Farmers are the ones, who take the country forward: PM Modi

Published By : Admin | October 26, 2018 | 11:33 IST
Farmers are the ones, who take the country forward: PM Modi
PM Modi reiterates Government’s commitment to double the income of farmers by 2022
PM Modi emphasizes the need to evolve new technologies and ways that will help eliminate the need for farmers to burn crop stubble

My Cabinet colleague, Radhamohan Singh ji; the popular, successful and zealous Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath ji; Assistant Deputy Minister of the government of Japan, Takami Nakada ji; Israel's Ambassador Maya Kadosh ji; agricultural scientists, other dignitaries and my dear farmer brothers and sisters who have come here from every corner of UP.

There are still a few months remaining for the Ardha-Kumbh mela of Prayagraj. However, another Kumbh has begun in UP from today. About 50 thousand farmers from different villages of UP and scientists and entrepreneurs from around the world and within the country are becoming a part of this Agricultural Kumbh in Lucknow. I welcome you all. And as a Parliamentarian from UP, it's my responsibility to stand with you at all times and make efforts in your journey of development.

A few months back, during Krishi Unnati Mela, I had advised to organize large farmer fairs. Krishi Kumbh Mela is just an extension of that. I congratulate Yogi ji and his entire team for this great effort. I also want to offer my gratitude to the government of Japan and the government of Israel for partnering with us in this event. At the same time, the partner state of Haryana will also benefit out of it.

Friends,

Whenever the word 'Kumbh' gets associated with any event, its significance increases manifold. The Kumbh, in a way, is an inter-flow of ideas and the expression of humanity. I believe that the Krishi Kumbh will fulfill this tradition and in the next three days, new paths will open up for modern techniques and other opportunities.

Friends,

I was told that there are almost 200 stalls in this fair that are informing the farmers about modern techniques and machines related to agriculture. I believe that every farmer will benefit from this and at the same time it will help the farmers in ensuring quality.

Friends,

The Kharif season is about to get over everywhere around the country. All the farmer brothers and sisters are busy these days. Even this time, a record production is expected. UP is a place where the hard-working farmers produce the country's 20% of the food grains. I congratulate you all for the same. Several crops including rice and pulses are being purchased in Mandis across the country. I was told that in several parts of Uttar Pradesh too, grand arrangements have been made. This time the value received by the farmers for their crops is based upon the new Minimum Support Price. You all are aware of the fact that the government has made a historic increase in the MSP of 21 crops. It has been decided that the farmer should get direct profit of at least 50% of the cost.

Friends,

As the farmers of UP are engaged in record production, Yogi ji's government is breaking records in the purchase of that produce. Therefore, I congratulate Yogi ji's government. This time about 50-55 lakh metric tonnes of wheat has been purchased whereas the previous government used to purchase only 7-8 lakh metric tonnes of wheat. This means that considering that the farmers get a fair price, the purchase made by the Bharatiya Janata Party's Yogi Government has been 7-8 times more. Moreover, this purchase has been made directly from the farmers by the use of technology i.e. e-Uparjan so as to keep the middlemen away.

Friends,

This transformation is visible not only in the case of wheat and paddy but also in the case of sugarcane. Farmers have been paid more than Rs 27 thousand crores this season. Besides, Rs.11 thousand crores from the amount due have also been paid to the farmers. I was told that the Yogi government is trying to clear the amount due by the sugar Mills. I am glad that the UP government, for the first time, has decided to purchase potatoes. This will definitely help the farmers who don't get the fair price for their potatoes.

Friends,

These efforts in UP are part of that commitment of the central government as a result of which the villages and the farmers have become an important part of our economic planning. As per our clear conviction, it is the farmer that takes the nation forward, not the other way round. Therefore, the government is working on the problems associated with agriculture and farmers holistically and not in bits and pieces. Our focus is on removing every little problem faced by the farmers.

Friends,

The government is committed to doubling the farmer’s income by 2022 that will mark 75 years of Indian independence. Following the policy of minimum cost and maximum profit, scientific techniques have been beautifully blended with agriculture. A strong system of 'seed to the market' is being prepared in the country. Several initiatives are being taken in different areas ranging from soil health to improvement in Mandis. More than 16 crore soil health cards have been handed over to the farmers across the country of which 3 crores have been distributed in UP. This will help the farmers to decide which crop is suitable for a particular soil type and the amount of fertilizer required for the crops.

