Ahead of the third and last phase of assembly elections, Prime Minister Narendra Modi addresses a public rally in Assam's Kokrajhar today. He said, “Football is very popular among youth here. If I have to speak in their language, I would say that the people have yet again shown a Red Card to Congress and its Mahajot. People of Assam trust NDA for development, peace, security of the state.”
Targeting the Congress-led grand alliance named Mahajot, PM Modi said that this is an election between the 'Maha jhooth' of Mahajot and 'Maha Vikas' of Double Engine.
Talking about the land allotment certificates given to the indigenous people, PM Modi stated, “From providing land pattas to over 3.25 lakh families, increase rates of workers to making life of women working in tea gardens, the NDA government has tried to bring all-round development in Assam.” PM Modi alleged that Congress never worked for the upliftment of tea garden workers while the NDA government has increased and doubled their wages.
Attacking Congress and AIUDF alliance, Prime Minister Modi asserted, “Congress has handed over its 'hand' and fortune to leaders of that party which had pushed Kokrajhar into violence. Congress is dreaming of coming to power in Assam with the help of those people whom it had saved for its vote bank.”
“Yesterday, the entire state of Assam saw in a video how the identity of Assam, the symbol of the hardwork of the women of Assam 'Gamosa' was insulted publicly. Everyone who loves Assam is hurt and angry after seeing those pictures,” said PM Modi while speaking in Kokrajhar
Speaking about the centre’s development work, the Prime Minister remarked, “Medical college is being setup in Kokrajhar at a rapid pace. A package of Rs 1,500 crore has also been provided for development.
Bodoland University, Central Institute of Technology, Bodoland Bhawan and several other institutions are becoming the identity of this region.”
“The government of double engine is essential for the continued development of Assam. That is, NDA government at the center and NDA government in the state. When strength of both will be combined, more work will be done,” he added.
The Prime Minister also highlighted that every poor family has been provided toilets, he said, “Now we are working hard on providing clean drinking water. Nearly 4.5 lakh tap water connections have already been provided. From railways, roadways to air connectivity, everything is being improved in this region today. Thousands of houses have been built in Kokrajhar for the poor and needy.”
The Prime Minister expressed confidence that the NDA will form the government in Assam and said people have stamped the victory in the previous phase of polling.
मैं बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा जी को नमन करता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
मैं श्रीमंत शंकरदेव, गुरुदेव कालीचरण ब्रह्मा जी और गुरुदेव मादरराम ब्रह्मा जी जैसी संत आत्माओं से जुड़ी इस धरती का वंदन करता हूं: PM @narendramodi
पूरा हिंदुस्तान जानता है कि यहां के नौजवानों में फुटबॉल बहुत फेमस है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया गया है: PM @narendramodi
असम के विकास के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
असम में शांति और सुरक्षा के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है: PM @narendramodi
असम के सम्मान और संस्कृति की सुरक्षा के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
और इसलिए, असम को दशकों तक लूटने वाले, असम की संस्कृति को तबाह करने का सपना देख रहे महाझूठ वाले बौखला रहे हैं: PM @narendramodi
ये चुनाव महाजोत के महाझूठ और डबल इंजन के महाविकास के बीच है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
कांग्रेस ने हमारे सत्रों, हमारे नामघरों को अवैध कब्जा गिरोहों के हवाले किया, एनडीए ने उनको मुक्त किया।
कांग्रेस ने बराक, ब्रह्मपुत्र, पहाड़, मैदान- सबको भड़काया, NDA ने इनको विकास के सेतु से जोड़ा है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने टी गार्डन में काम करने वाले साथियों को कभी पूछा तक नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
ये एनडीए की ही सरकार है जिसने टी गार्डन्स में काम करने वाले मजदूर भाई-बहनों की हर चिंता के समाधान का प्रयास किया: PM @narendramodi
ऐसी कोई जनजाति नहीं जिससे कांग्रेस ने विश्वासघात नहीं किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
वहीं NDA सरकार, कोच, राजबोन्शी, मोरान, मोटोक, सूतिया, सभी जनजातियों के हित में कदम उठा रही है।
इसके लिए नई डेवलपमेंट काउंसिल बनाने का काम यहां तेज़ी से चल रहा है: PM @narendramodi
मुझे संतोष है कि 2016 में BTR में शांति और विकास का जो वादा हमने किया था, उसे लेकर हमने बहुत ईमानदार प्रयास किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
कांग्रेस के लंबे शासन ने असम को बम, बंदूक और ब्लॉकेड में झोंक दिया था।
NDA ने असम को शांति और सम्मान की सौगात दी है: PM @narendramodi
ये अटल जी की ही एनडीए सरकार थी, जिसने Bodoland Territorial council का अधिकार आपको दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
ये NDA की वर्तमान केंद्र सरकार है, जिसने स्थाई शांति के लिए ऐतिहासिक बोडो अकॉर्ड पर मुहर लगाई: PM @narendramodi
आज BTR का विस्तार भी हुआ है और विकास की नई शुरुआत भी हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
बोडोलैंड के स्थायी विकास के लिए हमारा मंत्र है- Peace, Progress और Protection यानी, शांति, समृद्धि और सुरक्षा: PM @narendramodi
लंबे समय के बाद असम में शांति लौटी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
जो साथी बंदूक छोड़कर लौटे हैं, उनकी हर संभव सहायता के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है।
अभी भी जो साथी नहीं लौटे हैं, उनसे भी मेरा आग्रह है कि शांति और विकास के इस मिशन से आप आप भी जुड़ जाइए: PM @narendramodi
कांग्रेस एक महाझूठ बनाकर, एक बार फिर कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन को छलने निकली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है: PM @narendramodi
कल एक वीडियो में पूरे असम ने देखा है कि कैसे असम की पहचान, असम की बहनों के श्रम के प्रतीक, गमोसा का सरेआम अपमान किया गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
असम को प्यार करने वाला हर व्यक्ति, इन तस्वीरों को देखकर बहुत आहत है, बहुत गुस्से में है: PM @narendramodi
कांग्रेस के नेता बार-बार कहते हैं कि ये ताला-चाबी वाले असम की पहचान हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
कांग्रेस के झूठ, उसकी साजिश को समझिए।
सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस इन लोगों के सामने समर्पण कर चुकी है।
इस अपमान की सज़ा कांग्रेस को तो मिलेगी ही, इस पूरे महाझूठ को मिलेगी: PM @narendramodi
असम के निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2021
यानि, केंद्र में भी एनडीए सरकार, राज्य में भी एनडीए सरकार।
जब दोनों की ताकत लगती है, तो और तेजी से काम होते हैं: PM @narendramodi