My government is committed to the development of a generous and comprehensive social safety net for all workers: PM Modi
‘Swasth and Samridh Shramik will make a Samridh Rashtra’: Prime Minister Modi
We have initiated major reforms of the EPFO and ESIC for the benefit of organized sector employees: PM
ESI Scheme is based on the Gandhian principle of “contributions as per the ability and benefits as per the requirement”: PM Modi
My Government is dedicated to the welfare of our brothers and sisters who are our Rashtra Nirmatas: PM Modi
I strongly believe in the improvement of public service delivery standards: PM Narendra Modi
Happy that ESIC proposes to expand coverage by complementing its own services with Public Private Partnerships: PM
Government has taken a number of path-breaking steps for the welfare of workforce of our country: PM Modi
Shram Suvidha Portal created for online services related to 16 labour laws
We have approved scheme for up-gradation of existing State & Central Govt medical colleges to increase MBBS seats: PM
We are promoting the establishment of AIIMS like institutions across the country: Prime Minister
PM Modi recalls contribution made by Dr. Babasaheb Ambedkar to the formulation of our Labour Laws

Vanakkam

I have great pleasure to be amidst all of you at Coimbatore,the textile capital of South India and the commercial hub of Tamil Nadu, to inaugurate the newly constructed buildingfor the Medical College and the Hospital. On this occasion, the Central Government has also handed overthe existing hospital, the medical college, and related buildings to the Government of Tamil Nadu.It reinforces my government’s commitment to co-operative federalism. I hope that the Government of Tamil Nadu will act quickly to start the College. 

This project worth 580 crore rupees will be a boon to ESICbeneficiariesand their family members in and around Coimbatore.Of the 100 MBBS seats proposed here, 20 seats will be reserved  for the children of persons insuredunder the ESI scheme.We should strive to make this medical college and hospital a model for high quality medical education and treatment to workers of the State. 

My government is committed to the development of a generous and comprehensive social safety net for all workers.For the over 45 crores unorganized sector workers,  we have,  in addition to the RSBY health insurance program,  started the Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana, and the Atal Pension Yojanato provide life and accident insurance. This commitment to the builders of modern India comes from the firm belief that a ‘Swasth and Samridh Shramikwill make a Samridh Rashtra’

We have initiated major reforms of the EPFO and ESICfor the benefit of organized sector employees. A Universal Account Number  has so far been allotted to over 6 crore sector workers, enabling portability of their EPF accounts.Further, we propose to expand coverage and offer additional facilities and services through the ESIC.

The ESI Scheme is based on the Gandhian principle of “contributions as per the ability and benefits as per the requirement”.  This principle entitles an insured person or their family members to uniform benefits though only paying a contribution proportionate to his or her wage.Apart from Medical Benefit, ESIC also provides sickness, disablement, dependants, maternity, and unemployment allowance benefits to the insured persons. Its unique character, with no restrictions on the expenditure and instances where more than 30 to 40 lakh rupees  have been spent on treatments, means that ESIC health scheme has been a boon to millions of workers. 

Friends, from itsmodest beginning in 1952 with just two centers in Kanpur and Delhi, the ESI Scheme today is implemented in 830 centers in 34 States and Union Territories.It covers over 7 lakh factories and establishments across the countryand benefits 2 crore workers and about 8 crore beneficiaries.In Tamil Nadu, the scheme has over 85,000 participating employersand over 28 lakh insured persons, with Coimbatore itself having nearly 27,000 employers.It is available in 31 districts of Tamil Nadu. 

There are ten ESI hospitals in Tamil Nadu. After handing over this hospital, there will be eight ESI Hospitals in the state run by the State Government.The ESIC Hospital Tirunelveliis proposed for upgradation from 50 to 100 beds.There is a large network of 210 ESI dispensaries in the State for out-patient treatment for the insured persons and their family members.Coimbatore itself has 50 dispensaries. 

My Government is dedicated to the welfare of our brothers and sisterswho are our Rashtra Nirmatas. Sensing the need for expansion of ESIC, I had launched a Second Generation Reform Agenda named ESIC 2.0 in July last yearduring the Indian Labour Conference held in New Delhi. 

The coverage of ESI scheme has been extended to the remaining North-East StatesArunachal Pradesh, Mizoram, Manipur and Andaman & Nicobar Island. It is proposed to expand the coverage from only the industrial and commercial clusters within a district  to the entire district by 31st March this year.Since 1st August last year, the scheme has been extended to construction workers. 

I strongly believe in the improvement of public service delivery standards.In keeping with this, several initiatives have been started to improve the quality of service deliveryin ESI hospitals.They includeonline availability of electronic health record of ESI beneficiaries, establishment of an emergency medical helpline, and creation of special out patient services for senior citizens and differently-abled persons in ESIC hospitals.To improve cleanliness, the Abhiyan Indradhanushchanges bedsheets according to the rainbow pattern each day of the week.And cleanliness is an important aspect of preventive healthcare. Studies show that it can lead to savings of almost 7000 rupees per year for a poor family. 

Among other initiatives, the ESIC has resolved to adopt two model hospitals in each State,  apart from a mother and child care hospital. I am happy that ESIC proposes to expand coverage by complementing its own services with Public Private Partnerships.Apart from cancer detection, cardiology treatment, and dialysis, the Corporation also proposes to offer in a phased manner pathological and X-ray facilities in all its dispensaries through PPPs.Besides allopathic treatment, ESIC hospitals will also provide AYUSH treatment in a phased manner. 

Friends, my Government has taken a number of path-breaking steps for the welfare of workforce of our country.From September 2014, we have revised the Employee Provident Fund Organization (EPFO) pension  to a minimum of 1000 rupees per month.The wage ceiling for EPF benefits has been raised from 6500 to 15000 rupees. An EPFO Mobile App has been launched for easier access to its services for both workers and employers.The Bonus Act has been amended  to increase the ceilings for eligibility and bonus payable to 21,000 and 7000 rupees per month respectively. 

Keeping in mind our commitment to “minimum government, maximum governance”,the Ministry is simplifying central labour laws by consolidating the existing 44 laws into four labour codes. Namely, on wages, industrial relations, safety and security, and health. This would considerably increase the ease of doing business and facilitate job creation, without compromising on the genuine protections and rights available for workers.We are progressing on the reform path by building consensus on these reforms through extensive stakeholder consultations with employers, worker’s representatives, and state governments. 

A Shram Suvidha Portal has been created for online services related to 16 labor laws, including administering a process of transparent and random inspections of businesses.A LIN number has been issued to nearly one million employers,enabling them to process single online filings oneight labour laws.The services offered by ESIC and EPFOhave been integrated with the e-Biz portal of the Department of Industrial Policy and Promotion to promote ease of business and limit transaction costs.Further, it is proposed to promulgatenew EPFO and ESIC Acts providing more choice, increased coverage among workers and employers, and better and expanded range of services for organized sector workers. 

Our plans to expand ESIC facilities, indeed the establishment of this medical college itself, is part of a larger plan to upgrade the facilities for medical education and specialized tertiary care.

We have also approved a scheme for up-gradation of existing State and Central Government medical colleges to increase MBBS seats. Through this, we hope to increase 10,000 MBBS seats and support the colleges with funds for equipment and infrastructure. So far 23 medical colleges have been approved to increase over 1,700 MBBS seats. I am happy to inform that  four state government medical colleges in Tamil Nadu at Coimbatore, Kanyakumari, Tirunelveli and Madurai have been approved for upgradation by adding 345 more MBBS seats. 

With similar objective, we are also promoting the establishment of AIIMS like institutions across the country. One such institution has also been approved for Tamil Nadu and with the active support of the State Government  I hope this institution will start admissions quickly. 

Friends, we all know that the Father of the Constitution is Bharat Ratna Dr. Babasaheb Ambedkar. But not many of us are aware of the immense contribution made by Babasaheb to the formulation of our Labour Laws.I am therefore happy to inform thatMinistry of Labour & Employment organized a conference in Delhi last month  to commemorate the 125th Birth Anniversary Year of Dr Ambedkar.I urge each one of you to read the booklet“Dr B R Ambedkar – Labour Welfare & Empowerment: Initiatives to make his vision a reality”whichwas released on that occasion.We are committed to resolve to work collectively and collaboratively to realize the vision of Dr. Ambedkar for labour welfare. 

Friends, industrial peace and harmony can be achieved only when the goals of employment and employabilityare in tune with the goals of industrial development and growth. It is our shared vision to have an environment which is conducive for inclusive growth and development of the country. I assure the state government all the cooperation from the central government in all itsefforts in this direction.

I am encouraged to work more  for the welfare of the workforce of India and strive towards “Making India a Better Work Place for All”. 

Let us all come together in making our country the best place to work and live in. 

Jai Hind!

 

Explore More
78ನೇ ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯ ದಿನಾಚರಣೆಯ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ ಕೆಂಪು ಕೋಟೆಯಿಂದ ಪ್ರಧಾನಮಂತ್ರಿ ಶ್ರೀ ನರೇಂದ್ರ ಮೋದಿ ಅವರು ಮಾಡಿದ ಭಾಷಣದ ಕನ್ನಡ ಅನುವಾದ

ಜನಪ್ರಿಯ ಭಾಷಣಗಳು

78ನೇ ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯ ದಿನಾಚರಣೆಯ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ ಕೆಂಪು ಕೋಟೆಯಿಂದ ಪ್ರಧಾನಮಂತ್ರಿ ಶ್ರೀ ನರೇಂದ್ರ ಮೋದಿ ಅವರು ಮಾಡಿದ ಭಾಷಣದ ಕನ್ನಡ ಅನುವಾದ
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM Modi's address at the Parliament of Guyana
November 21, 2024

Hon’ble Speaker, मंज़ूर नादिर जी,
Hon’ble Prime Minister,मार्क एंथनी फिलिप्स जी,
Hon’ble, वाइस प्रेसिडेंट भरत जगदेव जी,
Hon’ble Leader of the Opposition,
Hon’ble Ministers,
Members of the Parliament,
Hon’ble The चांसलर ऑफ द ज्यूडिशियरी,
अन्य महानुभाव,
देवियों और सज्जनों,

गयाना की इस ऐतिहासिक पार्लियामेंट में, आप सभी ने मुझे अपने बीच आने के लिए निमंत्रित किया, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। कल ही गयाना ने मुझे अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है। मैं इस सम्मान के लिए भी आप सभी का, गयाना के हर नागरिक का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। गयाना का हर नागरिक मेरे लिए ‘स्टार बाई’ है। यहां के सभी नागरिकों को धन्यवाद! ये सम्मान मैं भारत के प्रत्येक नागरिक को समर्पित करता हूं।

साथियों,

भारत और गयाना का नाता बहुत गहरा है। ये रिश्ता, मिट्टी का है, पसीने का है,परिश्रम का है करीब 180 साल पहले, किसी भारतीय का पहली बार गयाना की धरती पर कदम पड़ा था। उसके बाद दुख में,सुख में,कोई भी परिस्थिति हो, भारत और गयाना का रिश्ता, आत्मीयता से भरा रहा है। India Arrival Monument इसी आत्मीय जुड़ाव का प्रतीक है। अब से कुछ देर बाद, मैं वहां जाने वाला हूं,

साथियों,

आज मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आपके बीच हूं, लेकिन 24 साल पहले एक जिज्ञासु के रूप में मुझे इस खूबसूरत देश में आने का अवसर मिला था। आमतौर पर लोग ऐसे देशों में जाना पसंद करते हैं, जहां तामझाम हो, चकाचौंध हो। लेकिन मुझे गयाना की विरासत को, यहां के इतिहास को जानना था,समझना था, आज भी गयाना में कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें मुझसे हुई मुलाकातें याद होंगीं, मेरी तब की यात्रा से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं, यहां क्रिकेट का पैशन, यहां का गीत-संगीत, और जो बात मैं कभी नहीं भूल सकता, वो है चटनी, चटनी भारत की हो या फिर गयाना की, वाकई कमाल की होती है,

साथियों,

बहुत कम ऐसा होता है, जब आप किसी दूसरे देश में जाएं,और वहां का इतिहास आपको अपने देश के इतिहास जैसा लगे,पिछले दो-ढाई सौ साल में भारत और गयाना ने एक जैसी गुलामी देखी, एक जैसा संघर्ष देखा, दोनों ही देशों में गुलामी से मुक्ति की एक जैसी ही छटपटाहट भी थी, आजादी की लड़ाई में यहां भी,औऱ वहां भी, कितने ही लोगों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया, यहां गांधी जी के करीबी सी एफ एंड्रूज हों, ईस्ट इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह हों, सभी ने गुलामी से मुक्ति की ये लड़ाई मिलकर लड़ी,आजादी पाई। औऱ आज हम दोनों ही देश,दुनिया में डेमोक्रेसी को मज़बूत कर रहे हैं। इसलिए आज गयाना की संसद में, मैं आप सभी का,140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से अभिनंदन करता हूं, मैं गयाना संसद के हर प्रतिनिधि को बधाई देता हूं। गयाना में डेमोक्रेसी को मजबूत करने के लिए आपका हर प्रयास, दुनिया के विकास को मजबूत कर रहा है।

साथियों,

डेमोक्रेसी को मजबूत बनाने के प्रयासों के बीच, हमें आज वैश्विक परिस्थितियों पर भी लगातार नजर ऱखनी है। जब भारत और गयाना आजाद हुए थे, तो दुनिया के सामने अलग तरह की चुनौतियां थीं। आज 21वीं सदी की दुनिया के सामने, अलग तरह की चुनौतियां हैं।
दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनी व्यवस्थाएं और संस्थाएं,ध्वस्त हो रही हैं, कोरोना के बाद जहां एक नए वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ना था, दुनिया दूसरी ही चीजों में उलझ गई, इन परिस्थितियों में,आज विश्व के सामने, आगे बढ़ने का सबसे मजबूत मंत्र है-"Democracy First- Humanity First” "Democracy First की भावना हमें सिखाती है कि सबको साथ लेकर चलो,सबको साथ लेकर सबके विकास में सहभागी बनो। Humanity First” की भावना हमारे निर्णयों की दिशा तय करती है, जब हम Humanity First को अपने निर्णयों का आधार बनाते हैं, तो नतीजे भी मानवता का हित करने वाले होते हैं।

साथियों,

हमारी डेमोक्रेटिक वैल्यूज इतनी मजबूत हैं कि विकास के रास्ते पर चलते हुए हर उतार-चढ़ाव में हमारा संबल बनती हैं। एक इंक्लूसिव सोसायटी के निर्माण में डेमोक्रेसी से बड़ा कोई माध्यम नहीं। नागरिकों का कोई भी मत-पंथ हो, उसका कोई भी बैकग्राउंड हो, डेमोक्रेसी हर नागरिक को उसके अधिकारों की रक्षा की,उसके उज्जवल भविष्य की गारंटी देती है। और हम दोनों देशों ने मिलकर दिखाया है कि डेमोक्रेसी सिर्फ एक कानून नहीं है,सिर्फ एक व्यवस्था नहीं है, हमने दिखाया है कि डेमोक्रेसी हमारे DNA में है, हमारे विजन में है, हमारे आचार-व्यवहार में है।

साथियों,

हमारी ह्यूमन सेंट्रिक अप्रोच,हमें सिखाती है कि हर देश,हर देश के नागरिक उतने ही अहम हैं, इसलिए, जब विश्व को एकजुट करने की बात आई, तब भारत ने अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान One Earth, One Family, One Future का मंत्र दिया। जब कोरोना का संकट आया, पूरी मानवता के सामने चुनौती आई, तब भारत ने One Earth, One Health का संदेश दिया। जब क्लाइमेट से जुड़े challenges में हर देश के प्रयासों को जोड़ना था, तब भारत ने वन वर्ल्ड, वन सन, वन ग्रिड का विजन रखा, जब दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हुए, तब भारत ने CDRI यानि कोएलिशन फॉर डिज़ास्टर रज़ीलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर का initiative लिया। जब दुनिया में pro-planet people का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करना था, तब भारत ने मिशन LiFE जैसा एक global movement शुरु किया,

साथियों,

"Democracy First- Humanity First” की इसी भावना पर चलते हुए, आज भारत विश्वबंधु के रूप में विश्व के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा है। दुनिया के किसी भी देश में कोई भी संकट हो, हमारा ईमानदार प्रयास होता है कि हम फर्स्ट रिस्पॉन्डर बनकर वहां पहुंचे। आपने कोरोना का वो दौर देखा है, जब हर देश अपने-अपने बचाव में ही जुटा था। तब भारत ने दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक देशों के साथ दवाएं और वैक्सीन्स शेयर कीं। मुझे संतोष है कि भारत, उस मुश्किल दौर में गयाना की जनता को भी मदद पहुंचा सका। दुनिया में जहां-जहां युद्ध की स्थिति आई,भारत राहत और बचाव के लिए आगे आया। श्रीलंका हो, मालदीव हो, जिन भी देशों में संकट आया, भारत ने आगे बढ़कर बिना स्वार्थ के मदद की, नेपाल से लेकर तुर्की और सीरिया तक, जहां-जहां भूकंप आए, भारत सबसे पहले पहुंचा है। यही तो हमारे संस्कार हैं, हम कभी भी स्वार्थ के साथ आगे नहीं बढ़े, हम कभी भी विस्तारवाद की भावना से आगे नहीं बढ़े। हम Resources पर कब्जे की, Resources को हड़पने की भावना से हमेशा दूर रहे हैं। मैं मानता हूं,स्पेस हो,Sea हो, ये यूनीवर्सल कन्फ्लिक्ट के नहीं बल्कि यूनिवर्सल को-ऑपरेशन के विषय होने चाहिए। दुनिया के लिए भी ये समय,Conflict का नहीं है, ये समय, Conflict पैदा करने वाली Conditions को पहचानने और उनको दूर करने का है। आज टेरेरिज्म, ड्रग्स, सायबर क्राइम, ऐसी कितनी ही चुनौतियां हैं, जिनसे मुकाबला करके ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवार पाएंगे। और ये तभी संभव है, जब हम Democracy First- Humanity First को सेंटर स्टेज देंगे।

साथियों,

भारत ने हमेशा principles के आधार पर, trust और transparency के आधार पर ही अपनी बात की है। एक भी देश, एक भी रीजन पीछे रह गया, तो हमारे global goals कभी हासिल नहीं हो पाएंगे। तभी भारत कहता है – Every Nation Matters ! इसलिए भारत, आयलैंड नेशन्स को Small Island Nations नहीं बल्कि Large ओशिन कंट्रीज़ मानता है। इसी भाव के तहत हमने इंडियन ओशन से जुड़े आयलैंड देशों के लिए सागर Platform बनाया। हमने पैसिफिक ओशन के देशों को जोड़ने के लिए भी विशेष फोरम बनाया है। इसी नेक नीयत से भारत ने जी-20 की प्रेसिडेंसी के दौरान अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में शामिल कराकर अपना कर्तव्य निभाया।

साथियों,

आज भारत, हर तरह से वैश्विक विकास के पक्ष में खड़ा है,शांति के पक्ष में खड़ा है, इसी भावना के साथ आज भारत, ग्लोबल साउथ की भी आवाज बना है। भारत का मत है कि ग्लोबल साउथ ने अतीत में बहुत कुछ भुगता है। हमने अतीत में अपने स्वभाव औऱ संस्कारों के मुताबिक प्रकृति को सुरक्षित रखते हुए प्रगति की। लेकिन कई देशों ने Environment को नुकसान पहुंचाते हुए अपना विकास किया। आज क्लाइमेट चेंज की सबसे बड़ी कीमत, ग्लोबल साउथ के देशों को चुकानी पड़ रही है। इस असंतुलन से दुनिया को निकालना बहुत आवश्यक है।

साथियों,

भारत हो, गयाना हो, हमारी भी विकास की आकांक्षाएं हैं, हमारे सामने अपने लोगों के लिए बेहतर जीवन देने के सपने हैं। इसके लिए ग्लोबल साउथ की एकजुट आवाज़ बहुत ज़रूरी है। ये समय ग्लोबल साउथ के देशों की Awakening का समय है। ये समय हमें एक Opportunity दे रहा है कि हम एक साथ मिलकर एक नया ग्लोबल ऑर्डर बनाएं। और मैं इसमें गयाना की,आप सभी जनप्रतिनिधियों की भी बड़ी भूमिका देख रहा हूं।

साथियों,

यहां अनेक women members मौजूद हैं। दुनिया के फ्यूचर को, फ्यूचर ग्रोथ को, प्रभावित करने वाला एक बहुत बड़ा फैक्टर दुनिया की आधी आबादी है। बीती सदियों में महिलाओं को Global growth में कंट्रीब्यूट करने का पूरा मौका नहीं मिल पाया। इसके कई कारण रहे हैं। ये किसी एक देश की नहीं,सिर्फ ग्लोबल साउथ की नहीं,बल्कि ये पूरी दुनिया की कहानी है।
लेकिन 21st सेंचुरी में, global prosperity सुनिश्चित करने में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। इसलिए, अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान, भारत ने Women Led Development को एक बड़ा एजेंडा बनाया था।

साथियों,

भारत में हमने हर सेक्टर में, हर स्तर पर, लीडरशिप की भूमिका देने का एक बड़ा अभियान चलाया है। भारत में हर सेक्टर में आज महिलाएं आगे आ रही हैं। पूरी दुनिया में जितने पायलट्स हैं, उनमें से सिर्फ 5 परसेंट महिलाएं हैं। जबकि भारत में जितने पायलट्स हैं, उनमें से 15 परसेंट महिलाएं हैं। भारत में बड़ी संख्या में फाइटर पायलट्स महिलाएं हैं। दुनिया के विकसित देशों में भी साइंस, टेक्नॉलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स यानि STEM graduates में 30-35 परसेंट ही women हैं। भारत में ये संख्या फोर्टी परसेंट से भी ऊपर पहुंच चुकी है। आज भारत के बड़े-बड़े स्पेस मिशन की कमान महिला वैज्ञानिक संभाल रही हैं। आपको ये जानकर भी खुशी होगी कि भारत ने अपनी पार्लियामेंट में महिलाओं को रिजर्वेशन देने का भी कानून पास किया है। आज भारत में डेमोक्रेटिक गवर्नेंस के अलग-अलग लेवल्स पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व है। हमारे यहां लोकल लेवल पर पंचायती राज है, लोकल बॉड़ीज़ हैं। हमारे पंचायती राज सिस्टम में 14 लाख से ज्यादा यानि One point four five मिलियन Elected Representatives, महिलाएं हैं। आप कल्पना कर सकते हैं, गयाना की कुल आबादी से भी करीब-करीब दोगुनी आबादी में हमारे यहां महिलाएं लोकल गवर्नेंट को री-प्रजेंट कर रही हैं।

साथियों,

गयाना Latin America के विशाल महाद्वीप का Gateway है। आप भारत और इस विशाल महाद्वीप के बीच अवसरों और संभावनाओं का एक ब्रिज बन सकते हैं। हम एक साथ मिलकर, भारत और Caricom की Partnership को और बेहतर बना सकते हैं। कल ही गयाना में India-Caricom Summit का आयोजन हुआ है। हमने अपनी साझेदारी के हर पहलू को और मजबूत करने का फैसला लिया है।

साथियों,

गयाना के विकास के लिए भी भारत हर संभव सहयोग दे रहा है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश हो, यहां की कैपेसिटी बिल्डिंग में निवेश हो भारत और गयाना मिलकर काम कर रहे हैं। भारत द्वारा दी गई ferry हो, एयरक्राफ्ट हों, ये आज गयाना के बहुत काम आ रहे हैं। रीन्युएबल एनर्जी के सेक्टर में, सोलर पावर के क्षेत्र में भी भारत बड़ी मदद कर रहा है। आपने t-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का शानदार आयोजन किया है। भारत को खुशी है कि स्टेडियम के निर्माण में हम भी सहयोग दे पाए।

साथियों,

डवलपमेंट से जुड़ी हमारी ये पार्टनरशिप अब नए दौर में प्रवेश कर रही है। भारत की Energy डिमांड तेज़ी से बढ़ रही हैं, और भारत अपने Sources को Diversify भी कर रहा है। इसमें गयाना को हम एक महत्वपूर्ण Energy Source के रूप में देख रहे हैं। हमारे Businesses, गयाना में और अधिक Invest करें, इसके लिए भी हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

साथियों,

आप सभी ये भी जानते हैं, भारत के पास एक बहुत बड़ी Youth Capital है। भारत में Quality Education और Skill Development Ecosystem है। भारत को, गयाना के ज्यादा से ज्यादा Students को Host करने में खुशी होगी। मैं आज गयाना की संसद के माध्यम से,गयाना के युवाओं को, भारतीय इनोवेटर्स और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी आमंत्रित करता हूँ। Collaborate Globally And Act Locally, हम अपने युवाओं को इसके लिए Inspire कर सकते हैं। हम Creative Collaboration के जरिए Global Challenges के Solutions ढूंढ सकते हैं।

साथियों,

गयाना के महान सपूत श्री छेदी जगन ने कहा था, हमें अतीत से सबक लेते हुए अपना वर्तमान सुधारना होगा और भविष्य की मजबूत नींव तैयार करनी होगी। हम दोनों देशों का साझा अतीत, हमारे सबक,हमारा वर्तमान, हमें जरूर उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएंगे। इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं, मैं आप सभी को भारत आने के लिए भी निमंत्रित करूंगा, मुझे गयाना के ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधियों का भारत में स्वागत करते हुए खुशी होगी। मैं एक बार फिर गयाना की संसद का, आप सभी जनप्रतिनिधियों का, बहुत-बहुत आभार, बहुत बहुत धन्यवाद।