Ahead of the upcoming Assembly elections, Prime Minister Narendra Modi today addressed his first virtual rally in five districts of Uttar Pradesh. These districts are Saharanpur, Shamli, Muzaffarnagar, Baghpat and Gautam Buddha Nagar. Addressing the first virtual rally 'Jan Chaupal', PM Modi said, “People of western UP can never forget that when this region was burning in riots, the then Government was celebrating. There used to be news of exodus of people every day.”
“Five years ago, dabangg and dangai used to run the show in UP. Their words were treated as Government orders. Today, whether UP's farmers, employees, traders or mothers, sisters and daughters, everyone is getting protection and respect. The mafia and goons who considered themselves to be bigger than the law, the BJP government has explained them the meaning of the law,” he added.
Taking a dig at the Samajwadi Party government, The PM asserted, “Witnessing ’Humare kaam aur unke karnaame’ this time also the people of UP are going to give full blessings to the BJP. Infact, our first time voters are openly with BJP.”
Highlighting the commitments fulfilled by his government, PM Modi stated an example of how the BJP government has worked for the poor. He said, “The previous government had built only 73 houses in Gautam Budh Nagar in its 5 years. But Yogi government in the last 5 years has built about 23,000 houses and given them to the urban poor. Think! One side its 73 houses and on the other side it is 23,000 houses. In Shamli, Muzaffarnagar and Baghpat cities too, in total only 800 houses were built by the previous government during its entire tenure. Whether Yogi ji's government has given houses to more than 33,000 poor people in these three cities.”
Addressing the first virtual rally, he said, “Five years ago, there were news of the migration of people every other day. Abduction and demand for ransom had ruined the lives of the middle-class and traders. The Yogi Government has brought the state out of these situations.”
“The BJP Government in Uttar Pradesh has taught the meaning of the law to the mafias and goons who used to consider themselves above the law. That is why these goons are desperate to come to power anyhow. We are working hard to bring about a change in Uttar Pradesh. On the other hand, they are looking for an opportunity to seek revenge from you. Seeking revenge is their ideology,” said PM Modi.
The PM also talked about how the previous government had made an alliance with real estate mafias and looted the hard-earned money of thousands of flat buyers of NCR. “Our middle class people had to bear a great loss because of this,” he said.
Hitting out at the opposition, PM Modi asserted, “On one side there is BJP, which has a clear vision of development, clean, honest and strong leadership. On the other hand, there are "Nakli Samajwadi" who are full of ego, destroying the society, dreaming of getting power at any cost. In the name of vision, they have only protest, anger, resentment.”
The Prime Minister asserted, “We are working hard to bring about a change in Uttar Pradesh. On the other hand, they are looking for an opportunity to seek revenge from you. Seeking revenge is their ideology. This election, please vote for a better and promising future.”
आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा की ये पहली वर्चुअल रैली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
इतने कम समय में टेक्नोलॉजी को माध्यम बनाते हुए, इतने ज्यादा लोगों को एक साथ जोड़ना, ये भाजपा कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का ही परिणाम है: PM @narendramodi
जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है: PM
कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
5 साल पहले- दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था।
5 साल पहले- व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे: PM @narendramodi
पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
5 साल पहले- गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-ज़मीन-दुकान पर अवैध कब्ज़ा, समाजवाद का प्रतीक था।
लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी: PM @narendramodi
आज यूपी का किसान हो, कर्मचारी हो, व्यापारी हो या फिर माताएं-बहनें-बेटियां, सभी को सुरक्षा और सम्मान मिल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
