The campaigning in Jharkhand has gained momentum as Prime Minister Shri Narendra Modi addressed a mega rally in Dumka today. Accusing Congress and the JMM, PM Modi said, “They do not have any roadmap for development of Jharkhand, nor do they have done anything in the past. But we understand your problems and work towards solving them.”
Hitting out at the opposition parties, he said, “The ones whom people of Jharkhand had trusted just worked for their own good. Those people had to be punished by you, but they are still not reformed. They have just been filling their treasury.”
Talking about the Citizenship Amendment Act, PM Modi said that to give respect to the minority communities from Pakistan, Afghanistan, & Bangladesh, who fled to India & were forced to live as refugees, both houses of parliament passed the Citizenship Amendment bill. “Congress and their allies are creating a ruckus. They are doing arson because they did not get their way. Those who are creating violence can be identified by their clothes itself. The work that has been done on Pakistan's money is now being done by Congress,” he said.
The Prime Minister outlined the progress and development successes of the Jharkhand. He said, “Before 2014, the Chief Minister of the state used to claim the construction of 30-35 thousand houses and described it as their achievement. But now we are moving forward with the resolve that every poor person in the country should have their own house.”
Addressing a poll meeting in Dumka, PM Modi said, "The BJP governments at the Centre and the state would continue to protect Jharkhand's 'jal', 'jungle' and 'jameen', no matter what the opposition parties say."
“In Jharkhand, the institutes of higher education, engineering and medical studies like IIT, AIIMS were opened, this is also done by BJP,” asserted PM Modi in Jharkhand's Dumka district. Also, the PM urged citizens of Jharkhand to come out and vote in large numbers.
JMM और कांग्रेस के पास झारखंड के विकास का न कोई रोडमैप है, न इरादा है और न भूतकाल में कभी कुछ किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
आपने समाचारों में देखा होगा कि देश की संसद ने अभी नागरिकता कानून से जुड़ा एक महत्त्वपूर्ण बदलाव किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
देश का भला करने की, देश के लोगों का भला करने की इन लोगों से उम्मीद नहीं बची है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
ये सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं: PM @narendramodi
कल्पना कीजिए, अगर बाबा तिलका मांझी सिर्फ अपना हित ही सोचते तो क्या समाज के लिए इतना कुछ कर पाते?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
अगर सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो, सिर्फ अपना लाभ ही देखते तो क्या अंग्रेजों का मुकाबला कर पाते: PM @narendramodi
ये तमाम सेनानी, ये तमाम शहीद, परिवार हित से ऊपर उठकर, समाज के हित में, राष्ट्र के हित में खड़े हुए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
भाजपा ऐसे ही संस्कारों को धारण करती है, उनको सम्मान देती है: PM @narendramodi
संथाली भाषा और साहित्य देश के प्राचीनतम ज्ञान के संसाधनों में से एक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
ज्ञान का ऐसा अद्भुत खजाना यहां छुपा है, जिस पर रिसर्च ज़रूरी है: PM @narendramodi in Jharkhand
पहले सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम सिर्फ कागज़ों तक सिमट कर रह जाते थे क्योंकि सरकार और जनता के बीच बहुत बड़ी खाई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
ये खाई राजनीति की थी, अफसरशाही की थी, भ्रष्टाचार की थी, असंवेदनशीलता की थी।
आपका ये सेवक इस खाई को पाटने में निरंतर जुटा है और इसमें अभूतपूर्व सफलता भी मिली है:PM
हमारे देश की संसद ने नागरिकता कानून से जुड़ा एक महत्वपूर्ण बदलाव किया।
— BJP (@BJP4India) December 15, 2019
इस बदलााव के कारण पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से जो वहां कम संख्या में थे, जो अलग धर्म का पालन करते थे, इसलिए वहां उन पर जुल्म हुए: पीएम श्री @narendramodi #JharkhandModikeSaath pic.twitter.com/3KT877nXve
उनका वहां जीना मुश्किल हो गया।
— BJP (@BJP4India) December 15, 2019
