PM addresses large rallies in Beed, Aurangabad, & Mumbai urges people of Maharashtra to elect BJP with full majority


“It seems Almighty needed Gopinath Munde more than we did. But every child here is Gopinath”


“This election is for Maharashtra's future. You need to think beyond who your MLA will be. Think of how Maharashtra will be”

HR MH Story 1


“We need to usher in a new era of economic development for Mumbai and Maharashtra”


“Mumbai is a mini-India...our Mantra is Sabka Saath, Sabka Vikas. We want to take everyone together and work for development”

HR MH Story 3

Vote for BJP if you want change, PM Modi says in Karnal, Haryana


“When I come to Haryana, I feel that I have come home. I have learnt a lot here”


“The polls will determine Haryana's future. I am right next to you and am there for you.”


“Today the world is talking about India. Our respect has risen at the world stage. This isn't due to Modi, It is because people have placed a stable government in Delhi”

PM addresses rallies in Sangli, Kolhapur, & Gondia in Maharashtra


“BJP is ready to take responsibility for the development of Maharashtra”


“BJP will form the Government. The Centre and the State will work together for the development of Maharashtra”


“We all watch 
Amitabh Bachchan

 play the game of Kaun Banega Crorepati on the television. But leaders are playing the game Kaun Banega Arabpati”


“Won't say a word against Shiv Sena as a tribute to Balasaheb. These are the first polls in the absence of Pujya Balasaheb Thackeray. He was the man who stood for the rights of the people.”

HR MH Story 6

PM Modi addresses rallies in Hisar, Kurukshetra, & Faridabad, asks voters to give mandate to BJP


“We want to free Haryana from dynastic politics.”


“BJP is contesting the elections on the issues of development and good governance”


“In 25 years, governments in Haryana have indulged in nepotism.”


“Haryana needs a Government where women are safe and treated with dignity”

Prime Minister addresses rallies in Dhule, Jalgaon, Buldhana, Nagpur, & Nashik


“I have travelled across Maharashtra and the atmosphere I am seeing now I did not even see during the Lok Sabha elections.”


“We made promises not to win elections but to transform lives of tribal communities”


“Till I am in Delhi, no power will be able to divide Maharashtra”


“15th October is an opportunity to end all wrongs and the corruption going on for the last 15 years”


“Congress made a scam Maharashtra. BJP wants to create a skilled Maharashtra”


“Our Government is dedicated to the poor. We want to do big things for the poorest of the poor”


“Elect a Government with a full majority. Elect BJP so we all can work together for Maharashtra's development”


“What is LBT? It is Lutoo Batoo Tax. It will not do good for Maharashtra and we have to save Maharashtra from this loot”

HR MH Story 10

Prime Minister addresses rallies in Jagadhri, Mahendragarh, Rohtak and Sonipat


“We have to free Haryana from corruption, muscle power and criminal elements”


“This election is not to break or make Governments but for the future of Haryana”


“BJP stands for rights of the poor, Dalits and marginalised”


“We want to encourage industry where there is scope of industrial development & encourage agriculture where there is scope for agro growth”


“For years Haryana has been ruled by a few families who divided everything among them. Do you want such Governments to whom you have to bow to or do you want a Government that comes to your doorstep and works for you?”

HR MH Story 13

Prime Minister addresses massive rallies in Baramati, Pimpri, Ahmednagar and Mumbai


“BJP’s agenda remains the development of Maharashtra. We want to provide jobs to our youth”


“The NCP clock makes no noise. It does everything silently. The 10:10 means they have done 10 times corruption in 10 years”


“The large gathering here has not come to elect a Government or an MLA. This is a 2nd freedom struggle, from the uncle and the nephew”


“In the entire campaign did Congress-NCP tell you about what they did for the last 15 years. They could have used the last 15 years for development but they used it to loot. LBT is Lutoo Baato Tax.”


