Addressing a public meeting in Baripada, Odisha today, PM Shri Narendra Modi said, “It is a matter of pride for the Bharatiya Janata Party that Atal Bihari Vajpayee government had included the Santhali language in the 8th Schedule of the Constitution.”
Addressing a public meeting in Baripada, Odisha today, PM Shri Narendra Modi said, “It is a matter of pride for the Bharatiya Janata Party that Atal Bihari Vajpayee government had included the Santhali language in the 8th Schedule of the Constitution.”
Prime Minister Modi launched a slew of projects worth Rs 4,500 crore for Odisha. He said that he laid foundation stone for 3 major highway projects, dedicated to nation Balasore-Haldia-Durgapur IOCL LPG pipeline at Baripada.
Taking a dig at Congress party, PM Modi said, “The leader of the country's oldest party asks me why Modi greets people with ‘Bharat Mata Ki Jai’.” Urging the gathering to chant 'Bharat Mata Ki Jai' and 'Vande Mataram', PM Modi highlighted the Congress-led Madhya Pradesh Government’s decision to ban the recital of Vande Mataram. He also talked about the MP government's decision to abolish the pension scheme for ex-servicemen during Emergency.
Shri Modi said, “Today, the country is well aware that how a party has conspired to weaken the army from 2004 to 2014.”
Tearing into Congress, PM Modi raised the issue of middleman of Agusta Westland chopper deal, said that his government had brought Michel to India who served politicians during UPA era and held many secrets.
Hitting out at the ruling party, he remarked that the Central Government had started several schemes for the protection and empowerment of women, the benefits of which Odisha should have got. But it was sad that the government here was not serious about the schemes related to daughters.
Stepping up his criticism of the Odisha government, PM Modi alleged that a delaying decisions have become the identity of the Odisha government resulting in the state's tardy development and slammed the state government for rejecting the Centre's flagship Ayushman Bharat health insurance scheme for the poor.
There is a sense of equality and social justice in origin of the schemes which we brought in the last 4 years. The PM spoke at length of several central schemes which are empowering and uplifting the society like – Beti Bachao Beti Padhao, Swachh Bharat, Jan Dhan Yojana, Pradhan Mantri Awas Yojana etc.
भारतीय जनता पार्टी के लिए तो ये गर्व की बात है कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने ही संथाली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किया था: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
आज़ादी के आंदोलन में ओडिशा की, यहां के आदिवासी बहन-भाइयों की एक बहुत बड़ी भूमिका रही है। मेरा तो एक और नाता यहां से है। गुजरात का डांडी और यहां का इंजुडी, दोनों को महात्मा गांधी और नमक सत्याग्रह जोड़ते हैं: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता मुझे कहते हैं कि मोदी भारत मां की जय से लोगों का अभिवादन क्यों करता है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
भारतभक्ति, देश की आज़ादी और देश की विकास यात्रा में हमारी नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ओडिशा की भूमिका तो इस मामले में और भी अग्रणी रही है।ये तो वो जगह है जहां देवी सुभद्रा के रथ को माताएं और बहनें खींचती हैं: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
नारी सशक्तिकरण का जो काम ओडिशा सदियों से करता रहा है, उसको और मज़बूती बीते साढ़े 4 वर्ष से केंद्र सरकार देने में जुटी है। आपने कल ही संसद में देखा होगा, देश की पहली महिला रक्षा मंत्री ने अपनी कुशलता से, सच्चाई को स्थापित किया है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
देश की आंखों में धूल झोंकने वालों की नीयत को, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की राजनीति को, अपने मनोरंजन के लिए पवित्र संसद का इस्तेमाल करने वालों के बचपने को, रक्षा मंत्री निर्मला जी ने देश के सामने उजागर कर दिया है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