Friends,

In order to keep the characteristics and fertility of the soil intact, organic farming is being promoted. The farmers are being encouraged to maximize their use of fertilizers made from waste, so as to ensure production according to the needs of the country. The availability of the fertilizers like Urea in adequate amounts is also being ensured. At the same time, the irrigation facilities are also being strengthened. Apart from the major irrigation projects, new technologies in irrigation are also being promoted. Farmers are being encouraged to use 'Per Drop More Crop'. Micro irrigation systems like drip irrigation and sprinkler irrigation are becoming part of our irrigation system.

Israel has received accolades in new irrigation techniques. At the same time, Japan is doing a commendable job in agricultural technologies. Therefore, as a partner in the Agriculture Kumbh, you are going to draw the benefits from the expertise of the two countries.

Friends,

Besides, we are rapidly moving forward in converting the electric and Diesel pumps into solar pumps. Besides these systems, pumps are important part of irrigation and major efforts are going on in this direction. A massive campaign is being run to convert these electric and diesel pumps to solar pumps. Under this, in the next four years, solar pumps will be installed in the fields of about 28 lakh farmers across the country. Firstly, the farmers will get free electricity and secondly, the surplus electricity can be sold to the power discoms.

Friends,

The farmer who was once 'Annadata' or producer of food grains now has the capability of being 'Urjadata' or producer of energy. The Annadata will now be Urjadata.

Friends,

The fact that this will bring a sea change in the lives of the farmers can be exemplified from one instance. I was in Gujarat a few days back. There I noticed that in a village, a few farmer families had collectively installed solar panels and solar pumps inside their fields. They have started generating electricity from solar energy. That was used in their fields and in solar pumps. It fulfilled their need of electricity. Moreover, they are earning Rs.50 thousand more annually by selling the surplus electricity.

Friends,

The government has made serious attempts to deliver the benefits of science to the farmers. The work of connecting the farmers and the scientists directly with the research centres has begun, so that the knowledge and information related to farming and seeds as a result of the research and discovery can reach the farmers at the shortest possible time. Therefore, about 700 Krishi Vigyan Kendras have been set up throughout the country. Modern institutions related to agriculture research are also being set up. Rice Research Centre is being established in Varanasi. The government has made efforts to ensure maximum price for the farmers' crops and for value addition. The government has allowed 100% FDI in the food processing sector. We all are aware of the fact that selling tomatoes will generate less income than selling tomato sauce in a bottle. Selling raw mangoes will fetch lower income than selling pickles made from raw mangoes. Similarly, selling green chillies will generate less income but selling chilli powder will generate greater income. This is called value addition. Moreover, TOP scheme with a cost of Rs.500 crores which is related to value addition of Tomatoes, Onions and Potatoes was announced in this year's budget. This will benefit the potato farmers of UP to a great extent. This has opened up new opportunities for investment in the field of agriculture which is benefitting UP. I was told that in UP Investors Summit, proposals of about Rs.16 thousand crores were made in food processing sector. Out of these, 14 projects worth Rs.3500 crores have already been launched.

Friends,

These steps are for making agriculture profitable. Besides, other steps are also being taken to increase the income of the farmers. After the success of Green Revolution, we have started walking on the new paths of white revolution, sweet revolution and blue revolution. We are creating record in the field of milk production, honey production and eggs or fish production. Two days ago, the government of India has taken a major decision for the fishermen families associated with fish production. The government has given approval to a new fund of Rs.7500 crores.

Friends,

All of you, the farmers, agriculture experts, scientists who are present here in Krishi Kumbh are important part of India's economy. This is because your efforts will have a major impact on our fast growing economy in the coming days. I urge you all to sit together and discuss about the techniques related to agriculture. It is essential to discuss on myriad issues like how to use less fertilizers, how to maximize the utilization of less water, how to improve warehouses for crops and how to use techniques like robots and drones effectively in agriculture.

Besides, how can we turn crop stubble into wealth with the help of new technology. Waste can be turned into wealth. Nothing is useless inside an agricultural field before and after harvest. Everything related to the field is gold. If the farmer uses his field effectively, nothing will go waste. Wealth can be created out of waste. There is a need to work more effectively in this direction. The government is giving a discount of 50-80% on crop waste to stop stubble burning. However, with technology-based solutions, we have to put an end to the compulsion of our farmer brothers of burning the crop stubble. This will protect the environment.

