PM Narendra Modi partakes in ASEAN–India Summit and East Asia Summit on 21–22 November 2015
PM Modi inaugurates Torana Gate in Malaysia with PM Najib Razak
Indian & Malaysian leaderships welcome increasing two-way tourist movement
Indian & Malaysian leaderships express their commitment to democracy, pluralism and development
PM Modi, PM Razak witness signing of agreeemnets key sectors
India, Malaysia step up strategic partnership, expand economic, trade and cultural ties
Indian Cultural Centre in Kuala Lumpur to be named after Netaji Subhas Chandra Bose
Malaysia backs India's permanent membership of a reformed United Nations Security Council

At the invitation of The Honourable Dato' Sri Mohd Najib Tun Abdul Razak, Prime Minister of Malaysia, Prime Minister of India Shri Narendra Modi undertook an Official Visit to Malaysia on 23 November 2015. Earlier, Prime Minister Narendra Modi participated in the ASEAN–India Summit and East Asia Summit on 21–22 November 2015. The two Prime Ministers held official talks in Putrajaya and jointly inaugurated the Torana Gate in Brickfields, Kuala Lumpur, a gift from India to Malaysia, as a symbol of India-Malaysia Friendship.

During the official talks, which was held in a warm and cordial atmosphere, the two Prime Ministers acknowledged that India-Malaysia relations have made impressive strides in recent years. The dialogue mechanisms at Ministerial and Official level, supported by a wide range of agreements have also provided a framework to harness the full potential of the Strategic Partnership, established between the two countries in October 2010.

Both leaders also conveyed their condolences to the families of all those on board Malaysian Airlines flight MH 370. In this context, the Prime Minister of Malaysia recalled with appreciation the ready assistance provided by India in the search operations through the deployment of six ships and seven aircraft, including at Subang airbase in Malaysia.

The two leaders welcomed the increasing two-way tourist movement and recalled the close cultural and religious affinity of the people of the two countries, including the presence of a large Indian community in Malaysia, which is a positive factor in fostering and developing current and future linkages to imbue greater dynamism to the friendly relations between Malaysia and India.

Recalling their stake in promoting multiculturalism, the two leaders reaffirmed their commitment to democracy, pluralism and development.

The two leaders acknowledged the contribution made by Malaysia and India in promoting growth, economic development and stability in the Asia–Pacific region, and recognized each other’s responsibility in the promotion of peace, development and security of the region, and beyond, based on a convergence of political and socio-economic interests and aspirations.

The two Prime Ministers, while expressing satisfaction with the progress of bilateral relations over the years, reaffirmed their determination to take the Strategic Partnership between the two countries to the next level by deepening existing areas and exploring new areas of cooperation.

Both Prime Ministers then witnessed the signing of one Agreement on Cultural Exchange Programme for 2015-2020 and two Memoranda of Understanding (MoU) on Cooperation in Project Delivery and Monitoring, and Cooperation on Cyber Security.

In an effort to further broaden and deepen the relationship between the two countries, both leaders agreed to proceed with efforts to develop the Strategic Partnership between the two countries as follows:

Political Consultation

1. To hold regular Summits, including on the margins of multilateral events;

2. To arrange the next meeting of the Joint Commission headed by the Ministers of Foreign Affairs of the two countries, with the next meeting in New Delhi in the first half of 2016;

3. To arrange regular exchanges at the Cabinet level between the Ministers in charge of Trade & Industry, Transport, Public Works and Infrastructure, in line with the new developmental initiatives introduced by India, and the investment and trade opportunities opening up in each other’s country;

4. To hold regular Foreign Office Consultations between the Senior Officials of the Ministry of Foreign Affairs of Malaysia and the Ministry of External Affairs of India, to enable both countries to monitor the progress of bilateral cooperation, including on regional and strategic issues of mutual interest;

5. Reaffirmed their continued commitment to Parliamentary democracy and to promote further cooperation between the Parliaments of both countries, and underlined the importance of regular and enhanced exchange of visits between Parliamentarians from India and Malaysia;

Economic, Trade and Financial Areas

6. Reaffirmed their commitment to further strengthen bilateral trade and investment cooperation, and to deepen and widen their economic engagement, which has emerged as an important fulcrum of the strategic partnership;