साथियों, 2004 से लेकर 2014 के बीच, कैसे देश की सेना को कमजोर करने की साजिश रची गई, अब ये देश, देख भी रहा है और समझ भी। अब जब हमारी सरकार उनके साजिश के जाल से देश की सेनाओं को बाहर निकाल रही है, तो हम उन्हें खटकने लगे हैं: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
इनको ये साफगोई, ये सच्चाई इसलिए भी खटक रही है क्योंकि इनके राज़ खुल रहे हैं। कल ही अखबारों में एक रिपोर्ट आई है। हेलीकॉप्टर घोटाले का बिचौलिया, कांग्रेस के करप्शन का राज़दार मिशेल, जिसको विदेश से यहां लाया गया है, उसकी एक चिट्ठी से खुलासा हुआ है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
खुलासा हुआ है कि इस राज़दार की कांग्रेस के टॉप के नेताओं, मंत्रियों से गहरी पहचान थी। प्रधानमंत्री कार्यालय में कौन सी फाइल कहां जा रही है, इसकी उसको पल प्रतिपल की जानकारी रहती थी। संभवत: जितनी जानकारी खुद प्रधानमंत्री को नहीं होती थी, उससे भी ज्यादा जानकारी बिचौलिए को रहती थी:PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
मैं आज स्पष्ट कहना चाहता हूं। देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसियां करेंगी, देश की जनता करेगी: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
आज केंद्र सरकार महिला की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जो भी प्रयास कर रही है, जिसका लाभ ओडिशा को भी मिलना चाहिए। लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि यहां की सरकार बेटियों से जुड़ी योजनाओं के प्रति गंभीर नहीं है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
ओडिशा की सरकार पर बेटियों को सुरक्षा देने को लेकर तो सवाल उठ ही रहे हैं, बेटियों के स्वास्थ्य को लेकर भी ट्रैक रिकॉर्ड ठीक नहीं है। महिलाओं के लिए केंद्र सरकार ने जो भी योजनाएं चलाई हैं वो पूरी गंभीरता से यहां लागू होनी चाहिए: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर सुरक्षा तक केंद्र सरकार ने नई अप्रोच के साथ काम किया है। नीयत और नीति को हमने कैसे बदला इसका एक उदाहरण है- मिशन इंद्रधनुष: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
आज देश संपूर्ण टीकाकरण की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा हैं। अगर हम पहले की सरकार की रफ्तार से ही चले होते, तो इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अगले दो-तीन दशक और लग जाते: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
ये हमारी सरकार के काम करने का तरीका है। ये हमारी कार्यसंस्कृति है। गरीब का दुःख देखकर, उसकी तकलीफ देखकर, हम बिल्कुल जमीनी स्तर पर जाकर फैसले लेते हैं: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
आयुष्मान भारत के तहत जो 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज गरीबों को मिल रहा है, उससे देश के साढ़े 6 लाख तो झारखंड में करीब 25 ह़जार गरीबों को स्वास्थ्य लाभ मिला है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
दुर्भाग्य ये है कि ओडिशा के लाखों गरीब परिवार इससे वंचित है। मैं फिर यहां की सरकार से आग्रह करुंगा कि वो इस योजना से जुड़े और गरीब को मुफ्त इलाज सुनिश्चित करे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
आपको मुझे ये जानकारी देते हुए भी खुशी हो रही है उज्जवला योजना के तहत 32 महीने में देशभर में 6 करोड़ कनेक्शन पूरे हो चुके हैं। उसमें भी अहम बात ये है कि 6 करोड़वां कनेक्शन जिस बहन को मिला है उसका नाम जसमीना खातून है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
ये दिखाता है कि किस प्रकार समाज के हर वर्ग तक इस योजना का लाभ पहुंचा है। दलितों, वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, आदिवासियों को इससे विशेष लाभ हुआ है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
बीते साढ़े 4 वर्ष में जो भी योजनाएं हमने बनाई हैं, उनके मूल में ही समता, समानता और सामाजिक न्याय की भावना है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
चाहे वो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, जनधन योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, प्रधानमंत्री सड़क योजना हो। ये तमाम योजनाएं सबके लिए हैं, सबके सहयोग से चल रही हैं और सबकोइनसे लाभ मिल रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019