Taking on the ruling Congress-JD(S) combine in the state for their questionable stands on national security, PM Modi said, “The entire country witnessed how we responded strongly and attacked terrorist camps in Pakistan recently. While it is natural that Pakistan was hurt but what was more surprising is how Congress and JD(S) leaders were shedding tears for Pakistan instead of proudly appreciating the valour of our armed forces.
Some of them were even busy in passing resolutions condemning our strong action against Pakistan while the whole world was standing besides us. I wonder why they were so upset. Do they have vote-banks in Pakistan or in India? ”
Highlighting the importance of the coming Lok Sabha elections in deciding the future of the country, Prime Minister Modi said, “The upcoming elections are not about electing MPs or the Prime Minister of the country rather they are about electing a strong government that puts the welfare of its people first. The best example can be seen from Karnataka itself where nobody actually knows who is running the government because both these parties that formed an opportunist alliance in Karnataka to grab power are now busy handling and out-maneuvering each other.”
Contrasting the politics of the BJP and Congress, PM Modi described, “While Opposition parties like JD(S) and Congress are busy in politics of appeasement, division and vote-banks, BJP on the other hand, has redefined and implemented the politics of development that rises beyond caste or communal identities and works equally for every Indian. While they are busy pitting communities against each other, we are striving towards building a ‘New India,’ where everybody has their own house to live in with access to clean fuel, electricity and sanitation. I urge the people to compare the politics between these two parties and then make a wise decision while voting.”
Expressing his gratitude at the incredible support the BJP government has received from across the nation since assuming power in 2014, Prime Minister Modi asserted that such strong backing of the people made his resolve to serve the people even stronger and helped him take bold decisions in the best interests of the people without worrying about politics. He further expressed happiness that the ‘Main Bhi Chowkidar’ has resonated so strongly with every Indian that they have turned it into a mass movement.
Ending his power-packed address in the southern state, PM Modi highlighted some of the key promises and goals of the BJP in its recently launched election manifesto and said, “Our resolve is to build next generation infrastructure in the country in the next five years. We will also significantly strengthen our national security apparatus and secure our borders while working to make India the 3rd largest economy in the world by 2030. With the support of the people, I am sure that the BJP will provide the country with a strong, stable, decisive and transparent government that will fulfill the aspirations of the 21st century India.”
आपने देखा कि जब हमने पाकिस्तान के आतंकियों पर प्रहार किया तो दर्द पाकिस्तान को हुआ, लेकिन आंसू हमारे यहां कांग्रेस-जेडीएस और उनके साथियों के निकले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
पूरी दुनिया भारत के पक्ष में खड़ी हो गई लेकिन महामिलावटी दल पाकिस्तान के बजाय मोदी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर रहे थे: PM
यहां के मुख्यमंत्री तो एक कदम आगे बढ़ गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
कहते हैं कि भारत के वीरों के पराक्रम की बात नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उनके वोटबैंक को नुकसान होता है।
उनका वोट बैंक भारत में है या पाकिस्तान में?
ये स्पष्ट होना ज़रूरी है: PM @narendramodi in Chitradurga, Karnataka
एयर स्ट्राइक की ही तरह इन्होंने अंतरिक्ष में स्ट्राइक का भी मजाक उड़ाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
पूरी दुनिया ने माना कि स्पेस में भारत ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
लेकिन मोदी विरोध के चक्कर में, ये लोग फिर भारत का विरोध होने लगा: PM @narendramodi
ये लोग जब खुद सरकार में थे तब वैज्ञानिकों को मिसाइट टेस्ट की मंजूरी देने की हिम्मत नहीं कर पाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
लेकिन अब जब भारत ने स्पेस में स्ट्राइक की तो सवाल उठाने सबसे पहले चले आए: PM @narendramodi
इस चुनाव में आपको सिर्फ सांसद नहीं चुनना है, सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं चुनना है, बल्कि एक मजबूत भारत के लिए मज़बूत सरकार चुननी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
