Published By : Admin |
October 11, 2014 | 17:18 IST
Share
"PM campaigns in Haryana"
"Shri Modi addresses campaign rallies in Sirsa, Jind and Gurgaon"
"Haryana needs to become free from corruption and nepotism going on for years: PM"
"If Haryana has to develop then you have to make one decision- elect a Government with a complete majority: PM"
"Haryana’s Jawan and Haryana’s Kisan are our pride: Shri Modi"
"We fulfilled our promise on One Rank One Pension in our very first budget: Shri Modi"
"प्रधानमंत्री ने हरियाणा में चुनाव प्रचार किया"
"श्री मोदी ने सिरसा, जींद और गुड़गांव में चुनावी रैलियों को संबोधित किया"
"हरियाणा को वर्षों से चले आ रहे भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से मुक्त करने की जरूरत है: प्रधानमंत्री"
"अगर हरियाणा को विकास करना है तो आपको एक फैसला करना होगा- एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार को चुनिए: प्रधानमंत्री"
"हरियाणा के जवान और हरियाणा के किसान हमारी शान हैं: श्री मोदी"
"हमने वन रैंक वन पेंशन के अपने वादे को अपने पहले बजट में पूरा किया : श्री मोदी"
Prime Minister Narendra Modi continued his campaign across Haryana on Saturday 11th October 2014. He spoke at rallies in Sirsa, Jind and Gurgaon. Shri Modi stressed on the fact that Haryana needs to become free from corruption and nepotism that has been prevailing in the state for the last several years. He affirmed that in the last several years there are a group of five families that have gained in Haryana while the people have got nothing. Shri Modi added that these families pretend to be enemies in public whereas behind the scenes they are one only.
Shri Modi urged the people of Haryana to elect a BJP government with a full majority.
He stated, “If Haryana has to develop then I urge you to make one decision- elect a Government with a complete majority. There is no solution except a stable government.”
He took on the Congress and the previous UPA government for playing with the sentiments of ex-servicemen over the One Ran One Pension issue.
Shri Modi affirmed, “Haryana’s Jawan and Haryana’s Kisan are our pride. We fulfilled our promise on One Rank One Pension in our very first budget.”
In Sirsa the Prime Minister emphasizes on integrated development and said that the region needs better road and rail connectivity. He paid tributes to the saints and social reformers who have been serving society.
Text of PM’s interaction with students on the occasion of Jayanti of Netaji Subhas Chandra Bose
January 23, 2025
Share
प्रधानमंत्री : 2047 तक का क्या लक्ष्य है देश का?
विद्यार्थी: विकसित बनाना है अपने देश को।
प्रधानमंत्री: पक्का?
विद्यार्थी: यस सर।
प्रधानमंत्री: 2047 क्यों तय किया?
विद्यार्थी: तब तक हमारी जो पीढ़ी है वह तैयार हो जाएगी।
प्रधानमंत्री: एक, दूसरा?
विद्यार्थी: आजादी को 100 साल हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री: शाबाश!
प्रधानमंत्री: नॉर्मली कितने बजे घर से निकलते हैं?
विद्यार्थी: 7:00 बजे।
प्रधानमंत्री: तो क्या खाने का डब्बा साथ रखते हैं?
विद्यार्थी: नहीं सर, नहीं सर।
प्रधानमंत्री: अरे मैं खाऊंगा नहीं, बताओ तो सही।
विद्यार्थी: सर खाकर कर आए हैं।
प्रधानमंत्री: खाकर आ गए, लेकर नहीं आए? अच्छा आपको लगा होगा प्रधानमंत्री वो ही खा लेंगे।
विद्यार्थी: नहीं सर।
प्रधानमंत्री: अच्छा आज का क्या दिवस है?
विद्यार्थी: सर आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म दिन है।
प्रधानमंत्री : हां।
प्रधानमंत्री: उनका जन्म कहां हुआ था?
विद्यार्थी: ओडिशा।
प्रधानमंत्री: ओडिशा में कहां?
विद्यार्थी: कटक।
प्रधानमंत्री: तो आज कटक में बहुत बड़ा समारोह है।
प्रधानमंत्री: नेताजी का वो कौन सा नारा है, जो आपको मोटिवेट करता है?
विद्यार्थी: मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
प्रधानमंत्री: देखो आजादी मिल गई अब तो खून देना नहीं, तो क्या देंगे?
विद्यार्थी: सर फिर भी वह दिखाता है कैसे वो लीडर थे, और कैसे वो अपने देश को अपने ऊपर सबसे उनकी प्रायोरिटी थी, तो उससे बहुत प्रेरणा मिलती है हमें।
प्रधानमंत्री: प्रेरणा मिलती है लेकिन क्या-क्या?
विद्यार्थी: सर हम SDG कोर्स जो हैं हमारे, हम उनके माध्यम से जो कार्बन फुटप्रिंट है हम उसे रिड्यूस करना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री: अच्छा क्या-क्या, भारत में क्या-क्या होता है.......कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिए क्या-क्या होता है?
विद्यार्थी: सर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तो आ ही गए हैं।
प्रधानमंत्री: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, शाबाश! फिर?
विद्यार्थी: सर buses भी अब इलेक्ट्रिक ही है।
प्रधानमंत्री: इलेक्ट्रिक बस आ गई है फिर?
विद्यार्थी: हां जी सर और अब...
प्रधानमंत्री: आपको मालूम है दिल्ली में भारत सरकार ने कितनी इलेक्ट्रिक बसे दी हैं?
विद्यार्थी: सर है बहुत।
प्रधानमंत्री: 1200, और भी देने वाले हैं। देश भर में करीब 10 हजार बसें, अलग-अलग शहरों में।
प्रधानमंत्री: अच्छा पीएम सूर्यघर योजना मालूम है? कार्बन फुटप्रिंट कम करने की दिशा में। आप सबको बताएंगे, मैं बताऊ आपको?
विद्यार्थी: हां जी, आराम से।
प्रधानमंत्री: देखिए पीएम सूर्यघर योजना ऐसी है कि ये क्लाइमेट चेंज के खिलाफ जो लड़ाई है, उसका एक हिस्सा है, तो हर घर पर सोलर पैनल है।
विद्यार्थी: यस सर, यस सर।
प्रधानमंत्री: और सूर्य की ताकत से जो बिजली मिलती है घर पर, उसके कारण क्या होगा? परिवार में बिजली बिल जीरो आएगा। अगर आपने चार्जर लगा दिया है तो इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा, चार्जिंग वहीं से हो जाएगा सोलर से, तो वो इलेक्ट्रिक व्हीकल का खर्चा भी, पेट्रोल-डीजल का जो खर्चा होता है वह नहीं होगा, पॉल्यूशन नहीं होगा।
विद्यार्थी: यस सर, यस सर।
प्रधानमंत्री: और अगर उपयोग करने के बाद भी बिजली बची, तो सरकार खरीद करके आपको पैसे देगी। मतलब आप घर में बिजली बना करके अपनी कमाई भी कर सकते हैं।