पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी यांच्या बलिदान दिनानिमित्त त्यांना आदरांजली वाहिली आहे. पंतप्रधान म्हणाले की, डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी यांचे झळाळते व्यक्तिमत्व भावी पिढ्यांना सतत प्ररणा देत राहील.
पंतप्रधानांनी एक्स समाज माध्यमावर पोस्ट केले आहे की;
“देश के महान सपूत, प्रख्यात विचारक और शिक्षाविद् डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर सादर नमन। माँ भारती की सेवा में उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका ओजस्वी व्यक्तित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।”
देश के महान सपूत, प्रख्यात विचारक और शिक्षाविद् डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर सादर नमन। मां भारती की सेवा में उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका ओजस्वी व्यक्तित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2024