Ahead of the upcoming Assembly elections in Delhi, Prime Minister Shri Narendra Modi addressed an election rally in Shahdara today. Hailing the people of the UT, PM Modi said, “the sweat of every single ‘Delhiwasi’ has helped the city reach where it is. We are here to make life easier for you; Delhi is not a city, it is cultural heritage of India. Delhi has given shelter to every Indian.”
PM Modi talked about the ending years of uncertainty faced by residents of unauthorised colonies. “For Delhi, unauthorized colonies were a big problem since decades. Every political party used it for votes but no one tried to solve the problem. It’s our government that solved this problem. We made laws to regularise the illegal colonies, ridding the people of Delhi of fear of getting their homes razed,” the PM said.
"People who never thought that they will ever be able to get their home registry done in their lives, are now seeing their dreams come true," he added furthermore. Attacking the Delhi government for stalling Pradhan Mantri Awas Yojana, PM Modi remarked, "There are so many of works being done in country but the government here in Delhi doesn't want to give house to poor. I feel sad when I see that PM-Awas Yojana is not implemented in Delhi just because of the Delhi government.”
Also, Prime Minister Modi brought up the issues of abrogation of Article 370, construction of the Kartarpur Corridor, building the National war & Police memorial and the recently amended Citizenship law at the election rally in the national capital.
The Prime Minister accused the AAP government of dithering over Lokpal despite it having launched such a mega movement over the issue. He asserted, “For the first time, 10 crore people got toilets at their homes; for the first time 8 crore sisters got the gas stove at their houses; first time the people of this country got Lokpal, but Delhi is still deprived of it.”
Asserting that the Union Budget would help in creating new job opportunities, Prime Minister Modi said, “the Budget is going to give direction not only for this year but for this entire decade. The benefit of this Budget will be for the youth of Delhi, traders of Delhi, the middle class, poor and women.”
“There was a complaint from traders of country, including Delhi, that they face pressure from tax authorities. So, we started Indirect Tax Settlement Scheme last year. After this, there was demand that such a scheme be started for direct taxes. In this budget, we fulfilled this, remarked PM Modi.
“In this budget, it has also been taken care that middle-class taxpayers have more money to save. The government has now given the option of a new slab of tax. This slab is also simple and there is no pressure to invest in certain schemes only to save tax,” he added furthermore.
Hitting out at the opposition’s anti-national activities, PM Modi said, “These people were doubting ability of our forces during surgical strikes. Do citizens of Delhi want such people in power? These people are saving those who want to break India into pieces. There is a political design behind all these protests including Jamia and Shaheen Bagh.”
PM Modi appealed to the people of Delhi to come out in large numbers to vote for a strong government which is corruption free and urged citizens to elect the BJP-led government.
दिल्ली के लोगों के वोट ने देश बदलने में मदद की है, अब दिल्ली के लोगों का वोट, अपनी दिल्ली को भी बदलेगा और आधुनिक बनाएगा, सुरक्षित बनाएगा, यहां रहने वाले लोगों का जीवन और आसान बनाएगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, बल्कि भारत की धरोहर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
ये भारत के भिन्न-भिन्न रंगों को एक जगह समेटे हुए, एक जीवित परंपरा है।
ये दिल्ली सबका सत्कार करती है, सबको स्वीकार करती है: PM @narendramodi
ये चुनाव दिल्ली के इसी गौरव को 21वीं सदी की पहचान और शान देने के संकल्प का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
ये चुनाव एक ऐसे दशक का पहला चुनाव है, जो 21वीं सदी के भारत का और 21वीं सदी में भारत की राजधानी का भविष्य तय करने वाला है: PM @narendramodi #DelhiWithModi
8 फरवरी को पड़ने वाला वोट सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, इस दशक में दिल्ली के विकास को नई ऊँचाई पर पहुंचाने के लिए होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
ये काम कौन कर सकता है?
