The Prime Minister pointed out several welfare measures being undertaken by the Centre to transform lives of people. He said that several people benefitted from schemes like the Mudra Yojana and Jan Dhan Yojana in the state. Taking note that nearly seven lakh villages lacked proper power supply in Karnataka, he highlighted about the Saubhagya Yojana which would ensure power for all.
The PM remarked that Central Government was devoted to enhance lives of people and hence was strengthening the infrastructure sector in the State. He said, “Our focus is on creating Next Generation Infrastructure… In Bengaluru, the work will start on 160 kilometres of sub-urban railway network at a cost of about 17 thousand crores. This will benefit nearly 15 lakh commuters in the city.” He spoke at length about the Bharatmala project and the Government’s aim for modernisation of the railways.
Stating that ‘Reform, Perform and Transform’ was the Government’s mantra, he highlighted measures undertaken to positively impact lives of the common man. He said that at a time when the entire country was talking about ‘Ease of Doing Business’ and enhancing ‘Ease of Living’, a few people in Karnataka were busy discussing ‘Ease of Doing Murder’. He shed light on how BJP karyakartas and workers were being attacked.
The PM alleged the Congress party in the state to be corrupt, involved in acts of nepotism and divisive politics. “The Government of Karnataka is establishing new records in doing corruption. The Congress government in Karnataka is identified as 10 per cent. No work is possible without offering 10 per cent commission!”
He added that the Centre was committed to develop Karnataka and hence allocating funds but due to the insensitivity, negligence and lack of concern of the state government, the funds were not being utilised judiciously. In this context he spoke about the Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana (Urban) and the Swachh Bharat Mission.
Shri Modi also launched scathing attack at the Congress for not letting the anti-triple talaq bill to be passed in the Parliament. “Our Government introduced the bill to protect the rights of Muslim sisters and daughters. But unfortunately, by not letting the Parliament pass the bill, the Congress even made it a part of their vote bank politics”, he added.
Shri Modi urged people of Karnataka to elect a stable and development oriented BJP government in the upcoming elections. Several Union Ministers, former Karnataka CM Shri B. S. Yeddyurappa and party karyakartas were present during the event.
आप लोगों का ये उत्साह, हर तरफ केसरिया ही केसरिया रंग, ये बता रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है। कर्नाटक में कांग्रेस इस समय Exit Gate पर खड़ी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
अगर एक दिन बेंगलरू में बिजली ना आए तो कैसा हाहाकार मच जाएगा। लेकिन कर्नाटक में ऐसे 7 लाख और देश में ऐसे 4 करोड़ घर हैं, जो आजादी के इतने वर्षों बाद भी अंधेरे में ही हैं। इन घरों में बिजली कनेक्शन से घरों में ही रोशनी नहीं होगी बल्कि लोगों का जीवन भी रोशन होगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
भाइयों और बहनों, मैं आपसे पूछना चाहता हूं, क्या कर्नाटक में आपको इस राशि का सही इस्तेमाल होता हुआ नजर आया? क्या केंद्र से ज्यादा पैसे मिलने के बावजूद कर्नाटक में उसका प्रभाव नजर आया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
बेंगलुरू के लोगों की ही एक बड़ी परेशानी की बात करूं, तो उसके समाधान की शुरुआत, हाल में प्रस्तुत किए गए बजट से, हो चुकी है। बेंगलुरू में 17 हजार करोड़ रुपए की लागत से 160 किलोमीटर लंबे सब-अरबन रेलवे नेटवर्क पर काम शुरु हो जाएगा। इससे शहर के 15 लाख commuters को फायदा होगा: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
सरकार ने इस वर्ष देश भर में 9,000 kms से ज्यादा नेशनल हाइवे बनाने का लक्ष्य रखा है। भारतमाला परियोजना के तहत 5 लाख 35 हजार करोड़ रुपए की लागत राशि से 35 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सरकार देश के 600 बड़े रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का काम भी हाथ में ले रही है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
इस बजट में सरकार द्वारा किसानों को उनकी फसल की सही कीमत से जुड़ा एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। सरकार ने तय किया है कि विभिन्न कृषि उत्पादों पर, किसानों लागत की कम से कम डेढ़ गुना राशि अवश्य दी जाएगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
