रिपोर्टर: मुंबई की सड़कों पर मोदी- मोदी हो रहा है और ये क्यों हो रहा है? खुद नरेंद्र मोदी जी से पूछते हैं देश के प्रधानमंत्री जो इस समय मुंबई की सड़कों पर छाए हुए हैं। सर, सबके दिमाग में एक ही बात है 10 साल की शासन-सत्ता के बाद भी आपकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है, रीजन क्या है?

पीएम मोदी: जनता-जनार्दन का आशीर्वाद, जनता- जनार्दन नीर- क्षीर- विवेक अच्छी तरह जानती है, अच्छा क्या है? बुरा क्या है? क्योंकि भारत के नागरिकों के रगों में लोकतंत्र है, वे बोलते कम हैं लेकिन सही की परख उनको होती है और उनका ये सामर्थ्य है कि वे चीजों को पहचान करके निर्णय करते हैं और मेरे लिए प्रसन्नता का विषय है कि मेरा पूरा जीवन देशवासियों के लिए समर्पित है और जब उनका इतना प्यार मिलता है तो मेरी काम करने की ऊर्जा बढ़ जाती है।

 

रिपोर्टर: प्रधानमंत्री जी चार चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं आप जहां भी जा रहे हैं पांच से छह सभाएं कर रहे हैं, हर रोज मैं देखता हूं सभाओं के बाद आप रोड शो करते हैं, आपको क्या लगता है कि 2024 का जो चुनाव है वो क्या नया इतिहास लिखने जा रहा है? क्योंकि, तीसरी बार आप बनारस से लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं और जो रुझान आ रहे हैं तीसरी बार आप प्रधानमंत्री भी बनने जा रहे हैं?

पीएम मोदी: मैं आपका आभारी हूं क्योंकि आपके चैनल में आपके अपने सोर्स होंगे, आपके पास जानकारियां होगी, आप एनालिसिस करते होंगे और जैसा आपका एनालिसिस है वैसा ही देश का एनालिसिस है कि 10 साल का कार्यकाल पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ाई है, 10 साल का कार्यकाल 2014 में जो देश निराशा की गर्त में डूबा हुआ था आज देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है और हर देशवासी को लगता है कि हम अब रुकने वाले नहीं हैं, हम तीन नंबर की इकोनॉमी बन करके रहेंगे ये विश्वास है। 2047 तक विकसित भारत बनकर रहेगा ये सामान्य मानवी का विश्वास है कोई कल्पना कर सकता है हिंदुस्तान के सातवीं- आठवीं कक्षा के बच्चे को मालूम है जी-20 क्या होता है, मतलब भारत का नागरिक उस रूप में तैयार हो चुका है।

 

रिपोर्टर: प्रधानमंत्री जी 2014 के बाद हमने देखा कि धार्मिक और आध्यात्मिक पुनरुत्थान हुआ है चाहे वो राम मंदिर का निर्माण हो, चाहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हो लगातार धार्मिक पुनरुत्थान की वजह ही मानते हैं कि लगातार विपक्ष आप पर सीधे और व्यक्तिगत हमले कर रहा है?

पीएम मोदी: मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं और मैं नहीं मानता कोई पॉलिटिकल वर्कर आध्यात्मिक पुनरुत्थान कर सकता है वो तो हमारे हजारों साल की ऋषियों- मुनियों की तपस्या है उसी पर वो है और अविरल चलता रहा है, बीच में एक ऐसा कालखंड आया कि कुछ विकृत मानसिकता वाले लोगों ने उस पर पर्दा डाल दिया, मैं तो ज्यादा से ज्यादा उस पर्दे को हटा रहा हूं ताकि लोग अपने सामर्थ्य को, अपनी विरासत को अच्छे ढंग से समझे। दूसरा 140 करोड़ का देश आप किसी को हर किसी के मन में इच्छा रहती है कि मुझे एक बार मां को गंगा स्नान कराना है, एक बार चारधाम यात्रा करानी है अगर मैं अध्यात्म छोड़ दू मैं और कोई विचारधारा प्योरली मैं कमर्शियल टर्म्स में सोचूं, इकोनॉमी के टर्म्स में.. 140 करोड़ यात्रियों का बिजनेस पड़ा है मेरे देश में, अब मुझे कोई बताए क्या मेरे देशवासियों को जहां वो जाए वहां अच्छा टॉयलेट मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए? वहां इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? रहने के लिए अच्छी जगह मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? ट्रांसपोर्टेशन के लिए अच्छी कनेक्टिविटी मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? ये सरकार का काम है जो काम देश आजाद होने के तुरंत बाद करना चाहिए था वो नहीं किया जब मैं सिर्फ काशी का बताऊं, करीब 5 करोड़ लोग वहां पिछले दिनों में 5 करोड़ लोग आए मतलब पूरी काशी की इकोनॉमी बदल गई, आज अयोध्या में अयोध्या की इकोनॉमी बदल रही है, बद्रीनाथ- केदारनाथ उत्तराखंड वो तो यात्रियों के आधार पर उसकी इकोनॉमी थी आज पूरी इकोनॉमी में जान भर गयी तो इसको उस अर्थ में भी देखना चाहिए।

 

रिपोर्टर: लेकिन अल्पसंख्यकों के बीच में जो भ्रम फैलाया जा रहा है जो बातें कही जा रही हैं कि अगर इनकी तीसरी बार सरकार आ गई तो संविधान खत्म कर देंगे जो लोगों को आरक्षण मिल रहा है वो खत्म कर देंगे उसको कैसे देखते हैं?

