CM felicitates scholars & litterateurs of Sanskrit

Published By : Admin | June 20, 2012 | 17:00 IST

  • India has been endowed with a great culture and heritage, but we neglect it. Our Sanskriti is like an unused treasure.
  • Many scholars say the most suitable and appropriate language for computers is Sanskrit.
  • Sanskrit is one such language which is still alive after a gap of 1,200 years. It is also one of the richest languages of the world: CM.
  • Scriptures of Sanskrit have solutions to most of our worldly problems.    
 

On June 20, 2012, a cultural programme in Sanskrit on the occasion of Asadhasya Pratham Divase, Tridalam-2012, was jointly organized by Gujarat Government’s Sanskrit Sahitya Academy and Sanskrit Bharati in Ahmedabad. You can view the details of the event here.

 

A warm welcome to those seated on the dais, my colleagues Shri Fakirbhai Vaghela and Shri Jaisinhbhai Chauhan, dignitaries who have dedicated their whole lives to ‘Sanskrit’ and ‘Sanskriti’ and students who have decided to devote their entire lives to Sanskrit!

Unfortunately, it seems as if slavery still exists in India and that the country has not yet been able to come out of it. Our country has been endowed with a great culture and heritage, but we neglect it. Our Sanskriti is like an unused treasure.  Our ancestors who used to study Science have given us an inexhaustible heritage, but as long as we don’t feel proud of what we have and what our ancestors have given us, our outlook towards life will never change.

Life revolves around activities that are associated with wealth. We might have access to invaluable treasure, but it is of no use, till the time it remains unused. The problem arises when people acknowledge but do not work towards making this wealth a great asset to the nation? Nobody wants to put in efforts and hard work.

Our Indian Sanskriti is such that if you are a student of Sanskrit language, then you won’t have to suffer in your life. You will get all kinds of opportunities to grow in life.

Today, Astrology is known to be a well known profession and is being associated with money. People from the so called elite class are today seen standing in queues and paying through the nose for consulting an Astrologer. These people on one hand call themselves staunch atheists and defame India’s culture and on the other hand visit a fortune-teller. Why? It is because in this, lie their vested interests. If this aspect of our culture finds its relevance today, then I think there might be other aspects of our culture that might also find relevance today.

NASA might be doing a lot in the field of astronomy, but our ancestors also contributed in the same field. I am of the opinion that if India takes a step in the direction of combining our ancestors’ knowledge and Science, then I am sure we can give something new and valuable to the world. Today, whatever we learn in Science and whatever new discoveries are being made related to planetary orbits, activity of the Earth and the Sun, distance between two planets—all this has already been carried out by our ancestors long time back in the past.

Our ancestors might have said 1,000 years ago that in 2020, an eclipse would occur on a specific date, at a given time and for so many minutes. All the data related to this was available long back.

Many scholars say the most suitable and appropriate language for computers, upon which we rely so much these days, is Sanskrit. In India, radio came into existence but there was no Sanskrit news broadcast on it. Similarly television came to India but there was no channel that broadcast Sanskrit news. Sanskrit news was broadcast in Germany for the first time in the world and not in India. After this incident, Indians felt that why is Sanskrit news being broadcast in Germany first and not in India? Later Sanskrit news got broadcast in India too. I feel if Sanskrit language is made available to people of USA for learning, I am sure people will be able to grasp and learn it fast. And once a language is accepted by the people of USA, Indians too will start accepting and respecting it as well. This is how things work in India—anything from West is sure to get importance and acknowledgement.

I would say you might not be Sanskrit scholar, but you do understand speeches given in Sanskrit.  This indicates that you have a sense of belonging towards Sanskrit and that it’s not only you who feel close to the language but people from Assam or Kerela too feel the same. The time you took to comprehend a speech in Sanskrit, the same amount of time would people from other states take in comprehending a Sanskrit speech. This is indicative of the uniting power of the language, which is a priceless asset in itself.

 

Now if you look into the past, you will find that in a time span of 1,200 years of slavery, Sanskrit scholars could not find a way to expand the scope of the language anywhere. Whatever efforts were made, were made in the direction of preserving the language. Sanskrit is one such language which is still alive after a gap of 1,200 years. If the language had received its fair share of attention and due respect, imagine the heights it would have scaled in a period of 1200 years.