“Chhatrapati Shivaji Maharaj belongs to everyone and belongs to every era”


“Caste and votebank politics have become a thing of the past. Nation is moving towards politics of development”

PM addresses huge campaign rallies in Hingoli, Dhamangaon (Amravati district) and Brahmapuri


“Elect a BJP government with a full majority. Lets walk shoulder to shoulder to serve the poor”


“It is unlikely that the Congress will revise itself. They are suffering due to their sins”


“My throat is giving me trouble but you have come in such large numbers to give your blessings. I bow to you”


“With your blessings there will be a strong Government in Maharashtra and we will solve people's problems”


“You will vote on 15th and it is to mark the end of 15 years of misgovernance”

HR MH Story 18

PM Modi in Haryana: Campaigns in Sirsa, Jind and Gurgaon


“If Haryana has to develop then you have to make one decision- elect a Government with a complete majority”


“There is no solution except a stable government. Governments formed through bits and pieces can't make a difference”


“Haryana's Jawan and Kisan are our pride. We fulfilled our promise on One Rank One Pension in our very first budget”

HR MH Story 20 HR MH Story 21

PM Modi addresses rallies in Pandharpur, Thane, Tuljapur, Loha and Mumbai


“15th October begins the process of Shuddhikaran of Maharashtra. After 25 years the people of Thane have got the opportunity to vote for the Lotus”


“If lakhs of pilgrims come to Pandharpur, imagine the difference it will make in the lives of the poor. Everyone will earn”


“It is not that Congress-NCP did not know there was a mess. But what did they do- only changed CMs. It was a 'Shift System'.”


“A misconception that NCP and Congress are different. Their Gotra is the same. All are Congressmen. Fell out due to power & joined hands”


“Need of the hour is that Mumbai and Thane and the rest of Maharashtra decide that we don't want Congress-NCP”   


“I assure you that it is our responsibility to fulfil your dreams. Development is the solution to all problems”


“This election is not about who will form Govt, who will be MLA, who will be Minister...it is to decide future of Maharashtra”


“The decision of FDI in railway will benefit Mumbai immensely”


“We have another dream that will benefit Mumbai the most. By 2022 there should be no family without their own home”

pandharpur 600 (1) pandharpur 600 (2)

Final day of campaigning in Maharashtra: PM campaigns in Palghar, Ratnagiri and Kankavli


"Elect a BJP government with a complete majority and Palghar will become among the best districts of Maharashtra"


"People are my high command and I will give you answers for everything that we have done"


“For years Congress never made a Ministry for development of tribal communities. It was Atal ji's Govt. that did that”


“I stand shoulder to shoulder with you in developing Maharashtra”

Explore More
78 व्या स्वातंत्र्य दिनी, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी लाल किल्याच्या तटावरून केलेले संबोधन

लोकप्रिय भाषण

78 व्या स्वातंत्र्य दिनी, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी लाल किल्याच्या तटावरून केलेले संबोधन
PM Modi Receives Kuwait's Highest Civilian Honour, His 20th International Award

Media Coverage

PM Modi Receives Kuwait's Highest Civilian Honour, His 20th International Award
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Today the youth of India is full of new confidence, succeeding in every sector: PM Modi
December 23, 2024
Rozgar Melas are empowering the youth and unlocking their potential, Best wishes to the newly inducted appointees: PM
Today the youth of India is full of new confidence, succeeding in every sector: PM
The country had been feeling the need for a modern education system for decades to build a new India, Through the National Education Policy, the country has now moved forward in that direction: PM
Our effort is to make women self-reliant in every field: PM

नमस्कार !

केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगीगण, देश के कोने-कोने में उपस्थित अन्य महानुभाव, और मेरे युवा साथियों,

मैं कल देर रात ही कुवैत से लौटा हूं… वहां मेरी भारत के युवाओं से, प्रोफेशनल्स से लंबी मुलाकात हुई, काफी बातें हुईं। अब यहां आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के नौजवानों के साथ हो रहा है। ये एक बहुत ही सुखद संयोग है। आज देश के हजारों युवाओं के लिए, आप सबके लिए जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है। आपका वर्षों का सपना पूरा हुआ है, वर्षों की मेहनत सफल हुई है। 2024 का ये जाता हुआ साल आपको, आपके परिवारजनों को नई खुशियां देकर जा रहा है। मैं आप सभी नौजवानों को और आपके परिवारों को अनेक-अनेक बधाई देता हूं।

साथियों,

भारत के युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिभा का भरपूर उपयोग हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। रोजगार मेलों के जरिए हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीते एक डेढ़ साल में ही लगभग 10 लाख युवाओं को हमारी सरकार ने पक्की सरकारी नौकरी दी है। ये अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। पहले की किसी भी सरकार के समय इस तरह मिशन मोड में युवाओं को भारत सरकार में पक्की नौकरी नहीं मिली है। लेकिन आज देश में न केवल लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियाँ मिल रही हैं बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं। मुझे खुशी है कि इस पारदर्शी परंपरा से आए युवा भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा में जुट रहे हैं।

