पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी आज नवी दिल्लीत एनसीसी म्हणजेच राष्ट्रीय छात्र सेनेच्या कॅडेट्सशी संवाद साधला. जेव्हाही आपण नवी एनसीसीच्या कॅडेट्स सोबत असतो तेव्हा जुन्या आठवणींना उजाळा मिळतो असे पंतप्रधान म्हणाले.
गेल्या एक वर्षात एन सी सी कॅडेट्सनी विविध उपक्रमांमध्ये सहभाग घेतला. स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल व्यवहारांचा प्रचार अशा उपक्रमांमध्ये कॅडेट्स सहभागी झाले. त्याशिवाय, केरळच्या पुरानंतर झालेल्या बचाव आणि मदत कार्यात या कॅडेट्सचा उत्स्फूर्त सहभाग घेतला, याबद्दल त्यांनी आनंद व्यक्त केला.
सगळे जग आज भारताकडे एक चमकता तारा महणून बघत आहे, असे पंतप्रधान म्हणाले. भारतामध्ये केवळ विविध क्षमताच नाही, तर त्या दडलेल्या क्षमतांना संधी देण्याची व्यवस्थाही आहे, असा विश्वास मोदी यांनी व्यक्त केला.
अर्थव्यवस्था असो की संरक्षण क्षेत्र, भारताच्या क्षमता आज सगळ्या क्षेत्रात विस्तारल्या आहेत. भारत कायमच शांततेचा पुरस्कर्ता राहिला आहे,मात्र देशाच्या सुरक्षेसाठी कोणतेही पाऊल उचलण्यास आम्ही कचरणार नाही, असेही त्यांनी स्पष्ट केले.
संरक्षण आणि सुरक्षेविषयी गेल्या साडे चार वर्षात अनेक पावले उचलली गेल्याचे त्यांनी सांगितले. आण्विक क्षेत्रात नाभिकीय त्रिकोण साधलेल्या फार कमी देशांमध्ये भारताचा समावेश होतो, ही अतिशय अभिमानाची गोष्ट आहे असे पंतप्रधान म्हणाले. जेव्हा देश सुरक्षित असेल तेव्हाच युवकांना आपली स्वप्ने सत्यात साकारता येतील, असे मोदी यांनी सांगितले.
कॅडेट्सना घ्याव्या लागणाऱ्या परिश्रमांचा त्यांनी उल्लेख केला. विशेषतः गावातून किंवा छोट्या शहरातून आलेल्या कॅडेट्सनी घेतलेल्या मेहनतीचे त्यांनी कौतुक केले. याच संदर्भात त्यांनी ॲथलीट हिमा दासचा उल्लेख केला. गुणवत्तेला कठोर परिश्रमांची जोड दिली, तर यश निश्चित मिळते, असं मोदी म्हणाले. देशातील व्हीआयपी संस्कृती ईपीआय म्हणजेच ‘एव्हरी पर्सन इज इम्पोर्टंट’ मध्ये बदलण्याचा सरकारचा प्रयत्न सुरु आहे, असे मोदी म्हणाले.
कॅडेट्स नी सराव प्रकारच्या नकारात्मकतेपासून दूर राहावे असा सल्ला देत, स्वतः आणि देशाच्या हितासाठी काम करण्याचे आवाहन त्यांनी केले. महिलांना समान संधी देण्यासाठी सरकारने अनेक पावले उचलली आहेत, असे त्यांनी सांगितले. भारतीय हवाईदलात पहिल्यांदाच महिला फायटर पायलट नियुक्त झाल्या आहेत, असे पंतप्रधान म्हणाले.
नव्या भारतात भ्रष्टाचाराला कोणतेही स्थान नसेल, असे ठाम प्रतिपादन पंतप्रधानांनी केले. जे भ्रष्टाचार करतात, त्यांना क्षमा केली जाणार नाही, असे त्यांनी सांगितले.
स्वच्छ भारत आणि डिजिटल इंडीया सारख्या उपक्रमांमध्ये युवकांनी घेतलेल्या सहभागाचे त्यांनी कौतुक केले. सरकारच्या कल्याणकारी योजनांची माहिती जनतेपर्यत पोहोचवावी असे आवाहन त्यांनी केले. आगामी निवडणुकांमध्ये सर्व युवकांनी मतदानाचा अधिकार बजावावा, असे आवाहनही त्यांनी केले.
