PM Modi addressed BJP Karyakartas at the party headquarters in thanksgiving ceremony over victories in Bihar assembly polls and by polls in other states. In his victory speech, the Prime Minister attributed BJP’s electoral success to BJP’s governance. “When people think of governance, they think of BJP,” the PM said.
“I want to thank the people of the country, not because they made BJP win the polls across the states, but also because all of us enthusiastically participated in the festival of democracy,” he said.
Congratulating the party karyakartas and the BJP President, he said, “I congratulate every karyakarta of NDA as well as their families for the success of their dedicated work and contribution in the elections. I want to congratulate BJP President JP Nadda ji for the victory in the poll.”
“There is something that we have almost forgotten. Earlier, a day after polling, we used to get news of repolling, booth capture. But today we only get headlines such as 'Rise in polling numbers of women' and 'Rise in number of votes given' is a massive change from our past,” the PM said.
Taking a journey down memory lane, PM Modi said, “There was a time when the BJP had only two seats. And we started from two rooms. But today we are everywhere. Everyone is asking how did this happen? The answer lies in the verdict of yesterday. The people of India clearly stated that the only point of debate during elections would be the development in the 21st century India. People of India are asking every other party to come to this plank, and showing them that these are the real issues.”
Addressing the massive crowd of supporters, the Prime Minister asserted, “Good railways, better airports, bridges, internet connectivity, some will say, are not important in elections. People are telling political parties that this is not the case. This is going to be the basis of development. People who did not understand this - have lost their deposits.”
PM Modi thanked the people of Bihar for the overwhelming support given to the NDA and assured them of greater progress in the years to come. “The secret to winning Bihar elections is 'Sabka saath, Sabka vikas, Sabka vishwas'. It is a victory of the development works in Bihar,” he added.
In a rousing speech at the party headquarters to celebrate the BJP's victory, PM Modi urged the youth of the country to come forward and lend their selfless service by joining the party. “Youth of the country today knows it very well that dynasty politics poses the biggest threat to democracy. Unfortunately, a national-level political party is caught in the web of family politics. In such a situation, the role of BJP increases even more,” he said.
“BJP only national party in which poor, dalits, deprived see their representation. Only BJP understands need of every section, region,” he said. The Prime Minister extended Diwali greetings to the countrymen. Once again, the PM reminded everyone the resolve of 'vocal for local'.
मैं आज आभार व्यक्त करता हूं महान देश की महान जनता का।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
मैं आज धन्यवाद अर्पित करता हूं, देश के कोटि-कोटि नागरिकों का: PM @narendramodi
इन चुनावों को सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक, संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग, देश के सुरक्षाबल और स्थानीय प्रशासन भी बधाई के पात्र हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
चुनाव नतीजों में हार-जीत अपनी जगह है लेकिन चुनाव की ये प्रक्रिया ही हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
इसलिए मैं पूरे देश को बधाई देता हूं, कोटि-कोटि देशवासियों का धन्यवाद करता हूँ: PM @narendramodi
कोरोना के इस संकट काल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं, कि इस संकट के बीच भी उन्होंने इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत के ताक़त की पहचान करा दी है: PM @narendramodi
ये चुनावी नतीजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी की कुशलता और प्रभावी रणनीति का भी परिणाम है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
कल जो चुनाव नतीजे आए, उसका निहितार्थ बहुत गहरा है, उसके मायने बहुत बड़े हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
लोकसभा चुनाव में जो नतीजे आए थे, ये उसका और व्यापक विस्तार है: PM @narendramodi
भारतीय जनता पार्टी पूर्व में जीती, मणिपुर में कमल का झंडा फहरा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
भारतीय जनता पार्टी पश्चिम में जीती, गुजरात में जीती।
भाजपा को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विजय प्राप्त हुई।
और भाजपा को दक्षिण में कर्नाटका-तेलंगाना में सफलता मिली: PM @narendramodi
भाजपा ही एकमात्र ऐसी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है जिसका परचम लोगों ने पूरे देश में फहराया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
कभी हम दो सीट पर थे, दो कमरों से पार्टी चला करती थी, आज हिंदुस्तान के हर कोने में हैं, हर किसी के दिल में हैं: PM @narendramodi
भारत के लोग, 21वी सदी के भारत के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा।
हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के काम से मतलब रखो: PM @narendramodi
कल जो नतीजे आए, उन्होंने साबित कर दिया है कि आप काम करेंगे, तो लोगों से आपको भरपूर आशीर्वाद भी मिलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
आप खुद को समर्पित करेंगे, चौबीसों घंटे देश के विकास के बारे में सोचेंगे, कुछ नया करने की चेष्टा करेंगे, तो आपको नतीजे भी मिलेंगे: PM @narendramodi
कल के नतीजों में देश की जनता ने फिर ये तय कर दिया है कि 21वी सदी में देश की राजनीति का मुख्य आधार- सिर्फ और सिर्फ विकास ही होगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गयी है: PM @narendramodi
कई बार कहा जाता है कि बैंक खाते, गैस कनेक्शन, घर, स्वरोजगार के लिए सुविधाएं, अच्छी सड़कें, अच्छे रेलवे स्टेशन, बेहतर हवाई अड्डे, नदियों पर बनते आधुनिक पुल, इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे मुद्दे कोई अहमियत नहीं रखते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
