Continuing his poll campaign before the third phase of assembly election in West Bengal, PM Modi has addressed two mega rallies in Tarakeshwar and Sonarpur. He said, “We have seen a glimpse of what results are going to come on 2 May in Nandigram two days ago. I know for sure, with every step of the election, Didi’s panic will increase, her shower of abuse on me will also grow.”
“People in power have failed in developing Bengal. This is the reason why people of Bengal have taken the responsibility for the real change in the state,” remarked PM Modi in public meeting in Tarakeshwar.
Launching an all-out tirade against Mamata Banerjee, PM Modi asserted, “If a player raises a question on the umpire time and again, we know there's some problem in his/her game. In politics, if someone questions the EVM or the EC time and again, we must understand the game's over.”
“Didi, democracy is not a 'khela' it's a way to serve the people, you have forgotten all of this. You have betrayed the people pf Bengal. Didi, defeat is before you, listen to the cheer by the people of Hooghly,” he said.
PM Modi reiterated the TMC looted the Panchayats and Panchayat elections. “State administration is being run from TMC party offices. People of TMC have taken advantage of all the troubles that people of Bengal suffer,” he further added.
Coming down hard on Mamata didi’s lies, he said, “Didi says people take money to attend BJP rallies. Didi, Bengalis are self-respecting people. Didi, you have insulted the people of Bengal with this statement.”
“A major reason for Didi's bewilderment is her report card of 10 years. Old industries have been shut down. Possibilities of new industries, new investment, new business and employment have also been closed down,” he added futher.
PM Modi asserted, “Didi has not allowed farmers of Bengal to avail benefits of central schemes. PM Kisan Samman Nidhi will be implemented in the first cabinet meeting after we are voted to power in Bengal. Centre wanted to give 'no guarantee' bank loans for street vendors. All states reaped benefits but Didi did not allow this in Bengal. Didi also not allowed the centre to implement Ayushman Bharat scheme in Bengal, it would have helped several people of Bengal for taking free health treatment upto Rs 5 lakh.”
Also, he said, “The blocked mentality of Didi and her party has affected connectivity in the region as well. TMC leaders are forming several blockades for railway lines in the region. Funds for water treatment plants in Hooghly have gone down the drain.”
Reciting his favorite slogan ‘Raag Keno Didi’ in Sonarpur, PM Modi said, “People of Bengal allowed you 10 years to perform, but you didn't. So why this anger now? Is it because you did not get an opportunity to cast false votes at will?”
“10 years ago, Didi used to believe a lot in the same security forces and Election Commission that she is defaming today. These same agencies and EVM were good when they helped you to power in Bengal for 10 years Didi, you should trust the people of Bengal. People of Bengal have given their verdict. It is decided that you will have to leave Nabanna with your Taka Maar Company (TMC),” the PM remarked.
Talking about the wrong advices given to Mamata Banerjee, he said, “Mamata Didi is surrounded by people who tender wrong advices. Some people in TMC had decided to field Mamata Didi from another seat but some intelligent persons told her that it would be her second biggest mistake. Some people told her that if she would lose both seats, it will become very difficult for TMC to function as a party.”
“Now, we heard that she has been asked to contest from Varanasi in Loksabha elections. Didi, you will not be called 'outsider' or 'tourist' when you go to Varanasi. The people of Kashi have big hearts - they won't call you outsiders - just like the people of Bengal. You will find many people with 'tilak' and 'choti.' However, with every step you will hear 'Har har Mahadev' chant'. You will find a lot of devotees there, that might unsettle and baffle you,” he remarked.
PM Modi has left no stone unturned in targeting Mamta Banerjee for her mis-governance, he alleged that TMC hates Digital India initiatives, because it shuts off cut-money, pilferage and corruption. Urging everyone to vote for the BJP in large numbers in upcoming elections, he said, “Sonar Bangla ka hai Vishwas, Double Engine se Double Vikas”.
