अरुणाचल प्रदेश आसाम आणि त्रिपुरा दौऱ्यादरम्यान पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी गुवाहाटीला भेट दिली. ईशान्य गॅस ग्रीडचे त्यांनी भूमिपूजन केले. राज्यातल्या अनेक विकास प्रकल्पांचे त्यांनी उद्घाटन केले. ईशान्येकडच्या राज्यांच्या इतिहासात नवा अध्याय आहे या प्रदेशाच्या वेगवान विकासाला आपल्या सरकारचे सर्वोच्च प्राधान्य असल्याचे पंतप्रधानांनी यावेळी बोलतांना सांगितले. आसामची विकासाच्या मार्गावर वाटचाल सुरू असल्याचे ते म्हणाले. अंतरिम अर्थसंकल्प ईशान्येकडच्या राज्यांच्या 21 टक्क्यांपेक्षा जास्त वाढवून सरकारची कटिबद्धता यातून प्रतीत होत असल्याचे पंतप्रधान म्हणाले.
ईशान्येकडच्या राज्यांच्या सर्वांगीण विकासासाठी सरकार कटिबद्ध आहे असे सांगून इथली संस्कृती आणि भाषा रक्षणासाठी कटिबद्ध असल्याचे पंतप्रधान म्हणाले. नागरिकत्व विधेयकाविषयी बोलताना या विधेयकासंदर्भात अफवांवर विश्वास ठेवू नका असे आवाहन त्यांनी केले. 36 वर्षानंतर सुद्धा कराराची अंमलबजावणी झाली नाही केवळ मोदींच्या नेतृत्वाखालील सरकार ही आश्वासने पूर्ण करेल. राजकीय लाभ आणि एकगठ्ठा मतांसाठी आसामच्या जनतेच्या भावनांशी खेळ करू नका असे आवाहन त्यांनी राजकीय पक्षांना केला नागरिकत्व सुधारणांमुळे ईशान्येकडच्या राज्यांना कोणतेही नुकसान पोहोचणार नाही असे आश्वासन त्यांनी दिले आसाम करार लागू करण्याची मागणी पूर्ण करण्याचे आश्वासन पंतप्रधानांनी दिले. चौकीदार, भ्रष्टाचाराविरोधात कारवाई करत आहे. आधीच्या सरकारने भ्रष्टाचाराला वाव दिला मात्र आपले सरकार समाजातून याचे उच्चाटन करत आहे.
ईशान्य गॅस ग्रिडची पायाभरणी पंतप्रधानांनी केली. या ग्रिडमुळे या प्रदेशाला नैसर्गिक वायुचा अखंड पुरवठा आणि औद्योगिक विकासाला चालना मिळणार आहे. तिवसुखिया इथे होलांग मॉड्युलर गॅस प्रक्रिया सयंत्राचे उद्घाटन पंतप्रधानांनी केले. याद्वारे आसाममध्ये उत्पादित होणाऱ्या नैसर्गिक वायू उत्पादनापैकी 15 टक्के वायू यातून पुरवला जाईल. नुमालीगड इथे एनआरएल बायोरिफायनरी आणि बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्कीम आणि आसाम मधून जाणाऱ्या 729 किलोमीटरच्या बरौनी-गुवाहाटी गॅस पाईपलाईनची पायाभरणी पंतप्रधानांनी केली.
देशभरात बांधण्यात येणाऱ्या 12 बायो रिफायनरी पैकी नुमालीगडची बायो रिफायनरी सर्वात मोठी असेल. या सुविधांमुळे तेल आणि नैसर्गिक वायू केंद्र म्हणून पुढे येईल आणि भारताच्या अर्थव्यवस्थेला चालना देईल असे पंतप्रधान म्हणाले. दहा टक्क्यांपर्यंत इथेनॉल मिश्रण योजनेवर सरकारचे काम सुरू आहे.
कामरुप, काचेर, हलाईकंडी आणि करीमगंज जिल्ह्यात सिटी गॅस वितरण नेटवर्कसाठी पंतप्रधानांनी भूमिपूजन केले. 2014 मध्ये केवळ 25 लाख पीएनजी जोडण्या होत्या. केवळ चार वर्षात ही संख्या 46 लाख झाल्याचे ते म्हणाले. याच काळात सीएनजी रिफिलींग स्टेशनच्या संख्येत 950 वरुन 1500 पर्यंत वाढ झाली आहे.
ब्रह्मपुत्रा नदीवरच्या सहा पदरी पुलाचे भूमीपूजनही पंतप्रधानांच्या हस्ते झाले. ब्रह्मपुत्रा नदीवरच्या या पुलामुळे प्रवासाचा वेळ दीड तासावरुन पंधरा मिनिटांपर्यंत येणार आहे.
गोपीनाथ बोरदोलोई आणि भूपेन हजारिका यांना भारतरत्न प्रदान करण्याचा आपल्या सरकारला अभिमान आहे. भूपेन हजारिका यांना त्यांच्या हयातीतच हा सन्मान मिळू शकला असता मात्र आधीच्या सरकारच्या काळात काही लोकांना जन्मतःच भारतरत्न सन्मान राखून ठेवण्यात येत होता. देशासाठी आयुष्य वेचणाऱ्या व्यक्तींना हा सन्मान प्राप्त होण्यासाठी दशकांचा कालावधी लागत असे असं पंतप्रधान म्हणाले.
