मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ भारतीयों द्वारा प्रदर्शित भावना के लिए सम्मान व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के प्रति लोगों के निस्वार्थ प्रयास को सुविधाजनक बनाने के लिए, सरकार एक डिजिटल प्लेटफॉर्म - covidwarriors.gov.in लेकर आई है।
सरकार ने covidwarriors.gov.in के माध्यम से तमाम सामाजिक संस्थाओं के Volunteers, Civil Society के प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन को एक-दूसरे से जोड़ दिया है। बहुत ही कम समय में, इस portal से सवा-करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। इनमें Doctor, Nurses से लेकर हमारी ASHA, ANM बहनें, हमारे NCC, NSS के साथी, अलग-अलग field के तमाम professionals, उन्होंने, इस platform को, अपना platform बना लिया है। ये लोग स्थानीय स्तर पर crisis management plan बनाने वालों में और उसकी पूर्ति में भी बहुत मदद कर रहें हैं। आप भी covidwarriors.gov.in से जुड़कर, देश की सेवा कर सकते हैं, Covid Warrior बन सकते हैं।