PM Modi jointly inaugurates the Afghanistan-India Friendship Dam at Herat with President Ashraf Ghani
This is a project that will irrigate lands & light up homes: PM
In Afghanistan, we want to see democracy strike deep roots, people unite and economy prospers: PM
The dam is a generator not just of electricity but also of optimism and belief in the future of Afghanistan: PM
We have come together to honour and celebrate afghan determination to build a future of prosperity: PM
This dam has not been built by bricks & mortar, but by faith of our friendship and valour of Afghans & Indians: PM
Indian cooperation will extend to every part and benefit every section of Afghan society: PM

I am delighted to return to Afghanistan;

Honoured to be among people who have set the standard of courage for our age;

Privileged to see again the high tide of friendship in this vast ocean of love for India.

This is yet another giant step in Afghanistan’s march to progress.

And, it is a historic moment of emotion and pride in the relations between Afghanistan and India.

Thank you, Mr. President, for your invitation and for naming this dam as Afghanistan-India Friendship Dam. We are truly humbled by the generosity of the Afghan spirit.

Rivers have been bearers of great civilisations of the world. In the flow of rivers runs the course of human progress.

In the Holy Quran, river is central to the image of Paradise.

In the ancient scriptures of India, rivers defined our nation and were celebrated as the giver of life.

And, it is a wise Afghan proverb that says, Kabul be zar basha be barf ne: May Kabul be without gold rather than snow.

For the snow feeds the rivers that sustain life and agriculture.

So, today, we are not just launching a project that will irrigate land and light up homes.

We are reviving a region, restoring hope, renewing life and redefining Afghanistan’s future.

The dam is a generator not just of electricity but also of optimism and belief in the future of Afghanistan.

The project would not just irrigate the fields of six hundred and forty villages in Chiste, Obe, Pashtun Zarghun, Karokh, Gozara, Injil, Zindjan, Kohsan and Ghoryan .

It would also bring light to over two hundred and fifty thousand homes in this area.

Last December, in Kabul, I was moved by the honour of inaugurating the Afghan Parliament Building.

It was a tribute to the epic struggle of the Afghan people to shape their future by vote and debate, not gun and violence.On this summer day, in Herat, we come together to honour and celebrate Afghan determination to build a future of prosperity.Afghans and Indians dreamt of this project in the nineteen seventies. The lost decades speak to us about the ravages of a long drawn war.

It was a war not of Afghan making, but it was one that stole the future of an entire generation of Afghans.

And, when a new dawn broke over Afghanistan in 2001, we resumed the project.

With resolve and patience, courage and belief, we have together overcome distance and hurdles, threats and violence.Today, the brave Afghan people are sending a message that the forces of destruction and death, denial and domination, shall not prevail.

They will not come in the way of the dreams and aspirations of the Afghan people.

The fields that produce the finest fruits and saffron shall once again come alive with the clear waters of the river.

The homes that lived through dark nights of dread will now be lit by the power of hope.

Men and women shall once again work the farms and ply their trade with the joy of hard work, in peace and security.The shoulders that were once weighed down in the shadow of guns would now bear ploughs to turn the land green.

Children shall again believe in the possibility of a future of education and opportunity.

And, another young girl poet will not have to live a life of pain, denial and longing, or see a life of promise cut short. Herat has time and again seen sublime glory and tragic ruin. And, the city that once Jalaluddin Rumi held as the finest, will rise again.

The city that was the gateway to the West, South and Central Asia,will once again be the hub that will unite the regions in a peaceful pursuit of prosperity.

So, to the people and Government of Herat and the Government of Afghanistan, I express our deepest appreciation for your support, patience and understanding – and, above all, your belief in us.

This dam has not been built by bricks and mortar, but by the faith of our friendship and the valour of Afghans and Indians.And, at this moment of pride, we also stand in grief and gratitude for lives sacrificed so that Afghan people will have a future they so richly deserve and so deeply desire.

The blood, sweat and tears of our people are mixed into this earth and have formed between us an eternal bond, written into the soil of this land.

Bonds that remind us of ancient links between this region and India.

For many, the Harirud River is one strand of our connected histories since the ancient Vedic times.

Today, the world will see the Harirud River as an abiding emblem of our commitment to a shared future of progress.And, the Friendship Dam unites us in solidarity as Chishti Sharif joined us in spirit centuries ago.

