PM Modi, President Rahmon hold wide-ranging talks on bilateral, regional and international issues
India, Tajikistan agree to combat terrorism and extremism collectively
PM Modi reiterates India’s commitment to supporting the development of Tajikistan’s defence capacities to enhance stability and security
PM Modi thanks Tajikistan for its support in declaring June 21 as International Day of Yoga in the United Nations
PM thanks Tajikistan for support to India’s membership to the Shanghai Cooperation Organization (SCO)

The Prime Minister of the Republic of India, His Excellency Mr. Narendra Modi paid a State visit to the Republic of Tajikistan from 12 to 13 July 2015 at the invitation of the President of the Republic of Tajikistan, His Excellency Mr. Emomali Rahmon.

  1. The President and the Prime Minister held wide-ranging talks on bilateral, regional and international issues. The discussions between the Leaders were warm and cordial and the outcomes of the visit reflected the mutual trust that exists between the two countries.
  2. President and Prime Minister expressed satisfaction at the excellent relations between India and Tajikistan. They noted that ties between their countries are based on shared history and cultural affinities between their people. The two leaders reaffirmed their commitment to take all necessary steps to transform bilateral relations into a multi-faceted strategic partnership for the mutual benefit of the people of both their countries.
  3. The two leaders welcomed continuing exchanges at Ministerial and senior official levels, which serve to cement bilateral ties. They noted the existing broad legal framework for development of cooperation between the two countries and called for an enhanced focus on implementation of outcomes envisaged under bilateral agreements/MoUs in various areas.
  4. The two leaders noted the rising trend of extremism and terrorism in many parts of the world and in their immediate neighbourhood, posing a threat to India and Tajikistan as well as the region. Both sides further emphasized the need for adoption of the "Comprehensive Convention on International Terrorism" by the UN General Assembly. 

    The leaders underlined the importance of a stable and secure environment for economic development and prosperity of their countries. They agreed to continue their active engagement and cooperation in the fight against terrorism and extremism, and reaffirmed their determination to act resolutely against organizations and agencies that support terrorism. 