वो भारतीय जनता पार्टी, जो अपने हर संकल्प को पूरा करती है, जो कहती है, वो करती है: PM @narendramodi #DelhiWithModi
वो भारतीय जनता पार्टी, जिसके लिए देश का हित, देश के लोगों का हित सबसे ऊपर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
वो भारतीय जनता पार्टी, जो Negativity में नहीं, Positivity में भरोसा रखती है: PM @narendramodi #DelhiWithModi
हमारे लिए देश का हित सबसे बड़ा है, देश के लिए किए गए संकल्प सबसे बड़े हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
इन संकल्पों को पूरा करने के लिए हम दिन-रात एक कर रहे हैं।
देश के सामने जो दशकों पुरानी चुनौतियां थीं, उसे सुलझा रहे हैं, दूर कर रहे हैं: PM @narendramodi #DelhiWithModi
यहां दिल्ली में ही एक बहुत बड़ी समस्या थी, अवैध कॉलोनियों की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
आज़ादी के बाद से ही, किसी ना किसी रूप से ये मामला लटका हुआ था।
वोट के लिए वादे किए जाते थे, तारीख दी जाती थी, लेकिन समस्या को सुलझाता कोई नहीं था: PM @narendramodi #DelhiWithModi
दिल्ली के 40 लाख से ज्यादा लोगों, जिसमें बड़ी संख्या में यहां पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोग हैं, उन्हें उनके जीवन की सबसे बड़ी चिंता से हमारी सरकार ने मुक्त किया है: PM @narendramodi #DelhiWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
जिन लोगों ने सोचा नहीं था कि वो अपने जीवन में कभी अपने घर की रजिस्ट्री करा सकेंगे, अब वो अपने घर का सपना सच होते हुए देख रहे हैं: PM @narendramodi #DelhiWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
दिल्ली बीजेपी ने संकल्प लिया है, अपने घोषणापत्र में कहा है कि, इन कॉलोनियों के तेज विकास के लिए कॉलोनीज़ डेवलपमेंट बोर्ड बनाया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
यही नहीं, “जहां झुग्गी वहां पक्का घर” भी बनेगा।
झुग्गी में रहने वाले परिवारों को पक्का घर देने के लिए तेज़ी से काम किया जाएगा: PM #DelhiWithModi
21वीं सदी का भारत, नफरत की राजनीति से नहीं, विकास की राष्ट्रनीति से चलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
विकास की यही राष्ट्रनीति देश को गति भी देती और देश को नई ऊँचाई पर भी ले जाती है: PM @narendramodi #DelhiWithModi
आर्टिकल 370 से मुक्ति कितने साल बाद मिली?--70 साल बाद
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
रामजन्मभूमि पर फैसला स्वतंत्रता के कितने साल बाद आया?--70 साल बाद
करतारपुर साहब कॉरिडोर कितने साल बाद बना?--70 साल बाद
भारत बांग्लादेश सीमा विवाद कितने साल बाद हल हुआ?--70 साल बाद: PM @narendramodi #DelhiWithModi
CAA से हिंदुओं-सिखों-इसाइयों को नागरिकता का अधिकार कितने साल बाद मिला?--70 साल बाद।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
शहीद जवानों के लिए देश में नेशनल वॉर मेमोरियल कितने साल बाद बना?—50-60 साल बाद।
शहीद पुलिसकर्मियों के लिए नेशनल पुलिस मेमोरियल कितने साल बाद बना?- 50-60 साल बाद: PM @narendramodi #DelhiWithModi
शत्रु संपत्ति कानून कितने साल बाद लागू हुआ?--50 साल बाद।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
बोडो आंदोलन का समाधान करने वाला समझौता कितने साल बाद हुआ?--50 साल बाद।
पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ कितने साल बाद मिला?--40 साल बाद: PM @narendramodi #DelhiWithModi
84 के सिख नरसंहार में दोषियों को सज़ा कितने साल बाद मिली?--34 साल बाद
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
वायुसेना को नेक्स्ट जनरेशन लड़ाकू विमान कितने साल बाद मिला?--35 साल बाद।
बेनामी संपत्ति कानून कितने साल बाद लागू हुआ?--28 साल बाद: PM @narendramodi #DelhiWithModi
त्रिपुरा में ब्रू शरणार्थियों के समझौता कितने साल बाद हुआ?--23 साल बाद।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का गठन कितने साल बाद हुआ?--20 साल बाद।
देश में GST कितने साल बाद लागू हुआ?--17 साल बाद: PM @narendramodi #DelhiWithModi
ये फैसले पहले भी लिए जा सकते थे, ये समस्याएं पहले भी सुलझाई जा सकती थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
लेकिन जब स्वार्थ नीति ही राजनीति का आधार हो, तो फैसले टलते भी हैं और अटकते भी हैं: PM @narendramodi #DelhiWithModi