पश्चिम बंगाल को क्या चाहिए, क्या करना है, इसे लेकर बंगाल की महान जनता में कभी कोई भ्रम नहीं रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
इसी वजह से बंगाल के लोगों ने चुनाव में हमेशा स्पष्ट बहुमत को प्राथमिकता है।
यहां का बौद्धिक वर्ग, यहां की अध्ययनशील प्रतिभाएं, हमेशा स्पष्ट सोच को लेकर चली हैं: PM @narendramodi
इसलिए आज बंगाल के लोगों ने एक बार फिर परिवर्तन की कमान संभाल ली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
आशोल पॉरिबोर्तोन के उद्घोष में और शोनार बांग्ला के विजन में, बंगाल के लोगों की यही आकांक्षा है।
इसलिए, उन्होंने पहले दो चरण के चुनाव से ही बीजेपी के प्रचंड बहुमत का रास्ता तय कर दिया है: PM @narendramodi
बंगाल के लोग हमेशा अपनी परीक्षा में पास हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
फेल वो लोग हुए हैं जिन्होंने बंगाल के लोगों की अपेक्षाओं को, उनकी आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया।
फेल वो लोग हुए जिन्होंने बंगाल का विकास नहीं किया, बंगाल को बरसों पीछे धकेल दिया: PM @narendramodi
2 मई को क्या नतीजे आने वाले हैं, इसकी झलक हम दो दिन पहले नंदीग्राम में देख चुके हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
मुझे पक्का पता है, हर चरण के चुनाव के साथ दीदी की ये बौखलाहट बढ़ती जाएगी, मुझ पर गालियों की बौछार भी बढ़ती जाएगी: PM @narendramodi
क्रिकेट के मैदान में अगर कोई खिलाड़ी बार-बार अंपायर पर सवाल उठाए तो समझो उसके खेल में खोट है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
चुनाव के मैदान में कोई कभी EVM को गाली दे, कभी चुनाव आयोग को, तो समझो उसका खैला शेष है: PM @narendramodi
बंगाल में एक विशेष मधुरता है, मिठास है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
यहाँ की भाषा में मिठास है।
यहाँ के भाई-बहनों की भावना में मिठास है, व्यवहार में मिठास है।
यहाँ की मिष्टी दोई और मिठाइयों की तो बात ही अलग है।
फिर इतनी कड़वाहट कहाँ से लाती हैं दीदी?: PM @narendramodi
दीदी की बौखलाहट का एक बहुत बड़ा कारण है, उनके 10 साल का रिपोर्ट कार्ड।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
पुरानी इंडस्ट्री बंद, नई इंडस्ट्री का रास्ता बंद,
नए निवेश, बिजनेस और चाकरी की संभावनाएं मंद: PM @narendramodi
बार-बार आने वाले चक्रवातों से पश्चिम बंगाल परेशान होता है, चारों तरफ तबाही आती है, गरीब की बाड़ी मिट्टी में मिल जाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
लेकिन तृणमूल के तोलाबाज़ों की बाड़ी और उनकी गाड़ी का साइज़ बढ़ता ही जाता है: PM @narendramodi
तृणमूल सरकार तो अपने आप में पश्चिम बंगाल के लिए आपदा सिद्ध हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
मानवता कहती है कि जब भी किसी पर मुसीबत आए तो मदद का हाथ आगे बढ़ाना चाहिए।
लेकिन तृणमूल के लोगों ने तो मुसीबत को ही कमाई का साधन बना दिया: PM @narendramodi
सिंगूर का राजनीतिक उपयोग करने के बाद इन लोगों ने यहां के लोगों को अधर में छोड़ दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
आज सिंगूर में न उद्योग हैं, न उतनी चाकरी है और जो कृषक हैं वो बिचौलियों से परेशान हैं: PM @narendramodi
बीते 10 साल में पश्चिम बंगाल ने इसका बहुत बड़ा अभाव देखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
ऐसी सरकार आपने कहां देखी जो इस बात पर गर्व करती हो, कि उन्होंने शिल्प को रोका है, उद्योग को रोका है?