If we understand thoroughly, we realise that even after a gap of 1,200 years the language still holds so much relevance. It is indicative of the fact that Sanskrit has a potential of becoming a great language. People even today get totally engrossed while studying the language. I believe it is not only India’s but the entire world’s misfortune as Sanskrit couldn’t be developed during those 1200 years. Had it been given the due importance it deserved, we would not have to face so many problems today. Scriptures of Sanskrit have solutions to most of our worldly problems.  If you talk about Vedic Mathematics in India today, people will think you are some weird person and that from where you got the idea of learning Vedic Mathematics. People will say you are a conservative and that you want to take the country back to 18th century. It is the scientific era and how can you even talk about introducing Vedic Mathematics.

Friends! In how many countries of the world, students are taught Vedic Maths? A Vedic Maths student will take same amount of time as a computer will take to solve sums. Whenever Science fairs are held in Gujarat, we encourage students to do the experiments related to Science, Maths and Sanskrit. The last Science fair that I visited, I observed small modules based on Vedic Maths prepared by the students. And based on those modules, to everyone’s surprise, students of standard 7th, standard 8th and standard 9th had solved mathematical puzzles faster than a computer. The reason they could do those puzzles was Vedic Maths. Sanskrit language has a lot to offer but because of people’s misconceptions, we are not able to embrace the good things of our own heritage. And in all this, the language has been lost somewhere.

It is the state government that is not only trying to preserve the language but also develop it. Friends! I am probably the only politician in this world, whose website is available in Hindi, English, Gujarati and Sanskrit. I never claim that I have done a service to the Sanskrit language by keeping the language in option. It is a medium through which I express my gratitude towards our country’s great heritage. Often modern people use ‘Sher-o-Shayari’ or gazals to express their feeling. Friends, we were taught Sanskrit maxims in school time. Our ancestors have given us the power to express things in the simplest ways. If someone asks me how to foster a child and inculcate good habits in him, I would say teach him 500 Sanskrit maxims and ask him to speak, write, read, debate and discuss in Sanskrit. I am confident that when the child grows up and faces any difficulty, the Sanskrit proverbs that he was taught in his childhood will show him the right way. If proverbs written, in a specific language, 1200 years back come in handy now, then the language is surely an asset for the people.

The language is available with us. How can we make use of it now in an effective manner? The Gujarat government made an effort last year— the Golden Jubilee Year— to teach one lakh people how to read, write and speak Sanskrit language. This experiment was quite successful. The person who learnt the language also made his or her family members learn the language simultaneously as they also didn’t have any knowledge of Sanskrit. This way, we instilled confidence into one lakh families in Gujarat during the Golden Jubilee Year. This also hinted at how easy and simple it is to learn Sanskrit.

Those felicitated here must acknowledge the fact that what they did was a great service for the society. They taught Sanskrit to one lakh people. Friends! Today I would say the parameters have changed. If Archaeology Department finds a 1,500-year-old stone with some carvings on it, nobody would be allowed to touch it. And lakhs of rupees would be spent on its preservation using Government money without any opposition from anyone. Nobody would have any problem. But, if money is demanded for preserving a 1500-year-old scripture or digitising an old book, people will surely ask questions like this— “Is government’s money going to be used for preserving the scripture?” Friends! Such is the scenario these days. People don’t mind spending lakhs on preservation of a stone, but the same money can’t be spent to preserve a heritage scripture.

Ladies and gentlemen! Archaeology is also a subject associated with Sanskrit and preservation of antiques is equally important. It should not be given less importance. Every stone is valuable. I remember Dr Godani, a medical practitioner, was completely devoted to archaeology. Once I went to meet him and see all his collection. He told me that he has wasted 20 Fiats while wandering and collecting stones. He said on weekends he would search for stones in dense forests in his Fiat. And after spending time searching, he found stones! Dr Godani had a huge collection of stones. I also saw one of his slide shows. Amongst the stones collected, there was an 800-year-old stone with a carving of a gravid woman on it. It was not the work of a doctor because 800 years back, there would be no doctors. So a common man must have done this. The stone had a foetus inside a womb carved on its surface. Layers could also be clearly seen cut on it. Science is only 150-years-old whereas people who carved such paintings seemed to have knowledge about Science some 800-years back. This shows we knew about Science long back than others!

