे जी, मेरे परम मित्र देवेंद्र फडणवीस जी, भाई अजित पवार जी, उन सबकी की भी भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं।

साथियों,

आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनाव के भी नतीजे आए हैं। नड्डा जी ने विस्तार से बताया है, इसलिए मैं विस्तार में नहीं जा रहा हूं। लोकसभा की भी हमारी एक सीट और बढ़ गई है। यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा को जमकर समर्थन दिया है। असम के लोगों ने भाजपा पर फिर एक बार भरोसा जताया है। मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है। बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है। ये दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है। मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं का, हमारे युवाओं का, विशेषकर माताओं-बहनों का, किसान भाई-बहनों का, देश की जनता का आदरपूर्वक नमन करता हूं।

साथियों,

मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं। झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे। और इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा।

साथियों,

छत्रपति शिवाजी महाराजांच्या // महाराष्ट्राने // आज दाखवून दिले// तुष्टीकरणाचा सामना // कसा करायच। छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहुजी महाराज, महात्मा फुले-सावित्रीबाई फुले, बाबासाहेब आंबेडकर, वीर सावरकर, बाला साहेब ठाकरे, ऐसे महान व्यक्तित्वों की धरती ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। और साथियों, बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी प्री-पोल अलायंस के लिए ये सबसे बड़ी जीत है। और एक महत्वपूर्ण बात मैं बताता हूं। ये लगातार तीसरी बार है, जब भाजपा के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिए हैं, विजयी बनाया है। और ये लगातार तीसरी बार है, जब भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

साथियों,

ये निश्चित रूप से ऐतिहासिक है। ये भाजपा के गवर्नंस मॉडल पर मुहर है। अकेले भाजपा को ही, कांग्रेस और उसके सभी सहयोगियों से कहीं अधिक सीटें महाराष्ट्र के लोगों ने दी हैं। ये दिखाता है कि जब सुशासन की बात आती है, तो देश सिर्फ और सिर्फ भाजपा पर और NDA पर ही भरोसा करता है। साथियों, एक और बात है जो आपको और खुश कर देगी। महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है, जिसने भाजपा को लगातार 3 बार जनादेश दिया है। इससे पहले गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा, और मध्य प्रदेश में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं। बिहार में भी NDA को 3 बार से ज्यादा बार लगातार जनादेश मिला है। और 60 साल के बाद आपने मुझे तीसरी बार मौका दिया, ये तो है ही। ये जनता का हमारे सुशासन के मॉडल पर विश्वास है औऱ इस विश्वास को बनाए रखने में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।

साथियों,

मैं आज महाराष्ट्र की जनता-जनार्दन का विशेष अभिनंदन करना चाहता हूं। लगातार तीसरी बार स्थिरता को चुनना ये महाराष्ट्र के लोगों की सूझबूझ को दिखाता है। हां, बीच में जैसा अभी नड्डा जी ने विस्तार से कहा था, कुछ लोगों ने धोखा करके अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की, लेकिन महाराष्ट्र ने उनको नकार दिया है। और उस पाप की सजा मौका मिलते ही दे दी है। महाराष्ट्र इस देश के लिए एक तरह से बहुत महत्वपूर्ण ग्रोथ इंजन है, इसलिए महाराष्ट्र के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो विकसित भारत के लिए बहुत बड़ा आधार बनेगा, वो विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि का आधार बनेगा।



साथियों,

हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के चुनाव का भी सबसे बड़ा संदेश है- एकजुटता। एक हैं, तो सेफ हैं- ये आज देश का महामंत्र बन चुका है। कांग्रेस और उसके ecosystem ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर, SC/ST/OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे। वो सोच रहे थे बिखर जाएंगे। कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है। महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है- एक हैं, तो सेफ हैं। एक हैं तो सेफ हैं के भाव ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वालों को सबक सिखाया है, सजा की है। आदिवासी भाई-बहनों ने भी भाजपा-NDA को वोट दिया, ओबीसी भाई-बहनों ने भी भाजपा-NDA को वोट दिया, मेरे दलित भाई-बहनों ने भी भाजपा-NDA को वोट दिया, समाज के हर वर्ग ने भाजपा-NDA को वोट दिया। ये कांग्रेस और इंडी-गठबंधन के उस पूरे इकोसिस्टम की सोच पर करारा प्रहार है, जो समाज को बांटने का एजेंडा चला रहे थे।