For, it is from here that the Chishti Silsila or Chishti tradition of Sufism came to India. Its glorious tradition and teachings resonate through the dargahs of Ajmer, Delhi and Fatehpur Sikri.

It draws people from all faiths with its message of love, peace, compassion; of harmony among people of all beliefs; of respect for all of God’s creations; and service to humanity.

Indians and Afghans know that these values, not extremism and violence, define Afghanistan - a nation brimming with poetry of love and spiritual tradition of peace and harmony.

And, these are the values that give the great Afghan people the patience and persistence to seek peace with their own who have chosen the path of violence and also with those who support them.

Afghans have pursued this path, despite the strength of their belief that they can defend their freedom like no other people on this earth.

And, it is on the foundation of these values that Afghans and Indians seek each other, not because they harbour designs against another.

Khwaja Moiunuddin Chishti, the first of the Chishti saints in India, said that human beings must have the affection of the sun, the generosity of the river and the hospitality of the earth.

He not only had the magnificent landscape of his ancestral land in mind, he could also be describing the Afghan people.So, when I came to Kabul in December, in the warmth of your welcome, I saw the kindness of your heart.

In your clear eyes, I saw the deep well of affection for India.

In your smiles, I saw the joy of this relationship.

In the firmness of your embrace, I felt the trust in our friendship.

And, in those memorable hours, India witnessed once again the grace of your people, the beauty of this land and the friendship of a nation.

Today, I return with the gratitude and admiration of 1.25 billion people.

And, a renewed pledge for our partnership.

Together, our partnership has built schools, health centres and irrigation facilities for rural communities.

It has empowered women with skills and the youth with the education to shoulder the responsibility for Afghanistan’s future.

We have joined hands to build roads that bridge the distances of your country, from Zaranj to Delaram, and transmission lines that bring power to your homes.

Now, India’s investment in the port at Chahbahar in Iran will give Afghanistan a new route to the world and a new path to prosperity.

And, to implement that vision,just last month, President Ghani joined President Rouhani of Iran and me in witnessing the signing of the Chahbahar Trade and Transit Agreement between Afghanistan, Iran and India.

The fruits of our friendship are not confined to Kabul, Kandahar , Mazar and Herat. They will never be.

Our cooperation will extend to every part of Afghanistan. Our partnership will benefit every section of Afghan society.

Because across its difficult geography, and across its diversity, and beyond the identities as Pushtuns, Tajiks, Uzbeks and Hazaras, Afghanistan must live and prosper as one.

For, divisions among Afghan people will only help those who seek to dominate the nation from outside.

As we work together, we draw strength and confidence from your deep commitment to protect our partnership from the designs of others.

When our people are under attack, the brave Afghans guard us as their own. They put themselves in the line of fire so that their Indian friends are safe.

This is the nobility of your heart and the strength of your friendship.

I have seen this from the moment I assumed office as Prime Minister.

For on that day, when terrorists launched a massive attack on our Consulate in this city of Herat, the heroic efforts of Afghan soldiers, and of our personnel, saved many lives and prevented a big tragedy.

Mr. President, Friends,

Afghanistan’s success is a deeply held hope and desire of every Indian. It comes from the love and admiration for Afghans in our hearts.

We want to see your democracy strike deep roots; your people unite; and, your economy prosper.

We want to see your art, culture and poetry thrive. And, we want to see your cricketers join the ranks of test players and also seek glory in IPL.

But, it also comes from the recognition that when Afghanistan succeeds, the world will be safer and more beautiful. When the values that define Afghans prevail, terrorism and extremism will be in retreat.

Because we know that extremism and terrorism cannot stop at your border or end at the boundaries of our region.

So, in the spreading unrest of our times, the world cannot forget the brave struggle that the Afghan people are waging - for themselves and our world.

India will not forget or turn away.

As I said then, and I will say it again, your friendship is our honour; your dreams are our duty.

India’s capacity may be limited, but our commitment is without limits.

Our resources may be modest, but our will is boundless.

For others, their commitments may have a sunset clause, but our relationship is timeless.

We face barriers of geography and politics, but we define our path from the clarity of our purpose.

We see resistance and suspicion of others, but our resolve is strong and your faith and trust guides us forward.

Where some doubt your future, we are certain that no force or power can deny the Afghan people the destiny they have chosen, however long and hard the journey may be.

So, on international platforms and in regional forums, we will speak in one voice for the Afghan right to a peaceful, prosperous, united, inclusive and democratic nation.

And, in the fields, villages and cities of Afghanistan, we will work together for that future.

