PM Modi addressed two mega rallies ahead of fifth phase of election in West Bengal’s Siliguri and Krishnanagar. “The entire North Bengal has announced that TMC government is going and BJP government is coming. Today, the entire nation is proud to see the willpower of the people of Bengal. This willpower is of the ‘Ashol Poriborton’. This willpower is the strength of ‘Sonar Bangla’,” he said in Siliguri rally.
Expressing anguish over Cooch Behar incident, PM Modi said, “What happened in Cooch Behar is very saddening. My sympathies are with the families of those who died, I condole their demise. Didi and her goons are perturbed, seeing the people's support for BJP. She has stooped to this level as she can see her chair slipping away.”
Reacting to the violence in Cooch Behar, he also said, “Didi, this violence, tactics of instigating people to attack the Security Forces, the tactics of obstructing the polling process will not protect you. This violence can't protect you from the 10 years of your ill-governance.”
Amidst the fourth phase of West Bengal Assembly polls, the Prime Minister asserted, “I saw a video on social media. In it, the tourism minister of Bengal who is close to Didi is threatening the people of the state, saying if people voted for BJP, people will be thrown out of the Bengal. Will you accept this language, such sort of threat?”
Accusing Mamata didi for not showing her 10 years report card of her governance, PM Modi remarked, “Didi's goons are not able to do 'chhappa votes' this time around and thus, Didi is angry. She never presented her report card for 10 years. She should be giving the account of her works, her nephew's works and her goons' works.”
PM Modi, who has been relentlessly campaigning in West Bengal during assembly elections, hit out at Mamata Banerjee for her government’s patronage to syndicates, tolabaazs and cut-money mafias during a rally in Siliguri.
“It's time to change the kind of political environment, that has been created in Bengal for past several decades. 'Tolabaaj mukt' Bengal will be formed now. 'Syndicate mukt' Bengal will be formed now. 'Cut money mukt' Bengal will be formed now,” he added further.
Talking about TMC leader Sujata Mondal who made disparaging comments against the Dalit community. PM Modi without taking name said, “The thinking of Didi and TMC leaders is coming out in the open. A video is going viral on social media where a leader close to Didi can be seen blatantly accusing the Scheduled Caste community of Bengal as ‘beggars by nature’.”
In Siliguri, PM Modi accused Didi for not giving even tap-water to the people of Bengal, he said, “She did not provide irrigation water in the fields. But the rivers here were handed over to the mafias. Every scheme has tolabaz, every scheme has cut-money. A few days ago in Siliguri, Didi said that her tolabaaz only take 100-500 rupees, what is the big deal in this?”
Exuding confidence of forming the BJP government in the state, the PM stated, “In Bengal, after we form the government, you will be provided all benefits and schemes without cut money. The BJP government in Bengal will work on lines of how we worked during COVID lockdown. The Central government sent thousands of crores to everyone during the lockdown. The BJP government in Bengal will work with the same transparency.”
In Krishnanagar’s rally, the Prime Minister said, “After a wait for decades, the 'mahayagya' of 'ashol poribortan' has started in Bengal. This 'mahayagya' will teach a lesson to appeasers. After years of bloodshed, fear, atrocity and goondaism, Bengal will now walk towards peace and progress to fulfil the vision of 'Sonar Bangla'. This land will be freed of mafia, cow traffickers and infiltration.”
“The BJP has come into existence with the blessings of Dr Syama Prasad Mookerjee,” PM Modi said. The Prime Minister added that his party is fortunate that the people of Bengal are going to give them the opportunity to serve Bengal.
Taking a jibe at Chief Minister Mamata Banerjee, PM Modi said, “Seeing defeat, she has decided to do politics outside Bengal. The Varanasi thing has not been come out like this. That is, after the election, Didi will take an exit and the nephew will stake claim to play a new Khela in Bengal. This is also a game, which the people of Bengal have to understand.”
PM Modi slammed TMC supremo for abusing EC, CAPF, EVM, he asserted, “Didi abuses EC, CAPF, EVM.. to the extent, that Didi is abusing her own party's polling agents now. She is so desperate that she is defaming Bengal's voters. Didi, o Didi! People of Bengal don't expect you to have sensitivity any more.”
The Prime Minister criticised the ruling Trinamool Congress government, he alleged, “What did TMC government give to the youth of Bengal - unemployment, riots, lathis, and now, insults. Even the minority classes that Didi continued to serve are also at distress due to cut money and syndicate.”
Touting “double engine ki sarkar” as the best option for voters the Prime Minister said, “I request all young karyakartas to help spread the word of ‘ashol poriborton’ to their families and neighbours. He ended his speech with an appeal to voters to press the button for the lotus flower in upcoming elections. “In every seat and in every booth you just have to remember one thing ‘Ebar kamal chap, TMC saaf” the Prime Minister said.