7. Underlined the importance of holding regular meeting of the Ministers of Trade and Industry of both countries;

8. To promote joint collaboration, especially in infrastructure and construction sectors, and to facilitate joint projects and collaboration between the private sectors of the two countries, in line with the new developmental and business initiatives undertaken by India, such as the Make in India, Digital India, Smart Cities and Skill Development that offered significant investment opportunities for Malaysian businesses. The Prime Minister of India conveyed the steps being taken by the Government of India to provide a conducive environment for investors, and invited Malaysian investors to participate in economic activities for the mutual benefits of both countries;

9. Recognising the need to energise the activities of the high-level India-Malaysia CEOs’ Forum, called upon the CEOs’ Forum to develop specific recommendations to enhance business links in priority areas. They further urged the CEOs’ Forum to meet bi-annually and in a timely manner to ensure meaningful follow-up and implementation of recommendations;

10. Welcomed further contributions of Malaysian and Indian-owned financial institutions in both jurisdictions, which reflects the growing economic and financial linkages between the two countries;

11. Commended the contribution of IRCON over the past two decades on railway cooperation in Malaysia, and welcomed IRCON’s significant interest to participate in railway project in the future;

12. Encouraged public and private sector companies from both countries to pro-actively look at large investment opportunities at each other’s country. The two Prime Ministers welcomed the significant interest shown by Malaysian companies to partake in the business opportunities provided by India and their aspiration to invest in infrastructure projects;

13. Welcomed the contribution of Indian investment in Malaysia, in particular India IT firms, especially those located in Cyberjaya, and agreed to continue to promote greater engagement of Indian IT companies in Malaysia;

Defence and Security

14. Agreed to enhance defence exchanges through regular dialogue at various levels, including between the Defence Ministers, senior defence officials, Chiefs of the Armed Services and through Service-to-Service Staff Talks;

15. Agreed to convene the next India-Malaysia Defence Cooperation Meeting at Defence Secretary/Secretary General level;

16. Welcomed the outcome of the joint exercises HARIMAU SHAKTI and to upgrade the exercises to company level, and subsequently to tri-services exercises;

17. Agreed to set up the SU-30 Forum for cooperation in training, maintenance, technical support and safety-related issues, building on the assistance by India for successful completion of the SU 30 MKM training programme by Indian pilots in Malaysia;

18. Further agreed to promote joint collaboration on projects of mutual interest in the defence sector including in the areas of defence equipment and industry, research, training and capacity building;

19. Agreed to institute annual talks between the Heads of the Indian Coast Guards and the Malaysian Maritime Enforcement Agency including during Head of Asian Coast Guard Agencies Meeting (HACGAM).

20. Agreed to establish mechanism for sharing of information, including for Humanitarian Assistance and Disaster relief (HADR) and white shipping;

21. Agreed to establish linkages between the Centre for UN Peacekeeping of India (CUNPK) and Malaysian Peacekeeping Centre (MPC);

22. Expressed strong condemnation for terrorism in all its forms and manifestations, and called upon all States to reject terrorism and bring perpetrators of terrorism to justice. In this context, they welcomed the ongoing cooperation between the two countries on counter terrorism and agreed to further enhance cooperation in this direction;

23. Agreed to continue sharing of information and best practices to address the challenges posed by terrorism, and other traditional and non-traditional threats;

24. Reaffirmed that the two countries share a mutual interest in cooperating for peace, prosperity and security of the Asia-Pacific region and beyond;

25. Agreed to discuss further with a view to conclude the signing of the MoU on Transfer of Sentenced Prisoners, which act as an important humanitarian gesture towards sentenced prisoners;

Tourism and Education

26. Acknowledged the success of the Festival of India in Malaysia 2015, supported by the Malaysian Ministry of Culture and Tourism, the Indian Ministry of Culture and the Indian High Commission, and held for the first time in all major cities and States of Malaysia;

27. Reaffirming their desire to promote greater opportunities for students to pursue their higher studies in each other’s’ country, agreed to conclude a MoU on mutual recognition of Universities and degrees between India and Malaysia at the earliest;

28. Welcomed the additional contribution by India of Indian Rupees 50 million to the Indian Scholarship Trust Fund, managed by the High Commission of India in Kuala Lumpur, which has been operating since 1954 for deserving Malaysian Indian students;

29. Welcomed the renaming of the Indian Cultural Centre in Kuala Lumpur as "Netaji Subhash Chandra Bose Indian Cultural Centre”;

Human Resources

30. Welcomed the contribution of Indian workers to the Malaysian economy;

31. To further enhance mutually beneficial cooperation between the two countries in the field of labour through Joint Working Group Meeting, as well as exchanges of visits and information on latest policies, laws and regulations;