And, whatever happens, in a bright or a dark moment, we will always experience, as Herat’s great Sufi Poet, Hakim Jami, would say, the freshness and happiness of the gentle breeze of friendship.

Thank you for this honour, this affection and this friendship.

Thank you.

 

Explore More
78-ാം സ്വാതന്ത്ര്യ ദിനത്തില്‍ ചുവപ്പ് കോട്ടയില്‍ നിന്ന് പ്രധാനമന്ത്രി ശ്രീ നരേന്ദ്ര മോദി നടത്തിയ പ്രസംഗം

ജനപ്രിയ പ്രസംഗങ്ങൾ

78-ാം സ്വാതന്ത്ര്യ ദിനത്തില്‍ ചുവപ്പ് കോട്ടയില്‍ നിന്ന് പ്രധാനമന്ത്രി ശ്രീ നരേന്ദ്ര മോദി നടത്തിയ പ്രസംഗം
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM Modi's address at the Parliament of Guyana
November 21, 2024

Hon’ble Speaker, मंज़ूर नादिर जी,
Hon’ble Prime Minister,मार्क एंथनी फिलिप्स जी,
Hon’ble, वाइस प्रेसिडेंट भरत जगदेव जी,
Hon’ble Leader of the Opposition,
Hon’ble Ministers,
Members of the Parliament,
Hon’ble The चांसलर ऑफ द ज्यूडिशियरी,
अन्य महानुभाव,
देवियों और सज्जनों,

गयाना की इस ऐतिहासिक पार्लियामेंट में, आप सभी ने मुझे अपने बीच आने के लिए निमंत्रित किया, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। कल ही गयाना ने मुझे अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है। मैं इस सम्मान के लिए भी आप सभी का, गयाना के हर नागरिक का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। गयाना का हर नागरिक मेरे लिए ‘स्टार बाई’ है। यहां के सभी नागरिकों को धन्यवाद! ये सम्मान मैं भारत के प्रत्येक नागरिक को समर्पित करता हूं।

साथियों,

भारत और गयाना का नाता बहुत गहरा है। ये रिश्ता, मिट्टी का है, पसीने का है,परिश्रम का है करीब 180 साल पहले, किसी भारतीय का पहली बार गयाना की धरती पर कदम पड़ा था। उसके बाद दुख में,सुख में,कोई भी परिस्थिति हो, भारत और गयाना का रिश्ता, आत्मीयता से भरा रहा है। India Arrival Monument इसी आत्मीय जुड़ाव का प्रतीक है। अब से कुछ देर बाद, मैं वहां जाने वाला हूं,

साथियों,

आज मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आपके बीच हूं, लेकिन 24 साल पहले एक जिज्ञासु के रूप में मुझे इस खूबसूरत देश में आने का अवसर मिला था। आमतौर पर लोग ऐसे देशों में जाना पसंद करते हैं, जहां तामझाम हो, चकाचौंध हो। लेकिन मुझे गयाना की विरासत को, यहां के इतिहास को जानना था,समझना था, आज भी गयाना में कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें मुझसे हुई मुलाकातें याद होंगीं, मेरी तब की यात्रा से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं, यहां क्रिकेट का पैशन, यहां का गीत-संगीत, और जो बात मैं कभी नहीं भूल सकता, वो है चटनी, चटनी भारत की हो या फिर गयाना की, वाकई कमाल की होती है,

साथियों,

बहुत कम ऐसा होता है, जब आप किसी दूसरे देश में जाएं,और वहां का इतिहास आपको अपने देश के इतिहास जैसा लगे,पिछले दो-ढाई सौ साल में भारत और गयाना ने एक जैसी गुलामी देखी, एक जैसा संघर्ष देखा, दोनों ही देशों में गुलामी से मुक्ति की एक जैसी ही छटपटाहट भी थी, आजादी की लड़ाई में यहां भी,औऱ वहां भी, कितने ही लोगों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया, यहां गांधी जी के करीबी सी एफ एंड्रूज हों, ईस्ट इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह हों, सभी ने गुलामी से मुक्ति की ये लड़ाई मिलकर लड़ी,आजादी पाई। औऱ आज हम दोनों ही देश,दुनिया में डेमोक्रेसी को मज़बूत कर रहे हैं। इसलिए आज गयाना की संसद में, मैं आप सभी का,140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से अभिनंदन करता हूं, मैं गयाना संसद के हर प्रतिनिधि को बधाई देता हूं। गयाना में डेमोक्रेसी को मजबूत करने के लिए आपका हर प्रयास, दुनिया के विकास को मजबूत कर रहा है।

