Quoteया परिषदेची संकल्पना - R.A.I.S.E - रेझ अर्थात जबाबदार, वेगवान, नवोन्मेषी, शाश्वत आणि न्यायसंगत व्यवसाय

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी उद्या, 27 ऑगस्ट 2023 रोजी दुपारी 12 वाजता नवी दिल्लीत आयोजित बी-20 अर्थात बिझनेस 20 परिषदेला संबोधित करणार आहेत.

बी-20 शिखर परिषद - इंडिया अंतर्गत, धोरणकर्ते, व्यवसाय प्रमुख आणि जगभरातील तज्ञांना एका मंचावर आणत, बी-20 इंडिया’च्या बैठकीत विविध विषयांवर चर्चा केली जाते. या बी-20 इंडिया परिषदेत 54 शिफारशी आणि 172 धोरणात्मक कृती तपशील जी-20 मध्ये सादर केले जाणार आहेत.

बिझनेस -20 (B20) हा जागतिक व्यावसायिक समुदायासाठी औपचारिक संवादाचा एक मंच आहे. 2010 साली स्थापन झालेला बी-20 मंच, जी-20 मधील सर्वात महत्वाच्या संवादात्मक समूहापैकी एक असून त्यात विविध कंपन्या आणि व्यावसायिक संस्था सहभागी होतात. B20 आर्थिक वृद्धी आणि विकासाला चालना देण्यासाठी ठोस कृती करण्यायोग्य धोरण शिफारशी देण्याचे काम करते.

25 ते 27 ऑगस्ट असे तीन दिवस या शिखर परिषदेचे आयोजन करण्यात आले आहे. R.A.I.S.E - जबाबदार, वेगवान, नाविन्यपूर्ण, शाश्वत आणि समान न्यायाचे व्यवसाय अशी या परिषदेची संकल्पना आहे. सुमारे 55 देशांतील 1,500 हून अधिक प्रतिनिधी यात सहभागी होत आहेत.

 

  • Mulayam singh Rawat September 06, 2023

    जय भारत, जय श्रीराम
  • Mintu Kumar September 01, 2023

    नमस्कार सर, मैं कुलदीप पिता का नाम स्वर्गीय श्री शेरसिंह हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ का रहने वाला हूं। मैं जून 2023 में मुम्बई बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर लिनेन (LILEN) में काम करने के लिए गया था। मेरी ज्वाइनिंग 19 को बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई थी, मेरा काम ट्रेन में चदर और कंबल देने का था। वहां पर हमारे ग्रुप 10 लोग थे। वहां पर हमारे लिए रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, हम बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ही प्लेटफार्म पर ही सोते थे। वहां पर मैं 8 हजार रूपए लेकर गया था। परंतु दोनों समय का खुद के पैसों से खाना पड़ता था इसलिए सभी पैसै खत्म हो गऍ और फिर मैं 19 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से घर पर आ गया। लेकिन मेरी सैलरी उन्होंने अभी तक नहीं दी है। जब मैं मेरी सैलरी के लिए उनको फोन करता हूं तो बोलते हैं 2 दिन बाद आयेगी 5 दिन बाद आयेगी। ऐसा बोलते हुए उनको दो महीने हो गए हैं। लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं दी गई है। मैंने वहां पर 19 जून से 19 जुलाई तक काम किया है। मेरे साथ में जो लोग थे मेरे ग्रुप के उन सभी की सैलरी आ गई है। जो मेरे से पहले छोड़ कर चले गए थे उनकी भी सैलरी आ गई है लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर घर में कमाने वाला सिर्फ मैं ही हूं मेरे मम्मी बीमार रहती है जैसे तैसे घर का खर्च चला रहा हूं। सर मैंने मेरे UAN नम्बर से EPFO की साइट पर अपनी डिटेल्स भी चैक की थी। वहां पर मेरी ज्वाइनिंग 1 जून से दिखा रखी है। सर आपसे निवेदन है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए। सर मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पास घर का खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। वहां के accountant का नम्बर (8291027127) भी है मेरे पास लेकिन वह मेरी सैलरी नहीं भेज रहे हैं। वहां पर LILEN में कंपनी का नाम THARU AND SONS है। मैंने अपने सारे कागज - आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की कॉपी भी दी हुई है। सर 2 महीने हो गए हैं मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए आपकी बहुत मेहरबानी होगी नाम - कुलदीप पिता - स्वर्गीय श्री शेरसिंह तहसील - कनीना जिला - महेंद्रगढ़ राज्य - हरियाणा पिनकोड - 123027
  • RatishTiwari Advocate August 28, 2023