Health

32. Recognising the need to promote greater cooperation between the two countries in Ayurveda and other Indian systems of traditional medicine, Malaysia welcomed the deputation of an Ayurveda practitioner and two therapists from India under the Indian Technical and Economic Cooperation programme. The two sides also welcomed the gift of a Shirodara Yantra machine from the Government of India to Malaysia;

33. Agreed to receive a Siddha practitioner from India to Malaysia under the Indian Technical and Economic Cooperation programme;

Science and Technology

34. Sustainable Energy development has been a key component towards achieving energy security in the future with both Malaysia and India having actively pursued to increase renewable energy sources so as to strengthen their energy security while increasing energy access. Noting that, both sides agreed to set up a Joint Working Group on New and Renewable Energy at the earliest that would serve as a good platform for both countries to exchange ideas and forge mutually beneficial collaboration;

Public Administration

35. Noted the excellent ongoing cooperation between the Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions, India and Public Service Department, Malaysia under the MoU on Cooperation in the field of Public Administration and Governance. Following the 3rd Joint Working Group Meeting held in Kuala Lumpur on 28–30 September 2015, both sides will work on implementing the decisions made in the Meeting for fostering cooperation in English language training, Technical Vocational Education and Training (TVET), e-governance, training institute collaboration, retirement benefits management, taxation data and business intelligence, and project implementation and oversight;

36. Welcomed the proposal for both sides to establish cooperation in areas of performance management, project delivery and monitoring;

37. Welcomed the conclusion of the Bilateral Work Agreement between Malaysia and India that authorise spouses of diplomatic agents and members of the administrative and technical staff of diplomatic missions and spouses of consular officers at consular posts for employment in the respective receiving State on a reciprocal basis;

Regional and International Cooperation

38. Reaffirming the importance of strategic engagement of India in regional initiatives to shape an open, transparent and inclusive regional order and ASEAN’s centrality in the evolving regional architecture, welcomed the enhanced relations between ASEAN and India, especially since the elevation of the partnership to a strategic status at the ASEAN–India Commemorative Summit in 2012 in New Delhi;

39. Welcomed the adoption by ASEAN and India of the new Plan of Action (2016-2020) to implement the ASEAN–India Partnership for Peace, Progress and Shared Prosperity at the ASEAN–India Ministerial Meeting in Kuala Lumpur on 5 August 2015;

40. Welcomed the successful holding of the 27th ASEAN Summit and Related Summits and commemoration of the 10th Anniversary of the East Asia Summit in November 2015 in Kuala Lumpur, and further welcomed the 2015 Kuala Lumpur Declaration on the Establishment of the ASEAN Community and the Kuala Lumpur Declaration on the ASEAN 2025: Forging Ahead Together;

41. Welcomed the signing of the ASEAN–India Trade in Services and Investment Agreements, and took note of the progress towards finalising the Regional Comprehensive Economic Cooperation Partnership (RCEP) Agreement;

42. Stressed that the 70th anniversary of the United Nations is an occasion to urge for early reforms of the United Nations, including the reform of the UN Security Council. Malaysia took note of India’s aspiration for permanent membership of a reformed United Nations Security Council; and

43. Welcomed the post-2015 Development Agenda adopted by the United Nations with eradication of poverty by 2030 as its core objective.

The Prime Minister of India expressed his appreciation to the Prime Minister of Malaysia for the warm reception and hospitality extended to him and his delegation for the visit, and invited the Malaysian Prime Minister to undertake another visit to India at a mutually convenient date, which was accepted by the Prime Minister of Malaysia.

Explore More
78 व्या स्वातंत्र्य दिनी, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी लाल किल्याच्या तटावरून केलेले संबोधन

लोकप्रिय भाषण

78 व्या स्वातंत्र्य दिनी, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी लाल किल्याच्या तटावरून केलेले संबोधन
Modi blends diplomacy with India’s cultural showcase

Media Coverage

Modi blends diplomacy with India’s cultural showcase
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text Of Prime Minister Narendra Modi addresses BJP Karyakartas at Party Headquarters
November 23, 2024
Today, Maharashtra has witnessed the triumph of development, good governance, and genuine social justice: PM Modi to BJP Karyakartas
The people of Maharashtra have given the BJP many more seats than the Congress and its allies combined, says PM Modi at BJP HQ
Maharashtra has broken all records. It is the biggest win for any party or pre-poll alliance in the last 50 years, says PM Modi
‘Ek Hain Toh Safe Hain’ has become the 'maha-mantra' of the country, says PM Modi while addressing the BJP Karyakartas at party HQ
Maharashtra has become sixth state in the country that has given mandate to BJP for third consecutive time: PM Modi

जो लोग महाराष्ट्र से परिचित होंगे, उन्हें पता होगा, तो वहां पर जब जय भवानी कहते हैं तो जय शिवाजी का बुलंद नारा लगता है।

जय भवानी...जय भवानी...जय भवानी...जय भवानी...