Today is the day to feel proud about our heritage. This is the occasion to honour and reward those who have devoted their lives to the language Sanskrit. New generation will be inspired from the old generation and this will work towards uniting the two generations. People in this field today should be felicitated as they are in the age-group of 25-35 and thus they will have a lot of years to themselves to teach Sanskrit language to others. They will be able to realise that their next 50-60 years are going to be devoted to the promotion of the language and also in motivating others to learn it. We have begun a program ‘Ashadhasya Pratham Divase’ and as a part of it, I congratulate all the dignitaries who have devoted their lives to the spread of Sanskrit. I also invite you to contribute to the language. Let us be all determined to do something for the benefit of the language. With this expectation, once again I congratulate you all!!!

Jai Jai Garvi Gujarat..!!

 

 

 

Explore More
78-ാം സ്വാതന്ത്ര്യ ദിനത്തില്‍ ചുവപ്പ് കോട്ടയില്‍ നിന്ന് പ്രധാനമന്ത്രി ശ്രീ നരേന്ദ്ര മോദി നടത്തിയ പ്രസംഗം

ജനപ്രിയ പ്രസംഗങ്ങൾ

78-ാം സ്വാതന്ത്ര്യ ദിനത്തില്‍ ചുവപ്പ് കോട്ടയില്‍ നിന്ന് പ്രധാനമന്ത്രി ശ്രീ നരേന്ദ്ര മോദി നടത്തിയ പ്രസംഗം
Bumper Apple crop! India’s iPhone exports pass Rs 1 lk cr

Media Coverage

Bumper Apple crop! India’s iPhone exports pass Rs 1 lk cr
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Jammu and Kashmir of the 21st century is scripting a new chapter of development: PM at inauguration of Sonamarg Tunnel
January 13, 2025
Delighted to be amongst the wonderful people of Sonamarg, With the opening of the tunnel here, connectivity will significantly improve and tourism will see a major boost in Jammu and Kashmir: PM
The Sonamarg Tunnel will give a significant boost to connectivity and tourism: PM
Improved connectivity will open doors for tourists to explore lesser-known regions of Jammu and Kashmir: PM
Jammu and Kashmir of the 21st century is scripting a new chapter of development: PM
Kashmir is the crown of the country, the crown of India, I want this crown to be more beautiful and prosperous: PM

लेफ्टिनेंट गवर्नर श्री मनोज सिन्हा जी, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला जी, कैबिनेट में मेरे सहयोगी श्री नितिन गडकरी जी, श्री जितेंद्र सिंह जी, अजय टम्टा जी, डिप्टी सीएम सुरेंदर कुमार चौधरी जी, नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा जी, सभी सांसद, विधायक और जम्मू-कश्मीर के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों।

मैं सबसे पहले तो देश की उन्नति के लिए, जम्मू कश्मीर की उन्नति के लिए जिन श्रमिक भाइयों ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में काम किया, जीवन को भी संकट में डाल करके काम किया। सात हमारे श्रमिक साथियों ने अपनी जान गंवाई, लेकिन हम अपने संकल्प से डिगे नहीं, मेरे श्रमिक साथी डिगे नहीं, किसी ने घर वापस जाने को कहा नहीं, इन मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौतियों को पार करते हुए, इस कार्य को पूरा किया है। और जिन सात साथियों को हमने खोया है, मैं आज सबसे पहले उनका पुण्य स्मरण करता हूं।

साथियों,

ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी ये खूबसूरत पहाड़ियां, दिल एकदम प्रसन्न हो जाता है। दो दिन पहले, हमारे मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उन तस्वीरों को देखने के बाद, यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी। और जैसा अभी मुख्यमंत्री जी ने बताया कि मेरा कितना लंबे कालखंड से आप सबसे नाता रहा है, और यहां आता हूं तो बरसों पहले के दिन याद आने लग जाते हैं, और जब मैं भारतीय जनता पार्टी के संगठन के कार्यकर्ता के रूप में काम करता था, तब अक्सर यहां आना होता था। इस एरिया में मैंने काफी समय बिताया है, सोनमर्ग हो, गुलमर्ग हो, गांदरबल में, बारामूला हो, सब जगह हम घंटों-घंटों, कई-कई किलोमीटर पैदल सफर किया करते थे। और बर्फबारी तब भी बड़ी जबरदस्त हुआ करती थी, लेकिन जम्मू कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी ऐसी है कि ठंडक का ऐहसास नहीं होता था।