पीएम मोदी: मैं 23 साल से हेड ऑफ द गवर्नमेंट हूं ये झूठे बयानबाजी करने वाले लोग आज तक एक भी मुद्दे पर निर्णायक नहीं बन पाए हैं, ना ही कोर्ट से जजमेंट ले पाए हैं, उनकी हिंदू- मुसलमान की राजनीति को मैं एक्सपोज कर रहा हूं, उनकी वोट बैंक की राजनीति को मैं खुल करके एक्सपोज करता हूं, मैं मानता हूं हमने हिंदुस्तान को टुकड़ों में नहीं देखना चाहिए, हमें हिंदुस्तान एक है उसी रूप में देखना चाहिए और उसी रूप में हमने आगे बढ़ना चाहिए।

 

रिपोर्टर: प्रधानमंत्री जी आप मुंबई में हैं उद्धव ठाकरे और शरद पवार दोनों की पार्टियों ने कांग्रेस के साथ मिलकर एक गठबंधन बनाया है क्या आपको लगता है कि वो चुनौती आपको दे पाएंगे? और दूसरी उन्होंने एक बात और कही है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनकी पार्टियां चोरी कर ली है..

पीएम मोदी: पहली बात है ये नकली शिवसेना है, ये नकली एनसीपी है। शिवसेना- एनसीपी दोनों आज एनडीए के गठबंधन के हिस्से हैं, दूसरी बात है कि ऐसे कैसे लोग हैं कि कोई उनकी पार्टी चोरी हो जाए और वो सोते रहे तो ऐसे लोगों को तो एक वोट नहीं देना चाहिए, जिनमें अपनी पार्टी को संभालने का ताकत नहीं है वो देश क्या संभालेंगे? कोई आकर के उनकी पार्टी चोरी करले, वो रोते रहते हैं, आंसू बहाते हैं इनके प्रति तो देश को नफरत है ऐसे-कैसे, बाला साहेब जी का परिवारजन ऐसे हो सकते हैं? अरे वो तो मर्द के बच्चे होने चाहिए किसकी ताकत है कोई कुछ ले जाए? इसका मतलब कुछ गड़बड़ उनके अंदर है, उनके पारिवारिक झगड़े हैं, उसका ये परिणाम है।

 

रिपोर्टर: प्रधानमंत्री जी मेरा अंतिम सवाल क्या आपको लगता है कि महाराष्ट्र हो, चाहे वो बिहार हो या जहां पर इंडी गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है, आपको चुनौती दे पा रहा है, आपकी पार्टी को चुनौती और 2024 में 4 जून को कैसा रिजल्ट देखते हैं?

पीएम मोदी: भारतीय जनता पार्टी को और एनडीए अलायंस को देश की जनता ने 400 पार कराने का फैसला कर लिया है, हिंदुस्तान में मैं जहां-जहां गया हूं, बच्चा- बच्चा 400 पार के मूड में है और इसलिए मुझे उसके लिए दिमाग खपाने की जरूरत नहीं है, 4 जून को आप भी इस उत्सव और उमंग में जुड़ जाएंगे।

 

रिपोर्टर: धन्यवाद सर हमसे बात करने के लिए।

पीएम मोदी: बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
78ನೇ ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯ ದಿನಾಚರಣೆಯ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ ಕೆಂಪು ಕೋಟೆಯಿಂದ ಪ್ರಧಾನಮಂತ್ರಿ ಶ್ರೀ ನರೇಂದ್ರ ಮೋದಿ ಅವರು ಮಾಡಿದ ಭಾಷಣದ ಕನ್ನಡ ಅನುವಾದ

ಜನಪ್ರಿಯ ಭಾಷಣಗಳು

78ನೇ ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯ ದಿನಾಚರಣೆಯ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ ಕೆಂಪು ಕೋಟೆಯಿಂದ ಪ್ರಧಾನಮಂತ್ರಿ ಶ್ರೀ ನರೇಂದ್ರ ಮೋದಿ ಅವರು ಮಾಡಿದ ಭಾಷಣದ ಕನ್ನಡ ಅನುವಾದ
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM compliments Abdullah Al-Baroun and Abdul Lateef Al-Nesef for Arabic translations of the Ramayan and Mahabharat
December 21, 2024

Prime Minister Shri Narendra Modi compliments Abdullah Al-Baroun and Abdul Lateef Al-Nesef for their efforts in translating and publishing the Arabic translations of the Ramayan and Mahabharat.

In a post on X, he wrote:

“Happy to see Arabic translations of the Ramayan and Mahabharat. I compliment Abdullah Al-Baroun and Abdul Lateef Al-Nesef for their efforts in translating and publishing it. Their initiative highlights the popularity of Indian culture globally.”

"يسعدني أن أرى ترجمات عربية ل"رامايان" و"ماهابهارات". وأشيد بجهود عبد الله البارون وعبد اللطيف النصف في ترجمات ونشرها. وتسلط مبادرتهما الضوء على شعبية الثقافة الهندية على مستوى العالم."