आज देश इस पहचान से आगे बढ़ चला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
आज देश में अटके और लटके विवादों और विषयों का समाधान तो हो ही रहा है, कई ऐसे फैसले भी लिए गए, जो पहली बार हुए हैं: PM @narendramodi #DelhiWithModi
पहली बार, लाल बत्ती के रौब से भारतीयों को मुक्ति मिली।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
पहली बार, सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण का अधिकार मिला।
पहली बार, 5 लाख रुपए तक की आय पर इनकम टैक्स ज़ीरो हुआ।
पहली बार, काले धन की हेरा-फेरी करने वाली साढ़े 3 लाख संदिग्ध कंपनियों को ताला लगा: PM #DelhiWithModi
पहली बार, उद्यमियों को बिजनेस से सम्मानजनक Exit का मार्ग देने वाला IBC कानून बना।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
पहली बार, देश के हर किसान परिवार के बैंक खाते में सीधी मदद मिली।
पहली बार, किसानों, मज़दूरों, छोटे व्यापारियों को पेंशन की सुविधा मिली: PM @narendramodi #DelhiWithModi
पहली बार, 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
पहली बार, 10 करोड़ गरीब परिवारों तक टॉयलेट की सुविधा पहुंची।
पहली बार, 8 करोड़ गरीब बहनों की रसोई में गैस का मुफ्त कनेक्शन पहुंचा: PM #DelhiWithModi
पहली बार ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों के घर में बिजली कनेक्शन पहुंचा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
पहली बार, नाबालिगों से रेप के केस में फांसी की सज़ा का प्रावधान हुआ।
पहली बार, मुस्लिम बेटियों-बहनों को तीन तलाक से, जुल्म और ज्यादती से मुक्ति मिली: PM @narendramodi #DelhiWithModi
पहली बार, देश को लोकपाल भी मिला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
वैसे देश के लोगों को तो लोकपाल मिल गया लेकिन दिल्ली के लोग आज भी इंतजार कर रहे हैं।
इतना बड़ा आंदोलन, इतनी बड़ी-बड़ी बातें, उन सबका क्या हुआ: PM @narendramodi #DelhiWithModi
शनिवार को जो बजट आया है, वो इस साल के लिए ही नहीं बल्कि इस पूरे दशक को दिशा देने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
इस बजट का लाभ दिल्ली के नौजवानों, दिल्ली के व्यापारियों, यहां के मध्यम वर्ग, गरीब और यहां की महिलाओं, सभी को होगा: PM @narendramodi #DelhiWithModi
बजट में, युवाओं के रोज़गार से जुड़े एक बड़े रिफॉर्म का ऐलान किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
ये रिफॉर्म है- नॉन गजेटेड सरकारी नौकरियों में अलग-अलग एग्ज़ाम की परेशानी से युवाओं को मुक्ति दिलाना: PM @narendramodi #DelhiWithModi
केंद्र सरकार की भर्तियों में इंटरव्यू खत्म करने से करप्शन पर चोट हुई, अब इस नए कदम से युवाओं की बहुत बड़ी टेंशन समाप्त होगी: PM @narendramodi #DelhiWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
अब एक ही कॉमन ऑनलाइन एग्ज़ाम से एक ही परीक्षा ली जाएगी और उसके आधार पर ही, अलग-अलग सेवाओं में जाने का रास्ता खुलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
इस व्यवस्था की देखरेख के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन किया जा रहा है: PM @narendramodi #DelhiWithModi
दिल्ली के व्यापारियों के साथ, यहां के कारोबारियों के साथ भाजपा का बहुत करीबी रिश्ता रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
भाजपा का हमेशा से प्रयास रहा है कि व्यापारियों की दिक्कतें कम हों, उनकी परेशानी कम हो और वो खुलकर अपना काम कर पाएं: PM @narendramodi #DelhiWithModi
यहां के व्यापारियों को आसानी से लोन मिले, तेज गति से लोन मिले, कैश फ्लो में दिक्कत न हो, इसके लिए बीते वर्षों में हमने अनेक कदम उठाए हैं: PM @narendramodi #DelhiWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
अभी तक एक करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाले लघु उद्योगों को, व्यापारियों को ऑडिट कराना पड़ता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
अब इस सीमा को 5 करोड़ रुपए तक बढ़ा दिया गया है।
ये सरकार का देश के उद्यमियों पर, दिल्ली के लाखों व्यापारियों-कारोबारियों पर विश्वास का ही उदाहरण है: PM @narendramodi #DelhiWithModi
दिल्ली समेत देश के व्यापारियों की एक पुरानी शिकायत रही है कि उन्हें टैक्स अथॉरिटीज के बहुत दबाव का सामना करना पड़ता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