मजबूत सरकार ही देशहित में बड़े फैसले ले सकती है: PM @narendramodi in Chitradurga, Karnataka
मजबूर सरकार कैसी होती है ये आप यहां पर देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
कर्नाटका की सरकार कौन चला रहा है, ये किसी को अंदाज़ा नहीं है।
क्योंकि दोनों हारे हुए दल सिर्फ सत्ता के लिए, स्वार्थ के लिए साथ आए हैं, इसलिए एक दूसरे को संभालने में ही लगे हुए हैं: PM @narendramodi in Karnataka
कांग्रेस की ये स्पष्ट सोच रही है कि जहां मौका मिले, वहां समाज को ही बांट दो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
आजादी के समय से ही इनकी रणनीति तुष्टिकरण की रही है और आज भी स्पष्ट दिख रही है।
इनको ना तो देश की चिंता है और ना ही संविधान की: PM @narendramodi in Chitradurga, Karnataka
एक तरफ कांग्रेस-जेडीएस का तुष्टिकरण है, दूसरी तरफ जाति-वर्ग, पंथ से ऊपर बीजेपी का सबका साथ-सबका विकास का मंत्र है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
इसी मंत्र पर चलते हुए, हम नए भारत के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
एक तरफ कांग्रेस-जेडीएस का तुष्टिकरण है, दूसरी तरफ जाति-वर्ग, पंथ से ऊपर बीजेपी का सबका साथ-सबका विकास का मंत्र है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
इसी मंत्र पर चलते हुए, हम नए भारत के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
चौकीदार जो कहता है, वो पूरा भी करता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
पीएम किसान सम्मान योजना को शुरू हुए अभी सवा महीना ही हुआ है।
लेकिन अब तक 3 करोड़ किसानों के खाते में पहली किश्त के पैसे जमा हो चुके हैं।
दूसरी किश्त का पैसा भेजना का काम भी तेजी से चल रहा है: PM @narendramodi
एक तरफ किसानों के लिए हमारी सरकार के ये प्रयास हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस-जेडीएस के खोखले वादे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
आपके इन लोगों ने कर्जमाफी का वायदा किया था।
एक साल हो गया लेकिन वो वादा अब तक अधूरा है: PM @narendramodi in Chitradurga, Karnataka
किसान हो, उद्यमी हो, कांग्रेस-जेडीएस किसी का भला नहीं करना चाहती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
उनकी नीयत में ही खोट है: PM @narendramodi
कांग्रेस-जेडीएस की नीयत किसान हित की होती तो कर्नाटक का मैनचेस्टर दावणगेरे बेहाल ना होता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
इनकी नीयत काम करने की होती तो अपर भद्रा प्रोजेक्टस सहित अनेक सिंचाई परियोजनाएं समय पर पूरी हो पातीं: PM @narendramodi
कांग्रेस को उनके 20वीं सदी के पापों की सजा 21वीं सदी के नौजवान देने वाले हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
बीते 5 वर्ष से आपके इस सेवक ने सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर चलने का प्रयास किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कनेक्टिविटी तक हमारे प्रयासों का बहुत बड़ा लाभ मैसुरू को, इस पूरे क्षेत्र को हुआ है: PM @narendramodi
स्वच्छता हो, संस्कृति हो, सुरक्षा हो या स्पेस टेक्नॉलॉजी, 21वीं सदी के भारत को मजबूत करने वाले ये फैसले अगर ये चौकीदार ले पाया है तो इसके पीछे आपका भरोसा है, विश्वास है: PM @narendramodi in Mysuru https://t.co/Knv9rArkk0
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
गांव-गरीब हो, मध्यम वर्ग हो, दलित, वनवासी, पिछड़ा, वंचित हो, हर क्षेत्र, हर वर्ग को साथ लेकर विकास करना हमारा मंत्र रहा है: PM @narendramodi in Mysuru https://t.co/Knv9rArkk0
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
हमारा संकल्प है, हम भारत की सुरक्षा को, हमारी सेना को और मजबूत करेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
हमारा संकल्प है कि, 2030 तक भारत टॉप-3 इकॉनॉमी में हो।
हमारा संकल्प है कि, नए भारत के नए इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करेंगे, देश के 50 शहरों में मेट्रो लाइन बिछाएंगे: PM @narendramodi
हमारा संकल्प है कि, अगले 5 वर्ष में फंक्शनल एयरपोर्ट की संख्या को दोगुना कर देंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
हमारा संकल्प है कि, साल 2024 तक हम देश में डॉक्टरों की संख्या डबल करेंगे।
हमारा संकल्प है कि, entrepreneurs को 50 लाख रुपए तक बिना किसी गारंटी के लोन देंगे: PM @narendramodi
एक तरफ हमारा ये संकल्प पत्र और दूसरी तरफ कांग्रेस का ढकोसला पत्र, नीति और नीयत, दोनों में अंतर नजर आ जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
जिस पार्टी का विजन और एजेंडा सिर्फ मोदी को हटाने का हो, वो सामान्य मानवी के हित का कैसे सोच सकती है: PM @narendramodi in Mysuru https://t.co/Knv9rArkk0
याद करिए, गरीबी हटाओ-गरीबी हटाओ, कितने दशकों से देश से ये वादा कांग्रेस कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
अब तो गरीब भी कहने लगा है कि कांग्रेस को हटाओ- गरीबी अपने आप हट जाएगी: PM @narendramodi in Mysuru https://t.co/Knv9rArkk0
अब तो वो मोदी को ही नहीं बल्कि मिडिल क्लास को भी गाली देने में जुट गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