    Prime Minister Modi expressed appreciation at Tajikistan’s efforts at curbing extremism and radicalism and to ensure secular governance, which is a common ideal of both the countries.
  5. The Leaders decided to reinvigorate official-level interactions in the framework of the Joint Working Group (JWG) on Counter Terrorism for strengthening cooperation in the fight against terrorism and instructed that the JWG meet at an early date. They emphasized the need for continued cooperation between their security agencies including information sharing mechanisms to counter the growing menace of extremism and terrorism.
  6. The Leaders expressed satisfaction at ongoing defence cooperation, which remains one of the main pillars of partnership between the two countries. The Prime Minister reiterated India’s commitment to supporting the development of Tajikistan’s defence capacities to enhance stability and security. The President of Tajikistan welcomed India's assistance in capacity building of the Tajik defence forces.
  7. Despite being close neighboring countries, the Leaders noted that that trade and economic linkages between India and Tajikistan are not in keeping with their potential. They highlighted the importance of trade and investments in developing a balanced and sustainable bilateral relationship and committed to work together to overcome structural and functional issues hampering economic relations between the two countries. The Leaders mandated the 8th session of the India-Tajikistan Joint Commission on Trade, Economic, Scientific and Technical Cooperation (JCM), to meet in Dushanbe this year and draw up a concise strategy to deepen trade and investment relations and identify specific steps to facilitate exchanges between the business communities.
  8. The Leaders underscored the importance of improving connectivity in the region to realize the full potential of trade and commerce. The two leaders discussed ways and means to explore possibilities of developing an alternate surface route in cooperation with other countries of the region. Tajikistan reiterated its support to the International North South Transport Corridor (INSTC) which will considerably reduce transit time and cost for transportation of goods between India and Central Asia and beyond and welcomed recent measures to speed up its implementation.
  9. Both Leaders recognized that the proposed Pakistan, Afghanistan and Tajikistan Trilateral Transit Trade Agreement (PATTTTA) would facilitate trade between Tajikistan and the countries of the South Asian region. They decided that further consultations would be held on the inclusion of India to this arrangement.
  10. The Leaders stressed the importance of enhanced air connectivity between the two countries to facilitate trade and economic linkages as well as tourism and greater people-to-people interactions. They called upon relevant authorities in both countries to find constructive ways and means to increase the frequency of flights on the Delhi-Dushanbe sector, including the provision of Fifth Freedom rights for carriers.
  11. Underling the importance of agriculture in the economies of both the countries and given India’s expertise in the agricultural sector, including research, development and processing of agricultural products, the Leaders agreed to deepen cooperation in agriculture. Tajikistan expressed its intention to facilitate agricultural cooperation with India, and in particular welcomed greater involvement of Indian companies in the agricultural sector in Tajikistan. The Leaders noted that a Workshop on Agriculture was being held in connection with the visit involving officials, experts from research institutions and organisations, private enterprises and business leaders of both the countries. They called for early implementation of the outcomes and agreements reached at the Workshop.
  12. The Leaders noted the centrality of energy security for rapid economic development. Tajikistan thanked India for successful up gradation and modernisation of the Varzob-1 Hydro Power Station through the Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) and National Hydroelectric Power Corporation (NHPC) as well as various training programmes organised for experts from Tajikistan in the field of hydropower. Highlighting the vast untapped hydropower potential, the President of Tajikistan sought greater Indian engagement in the field of hydropower generation in Tajikistan.
  13. The Leaders noted that health sector is an important area of bilateral cooperation. Acknowledging the growing number of people from Tajikistan visiting India for medical treatment, they agreed to expand cooperation in the field of health for the benefit of the people of the two countries. Tajikistan welcomed India’s proposal to implement a tele-medicine project in Tajikistan by connecting reputed multi-speciality hospitals in India with hospitals in Dushanbe and other regions of Tajikistan for offering medical consultation and education.
  14. The Leaders stressed the importance of education and human resource development in nation building and agreed to enhance cooperation in the education sector through greater exchanges between educational institutions of the two countries. The Leaders also highlighted the importance of better utilization of scholarships offered under the Indian Technical & Economic Cooperation (ITEC) and by the Indian Council for Cultural Relations (ICCR) for capacity building in Tajikistan.
  15. The Leaders identified cooperation in food processing, mining, pharmaceuticals, textiles, skill development, science & technology, Information Technology, culture and tourism as promising areas for further cooperation. The leaders underlined the importance of closer interactions between the business bodies and investment promotion agencies of the two countries for enhancement of economic engagements.
  16. The Leaders emphasized the centrality of cultural interactions in further deepening the close bonds between the peoples of India and Tajikistan. They called for active implementation of the Programme of Cooperation between India and Tajikistan on Art and Culture for the period 2016-18 and agreed that relevant organisations hold "Days of Culture" in each other's country.
  17. Prime Minister Modi thanked Tajikistan for its support in declaring June 21 as International Day of Yoga in the United Nations and for successful organisation of events to mark the occasion on 21 June, 2015 in Dushanbe and various regions of Tajikistan. The Leaders noted the role of Yoga and its health benefits and agreed to cooperate further in promotion of Yoga in Tajikistan. They welcomed the proposed AYUSH information cell at the Embassy of India, Dushanbe for sharing information about Yoga and other traditional Indian medical practices in Tajikistan.
  18. Prime Minister Modi thanked Tajikistan for installation of a bust of renowned Indian poet Rabindranath Tagore in Dushanbe. The Leaders acknowledged the contemporary relevance of Tagore’s writings and agreed that the symbolic presence of Tagore in Tajikistan will promote harmony between cultures.
  19. Considering the huge popularity of Indian cinema in Tajikistan, the Leaders agreed thatcooperation in the field of television and radio-broadcasting would further enhance people to people contacts and cultural understanding.
  20. Underlining the importance of greater cooperation and more people-to-people interaction, the Leaders instructed their officials to hold Consular Consultations at an early date to discuss liberalization of the existing visa regime.
  21. The Leaders noted that Afghanistan occupies a central position in Asia and reaffirmed their support for peace and security in Afghanistan through an Afghan-led and Afghan-owned process.
  22. The Leaders expressed satisfaction at the excellent cooperation between the two countries on multilateral issues and mutual support for their initiatives in the United Nations and other international forums. The Leaders underscored the need to deepen such interaction on issues of interest to both countries and for developing countries as a whole. Tajikistanreiterated its support for India’s candidature for permanent membership of an expanded UN Security Council.
  23. Prime Minister Modi thanked Tajikistan for support to India’s membership to the Shanghai Cooperation Organization (SCO). The Leaders agreed to work together within the framework of SCO for economic development, security and stability of the region.
  24. The Leaders emphasised that the outcomes and understandings reached during the visit undoubtedly mark a milestone in the development of a long-term strategic partnership between the two countries. The two leaders applauded the deep trust and confidence between the countries and underlined that the strategic partnership between India and Tajikistan is of mutual benefit to their two countries as well as for greater regional stability.
  25. Prime Minister Modi expressed deep gratitude to President Rahmon for the warm welcome and the gracious hospitality extended during his visit to Tajikistan. Prime Minister extended an invitation to the President of the Republic of Tajikistan to visit India at an early date. The invitation was accepted with pleasure.
Explore More
78-ാം സ്വാതന്ത്ര്യ ദിനത്തില്‍ ചുവപ്പ് കോട്ടയില്‍ നിന്ന് പ്രധാനമന്ത്രി ശ്രീ നരേന്ദ്ര മോദി നടത്തിയ പ്രസംഗം