आज हम यहां पर एक और ऐतिहासिक महाविजय का उत्सव मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है। महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है। महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है। और साथियों, आज महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है, विभाजनकारी ताकतें हारी हैं। आज नेगेटिव पॉलिटिक्स की हार हुई है। आज परिवारवाद की हार हुई है। आज महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को और मज़बूत किया है। मैं देशभर के भाजपा के, NDA के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, उन सबका अभिनंदन करता हूं। मैं श्री एकनाथ शिंदे जी, मेरे परम मित्र देवेंद्र फडणवीस जी, भाई अजित पवार जी, उन सबकी की भी भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं।

साथियों,

आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनाव के भी नतीजे आए हैं। नड्डा जी ने विस्तार से बताया है, इसलिए मैं विस्तार में नहीं जा रहा हूं। लोकसभा की भी हमारी एक सीट और बढ़ गई है। यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा को जमकर समर्थन दिया है। असम के लोगों ने भाजपा पर फिर एक बार भरोसा जताया है। मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है। बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है। ये दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है। मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं का, हमारे युवाओं का, विशेषकर माताओं-बहनों का, किसान भाई-बहनों का, देश की जनता का आदरपूर्वक नमन करता हूं।

साथियों,

मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं। झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे। और इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा।

साथियों,

छत्रपति शिवाजी महाराजांच्या // महाराष्ट्राने // आज दाखवून दिले// तुष्टीकरणाचा सामना // कसा करायच। छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहुजी महाराज, महात्मा फुले-सावित्रीबाई फुले, बाबासाहेब आंबेडकर, वीर सावरकर, बाला साहेब ठाकरे, ऐसे महान व्यक्तित्वों की धरती ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। और साथियों, बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी प्री-पोल अलायंस के लिए ये सबसे बड़ी जीत है। और एक महत्वपूर्ण बात मैं बताता हूं। ये लगातार तीसरी बार है, जब भाजपा के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिए हैं, विजयी बनाया है। और ये लगातार तीसरी बार है, जब भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

साथियों,

ये निश्चित रूप से ऐतिहासिक है। ये भाजपा के गवर्नंस मॉडल पर मुहर है। अकेले भाजपा को ही, कांग्रेस और उसके सभी सहयोगियों से कहीं अधिक सीटें महाराष्ट्र के लोगों ने दी हैं। ये दिखाता है कि जब सुशासन की बात आती है, तो देश सिर्फ और सिर्फ भाजपा पर और NDA पर ही भरोसा करता है। साथियों, एक और बात है जो आपको और खुश कर देगी। महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है, जिसने भाजपा को लगातार 3 बार जनादेश दिया है। इससे पहले गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा, और मध्य प्रदेश में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं। बिहार में भी NDA को 3 बार से ज्यादा बार लगातार जनादेश मिला है। और 60 साल के बाद आपने मुझे तीसरी बार मौका दिया, ये तो है ही। ये जनता का हमारे सुशासन के मॉडल पर विश्वास है औऱ इस विश्वास को बनाए रखने में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।

साथियों,

मैं आज महाराष्ट्र की जनता-जनार्दन का विशेष अभिनंदन करना चाहता हूं। लगातार तीसरी बार स्थिरता को चुनना ये महाराष्ट्र के लोगों की सूझबूझ को दिखाता है। हां, बीच में जैसा अभी नड्डा जी ने विस्तार से कहा था, कुछ लोगों ने धोखा करके अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की, लेकिन महाराष्ट्र ने उनको नकार दिया है। और उस पाप की सजा मौका मिलते ही दे दी है। महाराष्ट्र इस देश के लिए एक तरह से बहुत महत्वपूर्ण ग्रोथ इंजन है, इसलिए महाराष्ट्र के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो विकसित भारत के लिए बहुत बड़ा आधार बनेगा, वो विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि का आधार बनेगा।



