PM Narendra Modi addresses start-up event in San Jose, California
The idea of startups is close to my heart: PM Narendra Modi
Course of human history and progress has been shaped by imagination, inspiration, invention and innovation: PM
Start Ups have always been the engine of progress, says PM Modi
The digital age has created a fertile new environment for Start-ups: PM
No community is shaping our world as much as the one on this Californian Coast: PM
I see Startups, technology and innovation as exciting and effective instruments for India’s transformation: PM
India is a huge market with rapid growth and untapped opportunities in every sector: PM Modi
India has woken up to the potential of Startup Ventures with great enthusiasm and energy: PM
Start-ups represent powerful examples of social innovation: PM
#DigitalIndia is a vast cyber world of opportunities: PM Modi
We have put together 170 applications of space technology in governance and development: PM
Idea and the spirit of Startups can light up the economies and the fortunes of people in rural India: PM
We are reforming our regulations and processes, and making it easier to start and do business in India: PM
We are making our digital infrastructure and services accessible and affordable: PM Modi
Make in India, Skill India and Design India will create a surge of opportunities: PM
India, US have a natural partnership of innovation and technology that has shaped the knowledge economy: PM

Thank you, every one! 

Let's give a big hand to our outstanding young exhibitors today.

Thank you for coming out in strength on a Sunday.

Reid Hoffman, your LinkedIn is a great product. And, you are an inspiration to many here and in India.

Thank you, Mohan, Venkie, Ambassador.

It is a great pleasure to be here. For me, this is a special event, because the idea of startups is close to my heart.

You are likely to wonder why, because governments and national capitals are supposed to stop or slow things down, not start them up.

I know this was once the view of Washington from Silicon Valley; and, this is exactly how tech specialists in Bengaluru thought about New Delhi.

And, I know that many of you think that the only problems that have not been solved are the ones for which you have not written the apps yet.

When I shifted to Delhi last year, I thought of my government as a Startup. So, I also saw some of the bumps you face on the road.

I understand your challenges, but also the wonderful feeling of creating something new.

The course of human history and progress has been shaped by imagination, inspiration, invention and innovation.

I often say, if there’s a strong wind blowing, some might want to shut the window. Others will want to put up a windmill or launch their sails on the seas.

The difference between perception of something as a challenge or an opportunity is the difference between inertia and initiative; status quo and progress.

The idea of Start Ups is as ancient as this world. Each economic age has been defined by disruption of the previous one, by the evolution of ideas and products that displace the old ones.

Start Ups have always been the engine of progress. The mega corporations of today were Startsup of yesterday.

What is different now is that the digital age has created a fertile new environment for Startups.

This is a world in which you don't grow by extracting resources, but by spreading an idea. More than the creator, it is the consumer, who discovers applications.

Today, the Startups defy the natural rates of growth. An idea can become a global name within a year. Customers can multiply at the rate of millions, employees at the rate of thousands and valuation at the rate of billions.

The convergence of technology, integration across diverse fields, distributed architecture and people willing to back an idea, have opened a new world for enterprise.

This ecosystem was born in the Silicon Valley. No community is shaping our world as much as the one on this Californian Coast.

It isn’t just big names, but small firms that are fashioning every day new ways to enrich human life with the joy of artists and creators.

That underlines America’s success and inspires the world.

So, I see Startups, technology and innovation as exciting and effective instruments for India’s transformation, and for creating jobs for our youth.

We are a nation of 800 million youth below the age of 35 years. They are eager for change; have the energy and drive to pursue it; and, the confidence to achieve it.

When each of the five hundred odd towns produces ten Startups and each of our six hundred thousand villages produce six small businesses, on a regular basis, we will create an enormous economic momentum and generate a huge number of jobs in our country.

India’s own ecosystem of startups is evolving rapidly. It is driven by the energy, enterprise and innovation of our youth.

We have a huge market with rapid growth and untapped opportunities in every sector. We now have the institutions, incentives and interest for new ventures. We have incubators, accelerators and investors willing to back an idea and assume risks.

India has woken up to the potential of Startup Ventures with great enthusiasm and energy. In the past few years, they have grown exponentially.

We have here an outstanding group of Startups from India. They are applying technology to transform healthcare, education, agriculture, clean energy, security, financial inclusion of the poor and access to clean water.

Our Startups represent not just commercial success stories, but are powerful examples of social innovation.