इसी को देखते हुए हमने पिछले साल Indirect Tax Settlement Scheme शुरू की थी: PM @narendramodi #DelhiWithModi
इस स्कीम ने अनेकों व्यापारियों को कानूनी केसों से बचाया था। इसके बाद से ये मांग हो रही थी कि ऐसी ही कोई स्कीम Direct Taxes के लिए शुरू की जाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
इस बजट में हमने व्यापारियों की, कारोबारियों की ये मांग भी पूरी कर दी है: PM @narendramodi #DelhiWithModi
दिल्ली-NCR, देश में इलेक्ट्रॉनिक्स, ICT और दूसरी नेक्स्ट जेनरेशन से जुड़ी टेक्नॉलॉजी की मैन्यूफेक्चरिंग का भी हब है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
भारत इस सेक्टर में दुनिया में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
इसको विस्तार देते हुए बजट में अनेक प्रावधान किए गए हैं: PM @narendramodi #DelhiWithModi
स्टार्ट अप्स में ESOPs को लेकर बजट में जो ऐलान हुआ है, वो देश में स्टार्ट अप इकोसिस्टम को नई ऊर्जा देगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
हमने स्टार्ट अप्स में कर्मचारियों को दिए गए ईसॉप्स को पाँच साल तक के लिए टैक्स से फ्री कर दिया है: PM #DelhiWithModi
इस बजट में, इसका भी ध्यान रखा गया है कि मध्यम वर्ग के टैक्सपेयर के हाथ में ज्यादा पैसे बचे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
सरकार ने अब टैक्स की एक नई स्लैब का विकल्प दिया है।
ये स्लैब सरल भी है और इसमें टैक्स बचाने के लिए कुछ खास योजनाओं में ही इंवेस्टमेंट करने का दबाव भी नहीं है: PM #DelhiWithModi
हमारी सरकार tax administrators का दायित्व सुनिश्चित करने के लिए, एक कानून बनाने जा रही है, Taxpayer’s Charter बनाने जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
इस चार्टर के माध्यम से ईमानदार करदाताओं के हितों की रक्षा की जाएगी: PM @narendramodi #DelhiWithModi
हमारी सरकार tax administrators का दायित्व सुनिश्चित करने के लिए, एक कानून बनाने जा रही है, Taxpayer’s Charter बनाने जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
इस चार्टर के माध्यम से ईमानदार करदाताओं के हितों की रक्षा की जाएगी: PM @narendramodi #DelhiWithModi
हम बैंकों को मजबूत कर रहे हैं, बैंकों की सेवाओं को देश के लोगों के लिए और सुविधाजनक बना रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
बैंकों में जमा आपके पैसे को अधिक सुरक्षा देने के लिए डिपॉजिट पर गारंटी को 1 लाख से सीधा बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया है: PM @narendramodi #DelhiWithModi
GST की वजह से गरीब और मध्यम वर्ग के जरूरत की लगभग 99% चीजों पर पहले ही टैक्स कम हो गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
पहले औसत GST रेट 14.4% था।
अब इसे और कम करते हुए 11.8% पर ले आया गया है: PM @narendramodi #DelhiWithModi
GST ने व्यापारियों को भी अनेक तरह के टैक्सों के जाल से बचाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
GST ने अनेकों चुंगियां-चेकपोस्ट खत्म कर दिए हैं।
अब हरियाणा या यूपी सामान भेजना हो, या मंगवाना हो, दिल्ली के व्यापारियों की दिक्कतें कम हुई हैं: PM #DelhiWithModi
उद्योग के विस्तार का और रोजगार के नए अवसर बनाने का सीधा संबंध आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
इसी को ध्यान में रखते हुए अगले 5 साल में 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक का इंफ्रास्ट्रक्चर देश में बनाया जाएगा: PM @narendramodi #DelhiWithModi
दिल्ली और देश के अन्य शहरों में प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए भी सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
इस साल के बजट में 4400 करोड़ रुपए शहरों में प्रदूषण को कम करने के लिए रखे गए हैं: PM @narendramodi #DelhiWithModi
अफसोस, दिल्ली के लोगों के साथ स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय में भी राजनीति की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
यहां दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू ही नहीं होने दिया जा रहा: PM @narendramodi #DelhiWithModi
दिल्ली के केंद्र सरकार के अस्पतालों में गरीबों का 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज हो सकता है, लेकिन राज्य सरकार के अस्पतालों में नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्ग से ऐसी क्या दिक्कत है?
