Prime Minister Narendra Modi addressed his first rally for the day in Pasighat in the North-Eastern state of Arunachal Pradesh today.
Highlighting the milestones achieved by his government since assuming power in 2014, PM Modi said, “It was after 7 decades of independence that we were able to provide electricity to each village in Arunachal Pradesh and are rapidly moving towards building a solid connectivity network in the state to fulfill our goal of ‘Transport to Transformation’ and make Arunachal Pradesh the gateway to East Asia.
Reminding his supporters about the significance of the upcoming elections, Prime Minister Modi asserted, “The voters have to choose between those that only make hollow promises or those that actually fulfill them in the coming elections, these elections are between those that neglected the needs and aspirations of the people of Arunachal for decades or those that have worked tirelessly since the last five years to develop Arunachal and broadly the North-East.”
Taking on the Opposition parties, especially the Congress for making only making false promises without making any efforts to fulfill them, Prime Minister Modi said that the people are well-aware of the hollowness of election promises made by the Congress as it has time and again betrayed the people’s faith in them and added, “We did not promise that we will build a toilet for every household in our campaigning but we did it, neither did we promise the farmers that we will provide them financial assistance annually through the PM-KISAN Yojana but we have done it.
The people know well how to differentiate between the falsehood of Congress and the honest efforts of the BJP and so they will not repose their trust in such deceptive politicians.”
आपके प्यार का ही परिणाम है कि आज हम अरुणाचल में गांव-गांव में सड़कें हों, नेशनल हाईवे हों, रेलवे हो या फिर एयरवे, कनेक्टिविटी को मजबूत करने में बहुत काम कर पाए हैं: PM @narendramodi in Pasighat https://t.co/UZILAIHarR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
आपने साथ दिया, तभी हम पासीघाट और इटानगर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का बीड़ा उठा पाए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
आपके मजबूत विश्वास का ही नतीजा है कि आज अरुणाचल में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अनेक संस्थान बन रहे हैं: PM @narendramodi
आपके विश्वास का ही परिणाम है कि आज़ादी के 7 दशक बाद अरुणाचल के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा पाए हैं, हर घर को रोशन कर पाए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
Transport से Transformation का हमारा संकल्प मजबूत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
अरुणाचल और नॉर्थ ईस्ट को ईस्ट एशिया का गेटवे बनाने का हमारा लक्ष्य है: PM @narendramodi in Pasighat https://t.co/UZILAIHarR
Transport से Transformation का हमारा संकल्प मजबूत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
अरुणाचल और नॉर्थ ईस्ट को ईस्ट एशिया का गेटवे बनाने का हमारा लक्ष्य है: PM @narendramodi in Pasighat https://t.co/UZILAIHarR
ये आपकी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा, आपके गौरव की रक्षा करने वालों और आपके परिधानों, आपकी परंपराओं का मजाक उड़ाने वालों, आपका अपमान करने वालों के बीच का चुनाव है: PM @narendramodi in Pasighat https://t.co/UZILAIHarR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
एक तरफ वो दल जिन्होंने कभी देश की आशाओं-आकांक्षाओं को नहीं समझा, जिन्होंने देश पर राज करने की नीयत से सत्ता पर कब्जा जमाए रखा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
जबकि आपका ये चौकीदार, आपके सेवक की तरह काम कर रहा है: PM @narendramodi
हमने तो हर घर को टॉयलेट के सपने नहीं दिखाए थे, लेकिन आज हर घर में शौचालय के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त करने की तरफ बढ़ रहे हैं
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
हमने गरीब बहनों की रसोई को धुएं से मुक्त करने का ढोल नहीं पीटा था, लेकिन आज 7 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिल चुका है: PM @narendramodi
हमने किसानों की आंखों में धूल झोंक कर, किसानों के नाम पर वोट मांगने का पाप नहीं किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
फिर भी हमने किसानों के लिए बीज से बाजार तक व्यवस्थाएं बनाईं, तमाम सुधार किए औऱ पीएम किसान सम्मान योजना लागू की: PM @narendramodi
हमने ये नहीं कहा था कि देश के 12 करोड़ किसान परिवारों को, अरुणाचल के 50 हज़ार से अधिक किसानों को, हर वर्ष हज़ारों करोड़ रुपए सीधे बैंक खाते में जमा करेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
लेकिन आज देश के 3 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खाते में पहली किश्त के पैसे जमा भी हो गए हैं: PM @narendramodi
हमने स्वास्थ्य के नाम पर बड़ी-बड़ी लुभावनी बातें नहीं की थीं, लेकिन फिर भी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत लागू की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
आज इस योजना की वजह से अरुणाचल के 3 लाख गरीब परिवारों को हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध हुई है: PM @narendramodi
