Human-Centric approach should be the way forward for G20 Nations: PM Modi

Published By : Admin | November 22, 2023 | 21:39 IST

योर हाइनेसेस,
Excellencies,

मैं एक बार फिर आप सभी के बहुमूल्य विचारों की सराहना करता हूँ। आप सभी ने, जिस खुले मन से अपनी बातें रखी, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

हमने, नई दिल्ली Declaration में कई क्षेत्रों में साझी प्रतिबद्धताएं जतायीं थीं।

आज हमने उन्हीं प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ाने के लिए फिर से संकल्प लिया है।

हमने डेवलपमेंट एजेंडा के अलावा, वैश्विक परिस्थितियों और उनके आर्थिक और सामाजिक प्रभावों पर भी विचार साझा किए हैं।

पश्चिम एशिया की गंभीर स्थिति पर आप सभी के विचार सुनने के बाद मैं कह सकता हूँ कि जी-20 में कई विषयों पर सहमति हैं।

पहला, हम सब आतंकवाद और हिंसा की कठोर निंदा करते हैं।

There is zero tolerance to terrorism.

दूसरा, मासूम और निर्दोष लोगों, खासकर बच्चों और महिलयों की मौत स्वीकार्य नहीं है।

तीसरा, मानवीय सहायता जल्द से जल्द, effectively और safely पहुंचाई जाए।

चौथा, Humanitarian pause इसपर बनी सहमति और hostages की रिहाई के समाचार का स्वागत है।

पाँचवाँ , इजराइल और फिलिसतीन मुद्दे को, इसका two state solution द्वारा स्थायी समाधान जरूरी है।

छटा, क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की बहाली आवश्यक है।

और सातवाँ, कूटनीति और बातचीत ही भू-राजनीतिक तनावों को दूर करने का एकमात्र रास्ता है।

इसमे जी-20 हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।

योर हाइनेसेस,
Excellencies,

मैं एक बार फिर अपने प्रिय मित्र, और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को जी-20 की अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।

मुझे विश्वास है कि ब्राज़ील की अध्यक्षता में हम human-centric approach के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।

वसुधैव कुटुंबकम की भावना से, एकजुट होकर वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

ग्लोबल साउथ की अपेक्षायों के लिए काम करते रहेंगे।

हम Food security, health security और सस्टेनेबल डेवलपमेंट को प्राथमिकता देंगे ।

Multilateral Development Banks और ग्लोबल गवर्नेंस में सुधार की तरफ जरूर बढ़ेंगे।

Climate action के साथ साथ, just, easy and affordable climate finance भी सुनिश्चित करवायेंगे।

Debt restructuring के लिए transparent ढंग से कदम उठाये जायेंगे।

Women-led development, स्किल्ड माइग्रेशन पाथवेज़, medium and small-scale industries के लिये विकास पर बल,

ट्रोइका के सदस्य के रूप में, हमारी साझा प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ाने के लिये हमारे दृढ़ संकल्प को मैं दोहराता हूं।

मैं ब्राजील को उनकी G-20 प्रेसीडेंसी की सफलता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का भरोसा देता हूं।

एक बार फिर, भारत की जी-20 अध्यक्षता की सफलता में आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूँ ।

आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद !

Explore More
78ನೇ ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯ ದಿನಾಚರಣೆಯ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ ಕೆಂಪು ಕೋಟೆಯಿಂದ ಪ್ರಧಾನಮಂತ್ರಿ ಶ್ರೀ ನರೇಂದ್ರ ಮೋದಿ ಅವರು ಮಾಡಿದ ಭಾಷಣದ ಕನ್ನಡ ಅನುವಾದ

ಜನಪ್ರಿಯ ಭಾಷಣಗಳು

78ನೇ ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯ ದಿನಾಚರಣೆಯ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ ಕೆಂಪು ಕೋಟೆಯಿಂದ ಪ್ರಧಾನಮಂತ್ರಿ ಶ್ರೀ ನರೇಂದ್ರ ಮೋದಿ ಅವರು ಮಾಡಿದ ಭಾಷಣದ ಕನ್ನಡ ಅನುವಾದ
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
ಸಾಮಾಜಿಕ ಮಾಧ್ಯಮ ಕಾರ್ನರ್ 21 ನವೆಂಬರ್ 2024
November 21, 2024

PM Modi's International Accolades: A Reflection of India's Growing Influence on the World Stage