आज नॉर्थ ईस्ट के विकास में नया इतिहास जुड़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
थोड़ी देर पहले ही असम और नॉर्थ ईस्ट के विकास से जुड़े हज़ारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है: PM @narendramodi
भूपेन दा ने असमिया भाषा और संस्कृति को देश और दुनिया तक पहुंचाने में अहम भूमिका तो निभाई ही है, वंचितों और शोषितों के लिए आवाज बुलंद की है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
भूपेन दा के सुरों ने ब्रह्मपुत्र के इर्दगिर्द बसने वालों के जीवन में नई चेतना का संचार किया तो साथ ही, गंगा के विस्तार में फैली मानवता को भी जगाने का प्रयास किया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
असम और देश के लिए, समाज के लिए, अपने गीतों से, अपने सुरों से जिस महान व्यक्तित्व ने इतना योगदान दिया, वंचितों, पीड़ितों और शोषितों के लिए समर्पित भारत के उस सच्चे रत्न की पहचान करने में दशकों की देरी हुई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
आज मुझे असम के एक और महान सपूत गोपीनाथ बोरदोलोई की भी याद आ रही है, जिनको सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए, भारत रत्न देने के लिए भी, असम को, देश को, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का इंतज़ार करना पड़ा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
BC और AD यानि बिफोर कांग्रेस और आफ्टर डायनेस्टी का ही गौरवगान करने वालों से मैं आज यहां से पूछना चाहता हूं कि आखिर आपने भारत के सच्चे रत्नों को न पहचानने का कुटिल खेल दशकों तक क्यों खेला: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
आखिर ऐसा क्यों रहा कि कुछ लोगों के लिए जन्म लेते ही उनके लिए भारत रत्न तय हो जाता था और देश के मान-सम्मान के लिए जिन्होंने जीवन लगा दिया उनको सम्मानित करने के लिए दशक लग जाते थे ?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
इसका जवाब असम सहित भारत का कोना-कोना मांग रहा है: PM @narendramodi
आज मुझे गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय ही असम के दो सपूतों, गोपीनाथ बोरदोलोई और भुपेन हजारिका को भारत रत्न देने का काम किया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
जो लोग अपने नायकों को भूल गए, वो लोग नॉर्थ ईस्ट के, असम के विकास को भी भूल गए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
यहां बैठे अनेक साथियों को वो चर्चाएं भलीभांति याद होंगी, जब अखबारों में 'Neglected Paradise', 'The Neglected States of the Nation' जैसी हेडलाइंस छपती थीं: PM @narendramodi
आज अखबारों में क्या खबरें आती हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
Infra push in Northeast, Digital Push in Northeast, किसी राज्य में पहली बार रेल connectivity, कहीं पर पहली बार हवाई connectivity, गांवों में पहुंच रही बिजली, बरसों से अधूरे देश के सबसे लंबे रेल-रोड ब्रिज का लोकार्पण ...अब ऐसी खबरें आती हैं: PM
नॉर्थ ईस्ट और असम के विकास के लिए, यहां के सम्मान के लिए, अपने समर्पण को जारी रखते हुए आज अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
बीते साढ़े 4 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा, असम में ऑयल एंड गैस सेक्टर में ही लगभग 14 हज़ार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पूरे किए जा चुके हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
लगभग साढ़े 9 हज़ार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है: PM @narendramodi
विदेशों से आयात कम करने और किसानों, आदिवासियों के लिए आय के अतिरिक्त साधन जुटाने के लिए हम इथेनॉल ब्लेंडिंग और बायोफ्यूल पर तेज़ी से काम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
गाड़ियां हों या हवाई जहाज, अब हम ईंधन में लगभग 10% बायोफ्यूल की ब्लेंडिंग करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बढ़ रहे हैं: PM
देश के पूर्वी हिस्से में गैस आधारित उद्योग और पाइप के माध्यम से घरों में गैस पहुंचाने का एक बड़ा अभियान भी चलाया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना को सशक्त करने के लिए आज गुवाहाटी से बिहार के बरौनी तक जाने वाली नैचुरल गैस पाइपलाइन का शिलान्यास किया गया है: PM
साल 2014 में 25 लाख घरों में पाइप गैस का कनेक्शन था और आज ये करीब-करीब दो गुणा यानि 46 लाख से अधिक हो चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
जिस गति से काम हो रहा है, उससे आने वाले वर्षों में ये संख्या 2 करोड़ के पार पहुंचने वाली है: PM @narendramodi
इसी तरह देशभर में CNG स्टेशनों की संख्या भी साढ़े 9 सौ से बढ़कर लगभग 15 सौ तक पहुंच चुकी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
बीते 50-55 महीनों से केंद्र सरकार और राज्य सरकार निरंतर असम को देश के विकास मानचित्र पर स्थापित करने में जुटी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
मैं @sarbanandsonwal जी और उनकी टीम को बधाई देता हूं, कि वो असम को करप्शन और पहले की कार्यसंस्कृति से बाहर निकालने के लिए बहुत परिश्रम कर रहे हैं: PM @narendramodi
