Prime Minister Narendra Modi addressed two huge rallies in Buxar and Sasaram in Bihar today where PM Modi slammed the divisive political agenda of the Congress-RJD ‘Mahamilawat’ and said that if voted back to power, such parties will push India and Bihar back to the days of misery and darkness that were common during the UPA days.
Slamming the Opposition parties’ alliance ‘Mahamilawat’ for their politics of vote-bank and caste appeasement, PM Modi said, “The people of Bihar have long witnessed the scale of poor governance, lawlessness and corruption rampant during the Congress-RJD days and have seen the sufferings caused to them and to Bihar as a result of their actions. In contrast, since coming to power in 2014, BJP-led NDA has is leading the nation away from darkness and lighting people’s lives with its guiding mantra of ‘Sabka Sath, Sabka Vikas’ to ensure development, security and prosperity for everyone.”
PM Modi applauded the NDA’s efforts in improving the living standards for the people of Bihar since 2014 and added that the state was making giant leaps in building infrastructure and providing access to basic services to the most vulnerable communities. He urged his supporters to vote and support the NDA back into power in order to keep the rapid pace of development in Bihar moving in the years to come.
आपके इस उत्साह और समर्थन का परिणाम है कि 6 चरणों के बाद विरोधी दलों की हालत पस्त है और उनके नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इसलिए ही मोदी को गाली देने का कंपटिशन तेज़ हो गया है।
जीत तो सकते नहीं, गाली देकर ही अपने मन की भड़ास निकाल रहे हैं: PM @narendramodi
ये महामिलावट वाले भारत की विकास की बात करते हैं क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
ये लोग सिर्फ और सिर्फ अपना हित करना जानते हैं, गरीबों का नहीं।
इन लोगों ने समझ लिया है कि कुछ जातियां उनकी गुलाम हैं, जैसे कहेंगे, उस जाति के लोग वैसा ही करेंगे: PM @narendramodi
ये वो लोग हैं, जिन्होंने दशकों तक गरीबों के नाम पर वोट बटोरे, बड़े-बड़े पद हासिल किए, लेकिन जब काम करने की बारी आई, तो सबसे पहले गरीबों को ही भूल गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
ये लोग भी गरीबी से निकले थे, लेकिन इन लोगों ने आज हजारों करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है: PM @narendramodi
आपका ये सेवक गुजरात में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा, पाँच साल से देश का प्रधानमंत्री है, लेकिन एक पल के लिए भी न मैं अपने लिए जीया हूं और न ही अपने रिश्तेदारों के लिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मेरे लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं।
130 करोड़ देशवासी, मेरा परिवार हैं: PM @narendramodi
हमारी सरकार की हर योजना के केंद्र में गांव और गरीब रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
आजादी के बाद, हमारी पहली ऐसी सरकार है जिसने गांवों के बारे में इतना सोचा है, इतना काम किया है।
हम देश के हर गांव तक सड़क पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
गांव में रहने वाले माताओं बहनों के लिए करोड़ों शौचालय बनाकर हमने उनकी पीड़ा कम की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
गांव में रहने वाली गरीब बहनों को हमने मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है।
गांव में रहने वाले हर गरीब के पास अपनी पक्की छत हो, इस पर भी हमारी सरकार काम कर रही है: PM @narendramodi
दशकों से गरीब पैसे के अभाव में बिना इलाज ही तड़पता रहा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इलाज के लिए घर-बार तक बिक जाता था, लेकिन ये महामिलावटी आपको झूठे नारे ही देते रहे।
आपके इस सेवक ने इलाज की आपकी चिंता को समझा और इसी वजह से आज आयुष्मान भारत आपके सामने है: PM @narendramodi
कांग्रेस हो या आरजेडी इनकी सोच में ही खोट है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
ये 21वीं सदी के भारत को नहीं समझ सकते।
ये बिहार को, देश को अंधेरे में ही रखना चाहते हैं।
इनकी इस कोशिश के बीच, एनडीए का प्रयास, घर-घर को रोशन करने का है: PM @narendramodi
एनडीए की सरकार ने अपनी एजेंसियों को, अपने सपूतों को खुली छूट दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
जिसके कारण आज देश के भीतर भी सफाई हो रही है और सीमापार भी।
ये नया हिन्दुस्तान है, ये आतंकियों को घर में घुसकर मारता है: PM @narendramodi
एक तरफ हम आतंकियों और नक्सलियों के खिलाफ सफाई अभियान में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ महामिलावट वाले उनको बचाने में लगे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
ये लोग भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की इच्छा रखने वालों को, पत्थरबाज़ों के समर्थकों को, नक्सलियों के समर्थकों को खुला लाइसेंस देना चाहते हैं: PM @narendramodi
ये महामिलावटी देश की अखंडता और सुरक्षा को दांव पर लगाने निकले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इन्हें रोकना, हम सभी का कर्तव्य है: PM @narendramodi
सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है और सबको सुरक्षा, सबको सम्मान हमारा प्रण।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इसी लक्ष्य पर चलते हुए एनडीए ने हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है।
किसी भी वर्ग के हितों से छेड़छाड़ किए बिना, सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को 10% का आरक्षण इसी सोच का परिणाम है: PM
सासाराम और बिहार ने हमेशा देश को दिशा देने वाला नेतृत्व दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
दल अलग रहे, लेकिन लोकतंत्र की आत्मा को बचाने के लिए सभी एकजुट रहे।
लेकिन दुर्भाग्य देखिए, इसी बिहार का कुछ लोगों ने अपने भ्रष्टाचार के लिए, अपने स्वार्थ के लिए जमकर फायदा उठाया: PM @narendramodi
आखिर देश इन महामिलावट वालों से इतना गुस्सा क्यों है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इसका जवाब है वंशवादियों और भ्रष्टाचारियों का अहंकार।
कांग्रेस का यही अहंकार इमरजेंसी के दौरान दिखा था जब पूरे देश को संकट में डाल दिया गया था: PM @narendramodi
आखिर देश इन महामिलावट वालों से इतना गुस्सा क्यों है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इसका जवाब है वंशवादियों और भ्रष्टाचारियों का अहंकार।
कांग्रेस का यही अहंकार इमरजेंसी के दौरान दिखा था जब पूरे देश को संकट में डाल दिया गया था: PM @narendramodi
ये कांग्रेस का अहंकार ही था जिसने जेपी जैसे महान व्यक्तित्व पर डंडे बरसाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
ये कांग्रेस का अहंकार ही था, जिसने बाबू जगजीवन राम जी को इतना अपमानित किया कि उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी: PM @narendramodi
ये कांग्रेस का अहंकार ही था जिसने बाबा साहब आंबेडकर का नाम तक, देश से इतिहास से मिटाने की कोशिश की थी
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
लोकनायक की विरासत संभालने का दावा करने वाले बिहार में उसी कांग्रेस के साथ खड़े हैं
बाबा साहब की विरासत संभालने का दावा करने वाले आज खुले आम कांग्रेस का झंडा लेकर घूम रहे है: PM
आजादी के बाद इतने दशकों तक इन्होंने आतंकवाद के सामने घुटने टेके रखे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इसलिए अब देश कह रहा है - अब बहुत हुआ।
पाकिस्तान के आतंक को ये मुंहतोड़ जवाब नहीं दे पाए, इसलिए देश कह रहा है- अब बहुत हुआ: PM @narendramodi
जब हमारे सपूत सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, एयर स्ट्राइक करते हैं, तो ये आतंकियों की लाशें मांगते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इसलिए गुस्से से भरा हुआ देश कह रहा है- अब बहुत हुआ: PM @narendramodi
ये टुकड़े-टुकड़े गैंग को, देश तोड़ने की बात करने वालों के साथ खड़े रहते हैं, इसलिए देश कह रहा है- अब बहुत हुआ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
आज जो महामिलावटी लोग गरीबों के लिए आंसू बहा रहे हैं उन्होंने गरीबों के लिए कितना किया और अपने परिवार के लिए कितना किया, ये याद कर लीजियेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
आज वो क्या कर रहे हैं, उनकी संपत्ति कितनी है, ये भी याद कर लीजियेगा।
ये लोग गरीबों के पैसे से घोटाले करते रहे, उन्हें ही लूटते रहे: PM
ये महामिलावटी लोग सिर्फ और सिर्फ समाज के विभाजन के बल पर वोट बटोरने की राजनीति करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
यही कारण है कि आज़ादी के बाद इतने दशकों तक बिहार सहित इस समूचे पूर्वी भारत को विकास की रोशनी से दूर रखा गया: PM @narendramodi
आपके इस सेवक ने ठाना है, कि अगर नया हिदुस्तान बनाना है तो विकास का सूरज सही मायने में पूर्वी भारत से ही उगेगा: PM @narendramodi at Sasaram, Bihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
महामिलावट वाले किसानों की बात करते हैं लेकिन खेत में पानी नहीं पहुंचा पाते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
दुर्गावती जलाशय परियोजना के साथ इन्होंने क्या किया, ये आप भलीभांति जानते हैं।
जहानाबाद के लोगों को तो उत्तर कोयल बांध परियोजना पूरा होने के लिए आधी सदी का इंतजार करना पड़ा: PM @narendramodi
देश में ऐसी करीब 100 सिंचाई परियोजनाएं दशकों से लटकी थीं, जिनको पूरा करने का प्रयास हमने बीते 5 वर्षों में किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
महामिलावट की और एनडीए की राजनीति का अंतर स्पष्ट है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
हम बिहार को लालटेन के युग से निकालकर LED की दूधिया रोशनी तक लाए हैं।
ये बिहार को लालटेन के युग में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं: PM @narendramodi
हम बिहार के गांव-गांव को सड़कों से जोड़ने के लिए जी-तोड़ परिश्रम कर रहे हैं और ये समाज को जातियों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
हमारे साथ, उस बहन की शक्ति है जिसको खुले में शौच के अपमान से मुक्ति मिली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
हमारे साथ उस बहन की शक्ति है, जिसको रसोई में धुएं से मुक्ति मिली है।
हमारे पास उस गरीब परिवार की शक्ति है, जिसको आयुष्मान भारत के तहत आज 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित हुआ है: PM @narendramodi