The pace at which people in India are taking to digital technology defies our stereotypes of age, education, language and income.

There are nearly a billion people with cell phones in India; smart phones and internet users are in hundred millions, growing at high double digits.

The scale of India's development needs is huge. And, the need to achieve it is urgent.

We cannot simply continue on the traditional paths to development.

This is the vision and the spirit behind Digital India, which I spoke about last night: to use technology to transform governance, empower our citizens, eliminate barriers to opportunities, deepen social change, impart scale and speed to development, improve delivery of services, design affordable products for the poor, customize services for specific groups,and build a more sustainable future for our planet.

Startups will have an important role in achieving our vision.

From creating infrastructure to providing services, from manufacture of products to human resource development, from supporting governments to enabling citizens and promoting digital literacy, Digital India is a vast cyber world of opportunities for you.

I see Startups, not as short term investments, but as long term commitments.

Our application and enterprise is limited only by our imagination.

We have here today our Department of Space that provides free data on its portal. In the course of past few months, we have put together 170 applications of space technology in governance and development.

Many of these could become the vehicles of new ventures in India.

But, it is not just about the opportunities generated on the digital platform and advanced science by urban enterprises.

I want to see the idea and the spirit of Startups light up the economies and the fortunes of people in rural India. From handicrafts to tourism, the frontiers of possibilities and the scale of reach in India is immense.

I want this especially for our rural women, who have shown marvelous success in enterprise, whenever they have had opportunity. They transform not only our rural economy, but also our society.

Our development models speak of Public Sector and Private Sector. I speak of a third sector, Personal Sector, of individual enterprises, micro enterprises and micro finances.

That is why I focused on Startup India in the Independence Day Address this year.

We are launching schemes that will support our mission. And, I assure you that they won’t trap your creativity in long government procedures.

One is the Atal Innovation Mission, after former Prime Minister Atal Bihari Vajpayeeji to promote innovation.

Another is SETU, which means bridge in Hindi – Self Employment & Talent Utilisation (SETU). This will be an incubation and facilitation programme.

We are also setting up Electronics Development Fund to support design, development and launch of new products.

We are reforming our regulations and processes, and making it easier to start and do business in India.

We are making our digital infrastructure and services accessible and affordable that will also bring broadband to six hundred thousand villages, and free Wi Fi to schools, universities and public places.

We are also giving the highest importance to data privacy and security, intellectual property rights and cyber security.

So, Make in India, Skill India and Design India will create a surge of opportunities.

So, friends, as we thought of Startups, it was natural to choose Silicon Valley for our first overseas event.

For, India and the United States have a natural partnership of innovation and technology that has shaped the knowledge economy.

I am told thatIndians account for 15% of startups here. Hundreds of thousands of Indian professionals here and in India are contributing to the global success of U.S. enterprises. Many are leading them today.

Our universities, labs and firms are working together for next generation advanced bio fuels, solar energy and energy efficiency.

Young Stanford scholars are teaming up with Indian counterparts in Delhi to make affordable biomedical devices for rural India. MIT Tata Centre's Khethworks is changing the lives of small farmers with solar-based irrigation systems.

We have here with us Manu Prakash, a young Indian scientist in Stanford, who has a lab to his name at the university.

This is the power of our cooperation and collaboration. Sitting here, you can touch the life of a young child in a remote village.

I also hope that a young girl in a small town in India will look at the exhibitors today and dream of her own project. And, someone in Mumbai or the Bay Area will be the angel to her dreams.

This is the possibility of the digital bridge - to connect distant lives and change fortunes and future.

This is the potential of youth and innovation.

It can ignite a partnership between India and the United States, which can advance prosperity in our two countries and give new content to our strategic partnership.

It can enable us to lead in the digital century and find solutions to enduring human problems and emerging global challenges.

I am delighted to see so many new partnerships formed today.

I am honoured to launch the BHARAT Fund today – which stands not just for India, but also for Better Health, Agriculture, Renewable and Technologies.

I am delighted that Qualcomm announced a fund of USD 150 million for Startups in India. I want to than TiE for its valued suggestions for creating a more supportive environment for Startups.

I know you will succeed on the strength of your genius and enterprise. But, when you need a helping hand, or when you find hurdles in your way, we will be there for you.

Let me thank NASSCOM, Indian Institute of Management Ahmedabad and TiE Silicon Valley for this very special event.