साथियों,

महाराष्ट्र ने NDA को इसलिए भी प्रचंड जनादेश दिया है, क्योंकि हम विकास और विरासत, दोनों को साथ लेकर चलते हैं। महाराष्ट्र की धरती पर इतनी विभूतियां जन्मी हैं। बीजेपी और मेरे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य पुरुष हैं। धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज हमारी प्रेरणा हैं। हमने हमेशा बाबा साहब आंबेडकर, महात्मा फुले-सावित्री बाई फुले, इनके सामाजिक न्याय के विचार को माना है। यही हमारे आचार में है, यही हमारे व्यवहार में है।

साथियों,

लोगों ने मराठी भाषा के प्रति भी हमारा प्रेम देखा है। कांग्रेस को वर्षों तक मराठी भाषा की सेवा का मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने इसके लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार ने मराठी को Classical Language का दर्जा दिया। मातृ भाषा का सम्मान, संस्कृतियों का सम्मान और इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है, हमारे स्वभाव में है। और मैं तो हमेशा कहता हूं, मातृभाषा का सम्मान मतलब अपनी मां का सम्मान। और इसीलिए मैंने विकसित भारत के निर्माण के लिए लालकिले की प्राचीर से पंच प्राणों की बात की। हमने इसमें विरासत पर गर्व को भी शामिल किया। जब भारत विकास भी और विरासत भी का संकल्प लेता है, तो पूरी दुनिया इसे देखती है। आज विश्व हमारी संस्कृति का सम्मान करता है, क्योंकि हम इसका सम्मान करते हैं। अब अगले पांच साल में महाराष्ट्र विकास भी विरासत भी के इसी मंत्र के साथ तेज गति से आगे बढ़ेगा।

साथियों,

इंडी वाले देश के बदले मिजाज को नहीं समझ पा रहे हैं। ये लोग सच्चाई को स्वीकार करना ही नहीं चाहते। ये लोग आज भी भारत के सामान्य वोटर के विवेक को कम करके आंकते हैं। देश का वोटर, देश का मतदाता अस्थिरता नहीं चाहता। देश का वोटर, नेशन फर्स्ट की भावना के साथ है। जो कुर्सी फर्स्ट का सपना देखते हैं, उन्हें देश का वोटर पसंद नहीं करता।

साथियों,

देश के हर राज्य का वोटर, दूसरे राज्यों की सरकारों का भी आकलन करता है। वो देखता है कि जो एक राज्य में बड़े-बड़े Promise करते हैं, उनकी Performance दूसरे राज्य में कैसी है। महाराष्ट्र की जनता ने भी देखा कि कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में कांग्रेस सरकारें कैसे जनता से विश्वासघात कर रही हैं। ये आपको पंजाब में भी देखने को मिलेगा। जो वादे महाराष्ट्र में किए गए, उनका हाल दूसरे राज्यों में क्या है? इसलिए कांग्रेस के पाखंड को जनता ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने के लिए दूसरे राज्यों के अपने मुख्यमंत्री तक मैदान में उतारे। तब भी इनकी चाल सफल नहीं हो पाई। इनके ना तो झूठे वादे चले और ना ही खतरनाक एजेंडा चला।

साथियों,

आज महाराष्ट्र के जनादेश का एक और संदेश है, पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ एक ही संविधान चलेगा। वो संविधान है, बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान, भारत का संविधान। जो भी सामने या पर्दे के पीछे, देश में दो संविधान की बात करेगा, उसको देश पूरी तरह से नकार देगा। कांग्रेस और उसके साथियों ने जम्मू-कश्मीर में फिर से आर्टिकल-370 की दीवार बनाने का प्रयास किया। वो संविधान का भी अपमान है। महाराष्ट्र ने उनको साफ-साफ बता दिया कि ये नहीं चलेगा। अब दुनिया की कोई भी ताकत, और मैं कांग्रेस वालों को कहता हूं, कान खोलकर सुन लो, उनके साथियों को भी कहता हूं, अब दुनिया की कोई भी ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती।