साथियों,

हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के चुनाव का भी सबसे बड़ा संदेश है- एकजुटता। एक हैं, तो सेफ हैं- ये आज देश का महामंत्र बन चुका है। कांग्रेस और उसके ecosystem ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर, SC/ST/OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे। वो सोच रहे थे बिखर जाएंगे। कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है। महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है- एक हैं, तो सेफ हैं। एक हैं तो सेफ हैं के भाव ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वालों को सबक सिखाया है, सजा की है। आदिवासी भाई-बहनों ने भी भाजपा-NDA को वोट दिया, ओबीसी भाई-बहनों ने भी भाजपा-NDA को वोट दिया, मेरे दलित भाई-बहनों ने भी भाजपा-NDA को वोट दिया, समाज के हर वर्ग ने भाजपा-NDA को वोट दिया। ये कांग्रेस और इंडी-गठबंधन के उस पूरे इकोसिस्टम की सोच पर करारा प्रहार है, जो समाज को बांटने का एजेंडा चला रहे थे।

साथियों,

महाराष्ट्र ने NDA को इसलिए भी प्रचंड जनादेश दिया है, क्योंकि हम विकास और विरासत, दोनों को साथ लेकर चलते हैं। महाराष्ट्र की धरती पर इतनी विभूतियां जन्मी हैं। बीजेपी और मेरे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य पुरुष हैं। धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज हमारी प्रेरणा हैं। हमने हमेशा बाबा साहब आंबेडकर, महात्मा फुले-सावित्री बाई फुले, इनके सामाजिक न्याय के विचार को माना है। यही हमारे आचार में है, यही हमारे व्यवहार में है।

साथियों,

लोगों ने मराठी भाषा के प्रति भी हमारा प्रेम देखा है। कांग्रेस को वर्षों तक मराठी भाषा की सेवा का मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने इसके लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार ने मराठी को Classical Language का दर्जा दिया। मातृ भाषा का सम्मान, संस्कृतियों का सम्मान और इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है, हमारे स्वभाव में है। और मैं तो हमेशा कहता हूं, मातृभाषा का सम्मान मतलब अपनी मां का सम्मान। और इसीलिए मैंने विकसित भारत के निर्माण के लिए लालकिले की प्राचीर से पंच प्राणों की बात की। हमने इसमें विरासत पर गर्व को भी शामिल किया। जब भारत विकास भी और विरासत भी का संकल्प लेता है, तो पूरी दुनिया इसे देखती है। आज विश्व हमारी संस्कृति का सम्मान करता है, क्योंकि हम इसका सम्मान करते हैं। अब अगले पांच साल में महाराष्ट्र विकास भी विरासत भी के इसी मंत्र के साथ तेज गति से आगे बढ़ेगा।

साथियों,

इंडी वाले देश के बदले मिजाज को नहीं समझ पा रहे हैं। ये लोग सच्चाई को स्वीकार करना ही नहीं चाहते। ये लोग आज भी भारत के सामान्य वोटर के विवेक को कम करके आंकते हैं। देश का वोटर, देश का मतदाता अस्थिरता नहीं चाहता। देश का वोटर, नेशन फर्स्ट की भावना के साथ है। जो कुर्सी फर्स्ट का सपना देखते हैं, उन्हें देश का वोटर पसंद नहीं करता।

साथियों,

देश के हर राज्य का वोटर, दूसरे राज्यों की सरकारों का भी आकलन करता है। वो देखता है कि जो एक राज्य में बड़े-बड़े Promise करते हैं, उनकी Performance दूसरे राज्य में कैसी है। महाराष्ट्र की जनता ने भी देखा कि कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में कांग्रेस सरकारें कैसे जनता से विश्वासघात कर रही हैं। ये आपको पंजाब में भी देखने को मिलेगा। जो वादे महाराष्ट्र में किए गए, उनका हाल दूसरे राज्यों में क्या है? इसलिए कांग्रेस के पाखंड को जनता ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने के लिए दूसरे राज्यों के अपने मुख्यमंत्री तक मैदान में उतारे। तब भी इनकी चाल सफल नहीं हो पाई। इनके ना तो झूठे वादे चले और ना ही खतरनाक एजेंडा चला।