कांग्रेस के नेता देश के ईमानदार टैक्सपेयर को, मिडिल क्लास को, इस देश के नौजवान प्रोफेशनल्स को स्वार्थी कह रहे हैं।
मिडिल क्लास पर बोझ डालने की बात कर रहे हैं: PM @narendramodi
आपका ये चौकीदार जब तक है, तब तक हर ईमानदार टैक्सपेयर का पूरा सम्मान होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
याद करिए, जब कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार थी, तो सिर्फ 2 लाख रुपए तक की इनकम ही, टैक्स फ्री थी।
अब हमारी सरकार है तो 5 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता: PM @narendramodi in Mysuru
याद करिए, जब कांग्रेस और उसके साथी सरकार में थे, तो महंगाई डबल डिजिल तक पहुंच गई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
अब हमारी सरकार है तो महंगाई पर पूरी तरह नियंत्रण लगा है।
आपकी रसोई का बजट हमने बिगड़ने से रोका है: PM @narendramodi
याद करिए कांग्रेस सरकार के समय होम लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना था, एजुकेशन लोन की EMI कितनी थी?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
अब इस चौकीदार की सरकार में दोनों पहले के मुकाबले कम है।
याद करिए कि कांग्रेस ने देश को 2G scam दिया।
हमारी सरकार ने देश को सस्ते स्मार्ट फोन और दुनिया का सबसे सस्ता डेटा दिया है: PM
कांग्रेस की नीयत कभी गरीब का भला करने की नहीं रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
गरीब के नाम पर योजनाएं शुरू करके, वो जनता का पैसा लूटने की कोशिश में रहती है।
यहां कांग्रेस-जेडीएस की कर्नाटक सरकार ने कर्जफाफी का लाभ किसको दिया, ये भी आप अच्छी तरह जानते हैं: PM @narendramodi
आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस ने कर्नाटक के किसानों को धोखा दिया, उन्हें कर्जमाफी के नाम पर बैंक और कोर्ट के नोटिस थमा दिए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
कांग्रेस का सरकार चलाने का जो मॉडल है, अपने सहयोगियों के साथ व्यवहार का जो मॉडल है, वो कर्नाटक में खुलकर दिखाई देता रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
कांग्रेस के नेताओं ने यहां के मुख्यमंत्री को किस तरह से पंचिंग बैग बनाकर रखा है, कैसे ब्लैकमेलिंग की राजनीति यहां चल रही है, ये भी पूरा देश देख रहा है: PM
ये फैमिली फर्स्ट की राजनीति है, वंशवाद की राजनीति है, भ्रष्टाचार की राजनीति है जिसकी वजह से कांग्रेस और उसके सहयोगियों के प्रति देश में जबरदस्त गुस्सा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
यहां तक कि कांग्रेस के अध्यक्ष, नामदार की पुरानी सीट खतरे में पड़ गई है।
पार्टी का हाल क्या होगा, ये आप सोच सकते हैं: PM
कांग्रेस के शासन में देश में जितनी भी आतंकवादी घटनाएं हुईं, उनके तार पाकिस्तान से जुड़े।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
लेकिन इनके नेताओं ने हर बार हिंदु आतंकवाद नाम की एक झूठ गढ़ने का काम किया: PM @narendramodi in Mysuru https://t.co/Knv9rArkk0
जब हमारे सपूतों ने पहली बार पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को ठिकाने लगाया, तब ये सबूत मांगने लगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
जम्मू कश्मीर पर इनके विचार पाकिस्तान के विचारों से मिल रहे हैं।
ये सबकुछ सिर्फ इसलिए क्योंकि वोटबैंक की सियासत करनी है, तुष्टिकरण की राजनीति करनी है: PM @narendramodi in Mysuru
सबरीमाला को लेकर जो आपकी भावनाएं हैं, वही भारतीय जनता पार्टी की भी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
पूरा प्रयास होगा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने सबरीमाला की आस्था, परंपरा और पूजा पद्धति का विषय विस्तार से रखा जाए।
हम कोशिश करेंगे कि आस्था और विश्वास के विषयों को संवैधानिक संरक्षण मिले: PM @narendramodi
सबरीमाला को लेकर जो आपकी भावनाएं हैं, वही भारतीय जनता पार्टी की भी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
पूरा प्रयास होगा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने सबरीमाला की आस्था, परंपरा और पूजा पद्धति का विषय विस्तार से रखा जाए।
हम कोशिश करेंगे कि आस्था और विश्वास के विषयों को संवैधानिक संरक्षण मिले: PM @narendramodi
इस दौरान कांग्रेस के नामदार ने कम्यूनिस्टों को पूरा समर्थन दिया। हमारी आस्था पर कम्यूनिस्टों के हमले को कांग्रेस ने सहमति प्रदान की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
और अब कांग्रेस के नामदार जब केरल से चुनाव लड़ने गए तो उन्होंने सबसे पहले यही कहा-
मैं कम्यूनिस्टों के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा: PM @narendramodi
मैं खासतौर से देश के फर्स्ट टाइम वोटर से कहूंगा- जो नौजवान 18 साल के हुए हैं, उनसे भी कहूंगा कि देश का विकास करने की राजनीति के लिए वोट कीजिएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
आपका एक वोट देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा: PM @narendramodi
आपका एक वोट देश में मजबूत सरकार बनाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
आपका एक वोट देश को 21वीं सदी में और ऊँचाई पर ले जाएगा: PM @narendramodi