फल और सब्जियां पैदा करने वाले किसान हमारे लिए TOP प्रायरटी पर हैं। TOP यानि Tomato, Onion & Potato, पैदा करने वाले किसानों को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन ग्रीन्स की घोषणा की गई है। दूध के क्षेत्र में अमूल मॉडल बहुत कामयाब रहा वैसे ही ऑपरेशन ग्रीन्स किसानों के लिए लाभकारी रहेगा: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
इस वर्ष गांव और कृषि क्षेत्र में लगभग साढ़े 14 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है। 51 लाख नए घर, 3 लाख किलोमीटर से ज्यादा की सड़कें, लगभग 2 करोड़ शौचालय, पौने दो करोड़ घरों में बिजली, इसका सीधा लाभ देश के दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी भाई-बहनों को मिलेगा: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
कर्नाटक में उलटी गंगा बह रही है। यहां कानून के राज से ज्यादा अपराधियों का राज नजर आता है। बेंगलुरू में भी किस तरह अपराधी तत्व सामान्य नागरिक की जिंदगी को परेशान कर रहे हैं, ये आप लोगों ने खुद महसूस किया है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
पूरी दुनिया में Ease Of Doing Business की बात की जाती है, हमारी सरकार Ease Of Living की बात करती है लेकिन कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के रहते यहां Ease of Doing Murder की चर्चा होती है। स्थिति ये है कि कर्नाटक सरकार का राजनीतिक विरोध करना भी जान जोखिम में डालने के बराबर है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
विरोध करने वाले को विरोध की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़े, ये लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है। जिस तरह से कर्नाटक में BJP से जुड़े कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुई हैं, उसका जवाब अब कर्नाटक के लोग आने वाले चुनाव में कांग्रेस को देने जा रहे हैं: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
साथियों, कर्नाटक के अपराध मुक्त होने के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त होने का भी समय आ गया है। कांग्रेस मुक्त कर्नाटक का सपना सच होने में अब बहुत समय नहीं बचा है। कांग्रेस मुक्त कर्नाटक का अर्थ है भ्रष्टाचार, वंशवाद, और विभाजन की राजनीति करने वाली सोच से मुक्त कर्नाटक: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
कर्नाटक की सरकार भ्रष्टाचार में नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। तमाम योजनाओं में कमिशन खोरी की खबरें सामने आ रही है। मुझे बताया गया है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की पहचान 10 percent के तौर पर होती है। 10 percent का चढ़ावा दिए बिना काम संभव नहीं है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
कर्नाटक के लोग ऐसे हैं, जो देश के विकास को भी गति दे रहे हैं, देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। कल ही हमने देखा कि कैसे हमारी अंडर-19 क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता। खिलाड़ियों के साथ ही यहां, राहुल द्रविड़ की मेहनत की भी हर कोई प्रशंसा कर रहा है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
ये कर्नाटक की संस्कृति है, जो निस्वार्थ भाव से काम करना सिखाती है, दूसरों के लिए जीना सिखाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
लेकिन आज यहां ऐसी सरकार है, जो कर्नाटक के लोगों की पूरी मेहनत पर पानी फेर रही है। कांग्रेस सरकार ने अपनी पार्टी की परंपरा पर चलते हुए, सिर्फ अपना और अपने लोगों का भला किया है: PM
PMAY-U के तहत कर्नाटक के लिए अब तक 3 लाख 36 हजार घरों को स्वीकृति दी गई है। लेकिन इसमें से अब तक सिर्फ 38 हजार घर ही पूरे हो पाए हैं। करीब 2 लाख स्वीकृत घरों के लिए तो अब तक काम भी नहीं शुरू हुआ है। क्या गरीबों, मध्यम वर्ग के लिए संवेदनशील कोई सरकार ऐसी लापरवाही कर सकती है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
केंद्र सरकार ने कर्नाटक को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के लिए 247 करोड़ रुपए रिलीज किए थे। इसका 70 करोड़ अब तक खर्च नहीं हो पाया है। एक तरफ तो शहर को स्वच्छ करने के लिए लोग आंदोलन कर रहे हैं, वहीं केंद्र ने जो पैसा भेजा है, उसे खर्च नहीं किया जा रहा है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
बीजेपी की सरकार का मतलब है सिर्फ और सिर्फ विकास और कांग्रेस सरकार का मतलब है भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, जातिवाद और वंशवाद: PM @narendramodi #KarnatakaTrustsModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
हमारी सरकार मुस्लिम समाज की बहनों-बेटियों को उनका हक दिलाने के लिए संसद में तीन तलाक पर बिल लेकर आए हैं। लेकिन कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति एक बार फिर मुस्लिम महिलाओं के सामने आकर खड़ी हो गई है। कांग्रेस तीन तलाक से जुड़े बिल को लटकाने का प्रयास कर रही है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
हमें देश को नई ऊँचाई पर पहुंचाने के लिए, सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है। हमारे देश में साधन-संसाधन और सामर्थ्य की कमी नहीं। न्यू इंडिया के लिए हम सभी ने मिलकर जो संकल्प लिया है, उसे कर्नाटक में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार से और बल मिलेगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018