साथियों,

आज महाराष्ट्र के जनादेश का एक और संदेश है, पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ एक ही संविधान चलेगा। वो संविधान है, बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान, भारत का संविधान। जो भी सामने या पर्दे के पीछे, देश में दो संविधान की बात करेगा, उसको देश पूरी तरह से नकार देगा। कांग्रेस और उसके साथियों ने जम्मू-कश्मीर में फिर से आर्टिकल-370 की दीवार बनाने का प्रयास किया। वो संविधान का भी अपमान है। महाराष्ट्र ने उनको साफ-साफ बता दिया कि ये नहीं चलेगा। अब दुनिया की कोई भी ताकत, और मैं कांग्रेस वालों को कहता हूं, कान खोलकर सुन लो, उनके साथियों को भी कहता हूं, अब दुनिया की कोई भी ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती।



साथियों,

महाराष्ट्र के इस चुनाव ने इंडी वालों का, ये अघाड़ी वालों का दोमुंहा चेहरा भी देश के सामने खोलकर रख दिया है। हम सब जानते हैं, बाला साहेब ठाकरे का इस देश के लिए, समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है। कांग्रेस ने सत्ता के लालच में उनकी पार्टी के एक धड़े को साथ में तो ले लिया, तस्वीरें भी निकाल दी, लेकिन कांग्रेस, कांग्रेस का कोई नेता बाला साहेब ठाकरे की नीतियों की कभी प्रशंसा नहीं कर सकती। इसलिए मैंने अघाड़ी में कांग्रेस के साथी दलों को चुनौती दी थी, कि वो कांग्रेस से बाला साहेब की नीतियों की तारीफ में कुछ शब्द बुलवाकर दिखाएं। आज तक वो ये नहीं कर पाए हैं। मैंने दूसरी चुनौती वीर सावरकर जी को लेकर दी थी। कांग्रेस के नेतृत्व ने लगातार पूरे देश में वीर सावरकर का अपमान किया है, उन्हें गालियां दीं हैं। महाराष्ट्र में वोट पाने के लिए इन लोगों ने टेंपरेरी वीर सावरकर जी को जरा टेंपरेरी गाली देना उन्होंने बंद किया है। लेकिन वीर सावरकर के तप-त्याग के लिए इनके मुंह से एक बार भी सत्य नहीं निकला। यही इनका दोमुंहापन है। ये दिखाता है कि उनकी बातों में कोई दम नहीं है, उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ वीर सावरकर को बदनाम करना है।

साथियों,

भारत की राजनीति में अब कांग्रेस पार्टी, परजीवी बनकर रह गई है। कांग्रेस पार्टी के लिए अब अपने दम पर सरकार बनाना लगातार मुश्किल हो रहा है। हाल ही के चुनावों में जैसे आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हरियाणा और आज महाराष्ट्र में उनका सूपड़ा साफ हो गया। कांग्रेस की घिसी-पिटी, विभाजनकारी राजनीति फेल हो रही है, लेकिन फिर भी कांग्रेस का अहंकार देखिए, उसका अहंकार सातवें आसमान पर है। सच्चाई ये है कि कांग्रेस अब एक परजीवी पार्टी बन चुकी है। कांग्रेस सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि अपने साथियों की नाव को भी डुबो देती है। आज महाराष्ट्र में भी हमने यही देखा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस और उसके गठबंधन ने महाराष्ट्र की हर 5 में से 4 सीट हार गई। अघाड़ी के हर घटक का स्ट्राइक रेट 20 परसेंट से नीचे है। ये दिखाता है कि कांग्रेस खुद भी डूबती है और दूसरों को भी डुबोती है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ी, उतनी ही बड़ी हार इनके सहयोगियों को भी मिली। वो तो अच्छा है, यूपी जैसे राज्यों में कांग्रेस के सहयोगियों ने उससे जान छुड़ा ली, वर्ना वहां भी कांग्रेस के सहयोगियों को लेने के देने पड़ जाते।

