Addressing a massive Kisan Kalyan Rally in Malout, Punjab, Prime Minister Narendra Modi launched scathing attack at the Congress party and held them responsible for not thinking about welfare of farmers. He alleged that for 70 years, the Congress party thought only about its own welfare, betrayed the farmers and used them as a vote bank.
The Prime Minister asserted that the NDA Government was committed to welfare of farmers and hence it fulfilled the promise regarding the Minimum Support Price and approved historic increase of 1.5 times in the MSP for kharif crops. Shri Modi said that the move would significantly add to farmers’ income and empower them. He also slammed the Congress for spreading lies and rumours regarding MSP.
The Prime Minister expounded several farmer friendly measures being undertaken by the Centre like 100 per cent neem coating of urea, Kisan Sampada Yojana and e-NAM.
He also highlighted how initiatives like Jan Dhan Yojana, Ujjwala Yojana, Mudra Yojana and Fasal Bima Yojana were empowering the farmers.
वीरता और साहस की यही परिपाटी इस पूरे मालवा को, पंजाब को, देश और दुनिया में बसी पूरी सिख परंपरा को प्रेरित कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 11, 2018
सीमाओं की रक्षा हो, खाद्य सुरक्षा हो या फिर श्रम-उद्यम का क्षेत्र, पंजाब ने हमेशा से देश को प्रेरित करने का काम किया है: PM @narendramodi #HistoricMSPHike
बीते 70 वर्षों में अधिकतर समय जिस पार्टी पर देश के किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की जिम्मेदारी थी, उसने किसान के श्रम को मान नहीं दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 11, 2018
किसानों से सिर्फ वायदे किए गए, और चिंता सिर्फ़ एक परिवार के सुख की गई: @narendramodi #HistoricMSPHike
मैं जानना चाहता हूं कि इतने वर्षों तक आपको लागत के सिर्फ 10 प्रतिशत के लाभ तक सीमित क्यों रखा गया? आखिर क्यों, इसके पीछे क्या स्वार्थ था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 11, 2018
कांग्रेस ने हमेशा उसके साथ धोखा किया, झूठ बोला। कांग्रेस ने किसानों को वोटबैंक बनाने के लिए काम किया : @narendramodi
सीमा पर खड़ा जवान हो या फिर खेत में जुटा किसान, दोनों का सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने का काम इस सरकार ने किया है। ये हमारी ही सरकार है जिसने वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा किया और ये भी हमारी ही सरकार है जिसने MSP पर अपना वादा निभाया है, लागत का डेढ़ गुना मूल्य सुनिश्चित किया है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 11, 2018
जब से सरकार ने ये फैसला लिया है, तबसे देश के किसान की एक बहुत बड़ी चिंता दूर हुई है। उसको विश्वास है कि जो निवेश उसने किया है, जो श्रम लगाया है उसका फल उसे मिलेगा: PM #HistoricMSPHike
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 11, 2018
कांग्रेसियों और उनके सहयोगियों की नींद उड़ी हुई है। उन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि जिस फाइल को वो दबाए हुए थे, वो इस सरकार ने पूरी कैसे कर दी?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 11, 2018
यही कारण है कि वो अब नई-नई अफवाहें और कुतर्क गढ़ने में जुटे हैं।
ये कितनी भी कोशिश कर लें हमारे इरादे इससे और मज़बूत होंगे: PM
एक दौर वो था जब यूरिया किसानों के बजाय दूसरी जगहों पर पहुंच जाता था। किसानों को यूरिया के लिए लाठी खानी पड़ती थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 11, 2018
लेकिन यूरिया की 100% नीम कोटिंग कर हमने इस बेईमानी को रोका और आज पर्याप्त मात्रा में यूरिया आपको उपलब्ध हो रहा है: PM#HistoricMSPHike
किसान की फसल बर्बाद ना हो इसके लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना चल रही है। देश भर में नए गोदाम बनाए जा रहे हैं, फूड पार्क बनाए जा रहे हैं। पूरी सप्लाई चेन को मजबूत किया जा रहा है और ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसान को उसकी फसल नष्ट होने की वजह से नुकसान न उठाना पड़े: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 11, 2018
जनहित की जो ये बड़ी योजनाएं सरकार चला रही है, इनसे पंजाब को बहुत लाभ हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 11, 2018
60 लाख से अथिक जनधन खाते खुल चुके हैं,
उज्जवला के तहत साढ़े 7 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं
मुद्रा योजना से साढ़े 23 लाख लोगों को कर्ज मिल चुका है,
लगभग 40 लाख लोग को सस्ता बीमा मिला है: PM