Prime Minister Narendra Modi addressed two major public meetings in Jalgaon and Sakoli in Maharashtra today. Addressing his first public meeting in Jalgaon before the Maharashtra assembly polls, PM Modi started off in Marathi. PM Modi thanked the people of Maharashtra for their support during the Lok Sabha elections. He said, “the New India has an unprecedented place in the world today, and the reason behind this is 130 crore people of the country."
All the countries of the world have supported India, he told a huge public gathering in Jalgaon, adding: “New India is not just securing it's present but it is also progressing towards its future.”
Highlighting about the BJP led NDA government’s decision on abrogating article 370 from J&K, PM Modi said, "On August 5, we did something that people thought was impossible. We removed Article 370 so that the people of Jammu & Kashmir and Ladakh could progress along with the rest of the country." He said that Jammu & Kashmir and Ladakh was not just a piece of land for us, but was India's crown.
Questioning the opposition parties’ stand on article 370, PM Modi said, “"From the land of Chhatrapati Shivaji, I challenge the opposition to make their stand clear and announce if they support the decision taken by the government to remove Article 35 A and Article 370.”
Hailing the people of India, PM Modi asserted, “It is your trust that is continuously inspiring us and giving us the strength to take strong & big decisions. It is because of your trust that we are able to take strong steps, steps that people were hesitant and scared to take earlier.”
“During the Lok Sabha elections, we promised you that soon after the formation of the government, the benefits of PM Kisan Samman Nidhi will be extended to every farmer.
Today, in Maharashtra the financial aid is being transferred directly to their bank accounts,” remarked PM Modi. Also, the Prime Minister spoke about the benefits of Pradhan Mantri Mandhan Yojana and Pradhan Mantri Vyapari Mandhan Yojana.
PM Modi pledged to connect every house in the entire country including Maharashtra with water. "Three and a half lakh crore rupees will be spent on the Jal Jeevan Mission to fulfill this resolution," he added furthermore.
"Today, every policy, every strategy, is for the welfare of the nation from public welfare, nation-building through public campaign. Whether the poor's home and toilets are built, every household has an electricity connection, the poor get free treatment. Poor and common people are at the center of all these schemes," said PM Modi during his election rally in Sakoli.
4 महीने पहले आपने एक समर्थ और सशक्त नए भारत के निर्माण के लिए वोट दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
आपने एक ऐसे भारत के लिए जनादेश दिया था, जो विश्व में अपने स्वाभाविक स्थान को हासिल करे: PM @narendramodi
आपने एक ऐसे भारत के लिए हमें आदेश दिया था, जो 130 करोड़ भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए हर संभव कदम उठाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
आज जब आपके बीच मैं आया हूं, तब कह सकता हूं कि नए भारत का नया जोश, दुनिया को भी दिखने लगा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
आज दुनिया में नए भारत का अगर जलवा है, तो इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ 130 करोड़ देशवासी हैं: PM @narendramodi
आज नया भारत ठान चुका है कि उसे अतीत के अनावश्यक बंधनों में बंधकर नहीं रहना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
आज नया भारत, अपने वर्तमान को मजबूत तो कर ही रहा है, खुद को भविष्य के लिए भी तैयार कर रहा है: PM @narendramodi
महाराष्ट्र सहित पूरे भारत की भावनाओं के अनुसार, बीते कुछ महीने से हम लगातार उन चुनौतियों को चुनौती देने का प्रयास कर रहे हैं, जो दशकों से चली आ रहीं थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
5 अगस्त को आपकी भावना के अनुरूप भाजपा-एनडीए सरकार ने एक अभूतपूर्व फैसला लिया, जिसके बारे में सोचना तक पहले असंभव लगता था: PM
जम्मू कश्मीर और लद्दाख, हमारे लिए सिर्फ जम़ीन का टुकड़ा भर नहीं है, बल्कि भारत का मस्तक है, मां भारती का शीष है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
