The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today, visited Kanpur in Uttar Pradesh. The Prime Minister inaugurated the Lucknow Metro Rail project and laid the foundation stone of Agra Metro Rail project. He laid the foundation stone of Panki Thermal Power plant and unveiled plaques to mark the launch of various development projects at Niralanagar in Kanpur.
Addressing the gathering, Prime Minister said that Kanpur is the birth place of many brave leaders who have contributed immensely for the country. He said the projects launched on the day, will transform the lives of people in Kanpur and Uttar Pradesh.
The Prime Minister said that the State Government and Union Government has worked hard to improve the availability of electricity in Kanpur. In this context, he mentioned about the Panki Thermal power plant and how it will transform the power deficit situation in Kanpur and Uttar Pradesh. He added that under Saubhagya scheme, more than seventy six lakh free electricity connections have been provided in Uttar Pradesh.
The Prime Minister mentioned about the initiatives taken by the Union Government to clean the River Ganga. He said that it was earlier thought to be impossible to clean the River Ganga, but now his government is making the impossible possible. Several actions were taken for the treatment of sewage water and stop drains from reaching the river, PM said.
Narendra Modi said that the Defence Corridor coming up in Uttar Pradesh will greatly benefit the people of Kanpur. He said major infrastructure is being built in roadways, airways and railways, including the various metro projects started in the State. These projects will transform Uttar Pradesh, PM said.
The Prime Minister reiterated that by 2022, every single family in the country will have a house. He added that under PM Awas Yojana, around 1.5 crore houses have been built in the country so far.
The Prime Minister paid respects to the brave soldiers from Kanpur who lost their lives in Pulwama attack and Budgam crash. He said that the Union Government is taking strong action against terrorism.
The Prime Minister said that it is important to maintain an atmosphere of unity in the country. He appreciated the quick action taken by the Uttar Pradesh Government against those who had attacked Kashmiris recently. He urged all the State Governments to take stern action against anyone who perpetrates such acts.
आज से लगभग 6 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से पनकी विद्युत परियोजना के विस्तारीकरण का काम शुरु हो जाएगा।
— PMO India (@PMOIndia) March 8, 2019
इससे जो बिजली बनेगी वो आधे से भी कम कीमत में उपलब्ध हो पाएगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी: PM
आज से लगभग 6 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से पनकी विद्युत परियोजना के विस्तारीकरण का काम शुरु हो जाएगा।
— PMO India (@PMOIndia) March 8, 2019
इससे जो बिजली बनेगी वो आधे से भी कम कीमत में उपलब्ध हो पाएगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी: PM
कानपुर में गंगा जी की जो स्थिति को देखकर लोग कहते थे कि स्थिति को बदल पाना नामुमकिन है। लेकिन हमारी सरकार ने ये विश्वास दिलाया है कि नामुमकिन अब मुमकिन है.
— PMO India (@PMOIndia) March 8, 2019
गंगा जी में जो गंदगी नालों के माध्यम से बह रही थी, उसको बंद करने और नालों के पानी को ट्रीट करने का अभियान चलाया है: PM
एशिया के सबसे बड़े नालों में से एक सीसामऊ नाले के गंदे पानी को सीधे गंगा जी में जाने से रोकने का काम पूरा हो गया है।
— PMO India (@PMOIndia) March 8, 2019
जाजमऊ टेनरी के पानी को ट्रीट करने का काम भी आज से शुरु हो रहा है: PM
हमारी सरकार ने नमामि गंगे अभियान के तहत यहां के चमड़ा उद्योग के लिए भी एक विशेष योजना बनाई है।
— PMO India (@PMOIndia) March 8, 2019
इस योजना के तहत आज चमड़ा उद्योगों से निकलने वाले पानी को साफ करने के लिए बहुत बड़े प्लांट की आधारशिला रखी गई है।
इससे हर दिन 2 करोड़ लीटर गंदा पानी गंगा में जाने से रुकेगा: PM
पूरे यूपी में सड़कों, हाईवे, एक्सप्रेसवे, रेलवे, एयरवे का जाल बिछाया जा रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) March 8, 2019
वहीं शहरों के भीतर मेट्रो की सुविधाएं तैयार की जा रही हैं।
कानपुर मेट्रो समेत यूपी में अनेक मेट्रो प्रोजेक्ट्स को केंद्र सरकार मंज़ूरी दे चुकी है: PM
पुलवामा हमले के बाद हमारे वीरों ने जो पराक्रम दिखाया, वो देश ने देखा है।
— PMO India (@PMOIndia) March 8, 2019
लेकिन बहुत दुखद है कि हमारे घर में ही सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
पाकिस्तान को पसंद आएं, ऐसी बातें कही जा रही हैं: PM
आज जब पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव है, तो ऐसे समय में पाकिस्तान की मदद करने वाले बयान क्यों दिए जा रहे हैं?
— PMO India (@PMOIndia) March 8, 2019
क्या उनको ऐसा करना शोभा देता है? मत भूलिए, आपके बयानों को आधार बनाकर पाकिस्तान दुनिया में भ्रम फैला रहा है: PM
सीमापार आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के बीच, आतंकी बहुत बौखलाए हुए हैं। इसी का परिणाम है कि जम्मू में फिर आतंकी हमला हुआ है।
— PMO India (@PMOIndia) March 8, 2019
जिस प्रकार हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है, वो और बौखलाएंगे।
हमें सतर्क रहते हुए राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निभाने की जरूरत है: PM
देश में एकता का वातावरण बनाए रखना बहुत अहम है।
— PMO India (@PMOIndia) March 8, 2019
लखनऊ में कुछ सिरफिरे लोगों ने हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ जो हरकत की थी, उस पर यूपी सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है।
मैं अन्य राज्य सरकारों से भी आग्रह करूंगा कि जहां भी ऐसी हरकत करने की कोई कोशिश करे, उस पर कठोर कार्रवाई की जाए:PM