साथियों,

डेमोक्रेसी को मजबूत बनाने के प्रयासों के बीच, हमें आज वैश्विक परिस्थितियों पर भी लगातार नजर ऱखनी है। जब भारत और गयाना आजाद हुए थे, तो दुनिया के सामने अलग तरह की चुनौतियां थीं। आज 21वीं सदी की दुनिया के सामने, अलग तरह की चुनौतियां हैं।
दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनी व्यवस्थाएं और संस्थाएं,ध्वस्त हो रही हैं, कोरोना के बाद जहां एक नए वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ना था, दुनिया दूसरी ही चीजों में उलझ गई, इन परिस्थितियों में,आज विश्व के सामने, आगे बढ़ने का सबसे मजबूत मंत्र है-"Democracy First- Humanity First” "Democracy First की भावना हमें सिखाती है कि सबको साथ लेकर चलो,सबको साथ लेकर सबके विकास में सहभागी बनो। Humanity First” की भावना हमारे निर्णयों की दिशा तय करती है, जब हम Humanity First को अपने निर्णयों का आधार बनाते हैं, तो नतीजे भी मानवता का हित करने वाले होते हैं।

साथियों,

हमारी डेमोक्रेटिक वैल्यूज इतनी मजबूत हैं कि विकास के रास्ते पर चलते हुए हर उतार-चढ़ाव में हमारा संबल बनती हैं। एक इंक्लूसिव सोसायटी के निर्माण में डेमोक्रेसी से बड़ा कोई माध्यम नहीं। नागरिकों का कोई भी मत-पंथ हो, उसका कोई भी बैकग्राउंड हो, डेमोक्रेसी हर नागरिक को उसके अधिकारों की रक्षा की,उसके उज्जवल भविष्य की गारंटी देती है। और हम दोनों देशों ने मिलकर दिखाया है कि डेमोक्रेसी सिर्फ एक कानून नहीं है,सिर्फ एक व्यवस्था नहीं है, हमने दिखाया है कि डेमोक्रेसी हमारे DNA में है, हमारे विजन में है, हमारे आचार-व्यवहार में है।

साथियों,

हमारी ह्यूमन सेंट्रिक अप्रोच,हमें सिखाती है कि हर देश,हर देश के नागरिक उतने ही अहम हैं, इसलिए, जब विश्व को एकजुट करने की बात आई, तब भारत ने अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान One Earth, One Family, One Future का मंत्र दिया। जब कोरोना का संकट आया, पूरी मानवता के सामने चुनौती आई, तब भारत ने One Earth, One Health का संदेश दिया। जब क्लाइमेट से जुड़े challenges में हर देश के प्रयासों को जोड़ना था, तब भारत ने वन वर्ल्ड, वन सन, वन ग्रिड का विजन रखा, जब दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हुए, तब भारत ने CDRI यानि कोएलिशन फॉर डिज़ास्टर रज़ीलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर का initiative लिया। जब दुनिया में pro-planet people का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करना था, तब भारत ने मिशन LiFE जैसा एक global movement शुरु किया,

साथियों,

"Democracy First- Humanity First” की इसी भावना पर चलते हुए, आज भारत विश्वबंधु के रूप में विश्व के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा है। दुनिया के किसी भी देश में कोई भी संकट हो, हमारा ईमानदार प्रयास होता है कि हम फर्स्ट रिस्पॉन्डर बनकर वहां पहुंचे। आपने कोरोना का वो दौर देखा है, जब हर देश अपने-अपने बचाव में ही जुटा था। तब भारत ने दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक देशों के साथ दवाएं और वैक्सीन्स शेयर कीं। मुझे संतोष है कि भारत, उस मुश्किल दौर में गयाना की जनता को भी मदद पहुंचा सका। दुनिया में जहां-जहां युद्ध की स्थिति आई,भारत राहत और बचाव के लिए आगे आया। श्रीलंका हो, मालदीव हो, जिन भी देशों में संकट आया, भारत ने आगे बढ़कर बिना स्वार्थ के मदद की, नेपाल से लेकर तुर्की और सीरिया तक, जहां-जहां भूकंप आए, भारत सबसे पहले पहुंचा है। यही तो हमारे संस्कार हैं, हम कभी भी स्वार्थ के साथ आगे नहीं बढ़े, हम कभी भी विस्तारवाद की भावना से आगे नहीं बढ़े। हम Resources पर कब्जे की, Resources को हड़पने की भावना से हमेशा दूर रहे हैं। मैं मानता हूं,स्पेस हो,Sea हो, ये यूनीवर्सल कन्फ्लिक्ट के नहीं बल्कि यूनिवर्सल को-ऑपरेशन के विषय होने चाहिए। दुनिया के लिए भी ये समय,Conflict का नहीं है, ये समय, Conflict पैदा करने वाली Conditions को पहचानने और उनको दूर करने का है। आज टेरेरिज्म, ड्रग्स, सायबर क्राइम, ऐसी कितनी ही चुनौतियां हैं, जिनसे मुकाबला करके ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवार पाएंगे। और ये तभी संभव है, जब हम Democracy First- Humanity First को सेंटर स्टेज देंगे।

