पंतप्रधान नरेंद्र मोदी  23 ऑगस्ट 2023 रोजी दक्षिण आफ्रिकेच्या अध्यक्षतेखाली जोहान्सबर्ग येथे  झालेल्या 15 व्या ब्रिक्स शिखर परिषदेत सहभागी झाले.

यावेळी नेत्यांनी जागतिक आर्थिक पुनर्प्राप्ती, आफ्रिका आणि ग्लोबल साउथबरोबर भागीदारी याबाबत  फलदायी चर्चा केली तसेच ब्रिक्स अजेंड्यासंबंधी  आतापर्यंतच्या प्रगतीचा आढावा घेतला.

आपल्या भाषणात पंतप्रधानांनी ब्रिक्सला बळकट करण्याचे आवाहन केले, ते असे:

B - (Breaking barriers) अडथळे दूर करेल

R - (Revitalising economies)अर्थव्यवस्था पुनरुज्जीवित करेल

I - (Inspiring Innovation)नवोन्मेषाला प्रोत्साहन देईल

C - (Creating opportunities)संधी निर्माण करेल

S - (Shaping the future)भविष्याला आकार देईल

आपल्या भाषणात पंतप्रधानांनी पुढील मुद्दे अधोरेखित केले :

  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषदेत सुधारणांसाठी ठोस कालमर्यादा  निश्चित करण्याचे केले आवाहन
  • बहुपक्षीय वित्तीय संस्थांमध्ये सुधारणा करण्याचे आवाहन केले
  • जागतिक व्यापार संघटनेत  सुधारणा करण्याचे आवाहन
  • ब्रिक्सला त्याच्या विस्तारावर सर्वसहमती  निर्माण करण्याचे केले आवाहन
  • ब्रिक्सने ध्रुवीकरणाचा नव्हे तर एकतेचा जागतिक संदेश देण्याचे केले आवाहन
  • ब्रिक्स स्पेस एक्सप्लोरेशन कंसोर्टियमची प्रस्तावित स्थापना
  • ब्रिक्स भागीदारांना भारतीय डिजिटल सार्वजनिक पायाभूत सुविधा - भारतीय स्टॅक देऊ केले
  • ब्रिक्स  देशांमध्ये स्किल मॅपिंग, कौशल्य प्रशिक्षण आणि गतिशीलतेला प्रोत्साहन देण्याचे प्रस्तावित उपक्रम
  • आंतरराष्ट्रीय बिग कॅट आघाडी  अंतर्गत मार्जार कुळातल्या मोठ्या प्राण्यांच्या  संरक्षणासाठी ब्रिक्स देशांचे प्रस्तावित संयुक्त प्रयत्न
  • ब्रिक्स  देशांमध्ये पारंपारिक औषधांचे भांडार स्थापन करण्याचा प्रस्ताव
  • आफ्रिकन महासंघाच्या जी 20 च्या स्थायी सदस्यत्वाला पाठिंबा देण्याचे ब्रिक्स भागीदारांना केले आवाहन

 

  • pavulraj September 04, 2023

    congratulations
  • Mintu Kumar September 01, 2023

    नमस्कार सर, मैं कुलदीप पिता का नाम स्वर्गीय श्री शेरसिंह हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ का रहने वाला हूं। मैं जून 2023 में मुम्बई बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर लिनेन (LILEN) में काम करने के लिए गया था। मेरी ज्वाइनिंग 19 को बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई थी, मेरा काम ट्रेन में चदर और कंबल देने का था। वहां पर हमारे ग्रुप 10 लोग थे। वहां पर हमारे लिए रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, हम बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ही प्लेटफार्म पर ही सोते थे। वहां पर मैं 8 हजार रूपए लेकर गया था। परंतु दोनों समय का खुद के पैसों से खाना पड़ता था इसलिए सभी पैसै खत्म हो गऍ और फिर मैं 19 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से घर पर आ गया। लेकिन मेरी सैलरी उन्होंने अभी तक नहीं दी है। जब मैं मेरी सैलरी के लिए उनको फोन करता हूं तो बोलते हैं 2 दिन बाद आयेगी 5 दिन बाद आयेगी। ऐसा बोलते हुए उनको दो महीने हो गए हैं। लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं दी गई है। मैंने वहां पर 19 जून से 19 जुलाई तक काम किया है। मेरे साथ में जो लोग थे मेरे ग्रुप के उन सभी की सैलरी आ गई है। जो मेरे से पहले छोड़ कर चले गए थे उनकी भी सैलरी आ गई है लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर घर में कमाने वाला सिर्फ मैं ही हूं मेरे मम्मी बीमार रहती है जैसे तैसे घर का खर्च चला रहा हूं। सर मैंने मेरे UAN नम्बर से EPFO की साइट पर अपनी डिटेल्स भी चैक की थी। वहां पर मेरी ज्वाइनिंग 1 जून से दिखा रखी है। सर आपसे निवेदन है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए। सर मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पास घर का खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। वहां के accountant का नम्बर (8291027127) भी है मेरे पास लेकिन वह मेरी सैलरी नहीं भेज रहे हैं। वहां पर LILEN में कंपनी का नाम THARU AND SONS है। मैंने अपने सारे कागज - आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की कॉपी भी दी हुई है। सर 2 महीने हो गए हैं मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए आपकी बहुत मेहरबानी होगी नाम - कुलदीप पिता - स्वर्गीय श्री शेरसिंह तहसील - कनीना जिला - महेंद्रगढ़ राज्य - हरियाणा पिनकोड - 123027
  • Ambikesh Pandey August 25, 2023