दिल्लीत गेल्या काही काळात अनेक नवी स्मृतिस्थळे आणि वारसास्थळे निर्माण झाली आहेत, तिथे कॅडेट्सनी नक्की भेट द्यावी, असे मोदी म्हणाले. या संदर्भात त्यांनी लाल किल्यातील क्रांती मंदिर, अलीपूर रोड येथील डॉ बाबासाहेब आंबेडकर यांचे महापरिनिर्वाण स्थान अशा स्थळांचा उल्लेख केला. या स्थळांना भेट दिल्यावर जनतेसाठी कार्य करण्याची नवी उर्जा मिळते, असे पंतप्रधान म्हणाले.
नेशनल कैडेट कोर के गणतंत्र दिवस शिविर में, एक बार फिर आप के बीच आना हर बार की तरह आनंदित कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
जब भी मैं आपके साथ बातचीत करने के लिए आता हूं, तो अतीत की अनेक यादें मन-मस्तिष्क में उभर आती हैं: PM @narendramodi
मुझे खुशी है कि बीते वर्ष NCC के कैडेट्स ने अनेक महत्वपूर्ण कदमों के साथ खुद को जोड़ा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
स्वच्छ भारत अभियान हो, डिजिटल ट्रांजेक्शन हो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान हो, पर्यावरण से जुड़े मुद्दे हों, जन-जागरण के ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर आपके प्रयास प्रशंसनीय हैं: PM @narendramodi
विशेषतौर पर केरल में भीषण बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्यों में NCC के कैडेट्स का योगदान बहुत सराहनीय रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
सहयोग और समर्पण का जो पाठ आपने यहां सीखा है, उसको आपने केरल में मुश्किल में फंसे स्वजनों को राहत देने में अमल में लाया: PM @narendramodi
आज पूरी दुनिया भारत को चमकता हुआ सितारा बता रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
आज दुनिया कह रही है कि भारत ना सिर्फ संभावनाओं से भरा हुआ देश है, बल्कि उनको साकार भी कर रहा है: PM @narendramodi
देश की अर्थव्यवस्था हो या फिर दुश्मन से निपटने का हमारा सामर्थ्य, हर स्तर पर हमारी क्षमताओं का विस्तार हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
हमारी सेना ने ये स्पष्ट संदेश दिया है कि हम छेड़ते नहीं हैं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो फिर छोड़ते भी नहीं हैं: PM @narendramodi
हम शांति के प्रबल समर्थक हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से चूकेंगे नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
यही कारण है कि बीते साढ़े 4 वर्षों में देश के रक्षा और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए, अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं: PM @narendramodi
भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हुआ है जिसके पास जल, थल और नभ से परमाणु हमले और आत्मरक्षा की क्षमता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
इसके अलावा दशकों से लटके पड़े लड़ाकू विमानों और आधुनिक तोपों से जुड़े समझौतों को ज़मीन पर उतारा गया है: PM @narendramodi
मैं आप युवा साथियों को आश्वस्त करता हूं कि आने वाले समय में हर वो कड़ा और बड़ा फैसला लिया जाएगा, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
अगर राष्ट्र सुरक्षित रहेगा, सक्षम रहेगा, तभी युवा सपने साकार हो पाएंगे: PM @narendramodi at NCC Rally
परिश्रम का क्या परिणाम होता है, ये जानने के लिए NCC के आप सभी कैडेट्स को बहुत दूर जाने की ज़रूरत नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
आपके भीतर से ही अनेक साथियों ने हाल में ही अद्भुत हौसला दिखाते हुए, देश को गौरव के पल दिए हैं: PM @narendramodi
नॉर्थ-ईस्ट डायरेक्टरेट की कैडेट हिमा दास को तो आज दुनिया जान रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
धान के खेतों में दौड़ते-दौड़ते, खेतों की पगडंडियों पर संतुलन साधते हुए, हिमा दास आज इस स्तर पर पहुंची हैं: PM @narendramodi
अभाव को अवसर बनाने हुए हिमा ने पहले जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में और फिर एशियाई खेलों में देश को गौरवान्वित किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
सपने देखना और आकांक्षाओं को उड़ान देना एक युवा की स्वभाविक प्रवृत्ति है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