I am confident that you have inspired many young talents in India, launched thousand new dreams, and sown the seeds of many India-U.S. partnerships.

Thank you.

Explore More
প্রধান মন্ত্রী, শ্রী নরেন্দ্র মোদীনা 78শুবা নীংতম নুমিত্তা লাল কিলাগী ফম্বাক্তগী লৈবাক মীয়ামদা থমখিবা ৱারোল

Popular Speeches

প্রধান মন্ত্রী, শ্রী নরেন্দ্র মোদীনা 78শুবা নীংতম নুমিত্তা লাল কিলাগী ফম্বাক্তগী লৈবাক মীয়ামদা থমখিবা ৱারোল
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM Modi's address at the Parliament of Guyana
November 21, 2024

Hon’ble Speaker, मंज़ूर नादिर जी,
Hon’ble Prime Minister,मार्क एंथनी फिलिप्स जी,
Hon’ble, वाइस प्रेसिडेंट भरत जगदेव जी,
Hon’ble Leader of the Opposition,
Hon’ble Ministers,
Members of the Parliament,
Hon’ble The चांसलर ऑफ द ज्यूडिशियरी,
अन्य महानुभाव,
देवियों और सज्जनों,

गयाना की इस ऐतिहासिक पार्लियामेंट में, आप सभी ने मुझे अपने बीच आने के लिए निमंत्रित किया, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। कल ही गयाना ने मुझे अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है। मैं इस सम्मान के लिए भी आप सभी का, गयाना के हर नागरिक का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। गयाना का हर नागरिक मेरे लिए ‘स्टार बाई’ है। यहां के सभी नागरिकों को धन्यवाद! ये सम्मान मैं भारत के प्रत्येक नागरिक को समर्पित करता हूं।

साथियों,

भारत और गयाना का नाता बहुत गहरा है। ये रिश्ता, मिट्टी का है, पसीने का है,परिश्रम का है करीब 180 साल पहले, किसी भारतीय का पहली बार गयाना की धरती पर कदम पड़ा था। उसके बाद दुख में,सुख में,कोई भी परिस्थिति हो, भारत और गयाना का रिश्ता, आत्मीयता से भरा रहा है। India Arrival Monument इसी आत्मीय जुड़ाव का प्रतीक है। अब से कुछ देर बाद, मैं वहां जाने वाला हूं,

साथियों,

आज मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आपके बीच हूं, लेकिन 24 साल पहले एक जिज्ञासु के रूप में मुझे इस खूबसूरत देश में आने का अवसर मिला था। आमतौर पर लोग ऐसे देशों में जाना पसंद करते हैं, जहां तामझाम हो, चकाचौंध हो। लेकिन मुझे गयाना की विरासत को, यहां के इतिहास को जानना था,समझना था, आज भी गयाना में कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें मुझसे हुई मुलाकातें याद होंगीं, मेरी तब की यात्रा से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं, यहां क्रिकेट का पैशन, यहां का गीत-संगीत, और जो बात मैं कभी नहीं भूल सकता, वो है चटनी, चटनी भारत की हो या फिर गयाना की, वाकई कमाल की होती है,

साथियों,

बहुत कम ऐसा होता है, जब आप किसी दूसरे देश में जाएं,और वहां का इतिहास आपको अपने देश के इतिहास जैसा लगे,पिछले दो-ढाई सौ साल में भारत और गयाना ने एक जैसी गुलामी देखी, एक जैसा संघर्ष देखा, दोनों ही देशों में गुलामी से मुक्ति की एक जैसी ही छटपटाहट भी थी, आजादी की लड़ाई में यहां भी,औऱ वहां भी, कितने ही लोगों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया, यहां गांधी जी के करीबी सी एफ एंड्रूज हों, ईस्ट इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह हों, सभी ने गुलामी से मुक्ति की ये लड़ाई मिलकर लड़ी,आजादी पाई। औऱ आज हम दोनों ही देश,दुनिया में डेमोक्रेसी को मज़बूत कर रहे हैं। इसलिए आज गयाना की संसद में, मैं आप सभी का,140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से अभिनंदन करता हूं, मैं गयाना संसद के हर प्रतिनिधि को बधाई देता हूं। गयाना में डेमोक्रेसी को मजबूत करने के लिए आपका हर प्रयास, दुनिया के विकास को मजबूत कर रहा है।