वहां का समूचा जीवन, वहां का कण-कण, भारत की सोच को, भारत की शक्ति को मजबूत करता है: PM @narendramodi
जब आस-पड़ोस की नापाक शक्तियों की गिद्ध-दृष्टि जम्मू-कश्मीर की शांति को भंग करने और वहां खून-खराबा कराने पर हो, तब हमने सुरक्षा की दृष्टि से कुछ और कदम भी उठाए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
समय के साथ-साथ, तमाम सावधानियां बरतते हुए, वहां स्थिति को पूरी तरह से सामान्य बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
आज दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे देश के कुछ राजनीतिक दल, कुछ राजनेता, राष्ट्रहित में लिए गए इस निर्णय पर राजनीति करने में जुटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
और ये राजनीतिक दल यहां महाराष्ट्र में भी आपके वोट लेने के लिए, आपके बीच में आ रहे हैं: PM @narendramodi
आप बीते कुछ महीनों में कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के बयान देख लीजिए, इनके नेताओं की मेल-मुलाकातें देख लीजिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर जो देश सोचता है, उससे एकदम उल्टा इनकी सोच दिखती है: PM @narendramodi
हमारे लिए तो 5 अगस्त का निर्णय अटल है और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को नए रास्ते पर ले जाने का निश्चय भी अटल है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर लिया गया फैसला भाजपा के उन संस्कारों का भी आइना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
हमारे वादों और इरादों में एक स्पष्टता भी है और वादों को पूरा करने का साहस भी है: PM @narendramodi
5 वर्ष पहले अक्टूबर में जब आपके बीच आया था तो मैंने आपसे देश के बाद महाराष्ट्र में भी भाजपा को, महायुति को अवसर देने का आग्रह किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
मैंने आपको वचन दिया था, कि अगर आपने मौका दिया तो महाराष्ट्र को:
स्थिर सरकार मिलेगी।
स्वच्छ सरकार मिलेगी: PM @narendramodi
सशक्त सरकार मिलेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
संवेदनशील सरकार मिलेगी।
सबके साथ से, सबका विकास करने वाली सरकार मिलेगी: PM @narendramodi
अब आप बताइए,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
ये पांचों बातें बीते 5 वर्ष में ज़मीन पर उतरी की नहीं?
5 वर्ष में देवेंद्र फड़नवीस के रूप में एक ही मुख्यमंत्री रहा कि नहीं?
5 वर्ष में हर क्षेत्र, हर वर्ग, हर समुदाय का एक समान विकास हुआ या नहीं: PM @narendramodi
5 वर्ष में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से मुक्त शासन मिला या नहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
5 वर्ष में सामाजिक सद्भाव महाराष्ट्र में सशक्त हुआ या नहीं: PM @narendramodi
बीते 5 साल में यहां देवेंद्र फड़नवीस जी और उनकी टीम ने महाराष्ट्र को विकास और विश्वास के नए रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
महाराष्ट्र का युवा हो, महाराष्ट्र की बहन-बेटियां हों, सभी के लिए एक विश्वस्त साथी के रूप में सरकार ने काम किया है: PM @narendramodi
सड़क से लेकर सिंचाई तक, पढ़ाई से लेकर दवाई तक, हर क्षेत्र में महाराष्ट्र देश के अग्रणी राज्यों में रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
किसान हो या कारोबारी, हर किसी को नया आत्मविश्वास देने में सरकार सफल रही है: PM @narendramodi
बीते 5 वर्ष के हमारे काम से यहां विपक्ष भी हैरान और परेशान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
हमारे विरोधी भी आज ये मान रहे हैं कि महायुती का नेतृत्व कर्मशील भी है और ऊर्जावान भी है: PM @narendramodi
थके हुए साथी, एक दूसरे के लिए सहारा तो बन सकते हैं, महाराष्ट्र के सपनों को, यहां के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का माध्यम नहीं बन सकते: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
जब, यहां की गरीब बहनों, आदिवासी बहनों के जीवन में आए बदलाव के बारे में सुनते हैं, तो हमें संतोष होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
आज महाराष्ट्र की करीब 10 लाख बहनें, हमारी सरकार की आवास योजना की वजह से अपने पक्के घर में अपने परिवार की देखभाल कर पा रही हैं: PM @narendramodi
लोकसभा चुनाव के दौरान हमने आपसे वादा किया था कि सरकार बनते ही, पीएम किसान सम्मान निधि का दायरा हर किसान परिवार तक पहुंचाया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
आज महाराष्ट्र के हर किसान परिवार के बैंक खाते में सीधी मदद पहुंचाई जा रही है। इसमें भी महाराष्ट्र प्रशंसनीय काम कर रहा है: PM @narendramodi
भाजपा के तमाम साथियों ने, महाराष्ट्र सहित पूरे देश के छोटे किसानों को पेंशन की सुविधा से जोड़ने का भी संकल्प लिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