स्वच्छता तो वो विषय था जिस पर संसद में कभी बड़ी-बड़ी चर्चाएं नहीं हुईं, कभी किसी मेनिफेस्टो का अहम मुद्दा नहीं बना लेकिन हमने स्वच्छ भारत बनाने की ठानी और देश के लोगों के सहयोग से आज स्वच्छ भारत के सच्चाई बन रहा है: PM @narendramodi https://t.co/UZILAIHarR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
एक तरफ इरादों वाली सरकार है और दूसरी तरफ सिर्फ और सिर्फ झूठे वादों वाले नामदार हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
इन लोगों की तरह ही इनका घोषणापत्र भी भ्रष्ट होता है, बेईमान होता है, ढकोसलों से भरा होता है।
इसलिए उसे घोषणापत्र नहीं, ढकोसला पत्र कहना चाहिए: PM @narendramodi https://t.co/UZILAIHarR
सर्दी गर्मी, बारिश, कैसा भी मौसम हो, कैसी भी परिस्थिति हो, चौकीदार पहरा देते हुए ये भी कहता है- जागते रहो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
इसलिए आपका ये चौकीदार भी आपको जागते रहो कह रहा है।
इनके भ्रष्ट वायदों से आपको आगाह कर रहा है: PM @narendramodi
2004 के अपने ढकोसलापत्र में इन्होंने 2009 तक देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने का वादा किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
इसके लिए बाकायदा एक प्रोग्राम भी बनाया गया लेकिन काम पूरा नहीं हुआ: PM @narendramodi https://t.co/UZILAIHarR
साल 2009 में फिर इनका एक और ढकोसलापत्र आया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
पहले के वादे का क्या हुआ ये नहीं बताया।
फिर 2014 का चुनाव आया और फिर एक वादा कर डाला कि शहरों में 100 प्रतिशत बिजली देंगे और गांवों में बिजली 90 प्रतिशत तक पहुंचाएंगे: PM @narendramodi https://t.co/UZILAIHarR
इनके झूठे वादों की स्थिति ये थी कि अरुणाचल और नॉर्थ ईस्ट के 1800 से अधिक गांव और देश के 3 करोड़ से अधिक परिवार 2014 में अंधेरे में जीने के लिए मजबूर थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
आपके इस चौकीदार ने हज़ार दिन के भीतर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा और हज़ार दिन के भीतर वादे को पूरा किया: PM @narendramodi
इतना ही नहीं कांग्रेस ने देश में अलगाववाद बढ़ाने के लिए, हिंसा को प्रोत्साहन देने के लिए, देश को गाली देने वालों को प्रोत्साहन देने की भी एक योजना बनाई: PM @narendramodi https://t.co/UZILAIHarR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
जो तिरंगे झंडे को जलाते हैं, उसका अपमान करते हैं, जो आपकी तरह ‘जय हिंद’ नहीं, भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाते हैं, जो विदेशी ताकते हाथों में खेलते हैं, जो हमारी विरासत का अपमान करते हैं, जो बाबा साहेब की मूर्तियां तोड़ते हैं, ऐसे लोगों से भी कांग्रेस को सहानुभूति है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
एक तरफ आपका ये चौकीदार, देश के वीर सपूत, देश को तोड़ने वालों के खिलाफ खड़ा हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
देश के भीतर हो या देश के बाहर, भारत मां पर हमला करने वालों के खिलाफ आपका ये चौकीदार कार्रवाई कर रहा है: PM @narendramodi
वहीं दूसरी तरफ विचारों से दीवालिया हो चुकी कांग्रेस पार्टी, सत्ता में वापसी की छटपटाहट में आज इस स्तर पर पहुंच गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
क्या ये देश में अलगाव की आवाज़ को मजबूत करने की कोशिश नहीं है?
कांग्रेस का हाथ देश के साथ है या देश के द्रोहियों के साथ: PM @narendramodi
आप आश्वस्त रहिए, जब तक ये चौकीदार है, तब तक देश को तोड़ने के बारे में सोचने वालों को सौ बार सोचना पड़ेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
हम एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए जीने-मरने वाले लोग हैं।
यही अरुणाचल के आप सभी साथियों की प्रेरणा है, यही 130 करोड़ भारतवासियों का प्रण है: PM @narendramodi
वहीं दूसरी तरफ विचारों से दीवालिया हो चुकी कांग्रेस पार्टी, सत्ता में वापसी की छटपटाहट में आज इस स्तर पर पहुंच गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
क्या ये देश में अलगाव की आवाज़ को मजबूत करने की कोशिश नहीं है?
कांग्रेस का हाथ देश के साथ है या देश के द्रोहियों के साथ: PM @narendramodi
दूसरी तरफ भाजपा है, जिसने नॉर्थ ईस्ट के दिल को भी जोड़ा और दिल्ली को आपके पास लेकर चली आई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
ये अटल जी ही थे, जिन्होंने पहली बार नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया: PM @narendramodi
अटल जी ने जो काम शुरु किया, उसको आपके इस चौकीदार की सरकार ने आगे बढ़ाया और हर 15 दिन में एक केंद्रीय मंत्री की ड्यूटी नॉर्थ ईस्ट में लगाई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
बीते 5 वर्षों में, मैं खुद 30 से ज्यादा बार और सैकड़ों बार केंद्र सरकार के मंत्री इस पूरे क्षेत्र में आ चुके हैं: PM @narendramodi
हम बार-बार आपके बीच आते हैं, क्योंकि हमें मां भारती के कोने-कोने से लगाव है, जन-जन से लगाव है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
कांग्रेस सिर्फ वोट के लिए, सत्ता के लिए आपको याद करती है, क्योंकि वहां सिर्फ एक ही परिवार से लगाव है: PM https://t.co/UZILAIHarR
कांग्रेस की ये नीति एक वोट बैंक बनाने की रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
वो इसी वोटबैंक के लिए काम करती है, फिर चाहे उससे देश का नुकसान क्यों ना हो, उससे अलगाव क्यों ना पैदा हो: PM @narendramodi https://t.co/UZILAIHarR