साथियों,

आज का दिन बहुत ही खास है। आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है। आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ हो रहा है, करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है, ये समय उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे कई त्योहारों का है। मैं देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं। साल का ये समय, यहां वादी में चिल्लई कलां का होता है। 40 दिनों के इस मौसम का आप डटकर मुकाबला करते हैं। और इसका एक और पक्ष है, ये मौसम, सोनमर्ग जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के लिए नए मौके भी लाता है। देश भर से सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। कश्मीर की वादियों में आकर वो लोग, आपकी मेहमान-नवाज़ी का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

साथियों,

आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं। कुछ दिन पहले मुझे, जम्मू में और जैसा मुख्यमंत्री जी ने बताया 15 दिन पहले ही आपके अपने रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। ये आपकी बहुत पुरानी डिमांड थी। आज मुझे सोनमर्ग टनल, देश को, आपको सौंपने का मौका मिला है। यानि जम्मू कश्मीर की, लद्दाख की, एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है। और आप पक्का मानिए, ये मोदी है, वादा करता है तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं।

साथियों,

और जब मैं सोनमर्ग टनल की बात कर रहा था, इससे सोनमर्ग के साथ-साथ कारगिल और लेह के लोगों की, हमारे लेह के लोगों की ज़िंदगी भी बहुत आसान होगी। अब बर्फबारी के दौरान एवलांच से या फिर बरसात में होने वाली लैंड स्लाइड के कारण, जो रास्ते बंद होने की परेशानी आती थी, वो परेशानी कम होगी। जब रास्ते बंद होते हैं, तो यहां से बड़े अस्पताल आना-जाना मुश्किल हो जाता था। इससे यहां ज़रूरी सामान मिलने में भी मुश्किलें होती थीं, अब सोनमर्ग टनल बनने से ये दिक्कतें बहुत कम हो जाएंगी।

साथियों,

केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरू हुआ, और मुख्यमंत्री जी ने बहुत ही अच्छे शब्दों में उस कालखंड का वर्णन भी किया। मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है। और मेरा तो हमेशा एक मंत्र रहता है, जिसका प्रारंभ हम करेंगे, उसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे, होती है, चलती है, कब होगा, कौन जाने, वो जमाना चला गया है।

साथियों,

इस टनल से इससे सर्दियों के इस मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी, इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में टूरिज्म को भी नए पंख लगने वाले हैं। आने वाले दिनों में, रोड और रेल कनेक्टिविटी के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स, जम्मू-कश्मीर में पूरे होने वाले हैं। यहीं पास में ही एक और बड़े कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। अब तो कश्मीर वादी, रेल से भी जुड़ने वाली है। मैं देख रहा हूं कि इसको लेकर भी यहां ज़बरदस्त खुशी का माहौल है। ये जो नई सड़कें बन रही हैं, ये जो रेल कश्मीर तक आने लगी है, अस्पताल बन रहे हैं, कॉलेज बन रहे हैं, यही तो नया जम्मू कश्मीर है। मैं आप सभी को इस टनल के लिए, और डेवलपमेंट के इस नए दौर के लिए भी तहे दिल से बधाई देता हूं।

साथियों,

आज भारत, तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ चला है। हर देशवासी, 2047 तक भारत को डेवलप्ड नेशन बनाने में जुटा है। ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार तरक्की से, डेवलपमेंट से पीछे ना छूटे। इसके लिए ही हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पूरे समर्पण से दिन-रात काम कर रही है। बीते 10 साल में जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिले हैं। आने वाले समय में तीन करोड़ और नए घर गरीबों को मिलने वाले हैं। आज भारत में करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। इसका जम्मू कश्मीर के लोगों को भी बड़ा फायदा हुआ है। नौजवानों की पढ़ाई के लिए देशभर में नए IIT, नए IIM, नए एम्स, नए मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निकल कॉलेज लगातार बनते चले जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भी बीते 10 साल में एक से बढ़कर एक एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस बने हैं। इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के मेरे बेटे-बेटियों, हमारे नौजवानों को हुआ है।