साथियों,

महाराष्ट्र के इस चुनाव ने इंडी वालों का, ये अघाड़ी वालों का दोमुंहा चेहरा भी देश के सामने खोलकर रख दिया है। हम सब जानते हैं, बाला साहेब ठाकरे का इस देश के लिए, समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है। कांग्रेस ने सत्ता के लालच में उनकी पार्टी के एक धड़े को साथ में तो ले लिया, तस्वीरें भी निकाल दी, लेकिन कांग्रेस, कांग्रेस का कोई नेता बाला साहेब ठाकरे की नीतियों की कभी प्रशंसा नहीं कर सकती। इसलिए मैंने अघाड़ी में कांग्रेस के साथी दलों को चुनौती दी थी, कि वो कांग्रेस से बाला साहेब की नीतियों की तारीफ में कुछ शब्द बुलवाकर दिखाएं। आज तक वो ये नहीं कर पाए हैं। मैंने दूसरी चुनौती वीर सावरकर जी को लेकर दी थी। कांग्रेस के नेतृत्व ने लगातार पूरे देश में वीर सावरकर का अपमान किया है, उन्हें गालियां दीं हैं। महाराष्ट्र में वोट पाने के लिए इन लोगों ने टेंपरेरी वीर सावरकर जी को जरा टेंपरेरी गाली देना उन्होंने बंद किया है। लेकिन वीर सावरकर के तप-त्याग के लिए इनके मुंह से एक बार भी सत्य नहीं निकला। यही इनका दोमुंहापन है। ये दिखाता है कि उनकी बातों में कोई दम नहीं है, उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ वीर सावरकर को बदनाम करना है।

साथियों,

भारत की राजनीति में अब कांग्रेस पार्टी, परजीवी बनकर रह गई है। कांग्रेस पार्टी के लिए अब अपने दम पर सरकार बनाना लगातार मुश्किल हो रहा है। हाल ही के चुनावों में जैसे आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हरियाणा और आज महाराष्ट्र में उनका सूपड़ा साफ हो गया। कांग्रेस की घिसी-पिटी, विभाजनकारी राजनीति फेल हो रही है, लेकिन फिर भी कांग्रेस का अहंकार देखिए, उसका अहंकार सातवें आसमान पर है। सच्चाई ये है कि कांग्रेस अब एक परजीवी पार्टी बन चुकी है। कांग्रेस सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि अपने साथियों की नाव को भी डुबो देती है। आज महाराष्ट्र में भी हमने यही देखा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस और उसके गठबंधन ने महाराष्ट्र की हर 5 में से 4 सीट हार गई। अघाड़ी के हर घटक का स्ट्राइक रेट 20 परसेंट से नीचे है। ये दिखाता है कि कांग्रेस खुद भी डूबती है और दूसरों को भी डुबोती है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ी, उतनी ही बड़ी हार इनके सहयोगियों को भी मिली। वो तो अच्छा है, यूपी जैसे राज्यों में कांग्रेस के सहयोगियों ने उससे जान छुड़ा ली, वर्ना वहां भी कांग्रेस के सहयोगियों को लेने के देने पड़ जाते।

साथियों,

सत्ता-भूख में कांग्रेस के परिवार ने, संविधान की पंथ-निरपेक्षता की भावना को चूर-चूर कर दिया है। हमारे संविधान निर्माताओं ने उस समय 47 में, विभाजन के बीच भी, हिंदू संस्कार और परंपरा को जीते हुए पंथनिरपेक्षता की राह को चुना था। तब देश के महापुरुषों ने संविधान सभा में जो डिबेट्स की थी, उसमें भी इसके बारे में बहुत विस्तार से चर्चा हुई थी। लेकिन कांग्रेस के इस परिवार ने झूठे सेक्यूलरिज्म के नाम पर उस महान परंपरा को तबाह करके रख दिया। कांग्रेस ने तुष्टिकरण का जो बीज बोया, वो संविधान निर्माताओं के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है। और ये विश्वासघात मैं बहुत जिम्मेवारी के साथ बोल रहा हूं। संविधान के साथ इस परिवार का विश्वासघात है। दशकों तक कांग्रेस ने देश में यही खेल खेला। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कानून बनाए, सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक की परवाह नहीं की। इसका एक उदाहरण वक्फ बोर्ड है। दिल्ली के लोग तो चौंक जाएंगे, हालात ये थी कि 2014 में इन लोगों ने सरकार से जाते-जाते, दिल्ली के आसपास की अनेक संपत्तियां वक्फ बोर्ड को सौंप दी थीं। बाबा साहेब आंबेडकर जी ने जो संविधान हमें दिया है न, जिस संविधान की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। संविधान में वक्फ कानून का कोई स्थान ही नहीं है। लेकिन फिर भी कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए वक्फ बोर्ड जैसी व्यवस्था पैदा कर दी। ये इसलिए किया गया ताकि कांग्रेस के परिवार का वोटबैंक बढ़ सके। सच्ची पंथ-निरपेक्षता को कांग्रेस ने एक तरह से मृत्युदंड देने की कोशिश की है।