सिंगूर के साथ इन्होंने कितना बड़ा धोखा किया, ये मुझसे बेहतर आप जानते हैं: PM @narendramodi
केंद्र सरकार ने 6 सालों में जूट का MSP 85 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
गेहूं की पैकेजिंग जूट में हो, देश में प्लास्टिक की जगह जूट बैग का उपयोग हो, इसके लिए हमने कदम उठाए, जूट की डिमांड को बढ़ाया।
लेकिन यहां की सरकार जूट मिलों को प्रोत्साहित ही नहीं कर रही: PM @narendramodi
बंगाल के गरीब किसानों के साथ तो दीदी ने अपनी विशेष नफरत दिखाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
पूरे देश में 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल चुका है।
देश भर में किसानों के बैंक खाते में सीधे सवा लाख करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं।
न कोई कटमनी, न कोई रिश्वत: PM @narendramodi
2 मई को यहां सिर्फ डबल इंजन की सरकार नहीं बनेगी, बल्कि डबल बेनिफिट, direct benefit देने वाली सरकार बनेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
बंगाल में BJP सरकार आने के बाद सबसे पहला काम किसानों के हित में फैसला लेना होगा।
पहली कैबिनेट में ही बंगाल में पीएम किसान सम्मान निधि को लागू करने का निर्णय लिया जाएगा: PM
अपने ही अहंकार में दीदी, केंद्र की हर योजना के रास्ते में दीवार बनकर खड़ी होती रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
केंद्र सरकार ने शहरों में काम करने आए रिक्शा, रेहड़ी, ठेला चलाने वाले साथियों के लिए बिना गारंटी का बैंक लोन देने की योजना शुरू की।
लेकिन दीदी की सरकार ने इसे सही से लागू नहीं किया: PM
पूरे देश में आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को 5 लाख मुफ्त इलाज मिल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
लेकिन दीदी ने आयुष्मान भारत का लाभ किसी गरीब को मिलने नहीं दिया।
बंगाल का संवेदनशील समाज, इस कठोरता को, इस निर्ममता को देख भी रहा है, समझ भी रहा है: PM @narendramodi
दीदी और उनकी पार्टी की रुकावटी सोच ने इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को भी प्रभावित किया।
यहां रेल लाइन को लेकरतारोकेश्शोर नाथ जी के साथ-साथ यहां की पहचान हुगली नदी को भी तृणमूल के सिंडिकेट ने बर्बाद कर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
अवैध निर्माण, औद्योगिक कचरे के खिलाफ कोई प्रभावी नीति लागू ही नहीं की क्योंकि सिंडिकेट ही सरकार है: PM @narendramodiटीएमसी के नेता कितनी रुकावट डाल रहे हैं, ये आप भलीभांति जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
भाजपा की डबल इंजन सरकार, यहां कनेक्टिविटी के कामों को तेजी से आगे बढ़ाएगी: PM @narendramodi
इस समय देश नेताजी का 125वां जन्मजयंति वर्ष मना रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
अभी जनवरी में पूरे देश ने उनके जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया।
उस दौरान कोलकाता में भी ऐतिहासिक समारोह हुआ।
मैं भी उसमें शामिल हुआ था: PM @narendramodi
जब अंग्रेजों ने हमारी एकता में फूट डालने की कोशिश की थी तो नेताजी सुभाष ने कहा था- भारत एक है और हर भारतीय की आशाएं, आकांक्षाएं एक जैसी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
आज बहुत पीड़ा होती है, जब नेताजी की इस सोच के बजाय तृणमूल कांग्रेस और ममता दीदी बोहिरागोतो की बात करती हैं: PM @narendramodi
ममता दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
आप भले ही खुद को Cool मानती हैं, लेकिन आपके हाव-भाव से पश्चिम बंगाल का मूड पता चल रहा है।
'छप्पा भोट' का मौका नहीं मिल रहा तो आप चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं, सुरक्षा बलों पर सवाल उठा रही हैं: PM @narendramodi
दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
आप बंगाल की जनता पर विश्वास करिए।
वो अपना निर्णय दे चुकी है।
ये तय हो गया है कि आपको अब टाका-मार-कम्पनी यानि टीएमसी सहित ‘नबन्ना’ छोड़कर जाना पड़ेगा: PM @narendramodi
मैंने सुना है कि टीएमसी में इन दिनों बहुत बड़ा मंथन चल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
टीएमसी जो कुछ समझदार लोग बचे हैं, वो सब दीदी के नंदीग्राम जाने की बड़ी चर्चा कर रहे हैं।
उनका कहना है कि ताव में आकर दीदी ने नंदीग्राम जाने का फैसला तो कर लिया, लेकिन ये उनकी बहुत बड़ी गलती साबित हुआ: PM
मुझे बताया गया है कि नंदीग्राम में अपनी हार होते देख टीएमसी ने ये तय कर लिया था कि ममता दीदी को दूसरी सीट से भी लड़ाया जाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
