शिक्षक दिनानिमित्त शिक्षक समुदायाला शुभेच्छा देत आणि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन यांना आदरांजली अर्पण करत शिक्षक हे प्रेरणा देण्याबरोबरच माहिती देतात, ज्ञान देतात आणि मार्गही दाखवतात, असे पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी म्हटले आहे.
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.90700000_1536149479_engletter.jpg)
Click here to download the letter
शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा सिखाए गए मूल्य जीवन भर विद्यार्थियों के साथ रहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई समाज को सार्थक और सकारात्मक रूप से आगे ले जाने का कार्य करता है, तो वह शिक्षक ही है। यह सौभाग्य के साथ-साथ एक बड़े दायित्व की भी बात है और मुझे खुशी है कि हमारे शिक्षक पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं।
यहां पढ़े प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.03746800_1536149518_hindiletter.jpg)