पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी 24 ऑगस्ट 2023 रोजी जोहान्सबर्ग येथे 15 व्या ब्रिक्स शिखर परिषदेच्या निमित्ताने मोझांबिक प्रजासत्ताकचे राष्ट्राध्यक्ष फिलिप जॅसिंटो न्युसी यांची भेट घेतली.

द्विपक्षीय संबंध पुढे कसे नेता येतील यावर उभय नेत्यांनी फलदायी चर्चा केली. चर्चेतील प्रमुख मुद्द्यांमध्ये संसदीय संपर्क, संरक्षण, दहशतवाद, ऊर्जा, खाणकाम, आरोग्य, व्यापार आणि गुंतवणूक, क्षमता बांधणी, सागरी सहकार्य तसेच दोन्ही देशातील जनतेचा परस्पर संबंध यांचा समावेश होता.

व्हॉइस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिटमध्ये राष्ट्राध्यक्ष न्युसी यांच्या सहभागाचे पंतप्रधानांनी कौतुक केले.

चांद्रयान मोहिमेच्या यशाबद्दल राष्ट्राध्यक्ष न्युसी यांनी पंतप्रधानांचे अभिनंदन केले आणि आफ्रिकी महासंघात जी20 च्या कायम सदस्यत्वासाठी भारताने घेतलेल्या पुढाकाराचे कौतुक केले.

 

  • Mintu Kumar September 01, 2023

    नमस्कार सर, मैं कुलदीप पिता का नाम स्वर्गीय श्री शेरसिंह हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ का रहने वाला हूं। मैं जून 2023 में मुम्बई बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर लिनेन (LILEN) में काम करने के लिए गया था। मेरी ज्वाइनिंग 19 को बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई थी, मेरा काम ट्रेन में चदर और कंबल देने का था। वहां पर हमारे ग्रुप 10 लोग थे। वहां पर हमारे लिए रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, हम बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ही प्लेटफार्म पर ही सोते थे। वहां पर मैं 8 हजार रूपए लेकर गया था। परंतु दोनों समय का खुद के पैसों से खाना पड़ता था इसलिए सभी पैसै खत्म हो गऍ और फिर मैं 19 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से घर पर आ गया। लेकिन मेरी सैलरी उन्होंने अभी तक नहीं दी है। जब मैं मेरी सैलरी के लिए उनको फोन करता हूं तो बोलते हैं 2 दिन बाद आयेगी 5 दिन बाद आयेगी। ऐसा बोलते हुए उनको दो महीने हो गए हैं। लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं दी गई है। मैंने वहां पर 19 जून से 19 जुलाई तक काम किया है। मेरे साथ में जो लोग थे मेरे ग्रुप के उन सभी की सैलरी आ गई है। जो मेरे से पहले छोड़ कर चले गए थे उनकी भी सैलरी आ गई है लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर घर में कमाने वाला सिर्फ मैं ही हूं मेरे मम्मी बीमार रहती है जैसे तैसे घर का खर्च चला रहा हूं। सर मैंने मेरे UAN नम्बर से EPFO की साइट पर अपनी डिटेल्स भी चैक की थी। वहां पर मेरी ज्वाइनिंग 1 जून से दिखा रखी है। सर आपसे निवेदन है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए। सर मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पास घर का खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। वहां के accountant का नम्बर (8291027127) भी है मेरे पास लेकिन वह मेरी सैलरी नहीं भेज रहे हैं। वहां पर LILEN में कंपनी का नाम THARU AND SONS है। मैंने अपने सारे कागज - आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की कॉपी भी दी हुई है। सर 2 महीने हो गए हैं मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए आपकी बहुत मेहरबानी होगी नाम - कुलदीप पिता - स्वर्गीय श्री शेरसिंह तहसील - कनीना जिला - महेंद्रगढ़ राज्य - हरियाणा पिनकोड - 123027
  • Sukhdev Rai Sharma Kharar Punjab August 25, 2023

    *चंद्रयान तृतीय : नरेन्द्र भाई मोदी* *विक्रम लैंडर : आमितशाह* *प्रज्ञान रोवर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक श्री राम माधव*
  • PRATAP SINGH August 25, 2023

    🙏🙏🙏 मनो नमो।
  • Ranjeet Kumar August 25, 2023

    congratulations 🎉👏🎉
  • Ranjeet Kumar August 25, 2023

    new India 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
  • Ranjeet Kumar August 25, 2023

    Jai bharat mata 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
  • Ranjeet Kumar August 25, 2023

    Jai hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
  • Ranjeet Kumar August 25, 2023

    Jai shree ram 🙏🙏🙏
Explore More
78 व्या स्वातंत्र्य दिनी, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी लाल किल्याच्या तटावरून केलेले संबोधन

लोकप्रिय भाषण

78 व्या स्वातंत्र्य दिनी, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी लाल किल्याच्या तटावरून केलेले संबोधन
India Eyes Rs 3 Lakh Crore Defence Production By 2025 After 174% Surge In 10 Years

Media Coverage

India Eyes Rs 3 Lakh Crore Defence Production By 2025 After 174% Surge In 10 Years
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 26 मार्च 2025
March 26, 2025

Empowering Every Indian: PM Modi's Self-Reliance Mission