ജനപ്രിയ പ്രസംഗങ്ങൾ

78-ാം സ്വാതന്ത്ര്യ ദിനത്തില്‍ ചുവപ്പ് കോട്ടയില്‍ നിന്ന് പ്രധാനമന്ത്രി ശ്രീ നരേന്ദ്ര മോദി നടത്തിയ പ്രസംഗം
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM’s address at the Odisha Parba
November 24, 2024
Delighted to take part in the Odisha Parba in Delhi, the state plays a pivotal role in India's growth and is blessed with cultural heritage admired across the country and the world: PM
The culture of Odisha has greatly strengthened the spirit of 'Ek Bharat Shreshtha Bharat', in which the sons and daughters of the state have made huge contributions: PM
We can see many examples of the contribution of Oriya literature to the cultural prosperity of India: PM
Odisha's cultural richness, architecture and science have always been special, We have to constantly take innovative steps to take every identity of this place to the world: PM
We are working fast in every sector for the development of Odisha,it has immense possibilities of port based industrial development: PM
Odisha is India's mining and metal powerhouse making it’s position very strong in the steel, aluminium and energy sectors: PM
Our government is committed to promote ease of doing business in Odisha: PM
Today Odisha has its own vision and roadmap, now investment will be encouraged and new employment opportunities will be created: PM

जय जगन्नाथ!

जय जगन्नाथ!

केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी श्रीमान धर्मेन्द्र प्रधान जी, अश्विनी वैष्णव जी, उड़िया समाज संस्था के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ प्रधान जी, उड़िया समाज के अन्य अधिकारी, ओडिशा के सभी कलाकार, अन्य महानुभाव, देवियों और सज्जनों।

ओडिशा र सबू भाईओ भउणी मानंकु मोर नमस्कार, एबंग जुहार। ओड़िया संस्कृति के महाकुंभ ‘ओड़िशा पर्व 2024’ कू आसी मँ गर्बित। आपण मानंकु भेटी मूं बहुत आनंदित।