पहले की सरकार ने करप्शन को जिस तरह से सिस्टम का हिस्सा बना दिया था, उसके आप सभी परिचित और पीड़ित रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
लेकिन भ्रष्टाचारियों को पर कार्रवाई करके यहां की सरकार ने कड़ा संदेश भी दिया है: PM @narendramodi in Assam
आप सभी देख ही रहे हैं कि गरीबों को लूटने वालों, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के साथ कितनी सख्ती से निपटा जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
जो घोटाले करके देश से भाग जाते थे, उनको वापस लाया जा रहा है, भारत के कानून के हवाले किया जा रहा है: PM @narendramodi
ये पूरा देश देख रहा है कि चौकीदार की चौकसी से कैसे भ्रष्टाचारी बौखलाए हुए हैं और सुबह-शाम मोदी-मोदी के नाम की रट लगाए हुए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
असम को कैसे आगे बढ़ाएंगे, नॉर्थ ईस्ट के लिए क्या करेंगे, देश के लिए क्या योजनाएं हैं, इस पर नहीं बोलेंगे लेकिन मोदी को कौन ज्यादा गाली दे सकता है, इसका कंपटीशन चल रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
ये लोग महामिलावट करने में जुटे हैं, समाज को भड़काने में जुटे हैं और हम असम की अस्मिता और असम के विकास के लिए डटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
हम निरंतर ये कहते रहे हैं कि घुसपैठियों के लिए असम समेत देश के किसी भी हिस्से में कोई जगह नहीं है: PM @narendramodi
देश को घुसपैठियों से मुक्त करने के लिए हमने हर बार जनता की आवाज़ को बुलंद किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
यही कारण है बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ को रोकने के लिए हमने छितमहल समझौता किया, और
अब भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील करने की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं: PM @narendramodi
जिस NRC को अमल में लाने से पुरानी सरकार बच रही थी, उसपर हमने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कार्रवाई की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
हमारा प्रयास है कि तय समय पर इस प्रक्रिया को पूरा किया जाए: PM @narendramodi
NRC के साथ-साथ मैं आप सभी से ये भी कहने आया हूं कि नागरिकता से जुड़े कानून को लेकर बहुत बड़ा भ्रम फैलाया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
असम और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की भाषा-संस्कृति और संसाधनों पर हक की रक्षा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी, NDA सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है: PM @narendramodi
हमारा प्रयास है कि असम अकॉर्ड के क्लॉज 6 को जल्द से जल्द लागू किया जा सके।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
इसके लिए हमारी सरकार द्वारा एक कमेटी भी बनाई जा चुकी है: PM @narendramodi
आप ये भी भली-भांति जानते हैं कि जो दल आज भ्रम फैलाने में जुटे हैं उन्होंने 30-35 साल तक असम अकॉर्ड को लागू करने में कभी ईमानदारी नहीं दिखाई: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
असम और उत्तर पूर्व के लोगों के साथ मेरा विशेष लगाव है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जितना अधिकार आपका मुझ पर है, उतना ही दायित्व मेरा भी आपके प्रति है।
इसलिए मैं सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल पर भी आपके साथ बात करना चाहता हूं: PM @narendramodi
हमें भारत के संसाधनों पर कब्ज़ा करने के इरादे से भारत में घुसने वालों और आस्था की वजह से अत्याचार के कारण अपना घर-बार छोड़ने के लिए मजबूर लोगों का फर्क समझना होगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
नागरिकता संशोधन का विषय सिर्फ असम या नॉर्थ ईस्ट से जुड़ा नहीं है, बल्कि देश के अनेक हिस्सों में मां भारती पर आस्था रखने वाली ऐसी संताने हैं, ऐसे लोग हैं जिनको अपनी जान बचाकर भारत आना पड़ा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
चाहे वो पाकिस्तान से आए हों, अफगानिस्तान से आए हों या फिर बांग्लादेश से, ये 1947 से पहले भारत का ही हिस्सा थे, जब आस्था के आधार पर देश का विभाजन हुआ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
हमसे अलग हुए देशों में जो अल्पसंख्यक यानि हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध पारसी और ईसाई, वहां रह गए थे उनको संरक्षण देना हमारा दायित्व है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
मेरी सरकार असम और असमिया हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
असम अकॉर्ड के अनुरूप ही हमारी सरकार 6 समुदायों, आहुम, मौटक, मौढ़न, शुटिया, कुश राजवंशी और शाह जनगोष्टी को जनजाति का दर्जा देने पर भी काम कर रही है।
इसके लिए राज्यसभा में बिल लाने का काम भी हमारी ही सरकार ने किया है:PM
इन 6 समुदायों को Tribe का दर्जा देते समय, ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि असम की वर्तमान जनजातियों के हितों, उनके अधिकारों की पूरी तरह से रक्षा हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019