साथियों,

डेमोक्रेसी को मजबूत बनाने के प्रयासों के बीच, हमें आज वैश्विक परिस्थितियों पर भी लगातार नजर ऱखनी है। जब भारत और गयाना आजाद हुए थे, तो दुनिया के सामने अलग तरह की चुनौतियां थीं। आज 21वीं सदी की दुनिया के सामने, अलग तरह की चुनौतियां हैं।
दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनी व्यवस्थाएं और संस्थाएं,ध्वस्त हो रही हैं, कोरोना के बाद जहां एक नए वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ना था, दुनिया दूसरी ही चीजों में उलझ गई, इन परिस्थितियों में,आज विश्व के सामने, आगे बढ़ने का सबसे मजबूत मंत्र है-"Democracy First- Humanity First” "Democracy First की भावना हमें सिखाती है कि सबको साथ लेकर चलो,सबको साथ लेकर सबके विकास में सहभागी बनो। Humanity First” की भावना हमारे निर्णयों की दिशा तय करती है, जब हम Humanity First को अपने निर्णयों का आधार बनाते हैं, तो नतीजे भी मानवता का हित करने वाले होते हैं।

साथियों,

हमारी डेमोक्रेटिक वैल्यूज इतनी मजबूत हैं कि विकास के रास्ते पर चलते हुए हर उतार-चढ़ाव में हमारा संबल बनती हैं। एक इंक्लूसिव सोसायटी के निर्माण में डेमोक्रेसी से बड़ा कोई माध्यम नहीं। नागरिकों का कोई भी मत-पंथ हो, उसका कोई भी बैकग्राउंड हो, डेमोक्रेसी हर नागरिक को उसके अधिकारों की रक्षा की,उसके उज्जवल भविष्य की गारंटी देती है। और हम दोनों देशों ने मिलकर दिखाया है कि डेमोक्रेसी सिर्फ एक कानून नहीं है,सिर्फ एक व्यवस्था नहीं है, हमने दिखाया है कि डेमोक्रेसी हमारे DNA में है, हमारे विजन में है, हमारे आचार-व्यवहार में है।

साथियों,

हमारी ह्यूमन सेंट्रिक अप्रोच,हमें सिखाती है कि हर देश,हर देश के नागरिक उतने ही अहम हैं, इसलिए, जब विश्व को एकजुट करने की बात आई, तब भारत ने अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान One Earth, One Family, One Future का मंत्र दिया। जब कोरोना का संकट आया, पूरी मानवता के सामने चुनौती आई, तब भारत ने One Earth, One Health का संदेश दिया। जब क्लाइमेट से जुड़े challenges में हर देश के प्रयासों को जोड़ना था, तब भारत ने वन वर्ल्ड, वन सन, वन ग्रिड का विजन रखा, जब दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हुए, तब भारत ने CDRI यानि कोएलिशन फॉर डिज़ास्टर रज़ीलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर का initiative लिया। जब दुनिया में pro-planet people का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करना था, तब भारत ने मिशन LiFE जैसा एक global movement शुरु किया,

साथियों,

"Democracy First- Humanity First” की इसी भावना पर चलते हुए, आज भारत विश्वबंधु के रूप में विश्व के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा है। दुनिया के किसी भी देश में कोई भी संकट हो, हमारा ईमानदार प्रयास होता है कि हम फर्स्ट रिस्पॉन्डर बनकर वहां पहुंचे। आपने कोरोना का वो दौर देखा है, जब हर देश अपने-अपने बचाव में ही जुटा था। तब भारत ने दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक देशों के साथ दवाएं और वैक्सीन्स शेयर कीं। मुझे संतोष है कि भारत, उस मुश्किल दौर में गयाना की जनता को भी मदद पहुंचा सका। दुनिया में जहां-जहां युद्ध की स्थिति आई,भारत राहत और बचाव के लिए आगे आया। श्रीलंका हो, मालदीव हो, जिन भी देशों में संकट आया, भारत ने आगे बढ़कर बिना स्वार्थ के मदद की, नेपाल से लेकर तुर्की और सीरिया तक, जहां-जहां भूकंप आए, भारत सबसे पहले पहुंचा है। यही तो हमारे संस्कार हैं, हम कभी भी स्वार्थ के साथ आगे नहीं बढ़े, हम कभी भी विस्तारवाद की भावना से आगे नहीं बढ़े। हम Resources पर कब्जे की, Resources को हड़पने की भावना से हमेशा दूर रहे हैं। मैं मानता हूं,स्पेस हो,Sea हो, ये यूनीवर्सल कन्फ्लिक्ट के नहीं बल्कि यूनिवर्सल को-ऑपरेशन के विषय होने चाहिए। दुनिया के लिए भी ये समय,Conflict का नहीं है, ये समय, Conflict पैदा करने वाली Conditions को पहचानने और उनको दूर करने का है। आज टेरेरिज्म, ड्रग्स, सायबर क्राइम, ऐसी कितनी ही चुनौतियां हैं, जिनसे मुकाबला करके ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवार पाएंगे। और ये तभी संभव है, जब हम Democracy First- Humanity First को सेंटर स्टेज देंगे।