I believe that in the next three days, effective discussion will take place to find ways of making agriculture profitable and making value addition. The discussion should especially focus upon how new experiments can be conducted in the different districts of UP according to their needs.

I hope that the Krishi Kumbh will give a new direction to the agriculture system of the UP as well as the entire country. With this expectation, once again, my best wishes to you all.

Thank you!

Explore More
78-ാം സ്വാതന്ത്ര്യ ദിനത്തില്‍ ചുവപ്പ് കോട്ടയില്‍ നിന്ന് പ്രധാനമന്ത്രി ശ്രീ നരേന്ദ്ര മോദി നടത്തിയ പ്രസംഗം

ജനപ്രിയ പ്രസംഗങ്ങൾ

78-ാം സ്വാതന്ത്ര്യ ദിനത്തില്‍ ചുവപ്പ് കോട്ടയില്‍ നിന്ന് പ്രധാനമന്ത്രി ശ്രീ നരേന്ദ്ര മോദി നടത്തിയ പ്രസംഗം
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM Modi's address at the Parliament of Guyana
November 21, 2024

Hon’ble Speaker, मंज़ूर नादिर जी,
Hon’ble Prime Minister,मार्क एंथनी फिलिप्स जी,
Hon’ble, वाइस प्रेसिडेंट भरत जगदेव जी,
Hon’ble Leader of the Opposition,
Hon’ble Ministers,
Members of the Parliament,
Hon’ble The चांसलर ऑफ द ज्यूडिशियरी,
अन्य महानुभाव,
देवियों और सज्जनों,

गयाना की इस ऐतिहासिक पार्लियामेंट में, आप सभी ने मुझे अपने बीच आने के लिए निमंत्रित किया, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। कल ही गयाना ने मुझे अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है। मैं इस सम्मान के लिए भी आप सभी का, गयाना के हर नागरिक का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। गयाना का हर नागरिक मेरे लिए ‘स्टार बाई’ है। यहां के सभी नागरिकों को धन्यवाद! ये सम्मान मैं भारत के प्रत्येक नागरिक को समर्पित करता हूं।

साथियों,

भारत और गयाना का नाता बहुत गहरा है। ये रिश्ता, मिट्टी का है, पसीने का है,परिश्रम का है करीब 180 साल पहले, किसी भारतीय का पहली बार गयाना की धरती पर कदम पड़ा था। उसके बाद दुख में,सुख में,कोई भी परिस्थिति हो, भारत और गयाना का रिश्ता, आत्मीयता से भरा रहा है। India Arrival Monument इसी आत्मीय जुड़ाव का प्रतीक है। अब से कुछ देर बाद, मैं वहां जाने वाला हूं,

साथियों,

आज मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आपके बीच हूं, लेकिन 24 साल पहले एक जिज्ञासु के रूप में मुझे इस खूबसूरत देश में आने का अवसर मिला था। आमतौर पर लोग ऐसे देशों में जाना पसंद करते हैं, जहां तामझाम हो, चकाचौंध हो। लेकिन मुझे गयाना की विरासत को, यहां के इतिहास को जानना था,समझना था, आज भी गयाना में कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें मुझसे हुई मुलाकातें याद होंगीं, मेरी तब की यात्रा से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं, यहां क्रिकेट का पैशन, यहां का गीत-संगीत, और जो बात मैं कभी नहीं भूल सकता, वो है चटनी, चटनी भारत की हो या फिर गयाना की, वाकई कमाल की होती है,

साथियों,

बहुत कम ऐसा होता है, जब आप किसी दूसरे देश में जाएं,और वहां का इतिहास आपको अपने देश के इतिहास जैसा लगे,पिछले दो-ढाई सौ साल में भारत और गयाना ने एक जैसी गुलामी देखी, एक जैसा संघर्ष देखा, दोनों ही देशों में गुलामी से मुक्ति की एक जैसी ही छटपटाहट भी थी, आजादी की लड़ाई में यहां भी,औऱ वहां भी, कितने ही लोगों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया, यहां गांधी जी के करीबी सी एफ एंड्रूज हों, ईस्ट इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह हों, सभी ने गुलामी से मुक्ति की ये लड़ाई मिलकर लड़ी,आजादी पाई। औऱ आज हम दोनों ही देश,दुनिया में डेमोक्रेसी को मज़बूत कर रहे हैं। इसलिए आज गयाना की संसद में, मैं आप सभी का,140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से अभिनंदन करता हूं, मैं गयाना संसद के हर प्रतिनिधि को बधाई देता हूं। गयाना में डेमोक्रेसी को मजबूत करने के लिए आपका हर प्रयास, दुनिया के विकास को मजबूत कर रहा है।