साथियों,

कांग्रेस के शाही परिवार की सत्ता-भूख इतनी विकृति हो गई है, कि उन्होंने सामाजिक न्याय की भावना को भी चूर-चूर कर दिया है। एक समय था जब के कांग्रेस नेता, इंदिरा जी समेत, खुद जात-पात के खिलाफ बोलते थे। पब्लिकली लोगों को समझाते थे। एडवरटाइजमेंट छापते थे। लेकिन आज यही कांग्रेस और कांग्रेस का ये परिवार खुद की सत्ता-भूख को शांत करने के लिए जातिवाद का जहर फैला रहा है। इन लोगों ने सामाजिक न्याय का गला काट दिया है।

साथियों,

एक परिवार की सत्ता-भूख इतने चरम पर है, कि उन्होंने खुद की पार्टी को ही खा लिया है। देश के अलग-अलग भागों में कई पुराने जमाने के कांग्रेस कार्यकर्ता है, पुरानी पीढ़ी के लोग हैं, जो अपने ज़माने की कांग्रेस को ढूंढ रहे हैं। लेकिन आज की कांग्रेस के विचार से, व्यवहार से, आदत से उनको ये साफ पता चल रहा है, कि ये वो कांग्रेस नहीं है। इसलिए कांग्रेस में, आंतरिक रूप से असंतोष बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। उनकी आरती उतारने वाले भले आज इन खबरों को दबाकर रखे, लेकिन भीतर आग बहुत बड़ी है, असंतोष की ज्वाला भड़क चुकी है। सिर्फ एक परिवार के ही लोगों को कांग्रेस चलाने का हक है। सिर्फ वही परिवार काबिल है दूसरे नाकाबिल हैं। परिवार की इस सोच ने, इस जिद ने कांग्रेस में एक ऐसा माहौल बना दिया कि किसी भी समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए वहां काम करना मुश्किल हो गया है। आप सोचिए, कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता आज सिर्फ और सिर्फ परिवार है। देश की जनता उनकी प्राथमिकता नहीं है। और जिस पार्टी की प्राथमिकता जनता ना हो, वो लोकतंत्र के लिए बहुत ही नुकसानदायी होती है।

साथियों,

कांग्रेस का परिवार, सत्ता के बिना जी ही नहीं सकता। चुनाव जीतने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। दक्षिण में जाकर उत्तर को गाली देना, उत्तर में जाकर दक्षिण को गाली देना, विदेश में जाकर देश को गाली देना। और अहंकार इतना कि ना किसी का मान, ना किसी की मर्यादा और खुलेआम झूठ बोलते रहना, हर दिन एक नया झूठ बोलते रहना, यही कांग्रेस और उसके परिवार की सच्चाई बन गई है। आज कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद, भारत के सामने एक नई चुनौती बनकर खड़ा हो गया है। इन अर्बन नक्सलियों का रिमोट कंट्रोल, देश के बाहर है। और इसलिए सभी को इस अर्बन नक्सलवाद से बहुत सावधान रहना है। आज देश के युवाओं को, हर प्रोफेशनल को कांग्रेस की हकीकत को समझना बहुत ज़रूरी है।