    👍
  • Bhagat Ram Chauhan August 24, 2023

    नवभारत विश्व गुरु भारत
  • Sukhdev Rai Sharma Kharar Punjab August 24, 2023

    आज सभी पाकिस्तानी जिन्हा को गाँधी को और नेहरू को गालीयाँ दे रहे होंगे यह देखकर की आजादी के बाद हिन्दुस्तान तो चाँद पर पहुँच गया और पाकिस्तान दाने दाने को मोहताज है। 🌙 मियाँ उर्फ साँईबाबा खुश हो रहा होगा की अच्छा है उसको भारत के कुछ लोग मान सम्मान तो दे रहे हैं और उसका मंदिर भी बना दिया और कुछ ने तो उसकी मूर्ति अपने अपने नजदीकी मंदिरों में भी लगा दी। यहाँ के मुस्लिम गजवा ए हिंद चाहते हैं जबकि पाकिस्तानी मुस्लिम हिन्दुस्तान में बसना चाहते हैं। न जमीन की कमी पाकिस्तान में और न जमीन की कमी हिन्दुस्तान में फिर भी उस समय जिन्हा को अलग मुल्क चाहिए था सो उसने गाँधी व नेहरू के साथ मिलकर हिन्दुस्तान के दो टुकड़े करवा दिए और उस समय पचास करोड़ रुपये भी ले लिए। अनगणित निर्दोष हिन्दुओं का कत्लेआम करके उनकी लाशों पर बना पाकिस्तान आज दोज़ख की आग 🔥 में झुलस रहा है। पाकिस्तान के दर्जनों टुकडे होने वाले हैं और भारतीय मुस्लिम हैं कि भारत में अस्थिरता फैला रहे हैं। सफेद रंग का 🌙 चाँद तो उपर है फिर यह लोग सर पर सफेद टोपी क्यों पहनते हैं लम्बा कुर्ता और छोटा पायजामा क्यों पहनते हैं। इनकी एक ही आदत है कि जहाँ भी रहो भेडों की तरह सुअरों की तरह झुँड में रहो और मौका मिलते ही हिन्दुओं का कत्लेआम करो। हिन्दुओं की जमीन जायदाद हडप लो। जब इनकी सोच ही नीची है तो फिर उँचा कैसे सोचेंगे। उपर आसमान है उससे भी उपर चाँद 🌙 है। मुस्लिम एक विध्वंसकारी कौम है। चाँद 🌙 पर तो वही जाएगा जो दिल और दिमाग मे शितलता रखेगा जैसे हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तानी और उनका रहनुमा नरेन्द्र भाई मोदी।
  • k.RamaRaj August 24, 2023

    Congratulations and best regards Ji. Jai Shree Ram.🌹🇮🇳🌹👌🙏🙏🙏
  • meghana chirag vyas August 24, 2023

    modiji or 5 saal nahi jab tak modiji hai tabtak unha hi prime Minister rahana chiya
  • jagveer singh August 24, 2023

    जय श्री राम
  • jagveer singh August 24, 2023

    नमो नमो
  • jagveer singh August 24, 2023

    जय भाजपा तय भाजपा
Explore More
78 व्या स्वातंत्र्य दिनी, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी लाल किल्याच्या तटावरून केलेले संबोधन

लोकप्रिय भाषण

78 व्या स्वातंत्र्य दिनी, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी लाल किल्याच्या तटावरून केलेले संबोधन
'Operation Brahma': First Responder India Ships Medicines, Food To Earthquake-Hit Myanmar

Media Coverage

'Operation Brahma': First Responder India Ships Medicines, Food To Earthquake-Hit Myanmar
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 30 मार्च 2025
March 30, 2025

Citizens Appreciate Economic Surge: India Soars with PM Modi’s Leadership