साथियों,

किसी भी देश का विकास उसके युवाओं के श्रम, सामर्थ्य और नेतृत्व से होता है। भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें इस संकल्प पर भरोसा है, इस लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है। वो इसलिए, क्योंकि भारत में हर नीति, हर निर्णय के केंद्र में भारत का प्रतिभाशाली युवा है। आप पिछले एक दशक की पॉलिसीज़ को देखिए, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत अभियान, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, ऐसी हर योजना युवाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई है। भारत ने अपने स्पेस सेक्टर में नीतियां बदलीं, भारत ने अपने डिफेंस सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया और इसका सबसे ज्यादा लाभ भारत के युवाओं को हुआ। आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है। आज हम दुनिया की 5th largest economy बन गए हैं। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप eco-system बन गया है। आज जब एक युवा अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला करता है, तो उसे एक पूरा इकोसिस्टम अपने साथ सहयोग के लिए मिलता है। आज जब कोई युवा स्पोर्ट्स में करियर बनाने का प्लान करता है, तो उसे ये विश्वास होता है कि वो असफल नहीं होगा। आज स्पोर्ट्स में ट्रेनिंग से लेकर टूर्नामेंट तक, हर कदम पर युवाओं के लिए आधुनिक व्यवस्थाएं बन रही हैं। आज कितने ही सेक्टर्स में हम complete transformation देख रहे हैं। आज भारत mobile manufacturing में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है। आज रिन्यूबल एनर्जी से लेकर ऑर्गेनिक फार्मिंग तक, स्पेस सेक्टर से लेकर डिफेंस सेक्टर तक, टूरिज्म से लेकर वेलनेस तक, हर सेक्टर में अब देश नई ऊंचाइयां छू रहा है, नए अवसरों का निर्माण हो रहा है।

साथियों,

हमें देश को आगे बढ़ाने के लिए युवा प्रतिभा को निखारने की जरूरत होती है। ये ज़िम्मेदारी देश की शिक्षा व्यवस्था पर होती है। इसीलिए, नए भारत के निर्माण के लिए देश दशकों से एक आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की जरूरत महसूस कर रहा था। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के जरिए देश अब उस दिशा में आगे बढ़ चुका है। पहले पाबंदियों के कारण जो शिक्षा व्यवस्था छात्रों पर बोझ बन जाती थी, वो अब उन्हें नए विकल्प दे रही है। अटल टिंकरिंग लैब्स और आधुनिक पीएम-श्री स्कूलों के जरिए बचपन से ही इनोवेटिव माइंडसेट को गढ़ा जा रहा है। पहले ग्रामीण युवाओं के लिए, दलित, पिछड़ा, आदिवासी समाज के युवाओं के लिए भाषा एक बहुत बड़ी दीवार बन जाती थी। हमने मातृभाषा में पढ़ाई और एक्जाम की पॉलिसी बनाई। आज हमारी सरकार युवाओं को 13 भाषाओं में भर्ती परीक्षाएं देने का विकल्प दे रही है। बॉर्डर जिले के युवाओं को ज्यादा मौका देने के लिए हमने उनका कोटा बढ़ा दिया है। आज बॉर्डर एरियाज के युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी देने के लिए विशेष भर्ती रैलियां की जा रही हैं। आज ही यहाँ Central Armed Police Forces में 50 हजार से ज्यादा युवाओं को भर्ती का नियुक्ति पत्र मिला है। मैं इन सभी नौजवानों को विशेष रूप से अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

साथियों,

आज चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती भी है। ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमें इसी साल चौधरी साहब को भारत रत्न से सम्मानित करने का अवसर मिला। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज के दिन को हम किसान दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर मैं देश के सभी किसानों को, अन्नदाताओं को नमन करता हूं।

