In an exclusive interview to India TV at 'Salam India' event, PM Modi shed light on vital issues concerning the nation including counter terrorism measures. The PM also responded to question on UNSC's decision to designate Masood Azhar as a global terrorist. He also spoke at length about the ongoing Lok Sabha polls, foreign policy and more.

Your Excellency राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल जी,
First Lady श्रीमती बृंदा गोकुल जी,
उप राष्ट्रपति रोबर्ट हंगली जी,
प्रधान मंत्री रामगुलाम जी,
विशिष्ट अतिथिगण,
मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एक बार फिर शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
इस आतिथ्य सत्कार और सम्मान के लिए मैं राष्ट्रपति जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।
यह केवल भोजन का अवसर नहीं है, बल्कि भारत और मॉरीशस के जीवंत और घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक है।
मॉरीशस की थाली में न केवल स्वाद है, बल्कि मॉरीशस की समृद्ध सामाजिक विविधता की झलक भी है।
इसमें भारत और मॉरीशस की साझी विरासत भी समाहित है।
मॉरीशस की मेज़बानी में हमारी मित्रता की मिठास घुली हुई है।
इस अवसर पर, मैं - His Excellency राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल जी और श्रीमती बृंदा गोकुल जी के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण; मॉरीशस के लोगों की निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ; और, हमारे संबंधों के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराता हूँ
जय हिन्द !
विवे मॉरीस !