नॉर्थ बंगाल, भारत मां के गले में ऐसी भव्य माला है जिसमें अलग-अलग भाषा, जाति, भिन्न-भिन्न समुदाय के लोग अलग-अलग फूलों में गुंथे हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
यहां एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर दिखती है: PM @narendramodi in Siliguri
बंगाल में नव वर्ष शुरू होने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
नव वर्ष में बुराई पर अच्छाई की जीत होने जा रही है, बीजेपी की जीत होने जा रही है: PM @narendramodi
आज पूरा देश, बंगाल के लोगों की इच्छाशक्ति को देखकर गर्व कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
ये इच्छाशक्ति आशोल पॉरिबोर्तोन शक्ति की है।
ये इच्छाशक्ति शोनार बांग्ला की शक्ति है: PM @narendramodi
इस बीच कूचबिहार में जो हुआ है, वो बहुत दुखद है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं।
मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों की बौखलाहट बेकाबू होती जा रही है: PM @narendramodi
अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
लेकिन मैं दीदी को, टीएमसी को, उनके गुंडों को, साफ-साफ कह देना चाहता हूं।
दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी।
मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो: PM
यहां से निकली संतानों ने साहित्य से लेकर सेना तक, सभी को मजबूत किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
आज उन्हीं की प्रेरणा से बंगाल ने आशोल पॉरिबोर्तोन का नारा बुलंद किया है।
जिस बंगाल को डर के, भय के, अत्याचार के, अन्याय के बोझ तले दीदी और उनके दल ने दबा रखा था, आज वो कह रहा है- आशोल पॉरिबोर्तोन: PM
बंगाल में दशकों से जिस तरह का राजनीतिक वातावरण बना दिया गया है, वो बदलने का समय आ गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
अब तोलाबाज मुक्त बंगाल बनेगा।
अब सिंडिकेट मुक्त बंगाल बनेगा।
अब कटमनी मुक्त बंगाल बनेगा: PM @narendramodi
मैंने एक वीडियो देखा जिसमें दीदी के करीबी, बंगाल के टूरिज्म मिनिस्टर और यहां पास के विधायक, लोगों को धमका रहे थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
उन्होंने कहा - BJP को वोट दिया तो लोगों को उठाकर बाहर फेंक दिया जाएगा।
सब कुछ कैमरे में कैद है, ये गुंडागर्दी खुलेआम है।
ये दीदी के 10 साल के राज की सच्चाई है: PM
बंगाल के लोग आपकी जागीर नहीं हैं दीदी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
इसलिए बंगाल के लोगों ने तय कर दिया है कि आपको जाना ही होगा।
बंगाल की जनता आपको निकाल कर ही दम लेने वाली है।
आप अकेली नहीं जाएंगी।
आपके पूरे गिरोह को जनता हटाने वाली है: PM @narendramodi
आपके साथ-साथ जाएंगे तोलाबाज।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
आपके साथ-साथ जाएंगे सिंडिकेट।
आपके साथ जाएगी, नॉर्थ बंगाल से भेदभाव करने वाली आपकी दुर्नीति।
आपके साथ-साथ जाएगी बंगाल से तुष्टिकरण की राजनीति: PM @narendramodi
दीदी और TMC के नेताओ की सोच क्या है ये अब खुलकर सामने आ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
एक video सामने आया है जिसमे दीदी की करीबी एक नेता ने अनुसूचित जाति के लोगो का बहुत बड़ा अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि बंगाल में जो अनुसूचित जाति है, Schedule Caste समुदाय है वो भिखारियों की तरह व्यवहार करती है: PM
अपनी हार सामने देख, दीदी का गुस्सा मुझ पर बढ़ता जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
बंगाल के लोगों का मुझ पर स्नेह देख, दीदी बंगाल के लोगों से भी नाराज हैं: PM @narendramodi
10 साल तक गरीबों को सताने वाले गुंडों पर, हत्यारों पर, लुटेरे तोलाबाज़ों पर दीदी को गुस्सा नहीं आया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
लेकिन दीदी उन सुरक्षाबलों पर गुस्सा कर रही हैं जो बंगाल के लोगों के अधिकार की रक्षा कर रहे हैं: PM @narendramodi
पंचायत चुनाव की तरह दीदी के गुंडे छप्पा भोट नहीं कर पा रहे, इसलिए दीदी नाराज हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
अपने 10 साल के कामकाज का हिसाब-किताब तो उन्होंने आपको दिया नहीं: PM @narendramodi
अब वो अपनी रैलियों में अपने छप्पा भोट गैंग को ट्रेनिंग जरूर देने लगी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
कैसे सुरक्षा बलों का घेराव करना है, कैसे उनको पीटना है और कैसे बूथ पर हमला करना है, ये सब बताया जा रहा है: PM @narendramodi
दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
देश के बहादुर सुरक्षा बल आतंकवादियों से नहीं डरते, नक्सलियों से नहीं डरते, तो आपके पाले-पोसे गुंडों से, आपकी धमकियों से डरेंगे क्या?