मैं आप सबको और ओडिशा के सभी लोगों को ओडिशा पर्व की बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। इस साल स्वभाव कवि गंगाधर मेहेर की पुण्यतिथि का शताब्दी वर्ष भी है। मैं इस अवसर पर उनका पुण्य स्मरण करता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूँ। मैं भक्त दासिआ बाउरी जी, भक्त सालबेग जी, उड़िया भागवत की रचना करने वाले श्री जगन्नाथ दास जी को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं।

ओडिशा निजर सांस्कृतिक विविधता द्वारा भारतकु जीबन्त रखिबारे बहुत बड़ भूमिका प्रतिपादन करिछि।

साथियों,

ओडिशा हमेशा से संतों और विद्वानों की धरती रही है। सरल महाभारत, उड़िया भागवत...हमारे धर्मग्रन्थों को जिस तरह यहाँ के विद्वानों ने लोकभाषा में घर-घर पहुंचाया, जिस तरह ऋषियों के विचारों से जन-जन को जोड़ा....उसने भारत की सांस्कृतिक समृद्धि में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। उड़िया भाषा में महाप्रभु जगन्नाथ जी से जुड़ा कितना बड़ा साहित्य है। मुझे भी उनकी एक गाथा हमेशा याद रहती है। महाप्रभु अपने श्री मंदिर से बाहर आए थे और उन्होंने स्वयं युद्ध का नेतृत्व किया था। तब युद्धभूमि की ओर जाते समय महाप्रभु श्री जगन्नाथ ने अपनी भक्त ‘माणिका गौउडुणी’ के हाथों से दही खाई थी। ये गाथा हमें बहुत कुछ सिखाती है। ये हमें सिखाती है कि हम नेक नीयत से काम करें, तो उस काम का नेतृत्व खुद ईश्वर करते हैं। हमेशा, हर समय, हर हालात में ये सोचने की जरूरत नहीं है कि हम अकेले हैं, हम हमेशा ‘प्लस वन’ होते हैं, प्रभु हमारे साथ होते हैं, ईश्वर हमेशा हमारे साथ होते हैं।

साथियों,

ओडिशा के संत कवि भीम भोई ने कहा था- मो जीवन पछे नर्के पडिथाउ जगत उद्धार हेउ। भाव ये कि मुझे चाहे जितने ही दुख क्यों ना उठाने पड़ें...लेकिन जगत का उद्धार हो। यही ओडिशा की संस्कृति भी है। ओडिशा सबु जुगरे समग्र राष्ट्र एबं पूरा मानब समाज र सेबा करिछी। यहाँ पुरी धाम ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत बनाया। ओडिशा की वीर संतानों ने आज़ादी की लड़ाई में भी बढ़-चढ़कर देश को दिशा दिखाई थी। पाइका क्रांति के शहीदों का ऋण, हम कभी नहीं चुका सकते। ये मेरी सरकार का सौभाग्य है कि उसे पाइका क्रांति पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करने का अवसर मिला था।

साथियों,

उत्कल केशरी हरे कृष्ण मेहताब जी के योगदान को भी इस समय पूरा देश याद कर रहा है। हम व्यापक स्तर पर उनकी 125वीं जयंती मना रहे हैं। अतीत से लेकर आज तक, ओडिशा ने देश को कितना सक्षम नेतृत्व दिया है, ये भी हमारे सामने है। आज ओडिशा की बेटी...आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू जी भारत की राष्ट्रपति हैं। ये हम सभी के लिए बहुत ही गर्व की बात है। उनकी प्रेरणा से आज भारत में आदिवासी कल्याण की हजारों करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू हुई हैं, और ये योजनाएं सिर्फ ओडिशा के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के आदिवासी समाज का हित कर रही हैं।

साथियों,

ओडिशा, माता सुभद्रा के रूप में नारीशक्ति और उसके सामर्थ्य की धरती है। ओडिशा तभी आगे बढ़ेगा, जब ओडिशा की महिलाएं आगे बढ़ेंगी। इसीलिए, कुछ ही दिन पहले मैंने ओडिशा की अपनी माताओं-बहनों के लिए सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया था। इसका बहुत बड़ा लाभ ओडिशा की महिलाओं को मिलेगा। उत्कलर एही महान सुपुत्र मानंकर बिसयरे देश जाणू, एबं सेमानंक जीबन रु प्रेरणा नेउ, एथी निमन्ते एपरी आयौजनर बहुत अधिक गुरुत्व रहिछि ।

साथियों,

इसी उत्कल ने भारत के समुद्री सामर्थ्य को नया विस्तार दिया था। कल ही ओडिशा में बाली जात्रा का समापन हुआ है। इस बार भी 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन से कटक में महानदी के तट पर इसका भव्य आयोजन हो रहा था। बाली जात्रा प्रतीक है कि भारत का, ओडिशा का सामुद्रिक सामर्थ्य क्या था। सैकड़ों वर्ष पहले जब आज जैसी टेक्नोलॉजी नहीं थी, तब भी यहां के नाविकों ने समुद्र को पार करने का साहस दिखाया। हमारे यहां के व्यापारी जहाजों से इंडोनेशिया के बाली, सुमात्रा, जावा जैसे स्थानो की यात्राएं करते थे। इन यात्राओं के माध्यम से व्यापार भी हुआ और संस्कृति भी एक जगह से दूसरी जगह पहुंची। आजी विकसित भारतर संकल्पर सिद्धि निमन्ते ओडिशार सामुद्रिक शक्तिर महत्वपूर्ण भूमिका अछि।

साथियों,

ओडिशा को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए 10 साल से चल रहे अनवरत प्रयास....आज ओडिशा के लिए नए भविष्य की उम्मीद बन रहे हैं। 2024 में ओडिशावासियों के अभूतपूर्व आशीर्वाद ने इस उम्मीद को नया हौसला दिया है। हमने बड़े सपने देखे हैं, बड़े लक्ष्य तय किए हैं। 2036 में ओडिशा, राज्य-स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाएगा। हमारा प्रयास है कि ओडिशा की गिनती देश के सशक्त, समृद्ध और तेजी से आगे बढ़ने वाले राज्यों में हो।

साथियों,

एक समय था, जब भारत के पूर्वी हिस्से को...ओडिशा जैसे राज्यों को पिछड़ा कहा जाता था। लेकिन मैं भारत के पूर्वी हिस्से को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानता हूं। इसलिए हमने पूर्वी भारत के विकास को अपनी प्राथमिकता बनाया है। आज पूरे पूर्वी भारत में कनेक्टिविटी के काम हों, स्वास्थ्य के काम हों, शिक्षा के काम हों, सभी में तेजी लाई गई है। 10 साल पहले ओडिशा को केंद्र सरकार जितना बजट देती थी, आज ओडिशा को तीन गुना ज्यादा बजट मिल रहा है। इस साल ओडिशा के विकास के लिए पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा बजट दिया गया है। हम ओडिशा के विकास के लिए हर सेक्टर में तेजी से काम कर रहे हैं।

साथियों,

ओडिशा में पोर्ट आधारित औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए धामरा, गोपालपुर, अस्तारंगा, पलुर, और सुवर्णरेखा पोर्ट्स का विकास करके यहां व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा। ओडिशा भारत का mining और metal powerhouse भी है। इससे स्टील, एल्युमिनियम और एनर्जी सेक्टर में ओडिशा की स्थिति काफी मजबूत हो जाती है। इन सेक्टरों पर फोकस करके ओडिशा में समृद्धि के नए दरवाजे खोले जा सकते हैं।

साथियों,

ओडिशा की धरती पर काजू, जूट, कपास, हल्दी और तिलहन की पैदावार बहुतायत में होती है। हमारा प्रयास है कि इन उत्पादों की पहुंच बड़े बाजारों तक हो और उसका फायदा हमारे किसान भाई-बहनों को मिले। ओडिशा की सी-फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में भी विस्तार की काफी संभावनाएं हैं। हमारा प्रयास है कि ओडिशा सी-फूड एक ऐसा ब्रांड बने, जिसकी मांग ग्लोबल मार्केट में हो।

