Prime Minister Narendra Modi addressed a big rally in Kathua in Jammu and Kashmir today.
Addressing the crowd, PM Modi paid tributes to the great son of soil, Dr. BR Ambedkar on his birth anniversary today.
PM Modi was all praises for the people of Jammu and Baramulla for turning out to vote in large numbers in the first phase of Lok Sabha elections and said, “The huge voting percentages coming out from Jammu and Kashmir reiterated the fact that the people here want to strengthen the democratic structure in the state. They have given a befitting reply to the anti-India and separatist voices as well as to the ‘Maha-Milawati’ gang who have always doubted the people’s abilties and willingness to vote for elections in India.”
PM Modi further lashed out at the Congress and its regional allies PDP and NC for forging an opportunist alliance that stands against the interests of the country and said, “The recent statements given by one of Congress’ allies here asking for a separate Prime Minister for Jammu and Kashmir reveals how this alliance goes against our country. This alliance is an alliance of opprtunitism and hunger for power and not to provide better opportunities of life for the people of Jammu and Kashmir.” In this context, Prime Minister Modi further took potshots at the Congress for the absence of its CM in Punjab to pay respects at the official Jallianwala Bagh memorial yesterday in which the Vice-President of India was also present and said that such actions were not only disrespectful to the martyrs of the massacre but also revealed the petty politics of the Congress leaders.
Highlighting the importance of voting in the ongoing Lok Sabha elections, PM Modi asserted, “Your vote in 2014 ensured long-term progress and infrastructural development for J&K. Your votes made it possible for us to construct roads, bridges, tunnels, bunkers, dams and educational institutions like AIIMS, medical and engineering colleges in Jammu and Kashmir. This ‘Chowkidar’ (PM Modi) has been working continuously over the last five years to ensure the fruits of development reach everyone equally and we will continue to work with our mantra of ‘Sabka Sath, Sabka Vikas’ in the future as well.”
आज देश के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
बाबा साहब को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूं: PM @narendramodi
भारत के लोकतंत्र की ताकत को आपने पहले चरण में सिद्ध किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
जम्मू और बारामुला में भारी मतदान कर आपने आतंकियों के आकाओं, पाक परस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को कड़ा जवाब दिया है: PM @narendramodi
जम्मू कश्मीर के चप्पे-चप्पे मैं तैनात सेना के जवानों, केंद्रीय बलों के जवानों, जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को भी मैं प्रणाम करता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आपकी तपस्या और शौर्य के साथ पूरा राष्ट्र खड़ा है: PM @narendramodi
राजनीति अपनी जगह होती है, चुनाव अपनी जगह हैं, नेता भी आते जाते रहते हैं, लेकिन हमारा ये देश हमेशा रहेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
ये देश है तभी राष्ट्र रक्षा का भाव है, राष्ट्रवाद है: PM @narendramodi
लेकिन देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि उनको राष्ट्रवाद गाली नज़र आने लगा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है: PM @narendramodi in Kathua
कल ही देश के उपराष्ट्रपति महोदय जलियांवाला बाग़ गए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी लेकिन सरकार के अधिकृत कार्यक्रम में बुलाये जाने के बावजूद मुख्यमंत्री गायब थे: PM @narendramodi
जम्मू हो, कश्मीर हो, लेह-लद्दाख हो, यहां का बच्चा-बच्चा, भारतीय है, कुछ मुट्ठी भर लोगों की इच्छाओं का गुलाम नहीं हो सकता: PM @narendramodi in Kathua
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
यही वो धरती है, यही वो जगह है जहां पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तिरंगा फहराया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
देश विरोधी हर ताकत को उन्होंने ललकारा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, औऱ दो निशान नहीं चलेंगे: PM @narendramodi
श्यामा प्रसाद जी का वो उद्घोष, भारतीय जनता पार्टी के लिए वचनपत्र है, पत्थर की वो लकीर है जिसे कोई मिटा नहीं सकता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
ये भाजपा का हमेशा से कमिटमेंट रहा है और देश का ये चौकीदार भी इसी भावना पर अटल है और अटल रहेगा: PM @narendramodi
कांग्रेस देशभर में वोट किन मुद्दों पर मांग रही है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
कांग्रेस कह रही है कि वो जम्मू कश्मीर से सेना हटा देगी: PM @narendramodi
कांग्रेस कह रही है कि पाकिस्तान से पैसे लेकर युवाओं को भड़काने वालों के साथ बिना शर्त बात करेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
कांग्रेस कह रही है कि AFSPA यानि यहां लड़ रहे, हमारे जवानों को मिले विशेष अधिकार को हटा देगी: PM @narendramodi
कांग्रेस कितनी भी कोशिश कर ले, वो देश का विश्वास खो चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
सिर्फ वोट के लिए जो हमारे जम्मू कश्मीर को संकट में डाल दे, हमारे जवानों को लाचार कर दे, ऐसी कांग्रेस पर देश विश्वास नहीं कर सकता: PM @narendramodi
कांग्रेस की नीतियों के चलते ही मेरे कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को अपना ही घर छोड़ना पड़ा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
कांग्रेस और उसके साथियों को अपने वोटबैंक की इतनी चिंता थी, कि कश्मीरी पंडितों पर होने वाले अत्याचार उन्होंने देखकर भी अनदेखे कर दिए: PM @narendramodi
न्याय का ढोंग करने वाली कांग्रेस, क्या कभी कश्मीरी पंडितों को न्याय दिला पाई?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
क्या कभी 84 के दंगों में मारे गए सिख भाई-बहनों,बहू-बेटियों को कांग्रेस न्याय दिला पाई: PM @narendramodi
कांग्रेस वो पार्टी है जो न्याय दिलाने के नाम पर भी लोगों से धोखा कर जाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
न्याय के नाम पर पीढ़ी पर पीढ़ी देश के लोगों को धोखा देना, कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र है: PM @narendramodi
आपके एक वोट से, सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को भी शिक्षा और सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण मिल पाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आपके एक वोट से, गरीब परिवार को अपना घर, टॉयलेट, मुफ्त एलपीजी गैस और मुफ्त बिजली कनेक्शन मिल रहा है: PM @narendramodi
आपके एक वोट से, देश के 12 करोड़ छोटे किसानों के खाते में हर वर्ष 75 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर होना शुरू हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आपके एक वोट से, गरीब परिवार को हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है: PM @narendramodi
आपके एक वोट से, दशकों से लटका शाहरपुर कंडी डैम बनना शुरु हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आपके एक वोट से, यहां सड़कें, बंकर, पुल, सुरंगें, AIIMS, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे संस्थान बन रहे हैं: PM @narendramodi