साथियों,

चौधरी साहब कहते थे, भारत की प्रगति तभी हो सकेगी, जब भारत के ग्रामीण क्षेत्र की प्रगति होगी। आज हमारी सरकार की नीतियों और निर्णयों से ग्रामीण भारत में भी रोजगार और स्वरोजगार के नए मौके बन रहे हैं। एग्रीकल्चर सेक्टर में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला है, उन्हें अपने मन का काम करने के लिए मौका मिला है। जब सरकार ने गोबरधन योजना के तहत देश में सैकड़ों गोबरगैस प्लांट बनाए, तो इससे बिजली तो पैदा हुई ही, हजारों नौजवानों को नौकरी भी मिली। जब सरकार ने देश की सैकड़ों कृषि मंडियों को ई-नाम योजना से जोड़ने का काम शुरू किया, तो इससे भी नौजवानों के लिए रोजगार के अनेक नए अवसर बने। जब सरकार ने इथेनॉल की ब्लेडिंग को 20 परसेंट तक बढ़ाने का फैसला किया, तो इससे किसानों को मदद तो हुई ही, शुगर सेक्टर में नई नौकरी के भी मौके बने। जब हमने 9 हजार के लगभग किसान उत्पाद संगठन बनाए, FPO's बनाए तो इससे किसानों को नया बाजार बनाने में मदद मिली और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार भी बने। आज सरकार अन्न भंडारण के लिए हजारों गोदाम बनाने की दुनिया की सबसे बड़ी योजना चला रही है। इन गोदामों का निर्माण भी बड़ी संख्या में रोजगार और स्वरोजगार के मौके लाएगा। अभी कुछ ही दिन पहले सरकार ने बीमा सखी योजना शुरू की है। सरकार का लक्ष्य देश के हर नागरिक को बीमा सुरक्षा से जोड़ने का है। इससे भी बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के मौके बनेंगे। ड्रोन दीदी अभियान हो, लखपति दीदी अभियान हो, बैंक सखी योजना हो, य़े सारे प्रयास, ये सारे अभियान हमारे कृषि क्षेत्र में, हमारे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अंगिनत नए अवसर बना रहे हैं।

साथियों,

आज यहाँ हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। आपकी सफलता दूसरी महिलाओं को प्रेरित करेगी। हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। गर्भवती महिलाओं को 26 हफ्ते की छुट्टी के हमारे फैसले ने लाखों बेटियों के करियर को बचाया है, उनके सपनों को टूटने से रोका है। हमारी सरकार ने हर उस बाधा को दूर करने का प्रयास किया है, जो महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकती हैं। आजादी के बाद वर्षों तक, स्कूल में अलग टॉयलेट ना होने की वजह से अनेक छात्राओं की पढ़ाई छूट जाती थी। स्वच्छ भारत अभियान के द्वारा हमने इस समस्या का समाधान किया। सुकन्या समृद्धि योजना ने सुनिश्चित किया कि बच्चियों की पढ़ाई में आर्थिक परेशानी ना आए। हमारी सरकार ने 30 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते खोले, जिससे उन्हें सरकार की योजनाओं का सीधा फायदा मिलने लगा। मुद्रा योजना से महिलाओं को बिना गारंटी लोन मिलने लगा। महिलाएं पूरे घर को संभालती थीं, लेकिन संपत्ति उनके नाम पर नहीं होती थी। आज पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले ज्यादातर घर महिलाओं के ही नाम पर हैं। पोषण अभियान, सुरक्षित मातृत्व अभियान और आयुष्मान भारत के माध्यम से महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। हमारी सरकार में नारीशक्ति वंदन अधिनियम के द्वारा विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है। आज हमारा समाज, हमारा देश, women led development की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

साथियों,

आज जिन युवा साथियों को नियुक्ति पत्र मिला है, वो एक नई तरह की सरकारी व्यवस्था का हिस्सा बनने जा रहे हैं। सरकारी दफ्तर, सरकारी कामकाज की जो पुरानी छवि बनी हुई थी, पिछले 10 वर्षों में उसमें बड़ा बदलाव आया है। आज सरकारी कर्मचारियों में ज्यादा दक्षता और उत्पादकता दिख रही है। ये सफलता सरकारी कर्मचारियों ने अपनी लगन और मेहनत से हासिल की है। आप भी यहां इस मुकाम तक इसलिए पहुंचे, क्योंकि आप में सीखने की ललक है, आगे बढ़ने की उत्सुकता है। आप आगे के जीवन में भी इसी अप्रोच को बनाए रखें। आपको सीखते रहने में iGOT कर्मयोगी इससे बहुत मदद मिलेगी। iGOT में आपके लिए 1600 से ज्यादा अलग-अलग प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं। इसके माध्यम से आप बहुत कम समय में, प्रभावी तरीके से विभिन्न विषयों में कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं। आप युवा हैं, आप देश की ताकत हैं। और, ऐसा कोई लक्ष्य नहीं, जिसे हमारे युवा हासिल ना कर सकें। आपको नई ऊर्जा के साथ नई शुरुआत करनी है। मैं एक बार फिर आज नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई देता हूं। आपके उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं।

बहुत-बहुत धन्यवाद।