    भारत माता की जय जय जय
  • Reena Chaurasia August 28, 2023

    सशक्त भारत
  • Thirunavukkarasar August 27, 2023

    World successful
  • Mayank Maheshwari August 27, 2023

    jai ho
  • August 27, 2023

    Jay Ho Modi ji
  • SAILEN BISWAS August 27, 2023

    107 part Dum Uttar
  • Ajaybhai chauhan August 27, 2023

    વંદે માતરમ્
  • Shashi Kant Mittal FCA August 27, 2023

    मोदी जी गांवों की धूल में चलने वाला नौजवान अपने मन की व्यथा किसको कहे। सड़क पर चलने वाला आम व्यक्ति अपने मन की व्यथा किसको कहे 140 करोड़ आम जनता से यदि कोई व्यक्ति जुड़ जाता है तो चुनाव आने पर सच मानिए हमें वोट माँगने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए वोट स्वयं अपने आएंगे महाराष्ट्र रिपीट नहीं होगा। मैं मानता हूँ कि पार्लियामेंट चुनावों में लोगों का सोच नजरिया अलग होता है और आप आम लोगों की सोच पर खरे साबित होते हैं आप ही देश के सबसे बड़े सम्मान प्रधानमंत्री के हक़दार हैं लेकिन 140 करोड़ लोगों को यह विश्वास दिलाना कि आप उससे जुड़े हुए है यह साबित नहीं हो सका। लोगों की पर्सनल समस्याओं को तो छोड़ दीजिए, समाज की समस्याओं के लिए जो एक गाँव के लोग इकट्ठा होकर अपने गाँव की समस्याओं को सोचते हैं तो उनका हल करने के लिए आप से जुड़ना चाहते हैं जोकि इस समय मुमकिन नहीं है। इसीलिए मेरे दो मन्त्र “सरकार आपके द्वार” और “मेरी आवाज़ सुनो” ये ऐसे मन्त्र है यदि ये अपना लिए जाए तो 140 करोड़ लोग एक आवाज़ में बोल उठेंगे कि हम मोदी जी से सीधा जुड़े हुए हैं पिछले 9 साल से लिखता रहा हूँ लेकिन मेरी आवाज़ ही आप तक नहीं पहुँच सकी तो सोचिए गांवों की धूल भरी सड़कों पर चलने वाले नौजवान की आवाज़ आप तक कैसे पहुँच सकती है
Explore More
प्रत्येक भारतीयाचं रक्त तापलं आहेः पंतप्रधान मोदी मन की बातमध्ये

लोकप्रिय भाषण

प्रत्येक भारतीयाचं रक्त तापलं आहेः पंतप्रधान मोदी मन की बातमध्ये
Infra sectors drove corporate investment uptick in FY25: Bank of Baroda

Media Coverage

Infra sectors drove corporate investment uptick in FY25: Bank of Baroda
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
हरियाणाच्या मुख्यमंत्र्यांनी पंतप्रधानांची घेतली भेट
May 21, 2025

हरियाणाचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यांनी आज पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांची भेट घेतली.

पंतप्रधान कार्यालयाच्या हँडलवरून एक्स वर पोस्ट केले गेले:

“हरियाणाचे मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP यांनी पंतप्रधान @narendramodi यांची भेट घेतली. @cmohry”