साथियों,

हमारा प्रयास है कि ओडिशा निवेश करने वालों की पसंदीदा जगहों में से एक हो। हमारी सरकार ओडिशा में इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्कर्ष उत्कल के माध्यम से निवेश को बढ़ाया जा रहा है। ओडिशा में नई सरकार बनते ही, पहले 100 दिनों के भीतर-भीतर, 45 हजार करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी मिली है। आज ओडिशा के पास अपना विज़न भी है, और रोडमैप भी है। अब यहाँ निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा, और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। मैं इन प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री श्रीमान मोहन चरण मांझी जी और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

साथियों,

ओडिशा के सामर्थ्य का सही दिशा में उपयोग करके उसे विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकता है। मैं मानता हूं, ओडिशा को उसकी strategic location का बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है। यहां से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचना आसान है। पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए ओडिशा व्यापार का एक महत्वपूर्ण हब है। Global value chains में ओडिशा की अहमियत आने वाले समय में और बढ़ेगी। हमारी सरकार राज्य से export बढ़ाने के लक्ष्य पर भी काम कर रही है।

साथियों,

ओडिशा में urbanization को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं। हमारी सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है। हम ज्यादा संख्या में dynamic और well-connected cities के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम ओडिशा के टियर टू शहरों में भी नई संभावनाएं बनाने का भरपूर हम प्रयास कर रहे हैं। खासतौर पर पश्चिम ओडिशा के इलाकों में जो जिले हैं, वहाँ नए इंफ्रास्ट्रक्चर से नए अवसर पैदा होंगे।

साथियों,

हायर एजुकेशन के क्षेत्र में ओडिशा देशभर के छात्रों के लिए एक नई उम्मीद की तरह है। यहां कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय इंस्टीट्यूट हैं, जो राज्य को एजुकेशन सेक्टर में लीड लेने के लिए प्रेरित करते हैं। इन कोशिशों से राज्य में स्टार्टअप्स इकोसिस्टम को भी बढ़ावा मिल रहा है।

साथियों,

ओडिशा अपनी सांस्कृतिक समृद्धि के कारण हमेशा से ख़ास रहा है। ओडिशा की विधाएँ हर किसी को सम्मोहित करती है, हर किसी को प्रेरित करती हैं। यहाँ का ओड़िशी नृत्य हो...ओडिशा की पेंटिंग्स हों...यहाँ जितनी जीवंतता पट्टचित्रों में देखने को मिलती है...उतनी ही बेमिसाल हमारे आदिवासी कला की प्रतीक सौरा चित्रकारी भी होती है। संबलपुरी, बोमकाई और कोटपाद बुनकरों की कारीगरी भी हमें ओडिशा में देखने को मिलती है। हम इस कला और कारीगरी का जितना प्रसार करेंगे, उतना ही इस कला को संरक्षित करने वाले उड़िया लोगों को सम्मान मिलेगा।

साथियों,

हमारे ओडिशा के पास वास्तु और विज्ञान की भी इतनी बड़ी धरोहर है। कोणार्क का सूर्य मंदिर… इसकी विशालता, इसका विज्ञान...लिंगराज और मुक्तेश्वर जैसे पुरातन मंदिरों का वास्तु.....ये हर किसी को आश्चर्यचकित करता है। आज लोग जब इन्हें देखते हैं...तो सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि सैकड़ों साल पहले भी ओडिशा के लोग विज्ञान में इतने आगे थे।