ये उत्तरी बंगाल, हमारा गोरखा समाज तो राष्ट्र रक्षा में हमेशा अग्रणी रहता है।
उसका बहुत बड़ा अपमान दीदी कर रही हैं: PM @narendramodi
दीदी ने घर में नल नहीं दिया, खेतों में सिचाई का पानी नहीं दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
लेकिन यहां की नदियों को माफिया के हवाले कर दिया।
हर स्कीम में तोलबाज़ी, हर स्कीम में कटमनी!
यहीं सिलीगुड़ी में ही कुछ दिन पहले दीदी ने कहा कि उनके तोलाबाज तो सिर्फ 100-500 रुपए लेते हैं, इसमें क्या बड़ी बात है: PM
बंगाल में बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ही आपके हित में फैसले लेने का काम शुरु हो जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
पीएम किसान सम्मान निधि का जो 18 हज़ार रुपए दीदी ने रोका, वो भी तेज़ी से आपके खाते में जमा किया जाएगा: PM @narendramodi
यहां की ब्लैक टी और यहां टॉय ट्रेन, दोनों विश्व की धरोहर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
टी और ट्रेन, दोनों से मेरा भी बचपन का संबंध रहा है।
यहां की टॉय ट्रेन तो डबल इंजन से डबल आनंद के लिए जानी जाती है।
भाजपा की डबल इंजन सरकार भी, डबल स्पीड से डबल लाभ, डबल विकास करने के लिए जानी जाती है: PM
सिलीगुड़ी सहित इस पूरे क्षेत्र में Triple T यानि Tea, Tourism और Timber को माफिया के शिकंजे से बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
यहां इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े आधुनिक उद्योगों को बढ़ावा मिले, इसके लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार नई ऊर्जा से काम करेगी: PM @narendramodi
बीजेपी देश का एकमात्र दल है, जिसे वैचारिक ऊर्जा पश्चिम बंगाल की मिट्टी से मिलती रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आशीर्वाद से बीजेपी अस्तित्व में आई है।
आज ये बीजेपी का सौभाग्य है कि बंगाल की इस मिट्टी की सेवा करने का अवसर, बंगाल के लोग हमें देने जा रहे हैं: PM
केंद्र में भी बीजेपी सरकार, बंगाल में भी बीजेपी सरकार।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
बरसों के रक्तपात, भय, अत्याचार, गुंडागर्दी से बाहर निकलकर अब बंगाल शांति और समृद्धि की तरफ बढ़ेगा, शोनार बांग्ला का संकल्प पूरा करेगा: PM @narendramodi
ये पवित्र धरा अब माफिया से मुक्त होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
ये पवित्र धरा अब गो-वंश तस्करी से मुक्त होगी।
ये पवित्र धरा अब घुसपैठ से मुक्त होगी।
हॉरिचॉन्द ठाकुर जी के प्रति आस्था रखने वालों का सम्मान, उनकी हर भावना का सम्मान बीजेपी के बंगाल में होगा: PM @narendramodi
बीजेपी की डबल इंजन सरकार, बंगाल को नया राजनीतिक वातावरण देगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
सरकार के फैसले सरकार तय करेगी तोलाबाज नहीं।
प्रशासन के फैसले प्रशासन लेगा, तोलाबाज नहीं।
पुलिस के फैसले, पुलिस करेगी, तोलाबाज नहीं।
इस बार बैसाख की आंधी, टीएमसी सरकार और उसके गुंडों को भी उड़ा कर ले जाएगी: PM
जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
जनता के सामने किसी का अहंकार नहीं टिक पाता।
लेकिन दीदी को ये बात समझ नहीं आती।
आज दीदी, चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं: PM @narendramodi
आज दीदी, केंद्रीय वाहिनी को गाली दे रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
आज दीदी, EVM को गाली दे रही हैं।
हालत तो ये है कि दीदी आज अपनी पार्टी के ही पोलिंग एजेंट्स को गाली देने लगी हैं: PM @narendramodi
चुनाव में हार निश्चित देख दीदी अब अपने पुराने खेल पर उतर आई हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
बंगाल में दीदी और टीएमसी द्वारा हिंसा की कोशिश की जा रही है।
दीदी,
संवेदनशीलता की उम्मीद बंगाल अब आपसे छोड़ चुका है: PM @narendramodi
लोकतंत्र के उत्सव में भी दीदी आप माताओं-बहनों के आंसू गिरने की वजह बन रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
आपकी दुर्नीति ने बंगाल का ये हाल कर दिया है।
केंद्रीय वाहिनी पूरे देश में चुनाव करवाती है, निष्पक्ष चुनाव करवाती है: PM @narendramodi
समस्या आपकी हिंसक राजनीति की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