साथियों,

जब मैं पिछली बार भाजपा मुख्यालय आया था, तो मैंने हरियाणा से मिले आशीर्वाद पर आपसे बात की थी। तब हमें गुरूग्राम जैसे शहरी क्षेत्र के लोगों ने भी अपना आशीर्वाद दिया था। अब आज मुंबई ने, पुणे ने, नागपुर ने, महाराष्ट्र के ऐसे बड़े शहरों ने अपनी स्पष्ट राय रखी है। शहरी क्षेत्रों के गरीब हों, शहरी क्षेत्रों के मिडिल क्लास हो, हर किसी ने भाजपा का समर्थन किया है और एक स्पष्ट संदेश दिया है। यह संदेश है आधुनिक भारत का, विश्वस्तरीय शहरों का, हमारे महानगरों ने विकास को चुना है, आधुनिक Infrastructure को चुना है। और सबसे बड़ी बात, उन्होंने विकास में रोडे अटकाने वाली राजनीति को नकार दिया है। आज बीजेपी हमारे शहरों में ग्लोबल स्टैंडर्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। चाहे मेट्रो नेटवर्क का विस्तार हो, आधुनिक इलेक्ट्रिक बसे हों, कोस्टल रोड और समृद्धि महामार्ग जैसे शानदार प्रोजेक्ट्स हों, एयरपोर्ट्स का आधुनिकीकरण हो, शहरों को स्वच्छ बनाने की मुहिम हो, इन सभी पर बीजेपी का बहुत ज्यादा जोर है। आज का शहरी भारत ईज़ ऑफ़ लिविंग चाहता है। और इन सब के लिये उसका भरोसा बीजेपी पर है, एनडीए पर है।

साथियों,

आज बीजेपी देश के युवाओं को नए-नए सेक्टर्स में अवसर देने का प्रयास कर रही है। हमारी नई पीढ़ी इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए माहौल चाहती है। बीजेपी इसे ध्यान में रखकर नीतियां बना रही है, निर्णय ले रही है। हमारा मानना है कि भारत के शहर विकास के इंजन हैं। शहरी विकास से गांवों को भी ताकत मिलती है। आधुनिक शहर नए अवसर पैदा करते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हमारे शहर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों की श्रेणी में आएं और बीजेपी, एनडीए सरकारें, इसी लक्ष्य के साथ काम कर रही हैं।


साथियों,

मैंने लाल किले से कहा था कि मैं एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाना चाहता हूं, जिनके परिवार का राजनीति से कोई संबंध नहीं। आज NDA के अनेक ऐसे उम्मीदवारों को मतदाताओं ने समर्थन दिया है। मैं इसे बहुत शुभ संकेत मानता हूं। चुनाव आएंगे- जाएंगे, लोकतंत्र में जय-पराजय भी चलती रहेगी। लेकिन भाजपा का, NDA का ध्येय सिर्फ चुनाव जीतने तक सीमित नहीं है, हमारा ध्येय सिर्फ सरकारें बनाने तक सीमित नहीं है। हम देश बनाने के लिए निकले हैं। हम भारत को विकसित बनाने के लिए निकले हैं। भारत का हर नागरिक, NDA का हर कार्यकर्ता, भाजपा का हर कार्यकर्ता दिन-रात इसमें जुटा है। हमारी जीत का उत्साह, हमारे इस संकल्प को और मजबूत करता है। हमारे जो प्रतिनिधि चुनकर आए हैं, वो इसी संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें देश के हर परिवार का जीवन आसान बनाना है। हमें सेवक बनकर, और ये मेरे जीवन का मंत्र है। देश के हर नागरिक की सेवा करनी है। हमें उन सपनों को पूरा करना है, जो देश की आजादी के मतवालों ने, भारत के लिए देखे थे। हमें मिलकर विकसित भारत का सपना साकार करना है। सिर्फ 10 साल में हमने भारत को दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी इकॉनॉमी से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनॉमी बना दिया है। किसी को भी लगता, अरे मोदी जी 10 से पांच पर पहुंच गया, अब तो बैठो आराम से। आराम से बैठने के लिए मैं पैदा नहीं हुआ। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा। हम मिलकर आगे बढ़ेंगे, एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे तो हर लक्ष्य पाकर रहेंगे। इसी भाव के साथ, एक हैं तो...एक हैं तो...एक हैं तो...। मैं एक बार फिर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, देशवासियों को बधाई देता हूं, महाराष्ट्र के लोगों को विशेष बधाई देता हूं।

मेरे साथ बोलिए,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय!

वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम ।

बहुत-बहुत धन्यवाद।