In a video message to the nation, PM Modi appreciated the people for showing discipline and following the ongoing lockdown. Making a special request, PM Modi urged citizens to switch off all lights of our homes on 5th April at 9 PM for 9 minutes and only light a candle, diya or mobile flashlight, as a mark of every Indian's fight against Coronavirus. He also urged people not to gather in the streets and maintain social distancing during the exercise.
मेरे प्यारे देशवासियों,
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन को आज 9 दिन
हो रहे हैं।
इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव,
दोनों का परिचय दिया है,
वो अभूतपूर्व है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
आपने जिस प्रकार,
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया,
वो भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है।
आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
साथियों,
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
आज जब देश के करोड़ों लोग घरों में हैं,
तब किसी को भी लग सकता है कि वो अकेला क्या करेगा।
कुछ लोग ये भी सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी लड़ाई को,
वो अकेले कैसे लड़ पाएंगे: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
ये लॉकडाउन का समय जरूर है,
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है।
130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का संबल है : PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन,
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
ईश्वर का ही रूप होती है।
इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो,
तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
ये साक्षात्कार,
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
हमें मनोबल देता है,
लक्ष्य देता है,
उसकी प्राप्ति के लिए ऊर्जा देता है, हमारा मार्ग और स्पष्ट करता है।
साथियों,
कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच,
हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है,
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है।
इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए,
हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
और इसलिए,
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
इस Sunday,
5 अप्रैल को,
हम सबको मिलकर,
कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है,
उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है।
इस 5 अप्रैल को हमें,
130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
5 अप्रैल,
रविवार को
रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं।
ध्यान से सुनिएगा,
5 अप्रैल को
रात 9 बजे: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
घर की सभी लाइटें बंद करके,
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
घर के दरवाजे पर या बालकनी में,
खड़े रहकर,
9 मिनट के लिए मोमबत्ती,
दीया,
टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
और उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे,
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
चारो तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा,
तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा,
जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं,
ये उजागर होगा: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
उस प्रकाश में,
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
उस रोशनी में,
उस उजाले में,
हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं,
कोई भी अकेला नहीं है !!!
130 करोड़ देशवासी,
एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
साथियों,
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
मेरी एक और प्रार्थना है,
कि इस आयोजन के समय किसी को भी,
कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है।
रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े,
बालकनी से ही इसे करना है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
Social Distancing की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है।
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
Social Distancing को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है।
कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
हमारे यहां कहा गया है-
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
उत्साहो
बलवान् आर्य,
न अस्ति उत्साह परम् बलम्।
स उत्साहस्य लोकेषु,
न किंचित् अपि दुर्लभम्॥
यानि,
हमारे उत्साह,
हमारी spirit से बड़ी force दुनिया में
कोई दूसरी नहीं है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona