Resuming his election campaign in Assam, Prime Minister Narendra Modi today addressed a public meeting in Chabua. Slamming the Congress party, the PM said, “India's oldest party, who ruled over India for 50-55 years, is supporting people who're trying to remove India's image associated with tea. Can we forgive the Congress for this? Don't they deserve to get punished?”
“A toolkit has been circulated that will defame the tea of Assam and our yoga. It has prepared a plan and the makes of this toolkit want to inflict losses on our tea plantations. The Congress party supports these toolkit makers and still has the audacity to ask for votes in Assam. Can we forgive a party such as this,” he asked.
Talking about the opposition’s blunder, he stated, “Congress has gone very far from the people of Assam. A few days ago, they shared a photo from Sri Lanka and said it was Assam. A few days ago, they shared a photo from Taiwan and said it was Assam. It is injustice and insult to our beautiful Assam.”
“Development of every region of Assam is a priority for the BJP government. We are committed to ensure that the culture and heritage of the state remains protected. The BJP government is continuously working to give new opportunities to the youth of Assam and to create a better environment for industries in Assam. Our government is also working hard to further empower the women of Assam and to increase the income of the farmers of Assam,” asserted PM Modi.
Addressing the public meeting, he remarked, “If 'Chaiwallah' won't understand tea workers' pain, who else would. We are working to increase the wages for tea garden workers. We tried to increase the wages but the matter ended up in the court and the opposition is targeting us for it. I assure that the NDA Government's campaign will be intensified to improve the standard of living of Tea Gardens workers.”
Also, PM Modi discussed on developmental works done by his government in last 5 years, he said, “You know very well what was the condition of the bridges on the Brahmaputra here 5 years ago. Leave the new bridges, which were started by the Atal ji government years ago, they were also hung by the Congress governments. We completed these projects quickly.”
“Assam has an integral role to play in the vision of Aatmanirbhar Bharat. It can be an exporter of several organic foods, and not just tea. There are massive opportunities for production of organic fruits, vegetables and salads in this region,” he added.
Continuing his attack on Congress, PM Modi said, “On the one hand, our government is working on the mantra of 'Sabka Saath, Sabka Vikas - Sabka Vishwas', On the other hand, today the Congress has become the hub of false declarations. People from all over the country are watching and understanding their agenda behind lies.”
Urging the people of Assam to vote for the BJP, the PM remarked that to maintain peace in Assam, there was a constant need of the BJP government, the NDA government would maintain stability.
चबुआ के तो नाम में ही चाय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
यहां रोपा गया चाय का पौधा आज दुनिया में कहां-कहां अपनी सुगंध फैला रहा है, ये हम सभी जानते हैं: PM @narendramodi
मुझे ये देखकर तकलीफ हुई कि देश की सबसे पुरानी पार्टी, कांग्रेस आज भारत की चाय की पहचान को मिटाने वालों का समर्थन कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
असम की चाय से, असम के मान-सम्मान से, यहां के लाखों Tea Workers के जीवन से कांग्रेस खिलवाड़ करना, ये असम की जनता माफ़ नहीं करेगी: PM @narendramodi
हाल में आपने भी एक टूलकिट की चर्चा सुनी होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
इस टूलकिट में असम की चाय और हमारे योग को पूरी दुनिया में बदनाम करने के लिए प्लान तैयार किया गया है।
टूलकिट बनाने वाले चाहते हैं कि हमारे चाय बगानों को भारी नुकसान उठाना पड़े।
ऐसी साजिश रचने वालों को कांग्रेस सपोर्ट कर रही है: PM
कांग्रेस असम के लोगों से बहुत दूर हो चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
अभी 2-3 दिन पहले इन लोगों ने श्रीलंका की एक फोटो दिखाई और कहा कि ये असम है!
कुछ हफ्ते पहले इन लोगों ने ‘ताइवान’ की फोटो दिखाई और कहा कि ये असम है!
गलती एक बार हो सकती है लेकिन गलती दोहराई जाए तो वो गलती नहीं, प्रवृत्ति होती है: PM
असम का गौरव बढ़ाते हुए, असम के हर क्षेत्र, हर वर्ग का विकास, भाजपा की प्राथमिकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
असम की संस्कृति, यहां के गौरव पर आंच ना आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है: PM @narendramodi
असम के नौजवानों को नए अवसर देने के लिए,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
असम में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए,
असम की महिलाओं को और सशक्त करने के लिए,
असम के किसानों की आय बढ़ाने के लिए,
हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है: PM @narendramodi
आज जब हम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जुटे हैं, तो इस पूरे क्षेत्र की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
चाय के एक्सपोर्ट में ही नहीं बल्कि ये क्षेत्र और भी कई ऑर्गेनिक फूड का एक्सपोर्टर हो सकता है: PM @narendramodi
जलमार्ग हमेशा से असम की ताकत रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के लंबे शासन काल में असम की इस ताकत को भुला दिया गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
इस वजह से ग्लोबल एक्स्पोर्ट में भी असम की भागीदारी सीमित हो गई थी।
अब स्थिति को बदला जा रहा है, असम की इस ताकत को फिर मजबूत किया जा रहा है: PM @narendramodi
यहां 5 साल पहले ब्रह्मपुत्र पर पुलों की स्थिति क्या थी, ये आप भलीभांति जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
नए ब्रिज तो छोड़िए जो सालों पहले अटल जी की सरकार ने शुरु किए थे, उन्हें भी कांग्रेस सरकारों ने लटका दिया था।
हमने इन प्रोजेक्ट्स को तेज़ी से पूरा किया: PM @narendramodi
पिछले 5 सालों में यहां NDA सरकार ने असम के विकास की एक ठोस नींव रखी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
अब उस नींव पर असम के तेज़ विकास की सशक्त इमारत खड़ी करने का समय है।
कांग्रेस और उसके साथी इसी समय का लाभ उठाना चाहते हैं।
बीते 5 वर्षों में असम ने जो हासिल किया है, अब वो उसे लूटना चाहते हैं: PM
आपको संभलकर रहना है, सतर्क रहना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
आपको याद रखना है कि कांग्रेस अपने फायदे के लिए किसी को भी दांव पर लगा सकती है।
उसे असम के लोगों की चिंता नहीं, कुर्सी की चिंता ज्यादा है: PM @narendramodi
कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस, आज सिमटती जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
कारण बिल्कुल साफ है।
कांग्रेस में प्रतिभा के प्रति सम्मान नहीं है, सत्ता का लालच सर्वोपरि है।
सत्ता के लिए ये किसी का भी साथ ले सकते हैं, किसी का भी साथ दे सकते हैं: PM @narendramodi
एक तरफ हमारी सरकार, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के पवित्र मंत्र पर काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस आज झूठी घोषणाओं का भोंपू बनकर रह गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
उसकी ये सच्चाई देश भर के लोग देख भी रहे हैं, समझ भी रहे हैं: PM @narendramodi
असम में शांति बनाए रखने के लिए, स्थिरता बनाए रखने के लिए बीजेपी सरकार की, एनडीए सरकार की निरंतर जरूरत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 20, 2021
ये समय असम के भविष्य के लिए बहुत अहम है।
ये समय आत्मविश्वास का है, आत्मनिर्भरता का है: PM @narendramodi