क्या राजनीति, मानवता से भी बड़ी हो गई है: PM @narendramodi #DelhiWithModi
दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना नहीं, दिल्ली में पीएम आवास योजना नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
दिल्ली में सरकारी बस सेवा खस्ताहाल, दिल्ली में नई मेट्रो लाइनों पर राजनीति, ऐसी दिल्ली तो दिल्ली के लोगों ने नहीं चाही थी: PM @narendramodi #DelhiWithModi
कल मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश बाबू को सुन रहा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
वो कह रहे थे कि पटना से आने वाली बसों को दिल्ली में आने की अनुमति देने से ही मना कर दिया गया है।
बिहार के लोगों के लिए, पूर्वांचल के लोगों के लिए ये कैसा पूर्वाग्रह है, जो इस तरह के फैसले करवाता है?: PM #DelhiWithModi
यही वो लोग हैं, जो कहते हैं कि पूर्वांचल से 500 रुपए का टिकट लेकर बिहारी आता है और लाखों का इलाज कराकर चला जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
पूर्वांचल के लोगों के प्रति, बिहार के लोगों के प्रति यही इनकी सोच है: PM @narendramodi #DelhiWithModi
कुछ लोग “राजनीति बदलने” आए थे, उनका नकाब अब उतर चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
उनका असली रंग, रूप, और मकसद, उजागर हो गया है।
लेकिन याद है आपको जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी?
तब यहीं दिल्ली में देश की सेना पर, हमारे वीर जवानों को कठघरे में खड़ा कर दिया गया था: PM #DelhiWithModi
ये लोग शक कर रहे थे कि हमारे जवानों ने आतंकियों को घर में घुस कर मारा भी है या नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
ये लोग देश की सेना पर शक करें, उसका अपमान करें, क्या ऐसी दिल्ली चाही थी दिल्ली वालों ने: PM @narendramodi #DelhiWithModi
एक समय था जब दिल्ली में आए दिन आतंकी हमलों की वजह से, बम धमाकों में निर्दोष लोग मारे जाते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
देश के सुरक्षाबलों और दिल्ली के लोगों की सतर्कता से अब ये हमले होने रुक गए हैं: PM @narendramodi #DelhiWithModi
लेकिन याद करिए,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
जब इन्हीं हमलों के गुनहगारों को दिल्ली पुलिस ने बाटला हाउस में मार गिराया, तो उसे फर्जी एनकाउंटर कहा गया।
यही वो लोग हैं जिन्होंने बाटला हाउस में आतंकियों को मारने पर दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी: PM @narendramodi #DelhiWithModi
यही वो लोग हैं जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की इच्छा रखने वालों को आज तक बचा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
क्या दिल्ली के लोग ये भूल सकते हैं?
इसकी वजह क्या थी?
वोटबैंक की राजनीति, तुष्टिकरण की राजनीति: PM @narendramodi #DelhiWithModi
सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग, बीते कई दिनों से सिजिटनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर प्रदर्शन हुए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग है।
नहीं।
ये एक प्रयोग है।
इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा design है, जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने वाला है: PM #DelhiWithModi
ये सिर्फ एक कानून का विरोध होता, तो सरकार के तमाम आश्वासनों के बाद समाप्त हो जाता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नागरिकों को भड़का रहे हैं।
संविधान और तिरंगे को सामने रखते हुए ज्ञान बांटा जा रहा है और असली साजिश से ध्यान हटाया जा रहा है: PM @narendramodi #DelhiWithModi
हमारा संविधान ही देश की न्यायपालिका, हमारी अदालतों का आधार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
संविधान की भावना के अनुरूप ही न्यायालय चलते हैं, लोगों को इंसाफ देते हैं: PM @narendramodi #DelhiWithModi
समय-समय पर, अलग-अलग केसों में अदालतों की, हमारे देश की सर्वोच्च अदालत की भावना यही रही है कि विरोध प्रदर्शनों से सामान्य मानवी को दिक्कत न हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा-तोड़फोड़-आगजनी पर हमेशा सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट्स ने अपनी नाराजगी जताई है: PM #DelhiWithModi
लेकिन ये लोग अदालतों की परवाह नहीं करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2020
ये कोर्ट की बात नहीं मानते और बातें करते हैं संविधान की: PM @narendramodi #DelhiWithModi