साथियों,

आज जम्मू कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक, आज आप देख रहे हैं कि कितनी शानदार रोड, कितनी टनल्स, कितने ब्रिज बन रहे हैं। हमारा जम्मू कश्मीर तो अब टनल्स का, ऊंचे-ऊंचे पुलों का, रोपवे का हब बनता जा रहा है। दुनिया की सबसे ऊंची टनल्स यहां बन रही हैं। दुनिया के सबसे ऊंचे रेल-रोड ब्रिज, केबल ब्रिज, यहां बन रहे हैं। दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन्स यहां बन रही हैं। हमारे चिनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग देखकर पूरी दुनिया हैरत में है। अभी पिछले ही हफ्ते इस ब्रिज पर पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल पूरा हुआ है। कश्मीर की रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने वाला केबल ब्रिज, जोजिला, चिनैनी नाशरी और सोनमर्ग टनल के प्रोजेक्ट, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला का रेल लिंक प्रोजेक्ट, शंकराचार्य मंदिर, शिवखोड़ी और बालटाल-अमरनाथ रोपवे की स्कीम, कटरा से दिल्ली का एक्सप्रेसवे, आज जम्मू कश्मीर में रोड कनेक्टिविटी से जुड़े ही 42 thousand करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। चार नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट, दो रिंग रोड पर काम तेजी से जारी है। सोनमर्ग जैसी 14 से ज्यादा टनल्स पर यहां काम चल रहा है। ये सारे प्रोजेक्ट, जम्मू कश्मीर को देश के सबसे कनेक्टेड सूबे में से एक बनाने वाले हैं।

साथियों,

विकसित भारत के सफर में, बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन, हमारे टूरिज्म सेक्टर का है। बेहतर कनेक्टिविटी के चलते, जम्मू कश्मीर के उन इलाकों तक भी टूरिस्ट पहुंच पाएंगे, जो अभी तक अनछुए हैं। बीते दस सालों में जम्मू कश्मीर में अमन और तरक्की का जो माहौल बना है, उसका फायदा हम पहले ही टूरिज्म सेक्टर में देख रहे हैं। साल 2024 में 2 करोड़ से अधिक टूरिस्ट जम्मू कश्मीर आए हैं। यहां सोनमर्ग में भी 10 साल में 6 गुना ज्यादा टूरिस्ट बढ़े हैं। इसका लाभ आप लोगों को हुआ है, आवाम को हुआ है, होटल वालों, होम स्टे वालों, ढाबों वालों, कपड़े की दुकान वालों, टैक्सी वालों, सभी को हुआ है।

साथियों,

21वीं सदी का जम्मू-कश्मीर आज विकास की नई गाथा लिख रहा है। पहले के मुश्किल दिनों को पीछे छोड़कर हमारा कश्मीर, अब फिर से धरती का स्वर्ग होने की पहचान वापस पा रहा है। आज लोग रात के समय लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं, रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है। और कश्मीर के मेरे जो आर्टिस्ट साथी हैं, उन्होंने तो पोलो व्यू मार्केट को नया हैबिटेट सेंटर बना दिया है। मैं सोशल मीडिया पर देखता हूं कि कैसे यहां के म्यूजिशियंस, आर्टिस्ट, सिंगर वहां ढेर सारी परफॉर्मेंस करते रहते हैं। आज श्रीनगर में लोग अपने बाल-बच्चों के साथ सिनेमा हॉल में जाकर फिल्में देखते हैं, आराम से खरीदारी करते हैं। हालात बदलने वाले इतने सारे काम कोई सरकार अकेले नहीं कर सकती। जम्मू-कश्मीर में हालात बदलने का बहुत बड़ा श्रेय यहां की आवाम को जाता है, आप सभी को जाता है। आपने जम्हूरियत को मजबूत किया है, आपने भविष्य को मजबूत किया है।

साथियों,

ये जम्मू कश्मीर के नौजवानों के लिए एक शानदार फ्यूचर सामने मुझे साफ-साफ दिखाई दे रहा हूं। आप स्पोर्ट्स में ही देखिए, कितने मौके बन रहे हैं। कुछ महीने पहले ही श्रीनगर में पहली बार एक इंटरनेशनल मैराथन हुई है। जिसने भी वो तस्वीरें देखीं, वो आनंद से भर गया था और मुझे याद है, उस मैराथन में मुख्यमंत्री जी ने भी हिस्सा लिया था, इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, और मैंने भी विशेषरूप से मुख्यमंत्री जी को बधाई दी थी, जब मुझे वो तुरंत दिल्ली में मिले थे। मुलाकात के दौरान मैं उनका उत्साह देख रहा था, उमंग देख रहा था और मैराथन के बारे में, वो बड़ी बारीकी से मुझे बता रहे थे।