जनता ऐसे लोगों को बार-बार ये कह रही है कि असली मुद्दे यही हैं: PM
हम हर वो फैसला लेंगे जो देशहित में हो, देश के लोगों के हित में हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
आज देश, भारतीय जनता पार्टी पर जो स्नेह दिखा रहा है, एनडीए पर जो स्नेह दिखा रहा है उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि भाजपा ने, एनडीए ने देश के विकास को, लोगों के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाया हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
हम हर वो काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए: PM @narendramodi
आज भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो राष्ट्रीय आकांक्षाओं के साथ ही हर क्षेत्र के गौरव को भी उतने ही गर्व के साथ अपने साथ लेकर चलती है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
आज देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा किसी पर है तो वो भाजपा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
दलितों-पीड़ितों-शोषितों की अगर कोई आवाज है, तो वो भाजपा है।
देश के मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करने के लिए कोई दिन-रात प्रयास कर रहा है, तो वो भाजपा है: PM @narendramodi
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए, उनकी गरिमा-गौरव सुनिश्चित करने के लिए जिस पार्टी पर भरोसा किया जा रहा है, तो वो भाजपा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
आर्थिक सुधार हो, कृषि सुधार हों या फिर देश की सुरक्षा, शिक्षा की बात हो, नई व्यवस्थाओं की बात हो या फिर किसानों-श्रमिकों का हित, ये भाजपा ही है जिस पर देश आज सबसे ज्यादा भरोसा कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
ये भरोसा भाजपा के लिए, मेरे लिए, आपके प्रधानसेवक के लिए बहुत बड़ी पूंजी है: PM @narendramodi
भाजपा की सफलता के पीछे उसका governance मॉडल है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
जब लोग governance के बारे में सोचते हैं, तो भाजपा के बारे में सोचते हैं।
भाजपा सरकारों की पहचान ही है - Good Governance: PM @narendramodi
बिहार तो सबसे खास है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
अगर आज आप मुझे बिहार के चुनाव नतीजों के बारे में पूछेंगे तो मेरा जवाब भी जनता के जनादेश की तरह साफ है-
बिहार में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र की जीत हुई है: PM @narendramodi
बिहार में विकास के कार्यों की जीत हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
बिहार में सच जीता है, विश्वास जीता है !
बिहार का युवा जीता है, माताएं-बहनें-बेटियां जीती हैं!
बिहार का गरीब जीता है, किसान जीता है!
ये बिहार की आकांक्षाओं की जीत है, बिहार के गौरव की जीत है: PM @narendramodi
मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की ज़मीन कहा जाता है।
आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई, बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी: PM @narendramodi
हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता, नीतीश जी के नेतृत्व में NDA के कार्यकर्ता, हर बिहारवासी के साथ, इस संकल्प को सिद्ध करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
मैं कल से टीवी पर देख रहा हूं, अखबारों में चर्चा है Silent Voters को लेकर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
BJP के पास Silent Voters का एक ऐसा वर्ग है जो उसे बार-बार वोट दे रहा है, निरंतर वोट दे रहा है।
ये Silent Voters हैं, देश की माताएं, बहनें, महिलाएं, देश की नारीशक्ति: PM @narendramodi
21वीं सदी का भारत, एक नए मिजाज का भारत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
न हमें आपदाएं रोक सकती हैं और न ही बड़ी-बड़ी चुनौतियां।
मैं एक नए भारत के उदय को देख रहा हूं।
एक ऐसा भारत, जो आत्मविश्वास से भरा हुआ है, जो अपने सामर्थ्य को पहचानता है, जो अपने लक्ष्यों के प्रति सचेत है, गंभीर है: PM @narendramodi
स्पेस सेक्टर को सभी के लिए खोला गया-कोरोना काल में
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
देश के सभी गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का अभियान शुरू हुआ- कोरोना काल में
नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू हुआ-कोरोना काल में
गांव की जमीन और घर के लिए प्रापर्टी कार्ड देने वाली स्कीम- स्वामित्व योजना शुरू हुई कोरोना काल में: PM
जब दुनिया के अनेक देश थम गए थे, हमारे देश ने नई नीतियां भी बनाईं, नए निर्णय भी लिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
कृषि क्षेत्र में लिए गए ऐतिहासिक सुधार हुए कोरोना काल में।
ऐतिहासिक श्रम सुधार हुए, कोरोना काल में।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया गया- कोरोना काल में: PM @narendramodi
भारत के लोकतंत्र में डगर-डगर पर, परिपक्वता के दर्शन होते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
भारत की युवा पीढ़ी, लोकतंत्र के प्रति सच्ची निष्ठा और श्रद्धा रखती है।
मजबूत लोकतंत्र में ही उसे अवसर नजर आते हैं और अपने अधिकारों की रक्षा के प्रति वो ज्यादा आश्वस्त रहता है: PM @narendramodi
लेकिन दुर्भाग्य से कश्मीर से कन्याकुमारी तक परिवारवादी पार्टियों का जाल लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
ये देश का युवा भली-भांति जानता है।
परिवारों की पार्टियां या परिवारवादी पार्टियां, लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं: PM @narendramodi
पार्टी हर कार्यकर्ता और हर नागरिक के लिए अवसरों का एक बेहतरीन मंच बने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
जहां प्रतिभा के साथ न्याय हो और परिश्रम को पुरस्कार मिले।
मैं देश के युवाओ को, जिनके दिल में राष्ट्रहित सर्वोपरि है, जिनमें लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्धता है, ऐसे युवाओं को निमंत्रित करता हूं: PM @narendramodi
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का दायित्व और बढ़ जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
हमें अपनी पार्टी में भीतर के लोकतंत्र को मजबूत बनाएं रखना है।
हमें अपनी पार्टी को जीवंत लोकतंत्र का जीता-जागता उदाहरण बनाना है: PM @narendramodi
देश के युवाओं से मेरा आह्वान है, वो आगे आएं और बीजेपी के माध्यम से देश की सेवा में जुट जाएं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 11, 2020
अपने सपनों को साकार करने के लिए, अपने संकल्पों को सिद्ध करने के लिए, कमल को हाथ में लेकर चल पड़ें: PM @narendramodi