जो माफिया और गुंडे खुद को कानून से भी बड़ा मानते थे, यूपी की भाजपा सरकार ने उन्हें कानून का मतलब समझा दिया है: PM @narendramodi
हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
इन लोगों ने जिन्हें टिकट दिया है, वो इसका एक और सबूत है।
ये बदला लेना ही हमेशा से उनकी सोच रही है।
इसलिए मैं देखकर खुश हूं कि यूपी के लोग इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सावधान हैं, सतर्क हैं: PM
हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी, देखकर इस बार भी यूपी की जनता, भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
और इसमें भी जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, वो खुलकर भाजपा के साथ हैं: PM @narendramodi
जो लोग जो सत्ता खोने के अंधविश्वास के कारण नोएडा जैसे युवा आकांक्षाओं के क्षेत्र में आने से भी कतराते हैं, क्या वो युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? - PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, ये हमारे लिए डबल इंजन सरकार की नीति और निष्ठा का मूल मंत्र भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
बीते वर्षों में जो भी योजनाएं भाजपा सरकार ने लागू की हैं, उनका लाभ सभी को मिला है, बिना किसी भेदभाव मिला है।
यही भावना तो हमारे संविधान के मूल में है: PM
शामली, मुज़फ़्फ़रनगर और बागपत शहर में भी कुल मिलाकर 800 घर ही पिछली सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में बनवाए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
योगी जी की सरकार ने इन तीन शहरों में 33 हजार से ज्यादा गरीबों को घर बनवाकर दिए हैं: PM @narendramodi
सहारनपुर शहर में भी पहले वाली सरकार ने सिर्फ 221 घर गरीबों के लिए बनवाए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
योगी जी की सरकार ने इन्हीं पांच सालों में 18 हजार से ज्यादा घर बनाकर सहारनपुर के गरीबों को दिए हैं: PM @narendramodi
गरीबों की भाजपा सरकार ने कैसे काम किया है, इसका एक उदाहरण गरीबों के पक्के घर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
पहले वाली सरकार ने अपने 5 साल में गौतमबुद्ध नगर में सिर्फ 73 घर बनाए थे।
योगी जी सरकार ने इन्हीं 5 साल में करीब 23 हजार घर बनाकर शहरी गरीबों को दिए हैं।
सोचिए! कहां 73 घर और कहां 23 हजार घर: PM
तीन तलाक के खिलाफ जो कानून हमारी सरकार ने बनाया, उसका लाभ हमारी लाखों मुस्लिम बहनों-बेटियों को हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
बेटे-बेटी को एक समान मानने वाली हमारी सरकार अब बेटियों की शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास कर रही है।
इसस बेटियों को अपने सपने पूरे करने में और मदद मिलेगी: PM
भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक-एक गरीब परिवार का ध्यान रख रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ नागरिकों को डबल इंजन सरकार मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है।
ये वही उत्तर प्रदेश है जहां 5 साल पहले राशन की दुकानों से गरीबों का राशन चोरी हो जाता था: PM @narendramodi
हमारा लक्ष्य था कि किसान को मिलने वाली सरकारी मदद में लूट बंद हो, यूपी के छोटे किसानों के बैंक अकाउंट में सीधी मदद मिले।.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
आज पीएम किसान सम्मान निधि से यूपी के किसानों को 43 हजार करोड़ रुपए से अधिक सीधे उनके बैंक खातों में मिले हैं।
इसका बहुत बड़ा लाभ छोटे किसानों को हुआ है: PM
2017 से पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक खरीद बीते 5 सालों में MSP पर की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
हमने गन्ना किसानों की दिक्कतों को समझते हुए उनके बकाए के जल्द से जल्द भुगतान का भी लक्ष्य रखा था।
इस लक्ष्य को भी हमने तेजी से पूरा किया: PM @narendramodi
2017 से पहले जो सरकार थी, वो कागजों पर आधी-अधूरी परियोजनाएं बनाने और उनके शिलान्यास में माहिर थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
अस्पताल हों, सड़कें हों, एक्सप्रेव वे हों, ये लोग सालों-साल परियोजनाओं को खींचते थे ताकि उनकी कमाई होती रहे।
वो लोग सिर्फ सपने दिखाते थे, डबल इंजन की सरकार सपने पूरे करती है: PM
यूपी के लोग तो पहले की सरकार में रहने वालों की बदनीयत को अच्छी तरह जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
इन लोगों ने भ्रष्टाचार और रियल एस्टेट माफिया का ऐसा गठबंधन कराया कि NCR के हजारों फ्लैट खरीदारों के जीवन भर की पूंजी लुट गई।
इसका बहुत बड़ा नुकसान हमारे मध्यम वर्ग के लोगों को उठाना पड़ा: PM
एक तरफ भाजपा है, जिसके पास विकास का स्पष्ट विजन है, साफ सुथरा ईमानदार और दमदार नेतृत्व है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 31, 2022
वहीं दूसरी तरफ अहंकार से भरे, समाज को तोड़ने वाले, किसी भी कीमत पर सत्ता पाने का सपना देख रहे ये “नकली समाजवादी” हैं।
विजन के नाम पर इनके पास सिर्फ विरोध है, गुस्सा है, आक्रोश है: PM