PM Narendra Modi addressed the National Traders' Convention in Delhi. PM Modi said that BJP-led NDA government in the last five years at the Centre worked to simplify lives and businesses of traders by scraping 1,500 archaic laws and simplifying processes. Taking a swipe at previous UPA government, PM Modi further added, "Traders are the biggest stakeholder in our economy, but opposition parties remember you only on special occasions."
मैंने पिछले 5 साल में पूरी ईमानदारी से आपके कारोबार और जीवन को सुगम करने की कोशिश की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
इसलिए मैं चाहता हूं आप सभी टेंशन-फ्री होकर बिना किसी डर के काम करें।
देश की अर्थव्यवस्था में जब ईमानदारी बढ़ेगी, पारदर्शिता बढ़ेगी, तो उसकी मजबूती, देश के विकास में और मददगार साबित होगी: PM
व्यापारियों ने हमेशा देश के बारे में सोचा है, देश की जरुरत से खुद को जोड़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
भामाशाह के संबल ने महाराणा प्रताप की ताकत को दोगुना कर दिया था।
ये हमारे देश के व्यापारियों की ही ताकत थी कि भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था: PM @narendramodi https://t.co/4hX3avK9Bb
मैं आप सभी व्यापारियों की एक बात से बहुत प्रभावित हूं,वो है आपकी मेहनत।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
12-12 घंटे तक आप दुकान में अपने आपको कैद करके व्यापार नहीं, बल्कि जनता की सेवा करते हैं: PM @narendramodi https://t.co/4hX3avK9Bb
मेरा मानना है कि व्यापारी वर्ग एक तरह से मौसम विज्ञानी भी होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
मौसम विज्ञानी क्योंकि व्यापारी को एडवांस में सब कुछ मालूम होता है।
वो आने वाले दिन का अंदाजा लगाता है कि लोगों को कब और कितनी मात्रा में कौन-सी चीज चाहिए: PM @narendramodi https://t.co/4hX3avK9Bb
आजादी के बाद से कांग्रेस के शासन में व्यापारियों को लेकर एक धारणा बना दी गयी थी कि देश में जो कुछ गड़बड़ हो रही है वो सिर्फ व्यापारियों की वजह से हो रही है: PM @narendramodi https://t.co/4hX3avK9Bb
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
कांग्रेस के जमाखोरों ने महंगाई के खेल से फायदा उठाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
तोहमत व्यापारी वर्ग पर मढ़ दी थी कि महंगाई व्यापारियों की वजह से होती है: PM @narendramodi
पहले देश में कारोबारियों को जंगल के कानूनों और कानूनों के जंगल दोनों से जूझना पड़ता था: PM @narendramodi https://t.co/4hX3avK9Bb
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
जीएसटी के बाद बनी व्यवस्थाओं की वजह से अब आपको हर राज्य में अलग-अलग चुंगी नाके का टैक्स नहीं देना होता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
ई-वे बिल से आपका सामान कितनी आसानी से पूरे देश में जा रहा है।
ट्रकों की कतारें कम हो गयी हैं, कोई अंतर-राज्यीय अवरोध नहीं रहा: PM @narendramodi
जीएसटी आने के बाद व्यापार में पारदर्शिता आई है, आपको कच्चे-पक्के की मजबूरी से मुक्ति मिली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
यही कारण है कि रजिस्टर्ड व्यापारियों की संख्या जीएसटी आने के बाद करीब दोगुनी हो गयी है।
जीएसटी से राज्यों का राजस्व डेढ़ गुना तक बढ़ गया है: PM @narendramodi https://t.co/4hX3avK9Bb
पिछले पांच साल में देश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 65 पायदानों की छलांग मार कर 77 वें स्थान पर आ गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
हम बहुत जल्दी 50वें स्थान पर आना चाहते हैं ऐसे में मेरे छोटे कारोबारियों के लिए व्यापार को आसान कर हम अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं: PM @narendramodi
पहले सरकारी एजेंसियों की दखलअंदाजी के कारण, युवा वर्ग व्यवसाय से जुड़ने से बचता या अपना कुछ नया काम शुरू करने से बचता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
अब डिजिटल व्यवस्था को बढ़ावा देने से, तमाम नियमों में परिवर्तन करने से, GST की वजह से आई सरलता से, अब युवाओं की तमाम दिक्कतें दूर हुई हैं: PM @narendramodi
हम कारोबारियों को कर्ज मिलने में बहुत सी दिक्कतों को तकनीक से खत्म कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
अब आपको 59 मिनट लोन पोर्टल से 1 करोड़ तक का लोन एक घंटे से कम समय में मिल रहा है।
जितनी देर में लोग अपने घर से बैंक जाने के बारे में सोचते थे और बैंक पहुंचते थे।
उतनी देर में लोन मंजूर हो रहा है: PM
हमारे देश में इंस्पेक्टर राज जो आम बात हो गई थी, उसे काफी हद तक बदलने में हमें सफलता हासिल हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
इंस्पेक्टर राज को खत्म कर अब Inspector को कहां जाना है, इसका निर्णय सिर्फ एक Computerized Random Allotment से हो रहा है: PM @narendramodi https://t.co/4hX3avK9Bb
इनकम टैक्स असेसमेंट के तरीके में भी बदलाव लाया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
70 साल से असेसमेंट की जो व्यवस्था चली आ रही थी, उसे बदलने का बीड़ा भी अब भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने उठाया है।
अब इनकम टैक्स असेसमेंट की पूरी व्यवस्था, बिना किसी ह्यूमन इंटरफेस के की जा रही है: PM @narendramodi
जनसंघ के समय से ही हमने कोटा, परमिट, इंस्पेक्टर राज का विरोध किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
जबकि कांग्रेस का काम करने का तरीका ही कोटा, परमिट, इंस्पेक्टर राज चुंगी का होता रहा है।
हमें व्यापारियों के सम्मान की चिंता हमेशा से ही रही है: PM @narendramodi https://t.co/4hX3avK9Bb
देश को दुनिया की छठीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में आपका भी बड़ा योगदान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
अगर देश को 5 और फिर 10 ट्रिलियन डालर इकोनॉमी बनना है तो आपके बिना ये संभव नहीं है।
मैं आपको देश के विकास का बड़ा स्टेकहोल्डर मानता हूं: PM @narendramodi during interaction with traders
कांग्रेस के नामदारों को अपने अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
वरना गांधी जी जो खुद को गर्व से बनिया कहते थे उसी कांग्रेस के नामदार व्यापारी समाज को गाली देते हैं, सारे बिजनेस मैन को चोर कहते हैं: PM @narendramodi https://t.co/4hX3avK9Bb
हमारा देश तेजी से आगे बढ़ सके इसके लिए हम 23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी तो राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
ये बोर्ड सरकार और व्यापार के बीच का संवाद होगा।
इसके जरिए हम आपसे लगातार जुडे रहेंगे: PM @narendramodi https://t.co/4hX3avK9Bb
हम जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड सभी व्यापारियों को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019
किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही हम रजिस्टर्ड व्यापारियों के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड की योजना लाएंगे: PM @narendramodi
हमने ट्रेडर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय के अंदर डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्रीज एंड इंटरनल ट्रेड को ये जिम्मेदारी सौंपी है: PM @narendramodi https://t.co/4hX3avK9Bb
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 19, 2019