साथियों,

ओडिशा, पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाओं की धरती है। हमें इन संभावनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कई आयामों में काम करना है। आप देख रहे हैं, आज ओडिशा के साथ-साथ देश में भी ऐसी सरकार है जो ओडिशा की धरोहरों का, उसकी पहचान का सम्मान करती है। आपने देखा होगा, पिछले साल हमारे यहाँ G-20 का सम्मेलन हुआ था। हमने G-20 के दौरान इतने सारे देशों के राष्ट्राध्यक्षों और राजनयिकों के सामने...सूर्यमंदिर की ही भव्य तस्वीर को प्रस्तुत किया था। मुझे खुशी है कि महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर परिसर के सभी चार द्वार खुल चुके हैं। मंदिर का रत्न भंडार भी खोल दिया गया है।

साथियों,

हमें ओडिशा की हर पहचान को दुनिया को बताने के लिए भी और भी इनोवेटिव कदम उठाने हैं। जैसे....हम बाली जात्रा को और पॉपुलर बनाने के लिए बाली जात्रा दिवस घोषित कर सकते हैं, उसका अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रचार कर सकते हैं। हम ओडिशी नृत्य जैसी कलाओं के लिए ओडिशी दिवस मनाने की शुरुआत कर सकते हैं। विभिन्न आदिवासी धरोहरों को सेलिब्रेट करने के लिए भी नई परम्पराएँ शुरू की जा सकती हैं। इसके लिए स्कूल और कॉलेजों में विशेष आयोजन किए जा सकते हैं। इससे लोगों में जागरूकता आएगी, यहाँ पर्यटन और लघु उद्योगों से जुड़े अवसर बढ़ेंगे। कुछ ही दिनों बाद प्रवासी भारतीय सम्मेलन भी, विश्व भर के लोग इस बार ओडिशा में, भुवनेश्वर में आने वाले हैं। प्रवासी भारतीय दिवस पहली बार ओडिशा में हो रहा है। ये सम्मेलन भी ओडिशा के लिए बहुत बड़ा अवसर बनने वाला है।

साथियों,

कई जगह देखा गया है बदलते समय के साथ, लोग अपनी मातृभाषा और संस्कृति को भी भूल जाते हैं। लेकिन मैंने देखा है...उड़िया समाज, चाहे जहां भी रहे, अपनी संस्कृति, अपनी भाषा...अपने पर्व-त्योहारों को लेकर हमेशा से बहुत उत्साहित रहा है। मातृभाषा और संस्कृति की शक्ति कैसे हमें अपनी जमीन से जोड़े रखती है...ये मैंने कुछ दिन पहले ही दक्षिण अमेरिका के देश गयाना में भी देखा। करीब दो सौ साल पहले भारत से सैकड़ों मजदूर गए...लेकिन वो अपने साथ रामचरित मानस ले गए...राम का नाम ले गए...इससे आज भी उनका नाता भारत भूमि से जुड़ा हुआ है। अपनी विरासत को इसी तरह सहेज कर रखते हुए जब विकास होता है...तो उसका लाभ हर किसी तक पहुंचता है। इसी तरह हम ओडिशा को भी नई ऊचाई पर पहुंचा सकते हैं।

साथियों,

आज के आधुनिक युग में हमें आधुनिक बदलावों को आत्मसात भी करना है, और अपनी जड़ों को भी मजबूत बनाना है। ओडिशा पर्व जैसे आयोजन इसका एक माध्यम बन सकते हैं। मैं चाहूँगा, आने वाले वर्षों में इस आयोजन का और ज्यादा विस्तार हो, ये पर्व केवल दिल्ली तक सीमित न रहे। ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ें, स्कूल कॉलेजों का participation भी बढ़े, हमें इसके लिए प्रयास करने चाहिए। दिल्ली में बाकी राज्यों के लोग भी यहाँ आयें, ओडिशा को और करीबी से जानें, ये भी जरूरी है। मुझे भरोसा है, आने वाले समय में इस पर्व के रंग ओडिशा और देश के कोने-कोने तक पहुंचेंगे, ये जनभागीदारी का एक बहुत बड़ा प्रभावी मंच बनेगा। इसी भावना के साथ, मैं एक बार फिर आप सभी को बधाई देता हूं।

आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।

जय जगन्नाथ!