I condemn the barbaric terrorist attacks in Paris in the strongest terms. More than hundred people lost their lives while they were doing what they loved, or spending time with their loved ones.
We feel the shock, pain and outrage of the people of France. India stands firmly with the great people of France in dealing with this tragedy. And we must stand together as humanity in combating the major global threat of our times and to uphold our values and our way of life.
My heart is filled with sadness due to what happened in Paris. This was an attack on entire humanity & humanitarian forces: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 14, 2015
PM Modi has condemned terror attacks in Paris while addressing the gathering after unveiling the statue of Basaveshwara in London.
Following is the text of PM's statement in hindi.
"कल जो पेरिस में हुआ । मानवता पर हमला हुआ। और दुनिया को मानना पड़ेगा यह हमला पेरिस पर नहीं है, यह हमला फ़्रांस के नागरिकों पर नहीं है, यह हमला फ्रांस पर नहीं है , यह हमला मानवता पर है । मानवतावादी विचारों पर है और इसलिए मानवता में विश्वास करने वाली सभी शक्तियों को इकट्ठे होकर के ऐसी घटनाओं की घोर निंदा करनी होगी । और मानवतावादी शक्तियों को आगे आकर के मानवता विरोधी शक्तियों को परास्त करने के लिए अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी ।
मैं चाहूँगा कि संयुक्त राष्ट्र जो अपनी सत्तरवीं वर्षगांठ मना रहा है। वह अब समय न बिताये । जल्द से जल्द UN terrorism की definition तय करे। यह प्रस्ताव उनके सामने पड़ा हुआ है ताकि पता चले कि कौन आतंकवाद के साथ है , कौन आतंकवाद की मदद करता है, किसकी आतंकवाद के प्रति कृपा है ।कौन है जो आतंकवाद का शिकार है , कौन है जो आतंकवाद का विरोध करता है , कौन है जो मानवतावादी विचारों के लिए खुद को खपाने के लिए तैयार है ।
समय की मांग है कि अब इन घटनाओं से विश्व की मानवतावादी शक्तियां समय बीतने से पहले एक आएं और एक साथ ऐसी शक्तियों को isolate करें , उनको परास्त करने की रणनीति बनाएं । "