साथियों,

डेमोक्रेसी को मजबूत बनाने के प्रयासों के बीच, हमें आज वैश्विक परिस्थितियों पर भी लगातार नजर ऱखनी है। जब भारत और गयाना आजाद हुए थे, तो दुनिया के सामने अलग तरह की चुनौतियां थीं। आज 21वीं सदी की दुनिया के सामने, अलग तरह की चुनौतियां हैं।
दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनी व्यवस्थाएं और संस्थाएं,ध्वस्त हो रही हैं, कोरोना के बाद जहां एक नए वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ना था, दुनिया दूसरी ही चीजों में उलझ गई, इन परिस्थितियों में,आज विश्व के सामने, आगे बढ़ने का सबसे मजबूत मंत्र है-"Democracy First- Humanity First” "Democracy First की भावना हमें सिखाती है कि सबको साथ लेकर चलो,सबको साथ लेकर सबके विकास में सहभागी बनो। Humanity First” की भावना हमारे निर्णयों की दिशा तय करती है, जब हम Humanity First को अपने निर्णयों का आधार बनाते हैं, तो नतीजे भी मानवता का हित करने वाले होते हैं।

साथियों,

हमारी डेमोक्रेटिक वैल्यूज इतनी मजबूत हैं कि विकास के रास्ते पर चलते हुए हर उतार-चढ़ाव में हमारा संबल बनती हैं। एक इंक्लूसिव सोसायटी के निर्माण में डेमोक्रेसी से बड़ा कोई माध्यम नहीं। नागरिकों का कोई भी मत-पंथ हो, उसका कोई भी बैकग्राउंड हो, डेमोक्रेसी हर नागरिक को उसके अधिकारों की रक्षा की,उसके उज्जवल भविष्य की गारंटी देती है। और हम दोनों देशों ने मिलकर दिखाया है कि डेमोक्रेसी सिर्फ एक कानून नहीं है,सिर्फ एक व्यवस्था नहीं है, हमने दिखाया है कि डेमोक्रेसी हमारे DNA में है, हमारे विजन में है, हमारे आचार-व्यवहार में है।

साथियों,

हमारी ह्यूमन सेंट्रिक अप्रोच,हमें सिखाती है कि हर देश,हर देश के नागरिक उतने ही अहम हैं, इसलिए, जब विश्व को एकजुट करने की बात आई, तब भारत ने अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान One Earth, One Family, One Future का मंत्र दिया। जब कोरोना का संकट आया, पूरी मानवता के सामने चुनौती आई, तब भारत ने One Earth, One Health का संदेश दिया। जब क्लाइमेट से जुड़े challenges में हर देश के प्रयासों को जोड़ना था, तब भारत ने वन वर्ल्ड, वन सन, वन ग्रिड का विजन रखा, जब दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हुए, तब भारत ने CDRI यानि कोएलिशन फॉर डिज़ास्टर रज़ीलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर का initiative लिया। जब दुनिया में pro-planet people का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करना था, तब भारत ने मिशन LiFE जैसा एक global movement शुरु किया,

साथियों,

"Democracy First- Humanity First” की इसी भावना पर चलते हुए, आज भारत विश्वबंधु के रूप में विश्व के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा है। दुनिया के किसी भी देश में कोई भी संकट हो, हमारा ईमानदार प्रयास होता है कि हम फर्स्ट रिस्पॉन्डर बनकर वहां पहुंचे। आपने कोरोना का वो दौर देखा है, जब हर देश अपने-अपने बचाव में ही जुटा था। तब भारत ने दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक देशों के साथ दवाएं और वैक्सीन्स शेयर कीं। मुझे संतोष है कि भारत, उस मुश्किल दौर में गयाना की जनता को भी मदद पहुंचा सका। दुनिया में जहां-जहां युद्ध की स्थिति आई,भारत राहत और बचाव के लिए आगे आया। श्रीलंका हो, मालदीव हो, जिन भी देशों में संकट आया, भारत ने आगे बढ़कर बिना स्वार्थ के मदद की, नेपाल से लेकर तुर्की और सीरिया तक, जहां-जहां भूकंप आए, भारत सबसे पहले पहुंचा है। यही तो हमारे संस्कार हैं, हम कभी भी स्वार्थ के साथ आगे नहीं बढ़े, हम कभी भी विस्तारवाद की भावना से आगे नहीं बढ़े। हम Resources पर कब्जे की, Resources को हड़पने की भावना से हमेशा दूर रहे हैं। मैं मानता हूं,स्पेस हो,Sea हो, ये यूनीवर्सल कन्फ्लिक्ट के नहीं बल्कि यूनिवर्सल को-ऑपरेशन के विषय होने चाहिए। दुनिया के लिए भी ये समय,Conflict का नहीं है, ये समय, Conflict पैदा करने वाली Conditions को पहचानने और उनको दूर करने का है। आज टेरेरिज्म, ड्रग्स, सायबर क्राइम, ऐसी कितनी ही चुनौतियां हैं, जिनसे मुकाबला करके ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवार पाएंगे। और ये तभी संभव है, जब हम Democracy First- Humanity First को सेंटर स्टेज देंगे।