ये तीन देशों से हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन, बौद्ध उनको वहां से अपना गांव, घर, परिवार सबकुछ छोड़कर भारत में भाग कर यहां शरणार्थी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर होना पड़ा: पीएम श्री @narendramodi #JharkhandModikeSaath
उनके जीवन को सुधारने के लिए, इन गरीबों को सम्मान मिले इसलिए भारत की दोनों सदनों में भारी बहुमत से इन गरीबों के लिए नागरिकता का निर्णय किया: पीएम श्री @narendramodi #JharkhandModikeSaath pic.twitter.com/xz79wmS46D
— BJP (@BJP4India) December 15, 2019
2014 से पहले यहां जो मुख्यमंत्री थे, वो 30-35 हज़ार घरों के निर्माण का दावा करते थे और उसको ही बहुत बड़ी उपलब्धि बताते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
अब हम इस संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि देश के हर गरीब के पास अपना पक्का घर हो: PM @narendramodi
आपके खेतों और घरों में पानी पहुंचाने के लिए पहले की सरकारों ने कभी गंभीरता से काम ही नहीं किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
JMM और कांग्रेस का तो ध्यान ही इस बात पर रहा कि सिंचाई विभाग के बजट में किस नेता, किस पार्टी का अधिक हिस्सा रहेगा: PM @narendramodi
झारखंड के लोगों के लिए, अपने आदिवासी भाइयों-बहनों के जीवन को आसान बनाने के लिए, भाजपा के ये प्रयास हमारी नीयत औऱ हमारे सेवाभाव के सबूत हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
यही सेवाभाव, आपके जल, जंगल और जमीन के अधिकार को सुरक्षित करने की गारंटी देता है: PM @narendramodi
भाजपा की सरकार आपको पूछे बगैर, आपकी अनुमति के बगैर कोई भी कदम नहीं उठा सकती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
जनहित, जनभावना और आपकी इच्छा ही हमारे लिए सर्वोपरि है: PM @narendramodi
JMM लंबे समय से कांग्रेस की सहयोगी रही है। दिल्ली में भी, बिहार में भी और फिर झारखंड में भी सरकारों में हिस्सा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
इतने वर्षों में इन्होंने झारखंड की पहचान के साथ पिछड़ा शब्द जोड़ दिया।
इन्होंने आप पर खर्च होने वाले पैसे को लूटा और आप को पाई-पाई के लिए मोहताज रखा: PM
दुमका सहित झारखंड के 20 जिले ऐसे है जहां कांग्रेस और उसके साथी, बरसों से शासन के बावजूद बुनियादी सुविधाएं तक नहीं पहुंचा पाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
ये भाजपा की ही सरकार है, जिसने झारखंड के इन 20 जिलों को पिछड़े के बजाय आकांक्षी घोषित किया: PM @narendramodi
JMM, कांग्रेस और वामपंथियों के लिए आपका विकास, आदिवासी क्षेत्रों का विकास कभी प्राथमिकता नहीं रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
यही कारण है कि आजादी के अनेक दशकों तक सड़क से अगर वंचित रहे हैं तो वो आदिवासी क्षेत्र रहे हैं।
बिजली की सुविधा से वंचित रहे हैं तो आदिवासी क्षेत्रों के लोग रहे हैं: PM
सिंचाई की सुविधा से वंचित रहे हैं तो आदिवासी इलाके के किसान रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
स्वास्थ्य सुविधाओँ के अभाव में जीने के लिए मजबूर रहे हैं तो आदिवासी क्षेत्र के परिवार रहे हैं।
पढ़ाई-लिखाई से वंचित रहे हैं तो आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे रहे हैं: PM @narendramodi
झारखंड के आदिवासी बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए ज्यादा दूर तक ना जाना पड़े, इसके लिए हर ब्लॉक में एकलव्य मॉडल स्कूल बनाने का संकल्प भी भाजपा का ही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
झारखंड में IIT, AIIMS जैसे उच्च शिक्षा के, इंजीनियरिंग और डॉक्टरी की पढ़ाई के संस्थान खुलें, ये काम भी भाजपा ने किया है: PM
जिस झारखंड को JMM और कांग्रेस ने पिछड़ेपन का प्रतीक बनाया, उसी झारखंड को हम बदलते भारत की नई पहचान से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
बीते 5 वर्षों में देश की सबसे बड़ी और करोड़ों लोगों का जीवन बदलने वाली योजनाओं की शुरुआत यहीं से हुई है: PM @narendramodi
JMM और कांग्रेस के शासन में विकास को लेकर जो लापरवाही बरती गई, उसने यहां के जनजातीय समुदाय का बहुत नुकसान किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
भाजपा झारखंड को, यहां के आदिवासी समुदाय को इसी से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है: PM @narendramodi
भाजपा हिंसा के रास्ते पर निकले युवाओं को सही रास्ते पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 15, 2019
मुझे खुशी है कि भाजपा के विकास कार्यों के बाद, बहुत से युवा अब मुख्यधारा में लौट रहे हैं, अपने परिवारों के बीच वापस आ रहे हैं: PM @narendramodi in Dumka, Jharkhand