साथियों,

भारत ने हमेशा principles के आधार पर, trust और transparency के आधार पर ही अपनी बात की है। एक भी देश, एक भी रीजन पीछे रह गया, तो हमारे global goals कभी हासिल नहीं हो पाएंगे। तभी भारत कहता है – Every Nation Matters ! इसलिए भारत, आयलैंड नेशन्स को Small Island Nations नहीं बल्कि Large ओशिन कंट्रीज़ मानता है। इसी भाव के तहत हमने इंडियन ओशन से जुड़े आयलैंड देशों के लिए सागर Platform बनाया। हमने पैसिफिक ओशन के देशों को जोड़ने के लिए भी विशेष फोरम बनाया है। इसी नेक नीयत से भारत ने जी-20 की प्रेसिडेंसी के दौरान अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में शामिल कराकर अपना कर्तव्य निभाया।

साथियों,

आज भारत, हर तरह से वैश्विक विकास के पक्ष में खड़ा है,शांति के पक्ष में खड़ा है, इसी भावना के साथ आज भारत, ग्लोबल साउथ की भी आवाज बना है। भारत का मत है कि ग्लोबल साउथ ने अतीत में बहुत कुछ भुगता है। हमने अतीत में अपने स्वभाव औऱ संस्कारों के मुताबिक प्रकृति को सुरक्षित रखते हुए प्रगति की। लेकिन कई देशों ने Environment को नुकसान पहुंचाते हुए अपना विकास किया। आज क्लाइमेट चेंज की सबसे बड़ी कीमत, ग्लोबल साउथ के देशों को चुकानी पड़ रही है। इस असंतुलन से दुनिया को निकालना बहुत आवश्यक है।

साथियों,

भारत हो, गयाना हो, हमारी भी विकास की आकांक्षाएं हैं, हमारे सामने अपने लोगों के लिए बेहतर जीवन देने के सपने हैं। इसके लिए ग्लोबल साउथ की एकजुट आवाज़ बहुत ज़रूरी है। ये समय ग्लोबल साउथ के देशों की Awakening का समय है। ये समय हमें एक Opportunity दे रहा है कि हम एक साथ मिलकर एक नया ग्लोबल ऑर्डर बनाएं। और मैं इसमें गयाना की,आप सभी जनप्रतिनिधियों की भी बड़ी भूमिका देख रहा हूं।

साथियों,

यहां अनेक women members मौजूद हैं। दुनिया के फ्यूचर को, फ्यूचर ग्रोथ को, प्रभावित करने वाला एक बहुत बड़ा फैक्टर दुनिया की आधी आबादी है। बीती सदियों में महिलाओं को Global growth में कंट्रीब्यूट करने का पूरा मौका नहीं मिल पाया। इसके कई कारण रहे हैं। ये किसी एक देश की नहीं,सिर्फ ग्लोबल साउथ की नहीं,बल्कि ये पूरी दुनिया की कहानी है।
लेकिन 21st सेंचुरी में, global prosperity सुनिश्चित करने में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। इसलिए, अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान, भारत ने Women Led Development को एक बड़ा एजेंडा बनाया था।