सरकार बनते ही हमने निर्णय लिया कि छोटे किसान परिवारों और छोटे कारोबारियों, दुकानदारों को 60 वर्ष के बाद 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन की सुविधा दी जाएगी: PM
आज पीएम किसान मानधन योजना और पीएम व्यापारी पेंशन योजना से लाखों किसान और दुकानदार साथी जुड़ रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
एक और बहुत बड़े संकल्प को हम ज़मीन पर उतारना शुरु कर चुके हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
ये संकल्प, पानी का है, महाराष्ट्र सहित पूरे देश के हर घर को जल से जोड़ने का है।
इस संकल्प को पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन पर साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे: PM @narendramodi
जलगांव सहित इस पूरे क्षेत्र में आधुनिक सड़कों के साथ-साथ, रेलवे और हवाई कनेक्टिविटी को भी मजबूत किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
जलगांव अब उड़ान योजना के साथ भी जुड़ चुका है, रेलवे से जुड़े अनेक प्रोजेक्टस पर काम पूरा हो चुका है: PM @narendramodi
देवेंद्र फड़नवीस के रूप में एक मज़बूत और युवा नेतृत्व महाराष्ट्र को मिला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
देवेंद्र फड़नवीस ने पूरे महाराष्ट्र को, महाराष्ट्र के हर नागरिक को समग्रता के साथ, संपूर्णता के साथ नेतृत्व दिया है, सामाजिक सद्भाव के लिए काम किया है: PM @narendramodi
ये सच है कि आज महाराष्ट्र के गांव-गांव , घर-घर में शौचालय पहुंचे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
ये भी सच है कि आज महाराष्ट्र के गरीब से गरीब के घर भी रोशन हो रहे हैं।
आज महाराष्ट्र का गरीब से गरीब बहनों की रसोई भी एलपीजी गैस पर पक रही है: PM @narendramodi
वो व्यक्ति जिसके लिए कभी अपना घर सपना होता था, उसको पक्के घर का विश्वास भी मिला है और आस भी जगी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
वो गरीब जिसके लिए अस्पताल में जाकर इलाज करना असंभव लगता था वो आज अच्छे अस्पतालों में मुफ्त इलाज का लाभ ले पा रहा है: PM @narendramodi
आज हमारी हर नीति, हर रणनीति- जनकल्याण से राष्ट्रकल्याण की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
जन अभियान से, राष्ट्रनिर्माण की है: PM @narendramodi
चाहे गरीबों के घर का निर्माण हो, शौचालय का निर्माण हो, एलपीजी गैस कनेक्शन हो, हर घर बिजली कनेक्शन हो, गरीबों को मुफ्त इलाज हो, हर परिवार का बैंक खाता हो, इन तमाम योजनाओं के केंद्र में गरीब है, सामान्य जन है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
लोकसभा चुनाव के दौरान हमने आपको आश्वस्त किया था कि पीएम किसान सम्मान निधि के दायरे में हर किसान परिवार को लाया जाएगा और छोटे किसानों को पेंशन की सुविधा से जोड़ा जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
आज ये दोनों वायदे हकीकत में बदल चुके हैं: PM @narendramodi
आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए सड़क, स्कूल , स्वास्थ्य और स्वरोज़गार पर तेज़ गति काम तेज़ी से चल पड़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
आदिवासी बच्चों की शिक्षा और उनकी स्किल को बढ़ाने के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल का व्यापक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है: PM @narendramodi
आज भारत पर्यटन के मानचित्र पर तेज़ी से उभर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
पूरी दुनिया से बड़ी संख्या में टूरिस्ट भारत आ रहे हैं।
कल ही मैं तमिलनाडु के महाबलीपुरम में था।
वहां जब चीन के अतिथियों से, चीन के राष्ट्रपति से मेरी बातचीत हो रही थी तो वो भारत की सांस्कृतिक समृद्धि से बहुत प्रभावित थे: PM
ये पूरा क्षेत्र तो जंगलों से भरा है, तालों-तालाबों और झरनों से समृद्ध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
यहां पर्यटन के लिए भरपूर संभावनाएं हैं।
आदिवासी समाज द्वारा तैयार होने वाले उत्पाद भी यहां भरपूर हैं।
चुलबंद नदी और नागझीरा नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए और आकर्षक बनाना ज़रूरी है: PM @narendramodi
यहां नई सुविधाओं का विकास जब होगा तो यहां के पर्यटन को चार चांद लग जाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
इससे यहां के युवा साथियों को रोज़गार और स्वरोज़गार के नए अवसर भी मिलेंगे।
मेरा यहां के युवा साथियों से आग्रह रहेगा कि गेस्ट हाउस, होम स्टे और कैंप साइट जैसे कारोबार से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें: PM
देश के विकास के लिए हम सभी निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 13, 2019
केंद्र में एनडीए की सरकार और महाराष्ट्र में महायुती की शक्ति, महाराष्ट्र के विकास को और नई ऊँचाई पर ले जाएगी: PM @narendramodi