साथियों,

भारत ने हमेशा principles के आधार पर, trust और transparency के आधार पर ही अपनी बात की है। एक भी देश, एक भी रीजन पीछे रह गया, तो हमारे global goals कभी हासिल नहीं हो पाएंगे। तभी भारत कहता है – Every Nation Matters ! इसलिए भारत, आयलैंड नेशन्स को Small Island Nations नहीं बल्कि Large ओशिन कंट्रीज़ मानता है। इसी भाव के तहत हमने इंडियन ओशन से जुड़े आयलैंड देशों के लिए सागर Platform बनाया। हमने पैसिफिक ओशन के देशों को जोड़ने के लिए भी विशेष फोरम बनाया है। इसी नेक नीयत से भारत ने जी-20 की प्रेसिडेंसी के दौरान अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में शामिल कराकर अपना कर्तव्य निभाया।

साथियों,

आज भारत, हर तरह से वैश्विक विकास के पक्ष में खड़ा है,शांति के पक्ष में खड़ा है, इसी भावना के साथ आज भारत, ग्लोबल साउथ की भी आवाज बना है। भारत का मत है कि ग्लोबल साउथ ने अतीत में बहुत कुछ भुगता है। हमने अतीत में अपने स्वभाव औऱ संस्कारों के मुताबिक प्रकृति को सुरक्षित रखते हुए प्रगति की। लेकिन कई देशों ने Environment को नुकसान पहुंचाते हुए अपना विकास किया। आज क्लाइमेट चेंज की सबसे बड़ी कीमत, ग्लोबल साउथ के देशों को चुकानी पड़ रही है। इस असंतुलन से दुनिया को निकालना बहुत आवश्यक है।

साथियों,

भारत हो, गयाना हो, हमारी भी विकास की आकांक्षाएं हैं, हमारे सामने अपने लोगों के लिए बेहतर जीवन देने के सपने हैं। इसके लिए ग्लोबल साउथ की एकजुट आवाज़ बहुत ज़रूरी है। ये समय ग्लोबल साउथ के देशों की Awakening का समय है। ये समय हमें एक Opportunity दे रहा है कि हम एक साथ मिलकर एक नया ग्लोबल ऑर्डर बनाएं। और मैं इसमें गयाना की,आप सभी जनप्रतिनिधियों की भी बड़ी भूमिका देख रहा हूं।

साथियों,

यहां अनेक women members मौजूद हैं। दुनिया के फ्यूचर को, फ्यूचर ग्रोथ को, प्रभावित करने वाला एक बहुत बड़ा फैक्टर दुनिया की आधी आबादी है। बीती सदियों में महिलाओं को Global growth में कंट्रीब्यूट करने का पूरा मौका नहीं मिल पाया। इसके कई कारण रहे हैं। ये किसी एक देश की नहीं,सिर्फ ग्लोबल साउथ की नहीं,बल्कि ये पूरी दुनिया की कहानी है।
लेकिन 21st सेंचुरी में, global prosperity सुनिश्चित करने में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। इसलिए, अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान, भारत ने Women Led Development को एक बड़ा एजेंडा बनाया था।