लेकिन कुछ समझदार लोगों ने फिर दीदी को स्पष्ट कहा कि ये उनकी दूसरी बड़ी गलती होगी: PM @narendramodi
कुछ लोग ये भी बोले कि दीदी, बंगाल में दोनों सीटों पर ही हारेंगी तो भविष्य में टीएमसी का एक राजनीतिक दल के तौर पर चलना मुश्किल हो जाएगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
ममता दीदी, सही सलाह देने वालों से कम और गलत सलाह देने वालों से ज्यादा घिरी हुई हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
गलत सलाह देने वालों ने पहले दीदी की स्कूटी को नंदीग्राम भेजा, अब इन्हीं लोगों ने दीदी का टिकट बंगाल से ही काट दिया है।
ये पता नहीं दीदी का हित चाहने वाले लोग हैं या अहित चाहने वाले: PM
दीदी की पार्टी अब कह रही है कि दीदी अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
इससे दो बातें साफ होती हैं।
एक तो दीदी ने बंगाल में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है।
दूसरा- दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं: PM @narendramodi
अच्छा है, विधानसभा हारने के बाद लोकसभा में जरूर हाथ आजमाइए दीदी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
यहां हल्दिया से वाराणसी का जो वॉटरवे हमारी सरकार ने विकसित किया है, वो आपकी मदद करेगा: PM @narendramodi
और हां, दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
मैं आपको एक और बात कहूंगा।
मेरे बनारस के लोग, यूपी के लोग इतने बड़े दिल वाले हैं कि आपको बाहरी नहीं कहेंगे, टूरिस्ट नहीं कहेंगे।
उनका हृदय भी बंगाल के लोगों की तरह बहुत विशाल है: PM @narendramodi
ये जरूर है कि वहां आपको तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग बहुत मिलेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
यहां आप जय श्री राम के आह्वान से चिढ़ती हैं।
वहां आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा: PM @narendramodi
दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
ओ दीदी, फिर आप क्या करेंगी?
मेरी आपसे एक ही प्रार्थना है, बनारस के लोगों पर, यूपी के लोगों पर गुस्सा मत करिएगा दीदी।
यूपी-बनारस के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है, वो आपको भी बहुत स्नेह देंगे दीदी: PM @narendramodi
यहां से कोलकाता बहुत दूर नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
यहां का परिश्रमी मिडिल क्लास दिनभर दफ्तरों में, फैक्ट्रियों में काम करता है, व्यापार करता है।
लेकिन टीएमसी के तोलाबाज, उसकी कमाई पर कट लगा देते हैं।
टीएमसी के तोलाबाज गरीबों के पेट पर ही लात नहीं मारते बल्कि उनका राशन भी लूट लेते हैं: PM
मैं जब भी यहां के हस्तशिल्पी कलाकारों, कारीगर बहनों से बातचीत करता हूं, तो वो मुझे बताती हैं कि वो जो भी सामान बनाती हैं, उसमें भी तोलाबाज़ी होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
महिलाओँ के जो समूह हैं, उनके लिए केंद्र सरकार बिना गारंटी के ऋण देती है, उस ऋण पर भी तोलाबाज़ों की नज़र रहती है: PM @narendramodi
यहां आई बहनों-बेटियों को आज मैं एक और बात बताता हूं जिसे सुनकर वो हैरान रह जाएंगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
केंद्र सरकार, महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों की जल्द सुनवाई के लिए देश भर में एक हजार से ज्यादा फास्ट ट्रैक कोर्ट बनवा रही है।
लेकिन यहां दीदी की सरकार ने इसकी स्वीकृति ही नहीं दी है: PM
बीते सालों में जो ये निराशा यहां फैलाई गई है, उसी को आशा में बदलना ही तो आशोल पॉरिबोर्तोन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
कट मनी, बिचौलिए, करप्शन, इनको रोकने का एक बहुत सक्षम माध्यम है - डिजिटल इंडिया।
इससे TMC को बहुत तकलीफ है: PM @narendramodi
दीदी की सरकार का रिपोर्ट कार्ड, यहां की सड़कों पर दिखता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
राजधानी से सटा हुआ इलाका होने के बावजूद जाम और वॉटर लॉगिंग की समस्या यहां आम है।
सड़कें पानी से भर जाती हैं, लेकिन घर में साफ पीने का पानी नहीं मिलता, क्योंकि टैंकर माफिया की यही मर्जी है: PM @narendramodi
यहां की धरती ने द्वारकानाथ विद्याभूषण जी, रामनारायण तर्करत्न जी, नोबिन चंद्र दास जी, चिंतामणि कर जी और भारत के महान फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे, जैसे विद्वान और क्रिएटिव लोग देश को दिए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
इसलिए बांग्ला साहित्य, बांग्ला सिनेमा का ये केंद्र इससे बहुत बेहतर डिज़र्व करता है: PM
शोनार बांग्ला का है विश्वास!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
डबल इंजन से डबल विकास: PM @narendramodi