साथियों,

सत्ता-भूख में कांग्रेस के परिवार ने, संविधान की पंथ-निरपेक्षता की भावना को चूर-चूर कर दिया है। हमारे संविधान निर्माताओं ने उस समय 47 में, विभाजन के बीच भी, हिंदू संस्कार और परंपरा को जीते हुए पंथनिरपेक्षता की राह को चुना था। तब देश के महापुरुषों ने संविधान सभा में जो डिबेट्स की थी, उसमें भी इसके बारे में बहुत विस्तार से चर्चा हुई थी। लेकिन कांग्रेस के इस परिवार ने झूठे सेक्यूलरिज्म के नाम पर उस महान परंपरा को तबाह करके रख दिया। कांग्रेस ने तुष्टिकरण का जो बीज बोया, वो संविधान निर्माताओं के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है। और ये विश्वासघात मैं बहुत जिम्मेवारी के साथ बोल रहा हूं। संविधान के साथ इस परिवार का विश्वासघात है। दशकों तक कांग्रेस ने देश में यही खेल खेला। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कानून बनाए, सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक की परवाह नहीं की। इसका एक उदाहरण वक्फ बोर्ड है। दिल्ली के लोग तो चौंक जाएंगे, हालात ये थी कि 2014 में इन लोगों ने सरकार से जाते-जाते, दिल्ली के आसपास की अनेक संपत्तियां वक्फ बोर्ड को सौंप दी थीं। बाबा साहेब आंबेडकर जी ने जो संविधान हमें दिया है न, जिस संविधान की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। संविधान में वक्फ कानून का कोई स्थान ही नहीं है। लेकिन फिर भी कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए वक्फ बोर्ड जैसी व्यवस्था पैदा कर दी। ये इसलिए किया गया ताकि कांग्रेस के परिवार का वोटबैंक बढ़ सके। सच्ची पंथ-निरपेक्षता को कांग्रेस ने एक तरह से मृत्युदंड देने की कोशिश की है।

साथियों,

कांग्रेस के शाही परिवार की सत्ता-भूख इतनी विकृति हो गई है, कि उन्होंने सामाजिक न्याय की भावना को भी चूर-चूर कर दिया है। एक समय था जब के कांग्रेस नेता, इंदिरा जी समेत, खुद जात-पात के खिलाफ बोलते थे। पब्लिकली लोगों को समझाते थे। एडवरटाइजमेंट छापते थे। लेकिन आज यही कांग्रेस और कांग्रेस का ये परिवार खुद की सत्ता-भूख को शांत करने के लिए जातिवाद का जहर फैला रहा है। इन लोगों ने सामाजिक न्याय का गला काट दिया है।

साथियों,

एक परिवार की सत्ता-भूख इतने चरम पर है, कि उन्होंने खुद की पार्टी को ही खा लिया है। देश के अलग-अलग भागों में कई पुराने जमाने के कांग्रेस कार्यकर्ता है, पुरानी पीढ़ी के लोग हैं, जो अपने ज़माने की कांग्रेस को ढूंढ रहे हैं। लेकिन आज की कांग्रेस के विचार से, व्यवहार से, आदत से उनको ये साफ पता चल रहा है, कि ये वो कांग्रेस नहीं है। इसलिए कांग्रेस में, आंतरिक रूप से असंतोष बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। उनकी आरती उतारने वाले भले आज इन खबरों को दबाकर रखे, लेकिन भीतर आग बहुत बड़ी है, असंतोष की ज्वाला भड़क चुकी है। सिर्फ एक परिवार के ही लोगों को कांग्रेस चलाने का हक है। सिर्फ वही परिवार काबिल है दूसरे नाकाबिल हैं। परिवार की इस सोच ने, इस जिद ने कांग्रेस में एक ऐसा माहौल बना दिया कि किसी भी समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए वहां काम करना मुश्किल हो गया है। आप सोचिए, कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता आज सिर्फ और सिर्फ परिवार है। देश की जनता उनकी प्राथमिकता नहीं है। और जिस पार्टी की प्राथमिकता जनता ना हो, वो लोकतंत्र के लिए बहुत ही नुकसानदायी होती है।

साथियों,

कांग्रेस का परिवार, सत्ता के बिना जी ही नहीं सकता। चुनाव जीतने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। दक्षिण में जाकर उत्तर को गाली देना, उत्तर में जाकर दक्षिण को गाली देना, विदेश में जाकर देश को गाली देना। और अहंकार इतना कि ना किसी का मान, ना किसी की मर्यादा और खुलेआम झूठ बोलते रहना, हर दिन एक नया झूठ बोलते रहना, यही कांग्रेस और उसके परिवार की सच्चाई बन गई है। आज कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद, भारत के सामने एक नई चुनौती बनकर खड़ा हो गया है। इन अर्बन नक्सलियों का रिमोट कंट्रोल, देश के बाहर है। और इसलिए सभी को इस अर्बन नक्सलवाद से बहुत सावधान रहना है। आज देश के युवाओं को, हर प्रोफेशनल को कांग्रेस की हकीकत को समझना बहुत ज़रूरी है।