साथियों,

वाकई ये नए जम्मू-कश्मीर का एक नया दौर है। हाल में ही चालीस साल बाद कश्मीर में इंटरनेशनल क्रिकेट लीग हुई है। उससे पहले हमने डल लेक के इर्दगिर्द कार रेसिंग के वो खूबसूरत नज़ारे भी देखे हैं। हमारा ये गुलमर्ग तो एक तरह से भारत के लिए विंटर गेम्स की कैपिटल बनता जा रहा है। गुलमर्ग में चार खेलो इंडिया विंटर गेम्स हो चुके हैं। अगले महीने पांचवें खेलो इंडिया विंटर गेम्स भी शुरु होने वाले हैं। बीते 2 साल में ही देशभर से अलग-अलग स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के लिए ढाई हज़ार खिलाड़ी जम्मू कश्मीर आए हैं। जम्मू कश्मीर में नब्बे से ज्यादा खेलो इंडिया सेंटर बनाए गए हैं। हमारे यहां के साढ़े चार हज़ार नौजवान ट्रेनिंग ले रहे हैं।

साथियों,

आज हर तरफ जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के लिए नए-नए मौके बन रहे हैं। जम्मू और अवंतिपोरा में एम्स का काम तेजी से हो रहा है। यानि अब इलाज के लिए देश के दूसरे हिस्से में जाने की मजबूरी कम होगी। जम्मू में आईआईटी-आईआईएम और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शानदार कैंपस में पढ़ाई हो रही है। जम्मू कश्मीर में जो कारीगरी और शिल्पकारी है, उसे हमारे विश्वकर्मा साथी आगे बढ़ा रहे हैं, उनको पीएम विश्वकर्मा और जम्मू कश्मीर सरकार की दूसरी स्कीम्स से मदद मिल रही है। हमारी निरंतर कोशिश है कि यहां नई इंडस्ट्री भी आए। यहां अलग-अलग इंडस्ट्री के लोग करीब 13 हज़ार करोड़ रुपए लगाने जा रहे हैं। इससे हज़ारों नौजवानों को यहां नौकरी मिलेगी। जम्मू कश्मीर बैंक भी अब काफी बेहतर तरीके से काम करने लगा है। बीते 4 साल में जम्मू कश्मीर बैंक का बिजनेस 1 लाख 60 हजार करोड़ से बढ़कर 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपए हो गया है। यानि इस बैंक का बिजनेस बढ़ रहा है, लोन देने की कैपेसिटी भी बढ़ रही है। इसका फायदा, यहां के नौजवानों, किसानों-बागबानों, दुकानदारों-कारोबारियों, सबको हो रहा है।

साथियों,

जम्मू-कश्मीर का अतीत, अब विकास के वर्तमान में बदल चुका है। विकसित भारत का सपना, तभी पूरा होगा जब इसके शिखर पर तरक्की के मोती जड़े हों। कश्मीर तो देश का मुकुट है, भारत का ताज है। इसलिए मैं चाहता हूं कि ये ताज और सुंदर हो, ये ताज और समृद्ध हो। और मुझे ये देखकर खुशी होती है कि इस काम में मुझे यहां के नौजवानों का, बुजुर्गों का, बेटे-बेटियों का लगातार साथ मिल रहा है। आप अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए, जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए, भारत की प्रगति के लिए पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं। मैं आपको फिर भरोसा देता हूं, मोदी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। आपके सपनों के रास्ते में आने वाली हर बाधा को हटाएगा।

साथियों,

एक बार फिर, आज की विकास परियोजनाओं के लिए जम्मू-कश्मीर के मेरे हर परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। ये हमारे साथी नितिन जी ने, मनोज सिन्हा जी ने, और मुख्यमंत्री जी ने जिस तेजी से तरक्की हो रही है, जिस तेजी से विकास हो रहा है, जो नए-नए प्रोजेक्ट्स होने जा रहे हैं, उसका विस्तार से वर्णन किया है। और इसलिए मैं उसे दोहराता नहीं हूं। मैं आपको इतना ही कहता हूं कि अब ये दूरी मिट चुकी है, अब हमें मिलकर के सपने भी संजोने हैं, संकल्प भी लेने हैं और सिद्धि भी प्राप्त करनी है। मेरी आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

बहुत-बहुत धन्यवाद।