समस्या छप्पा भोट रुकने पर आपकी बौखलाहट की है।
समस्या आपकी भड़काऊ बयानबाज़ी की है: PM @narendramodi
आदरणीय दीदी, याद रखिए,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
ये 2021 का बंगाल है।
अब आपको लोकतंत्र से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
आप बंगाल के लोगों को डराने की, उनमें भय फैलाने की जितनी कोशिश कर रही हैं, उतने ही ज्यादा लोग आपको हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं: PM @narendramodi
आज बंगाल का नौजवान आपको हरा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
आज बंगाल की महिलाएं आपको हरा रही हैं।
आज बंगाल का गरीब, बंगाल का मध्यम वर्ग आपको हरा रहा है: PM @narendramodi
हार तय देखकर उन्होंने बंगाल से बाहर की राजनीति करने का फैसला कर लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
बनारस वाली बात ऐसे ही नहीं उछाली गई है।
यानि चुनाव के बाद दीदी की Exit होगी और टीएमसी पर भाइपो नया खेल खेलने का दाव लगाएगा।
ये भी एक खैला है, जो बंगाल के लोगों को समझना होगा: PM @narendramodi
बंगाल के नौजवान को दीदी की सरकार ने क्या दिया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
बेरोज़गारी, बेकारी, डंडे, लाठियां और अपमान।
जिस अल्पसंख्यक समाज को दीदी ने बहलाया-फुसलाया, आज वही कटमनी और सिंडिकेट से परेशान है, शिल्प के अभाव में बेकारी से निराश है: PM @narendramodi
बहन-बेटियों के साथ जघन्य अपराध होते रहे, दीदी चुप रहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
जो सरकारी प्रकल्प बनाए, वो भी किसी को आधे-अधूरे पहुंचे, कटमनी देकर पहुंचे, किसी को आजतक लाभ नहीं मिला, दीदी तब भी चुप थीं: PM @narendramodi
जिन मुस्लिम बहनों, बेटियों ने दीदी को इतना प्यार दिया, उनके साथ तो दीदी ने बहुत ही बुरा किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
भाजपा सरकार ने तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्त करने के लिए सख्त कानून बनाया।
लेकिन दीदी मुस्लिम बहनों के ही विरोध में खड़ी हो गईं: PM @narendramodi
केंद्र सरकार मुद्रा योजना के तहत बिना बैंक गारंटी नौजवानों को, महिलाओं को ऋण दिलवा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
मुद्रा योजना से ही बीते 5-6 वर्षों में रोज़गार के करोड़ों नए अवसर बने हैं।
बंगाल की भी अनेकों बहनों को इसका लाभ हुआ है: PM @narendramodi
बीजेपी इस बात पर गर्व करती है कि बीते 6 सालों में रिकॉर्ड मात्रा में विदेशी निवेश भारत में हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
यहां तक कि कोरोना काल में भी निवेश के नए रिकॉर्ड बने हैं।
लेकिन दीदी की दुर्नीति की वजह से इसका लाभ पश्चिम बंगाल को नहीं मिल पा रहा है: PM @narendramodi
शिल्प, बिजनेस, चाकरी, निवेश, यहां की TMC सरकार की प्राथमिकता में ही नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
दीदी की टीएमसी सिर्फ तोलाबाजी में एक्सपर्ट है।
दीदी की टीएमसी कटमनी-सिंडिकेट में एक्सपर्ट है।
दीदी की टीएमसी भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या में एक्सपर्ट है।
दीदी की टीएमसी छप्पा भोट में एक्सपर्ट है: PM
बिचौलियों और कोल्ड स्टोरेज के सिंडिकेट ने कृषक को बहुत परेशान किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
मैं आज कृष्णानगर की इस पवित्र धरती से कह रहा हूं...
दीदी की दुर्नीति ने कृषक की कमर तोड़ी है, भाजपा की डबल इंजन सरकार सिंडिकेट की कमर तोड़ेगी: PM @narendramodi
दीदी ने आपसे इस पूरे क्षेत्र को मेडिकल हब बनाने का वादा किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
मेडिकल हब तो नहीं बना, लेकिन मुझे बताया गया है कि जो यहां इतना बड़ा टीबी अस्पताल था, उसके ईंट-पत्थर तक तृणमूल के तोलाबाज़ बेचकर खा गए: PM @narendramodi
मुझे विश्वास है कि हेल्थ डिपार्टमेंट तक भी पॉरिबोर्तोन की आहट पहुंच गई होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2021
बंगाल की बीजेपी सरकार में नए अस्पतालों के निर्माण के साथ ही पुराने अस्पतालों को बेचने वालों, ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करने वालों, सबकी फाइल खुलेगी: PM @narendramodi