साथियों,

भारत में हमने हर सेक्टर में, हर स्तर पर, लीडरशिप की भूमिका देने का एक बड़ा अभियान चलाया है। भारत में हर सेक्टर में आज महिलाएं आगे आ रही हैं। पूरी दुनिया में जितने पायलट्स हैं, उनमें से सिर्फ 5 परसेंट महिलाएं हैं। जबकि भारत में जितने पायलट्स हैं, उनमें से 15 परसेंट महिलाएं हैं। भारत में बड़ी संख्या में फाइटर पायलट्स महिलाएं हैं। दुनिया के विकसित देशों में भी साइंस, टेक्नॉलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स यानि STEM graduates में 30-35 परसेंट ही women हैं। भारत में ये संख्या फोर्टी परसेंट से भी ऊपर पहुंच चुकी है। आज भारत के बड़े-बड़े स्पेस मिशन की कमान महिला वैज्ञानिक संभाल रही हैं। आपको ये जानकर भी खुशी होगी कि भारत ने अपनी पार्लियामेंट में महिलाओं को रिजर्वेशन देने का भी कानून पास किया है। आज भारत में डेमोक्रेटिक गवर्नेंस के अलग-अलग लेवल्स पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व है। हमारे यहां लोकल लेवल पर पंचायती राज है, लोकल बॉड़ीज़ हैं। हमारे पंचायती राज सिस्टम में 14 लाख से ज्यादा यानि One point four five मिलियन Elected Representatives, महिलाएं हैं। आप कल्पना कर सकते हैं, गयाना की कुल आबादी से भी करीब-करीब दोगुनी आबादी में हमारे यहां महिलाएं लोकल गवर्नेंट को री-प्रजेंट कर रही हैं।

साथियों,

गयाना Latin America के विशाल महाद्वीप का Gateway है। आप भारत और इस विशाल महाद्वीप के बीच अवसरों और संभावनाओं का एक ब्रिज बन सकते हैं। हम एक साथ मिलकर, भारत और Caricom की Partnership को और बेहतर बना सकते हैं। कल ही गयाना में India-Caricom Summit का आयोजन हुआ है। हमने अपनी साझेदारी के हर पहलू को और मजबूत करने का फैसला लिया है।

साथियों,

गयाना के विकास के लिए भी भारत हर संभव सहयोग दे रहा है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश हो, यहां की कैपेसिटी बिल्डिंग में निवेश हो भारत और गयाना मिलकर काम कर रहे हैं। भारत द्वारा दी गई ferry हो, एयरक्राफ्ट हों, ये आज गयाना के बहुत काम आ रहे हैं। रीन्युएबल एनर्जी के सेक्टर में, सोलर पावर के क्षेत्र में भी भारत बड़ी मदद कर रहा है। आपने t-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का शानदार आयोजन किया है। भारत को खुशी है कि स्टेडियम के निर्माण में हम भी सहयोग दे पाए।

साथियों,

डवलपमेंट से जुड़ी हमारी ये पार्टनरशिप अब नए दौर में प्रवेश कर रही है। भारत की Energy डिमांड तेज़ी से बढ़ रही हैं, और भारत अपने Sources को Diversify भी कर रहा है। इसमें गयाना को हम एक महत्वपूर्ण Energy Source के रूप में देख रहे हैं। हमारे Businesses, गयाना में और अधिक Invest करें, इसके लिए भी हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

साथियों,

आप सभी ये भी जानते हैं, भारत के पास एक बहुत बड़ी Youth Capital है। भारत में Quality Education और Skill Development Ecosystem है। भारत को, गयाना के ज्यादा से ज्यादा Students को Host करने में खुशी होगी। मैं आज गयाना की संसद के माध्यम से,गयाना के युवाओं को, भारतीय इनोवेटर्स और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी आमंत्रित करता हूँ। Collaborate Globally And Act Locally, हम अपने युवाओं को इसके लिए Inspire कर सकते हैं। हम Creative Collaboration के जरिए Global Challenges के Solutions ढूंढ सकते हैं।

साथियों,

गयाना के महान सपूत श्री छेदी जगन ने कहा था, हमें अतीत से सबक लेते हुए अपना वर्तमान सुधारना होगा और भविष्य की मजबूत नींव तैयार करनी होगी। हम दोनों देशों का साझा अतीत, हमारे सबक,हमारा वर्तमान, हमें जरूर उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएंगे। इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं, मैं आप सभी को भारत आने के लिए भी निमंत्रित करूंगा, मुझे गयाना के ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधियों का भारत में स्वागत करते हुए खुशी होगी। मैं एक बार फिर गयाना की संसद का, आप सभी जनप्रतिनिधियों का, बहुत-बहुत आभार, बहुत बहुत धन्यवाद।