साथियों,

जब मैं पिछली बार भाजपा मुख्यालय आया था, तो मैंने हरियाणा से मिले आशीर्वाद पर आपसे बात की थी। तब हमें गुरूग्राम जैसे शहरी क्षेत्र के लोगों ने भी अपना आशीर्वाद दिया था। अब आज मुंबई ने, पुणे ने, नागपुर ने, महाराष्ट्र के ऐसे बड़े शहरों ने अपनी स्पष्ट राय रखी है। शहरी क्षेत्रों के गरीब हों, शहरी क्षेत्रों के मिडिल क्लास हो, हर किसी ने भाजपा का समर्थन किया है और एक स्पष्ट संदेश दिया है। यह संदेश है आधुनिक भारत का, विश्वस्तरीय शहरों का, हमारे महानगरों ने विकास को चुना है, आधुनिक Infrastructure को चुना है। और सबसे बड़ी बात, उन्होंने विकास में रोडे अटकाने वाली राजनीति को नकार दिया है। आज बीजेपी हमारे शहरों में ग्लोबल स्टैंडर्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। चाहे मेट्रो नेटवर्क का विस्तार हो, आधुनिक इलेक्ट्रिक बसे हों, कोस्टल रोड और समृद्धि महामार्ग जैसे शानदार प्रोजेक्ट्स हों, एयरपोर्ट्स का आधुनिकीकरण हो, शहरों को स्वच्छ बनाने की मुहिम हो, इन सभी पर बीजेपी का बहुत ज्यादा जोर है। आज का शहरी भारत ईज़ ऑफ़ लिविंग चाहता है। और इन सब के लिये उसका भरोसा बीजेपी पर है, एनडीए पर है।

साथियों,

आज बीजेपी देश के युवाओं को नए-नए सेक्टर्स में अवसर देने का प्रयास कर रही है। हमारी नई पीढ़ी इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए माहौल चाहती है। बीजेपी इसे ध्यान में रखकर नीतियां बना रही है, निर्णय ले रही है। हमारा मानना है कि भारत के शहर विकास के इंजन हैं। शहरी विकास से गांवों को भी ताकत मिलती है। आधुनिक शहर नए अवसर पैदा करते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हमारे शहर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों की श्रेणी में आएं और बीजेपी, एनडीए सरकारें, इसी लक्ष्य के साथ काम कर रही हैं।


साथियों,

मैंने लाल किले से कहा था कि मैं एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाना चाहता हूं, जिनके परिवार का राजनीति से कोई संबंध नहीं। आज NDA के अनेक ऐसे उम्मीदवारों को मतदाताओं ने समर्थन दिया है। मैं इसे बहुत शुभ संकेत मानता हूं। चुनाव आएंगे- जाएंगे, लोकतंत्र में जय-पराजय भी चलती रहेगी। लेकिन भाजपा का, NDA का ध्येय सिर्फ चुनाव जीतने तक सीमित नहीं है, हमारा ध्येय सिर्फ सरकारें बनाने तक सीमित नहीं है। हम देश बनाने के लिए निकले हैं। हम भारत को विकसित बनाने के लिए निकले हैं। भारत का हर नागरिक, NDA का हर कार्यकर्ता, भाजपा का हर कार्यकर्ता दिन-रात इसमें जुटा है। हमारी जीत का उत्साह, हमारे इस संकल्प को और मजबूत करता है। हमारे जो प्रतिनिधि चुनकर आए हैं, वो इसी संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें देश के हर परिवार का जीवन आसान बनाना है। हमें सेवक बनकर, और ये मेरे जीवन का मंत्र है। देश के हर नागरिक की सेवा करनी है। हमें उन सपनों को पूरा करना है, जो देश की आजादी के मतवालों ने, भारत के लिए देखे थे। हमें मिलकर विकसित भारत का सपना साकार करना है। सिर्फ 10 साल में हमने भारत को दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी इकॉनॉमी से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनॉमी बना दिया है। किसी को भी लगता, अरे मोदी जी 10 से पांच पर पहुंच गया, अब तो बैठो आराम से। आराम से बैठने के लिए मैं पैदा नहीं हुआ। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा। हम मिलकर आगे बढ़ेंगे, एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे तो हर लक्ष्य पाकर रहेंगे। इसी भाव के साथ, एक हैं तो...एक हैं तो...एक हैं तो...। मैं एक बार फिर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, देशवासियों को बधाई देता हूं, महाराष्ट्र के लोगों को विशेष बधाई देता हूं।

मेरे साथ बोलिए,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय!

वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम ।

बहुत-बहुत धन्यवाद।