अपने सपनों और आकांक्षाओं को और ऊंचा उड़ने दीजिए, अपने प्रयासों को पूरा विस्तार दीजिए: PM @narendramodi at NCC Rally
आपने किस परिवार में जन्म लिया, आपकी जान-पहचान किससे है, आपकी आर्थिक स्थिति कैसी है, इसके आधार पर आपका भविष्य तय नहीं होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
आपका कौशल, आपका आत्मविश्वास, आपके पैर के छाले ही आपको परिणाम देने वाले हैं: PM @narendramodi at NCC Rally
VIP नहीं EPI, यानि Every Person is Important, इस संस्कार को मजबूत करने का प्रयास सरकार कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
गाड़ी से लाल बत्ती हटाई गई है, अब दिमाग से भी इसको हटाने की कोशिश की जा रही है: PM @narendramodi
बीते साढ़े 4 वर्षों में बेटियों को वर्कफोर्स में प्रोत्साहन देने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
श्रम, सेवा और उद्यम के साथ-साथ देश के डिफेंस को भी हमारी नारी शक्ति सशक्त करे, इसके लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं: PM @narendramodi
पहली बार हमारी बेटियां फाइटर पायलेट्स बनी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
तारिणी का गौरव तो पूरी दुनिया ने देखा है। अब सेना में भी बेटियों की भागीदारी को और मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।
मिलिट्री पुलिस की टोटल कॉर्प्स में 20 प्रतिशत तक महिलाओं की भर्ती के लिए कदम उठाए जा रहे हैं: PM
नारी शक्ति का दम बीते साढ़े 4 वर्ष में राजपथ पर भी दिखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
पिछली बार महिला स्वॉट दस्ता राजपथ पर उतरा था तो इस साल देश के इतिहास में पहली बार महिला जवानों की पूरी टुकड़ी परेड में शामिल हुई है।
देश ने ये भी पहली बार देखा कि पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व एक बेटी ने किया है: PM
बेटियां समाज के हर क्षेत्र में lead करें, इसके लिए बेहतर माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
बीते साढ़े 4 वर्ष की पूरी तस्वीर को आप देखेंगे तो आप को आश्वासन मिलेगा कि अब नारी सशक्तिकरण, बेटियों की उपयुक्त भागीदारी पर चर्चा नहीं एक्शन हो रहा है: PM @narendramodi
अवसरों की समानता के रास्ते में भ्रष्टाचार भी एक बहुत बड़ी बाधा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
घूसखोरी, भाई-भतीजावाद, अपना-पराया, हमारी व्यवस्था में इनके लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
भ्रष्टाचार नए भारत का संस्कार हो ही नहीं सकता: PM @narendramodi
मेरा और मेरी सरकार की सोच और एक्शन दोनों इस बात के साक्षी हैं कि भ्रष्ट आचरण करने वाला कितना भी बड़ा हो, कितना भी ताकतवर क्यों ना हो, कोई भी नहीं बचेगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
अपनी पहुंच से प्रक्रियाओं को प्रभावित करने वालों को, दलालों और बिचौलियों के माध्यम से हर फैसले, हर फाइल की बोली लगाने वालों को, गरीब से गरीब व्यक्ति के हक को लूटने वालों की सफाई करने में, मैं पूरी क्षमता और ईमानदारी से जुटा हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
स्वच्छ भारत से देश में स्वच्छता का आंदोलन आपने आगे बढ़ाया, नोटबंदी जैसे कड़े फैसले से भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई को आपने समर्थन दिया, डिजिटल इंडिया के माध्यम से ईमानदार और पारदर्शी व्यवस्था बनाने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका है, यानि हर योजना को आपने सरकारी बनने से बचाया है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
अभी हाल ही में लाल किले में क्रांति मंदिर का लोकार्पण किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
ये क्रांति मंदिर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित है।
जब आप वहां जाएंगे तो आपको ये भी जानकारी मिलेगी कि आजाद हिंद फौज और लाल किले का क्या संबंध है: PM @narendramodi
इसी तरह पिछले साल राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का भी लोकार्पण हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 28, 2019
देश के आंतरिक इलाकों में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहीद हुए हजारों पुलिस और सुरक्षाबलों की स्मृति में इस स्मारक का निर्माण हुआ है: PM @narendramodi