साथियों,

भारत ने हमेशा principles के आधार पर, trust और transparency के आधार पर ही अपनी बात की है। एक भी देश, एक भी रीजन पीछे रह गया, तो हमारे global goals कभी हासिल नहीं हो पाएंगे। तभी भारत कहता है – Every Nation Matters ! इसलिए भारत, आयलैंड नेशन्स को Small Island Nations नहीं बल्कि Large ओशिन कंट्रीज़ मानता है। इसी भाव के तहत हमने इंडियन ओशन से जुड़े आयलैंड देशों के लिए सागर Platform बनाया। हमने पैसिफिक ओशन के देशों को जोड़ने के लिए भी विशेष फोरम बनाया है। इसी नेक नीयत से भारत ने जी-20 की प्रेसिडेंसी के दौरान अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में शामिल कराकर अपना कर्तव्य निभाया।

साथियों,

आज भारत, हर तरह से वैश्विक विकास के पक्ष में खड़ा है,शांति के पक्ष में खड़ा है, इसी भावना के साथ आज भारत, ग्लोबल साउथ की भी आवाज बना है। भारत का मत है कि ग्लोबल साउथ ने अतीत में बहुत कुछ भुगता है। हमने अतीत में अपने स्वभाव औऱ संस्कारों के मुताबिक प्रकृति को सुरक्षित रखते हुए प्रगति की। लेकिन कई देशों ने Environment को नुकसान पहुंचाते हुए अपना विकास किया। आज क्लाइमेट चेंज की सबसे बड़ी कीमत, ग्लोबल साउथ के देशों को चुकानी पड़ रही है। इस असंतुलन से दुनिया को निकालना बहुत आवश्यक है।

साथियों,

भारत हो, गयाना हो, हमारी भी विकास की आकांक्षाएं हैं, हमारे सामने अपने लोगों के लिए बेहतर जीवन देने के सपने हैं। इसके लिए ग्लोबल साउथ की एकजुट आवाज़ बहुत ज़रूरी है। ये समय ग्लोबल साउथ के देशों की Awakening का समय है। ये समय हमें एक Opportunity दे रहा है कि हम एक साथ मिलकर एक नया ग्लोबल ऑर्डर बनाएं। और मैं इसमें गयाना की,आप सभी जनप्रतिनिधियों की भी बड़ी भूमिका देख रहा हूं।

साथियों,

यहां अनेक women members मौजूद हैं। दुनिया के फ्यूचर को, फ्यूचर ग्रोथ को, प्रभावित करने वाला एक बहुत बड़ा फैक्टर दुनिया की आधी आबादी है। बीती सदियों में महिलाओं को Global growth में कंट्रीब्यूट करने का पूरा मौका नहीं मिल पाया। इसके कई कारण रहे हैं। ये किसी एक देश की नहीं,सिर्फ ग्लोबल साउथ की नहीं,बल्कि ये पूरी दुनिया की कहानी है।
लेकिन 21st सेंचुरी में, global prosperity सुनिश्चित करने में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। इसलिए, अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान, भारत ने Women Led Development को एक बड़ा एजेंडा बनाया था।