साथियों,

भारत में हमने हर सेक्टर में, हर स्तर पर, लीडरशिप की भूमिका देने का एक बड़ा अभियान चलाया है। भारत में हर सेक्टर में आज महिलाएं आगे आ रही हैं। पूरी दुनिया में जितने पायलट्स हैं, उनमें से सिर्फ 5 परसेंट महिलाएं हैं। जबकि भारत में जितने पायलट्स हैं, उनमें से 15 परसेंट महिलाएं हैं। भारत में बड़ी संख्या में फाइटर पायलट्स महिलाएं हैं। दुनिया के विकसित देशों में भी साइंस, टेक्नॉलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स यानि STEM graduates में 30-35 परसेंट ही women हैं। भारत में ये संख्या फोर्टी परसेंट से भी ऊपर पहुंच चुकी है। आज भारत के बड़े-बड़े स्पेस मिशन की कमान महिला वैज्ञानिक संभाल रही हैं। आपको ये जानकर भी खुशी होगी कि भारत ने अपनी पार्लियामेंट में महिलाओं को रिजर्वेशन देने का भी कानून पास किया है। आज भारत में डेमोक्रेटिक गवर्नेंस के अलग-अलग लेवल्स पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व है। हमारे यहां लोकल लेवल पर पंचायती राज है, लोकल बॉड़ीज़ हैं। हमारे पंचायती राज सिस्टम में 14 लाख से ज्यादा यानि One point four five मिलियन Elected Representatives, महिलाएं हैं। आप कल्पना कर सकते हैं, गयाना की कुल आबादी से भी करीब-करीब दोगुनी आबादी में हमारे यहां महिलाएं लोकल गवर्नेंट को री-प्रजेंट कर रही हैं।

साथियों,

गयाना Latin America के विशाल महाद्वीप का Gateway है। आप भारत और इस विशाल महाद्वीप के बीच अवसरों और संभावनाओं का एक ब्रिज बन सकते हैं। हम एक साथ मिलकर, भारत और Caricom की Partnership को और बेहतर बना सकते हैं। कल ही गयाना में India-Caricom Summit का आयोजन हुआ है। हमने अपनी साझेदारी के हर पहलू को और मजबूत करने का फैसला लिया है।

साथियों,

गयाना के विकास के लिए भी भारत हर संभव सहयोग दे रहा है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश हो, यहां की कैपेसिटी बिल्डिंग में निवेश हो भारत और गयाना मिलकर काम कर रहे हैं। भारत द्वारा दी गई ferry हो, एयरक्राफ्ट हों, ये आज गयाना के बहुत काम आ रहे हैं। रीन्युएबल एनर्जी के सेक्टर में, सोलर पावर के क्षेत्र में भी भारत बड़ी मदद कर रहा है। आपने t-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का शानदार आयोजन किया है। भारत को खुशी है कि स्टेडियम के निर्माण में हम भी सहयोग दे पाए।

साथियों,

डवलपमेंट से जुड़ी हमारी ये पार्टनरशिप अब नए दौर में प्रवेश कर रही है। भारत की Energy डिमांड तेज़ी से बढ़ रही हैं, और भारत अपने Sources को Diversify भी कर रहा है। इसमें गयाना को हम एक महत्वपूर्ण Energy Source के रूप में देख रहे हैं। हमारे Businesses, गयाना में और अधिक Invest करें, इसके लिए भी हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

साथियों,

आप सभी ये भी जानते हैं, भारत के पास एक बहुत बड़ी Youth Capital है। भारत में Quality Education और Skill Development Ecosystem है। भारत को, गयाना के ज्यादा से ज्यादा Students को Host करने में खुशी होगी। मैं आज गयाना की संसद के माध्यम से,गयाना के युवाओं को, भारतीय इनोवेटर्स और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी आमंत्रित करता हूँ। Collaborate Globally And Act Locally, हम अपने युवाओं को इसके लिए Inspire कर सकते हैं। हम Creative Collaboration के जरिए Global Challenges के Solutions ढूंढ सकते हैं।

साथियों,

गयाना के महान सपूत श्री छेदी जगन ने कहा था, हमें अतीत से सबक लेते हुए अपना वर्तमान सुधारना होगा और भविष्य की मजबूत नींव तैयार करनी होगी। हम दोनों देशों का साझा अतीत, हमारे सबक,हमारा वर्तमान, हमें जरूर उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएंगे। इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं, मैं आप सभी को भारत आने के लिए भी निमंत्रित करूंगा, मुझे गयाना के ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधियों का भारत में स्वागत करते हुए खुशी होगी। मैं एक बार फिर गयाना की संसद का, आप सभी जनप्रतिनिधियों का, बहुत-बहुत आभार, बहुत बहुत धन्यवाद।