साथियों,

भारत में हमने हर सेक्टर में, हर स्तर पर, लीडरशिप की भूमिका देने का एक बड़ा अभियान चलाया है। भारत में हर सेक्टर में आज महिलाएं आगे आ रही हैं। पूरी दुनिया में जितने पायलट्स हैं, उनमें से सिर्फ 5 परसेंट महिलाएं हैं। जबकि भारत में जितने पायलट्स हैं, उनमें से 15 परसेंट महिलाएं हैं। भारत में बड़ी संख्या में फाइटर पायलट्स महिलाएं हैं। दुनिया के विकसित देशों में भी साइंस, टेक्नॉलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स यानि STEM graduates में 30-35 परसेंट ही women हैं। भारत में ये संख्या फोर्टी परसेंट से भी ऊपर पहुंच चुकी है। आज भारत के बड़े-बड़े स्पेस मिशन की कमान महिला वैज्ञानिक संभाल रही हैं। आपको ये जानकर भी खुशी होगी कि भारत ने अपनी पार्लियामेंट में महिलाओं को रिजर्वेशन देने का भी कानून पास किया है। आज भारत में डेमोक्रेटिक गवर्नेंस के अलग-अलग लेवल्स पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व है। हमारे यहां लोकल लेवल पर पंचायती राज है, लोकल बॉड़ीज़ हैं। हमारे पंचायती राज सिस्टम में 14 लाख से ज्यादा यानि One point four five मिलियन Elected Representatives, महिलाएं हैं। आप कल्पना कर सकते हैं, गयाना की कुल आबादी से भी करीब-करीब दोगुनी आबादी में हमारे यहां महिलाएं लोकल गवर्नेंट को री-प्रजेंट कर रही हैं।

साथियों,

गयाना Latin America के विशाल महाद्वीप का Gateway है। आप भारत और इस विशाल महाद्वीप के बीच अवसरों और संभावनाओं का एक ब्रिज बन सकते हैं। हम एक साथ मिलकर, भारत और Caricom की Partnership को और बेहतर बना सकते हैं। कल ही गयाना में India-Caricom Summit का आयोजन हुआ है। हमने अपनी साझेदारी के हर पहलू को और मजबूत करने का फैसला लिया है।

साथियों,

गयाना के विकास के लिए भी भारत हर संभव सहयोग दे रहा है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश हो, यहां की कैपेसिटी बिल्डिंग में निवेश हो भारत और गयाना मिलकर काम कर रहे हैं। भारत द्वारा दी गई ferry हो, एयरक्राफ्ट हों, ये आज गयाना के बहुत काम आ रहे हैं। रीन्युएबल एनर्जी के सेक्टर में, सोलर पावर के क्षेत्र में भी भारत बड़ी मदद कर रहा है। आपने t-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का शानदार आयोजन किया है। भारत को खुशी है कि स्टेडियम के निर्माण में हम भी सहयोग दे पाए।

साथियों,

डवलपमेंट से जुड़ी हमारी ये पार्टनरशिप अब नए दौर में प्रवेश कर रही है। भारत की Energy डिमांड तेज़ी से बढ़ रही हैं, और भारत अपने Sources को Diversify भी कर रहा है। इसमें गयाना को हम एक महत्वपूर्ण Energy Source के रूप में देख रहे हैं। हमारे Businesses, गयाना में और अधिक Invest करें, इसके लिए भी हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

साथियों,

आप सभी ये भी जानते हैं, भारत के पास एक बहुत बड़ी Youth Capital है। भारत में Quality Education और Skill Development Ecosystem है। भारत को, गयाना के ज्यादा से ज्यादा Students को Host करने में खुशी होगी। मैं आज गयाना की संसद के माध्यम से,गयाना के युवाओं को, भारतीय इनोवेटर्स और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी आमंत्रित करता हूँ। Collaborate Globally And Act Locally, हम अपने युवाओं को इसके लिए Inspire कर सकते हैं। हम Creative Collaboration के जरिए Global Challenges के Solutions ढूंढ सकते हैं।

साथियों,

गयाना के महान सपूत श्री छेदी जगन ने कहा था, हमें अतीत से सबक लेते हुए अपना वर्तमान सुधारना होगा और भविष्य की मजबूत नींव तैयार करनी होगी। हम दोनों देशों का साझा अतीत, हमारे सबक,हमारा वर्तमान, हमें जरूर उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएंगे। इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं, मैं आप सभी को भारत आने के लिए भी निमंत्रित करूंगा, मुझे गयाना के ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधियों का भारत में स्वागत करते हुए खुशी होगी। मैं एक बार फिर गयाना की संसद का, आप सभी जनप्रतिनिधियों का, बहुत-बहुत आभार, बहुत बहुत धन्यवाद।