Prime Minister Narendra Modi today interacted with BJP booth Karyakartas from five Lok Sabha seats, Raipur, Mysore, Damoh, Karauli-Dholpur and Agra.
PM Modi began his interaction by saying, “I am glad to be interacting with booth workers across the country on the auspicious first day of Navratri. Our interaction today should inspire every worker to work for the whole country with much zeal and greater commitment.”
Interacting with BJP booth workers through video conference, PM said, “A few people criticize us for taking forward the work of previous governments. But I want to ask them, why did you not complete those works? It is our government that is completing the long pending projects.”
Answering a question from BJP Karyakarta in Damoh about the Opposition’s divisive politics, PM said, “We don’t spread hatred and divide the society. Our mantra is ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’, but they (Congress) wants to make themselves happy by dividing the society and spreading hatred.”
In response to another question from Agra about the government’s initiatives for the welfare of senior citizens, PM Modi highlighted several initiatives taken to make the lives of our senior citizens simple and hassle-free such as the introduction of ‘Life Certificate.’ PM also listed how schemes like ‘Jan Aushadhi Yojana’ and increased tax benefits for senior citizens strive to ensure social and economic security of our senior citizens.
Speaking at length about the divisive tactics of the Opposition parties during election and their yet-non-existent ‘Mahagathbandhan,’ PM Modi lashed out at these parties for compromising the country’s interests for political power where he cited the example of the recent Karnataka Assembly election, in which rivals, Congress and JD(S) formed an alliance to grab political power in the state.
During his interaction with a Karyakarta from Raipur, PM Modi described how the auspicious and pious days of ‘Navratri’ inspire him to continue doing good deeds while the support of 130 crore people of India was a source of immense strength for him.
Prime Minister Modi also recounted the contributions of India’s past leaders and freedom fighters like Nanaji Deshmukh, Jay Prakash Narayan and Rajmata Vijaya Raje Scindia for their selfless devotion towards the country.
Concluding his interaction at Mysore, Prime Minister Modi described what made the BJP ‘a party with difference.’ He explained that BJP is a cadre-driven party whose identity is not limited to a single family or clan. The BJP, he said, is the largest party in the world owing to the hard work and determination of its millions of workers and its self-less leaders who spent their lives in strengthening the party’s organisation to where it stands today.
मेरे लिये यह सौभाग्य की बात है की नवरात्री के पहले ही दिन देशभर के कार्यकर्ताओं से बातचीत का अवसर मिल रहा है। हमारी आज की यह बातचीत हम सब को देश के लिए, गाँव-ग़रीब के लिए और अधिक ऊर्जा , और अधिक प्रतिबद्धता के साथ काम करने के लिए प्रेरित करे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
Karyakartas from Karauli–Dholpur are interacting with PM @narendramodi. Watch https://t.co/WAeZpzgueE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
A few people criticize us for taking forward the work of previous governments. But I want to ask them, why did you not complete those works?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
It is in our government that is completing the long pending projects: PM @narendramodi https://t.co/WAeZpzgueE
Karyakartas from Damoh are interacting with the Prime Minister. Watch here - https://t.co/WAeZpzgueE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
हम सुख बांटने वालें हैं, वो समाज बांटने वाले हैं, हमें सुख बांटकर हर किसी की जिंदगी में सुख लाने का काम करना है, उनको समाज बांटकर खुद के परिवार का भला करना है: PM @narendramodi https://t.co/WAeZpzgueE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
भारतीय संस्कृति नित्य नूतन चिर पुरातन है। भारत के पास वो सांस्कृतिक विरासत है जिसकी आवश्यकता पूरी दुनिया को है। दुनिया के सामने खड़ी चुनौतियों के बीच जीवन जीने की कला सिखाती हमारी संस्कृति एक आशा की किरण है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
यह दुर्भाग्य की बात है की पहले सत्ता में बैठे लोगों को हमारी अपनी संस्कृति पर नाज़ होने के बजाय शर्म आती थी: PM @narendramodi https://t.co/WAeZpzgueE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
आजादी के बाद दशकों तक यह माना जाता था कि भारत सपेरों और चूहे पकड़ने वालों का देश है और सबसे बदतर स्थिति ये रही कि देश पर दशकों तक शासन करने वाले राजनीतिक वर्ग ने इन हास्यास्पद बातों को बढ़ावा दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
आपने एक ऐसी तस्वीर देखी होगी, जिसमें भारत के एक प्रधानमंत्री विदेशी मेहमान के साथ हैं और एक सपेरा बीन बजा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
क्या हमारा आत्मसम्मान इतना गिरा हुआ है: PM @narendramodi
Karyakartas from Agra are now interacting with PM @narendramodi. Watch - https://t.co/WAeZpzgueE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
आर्थिक हो या सामाजिक वरिष्ठ नागरिक आत्म निर्भर रहें इसको सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार ने काम किया है। हमारी विभिन्न योजनाओं के मूल में यही है कि वरिष्ठ नागरिकों का जीवन सरल एवं सुगम हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
वरिष्ठ नागरिकों की सभी जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए सरकार उनके जीवन से जुड़े अनेक पहलुओं पर विशेष ध्यान दे रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
हम सभ जानते हैं कि उम्र बीतने के साथ-साथ स्वास्थ संबंधी दिक्कतें भी आने लगती है। दवाइयों और इलाज का खर्चा बढ़ जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए जन-औषधि योजना शुरू की गई ताकि दवाइयां सस्ते दामों पर उपलब्ध हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
इसी तरह से स्टेंट की कीमतें भी कम की गई, घुटने का ऑपरेशन भी पहले के मुकाबले अब सस्ता और किफायती हो गया है। पहले वरिष्ठ नागरिकों को अपने जीवित होने का खुद जाकर प्रमाण देना पड़ता था, लेकिन अब इसे भी सरल बनाते हुए life certificate की व्यवस्था शुरू की गई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
इसके अलावा सरकार senior citizens को tax incentives भी प्रदान कर रही है। उनके लिए आय पर टैक्स में छूट की मूल सीमा को बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया है। इसके साथ-साथ interest पर deduction की सीमा जो पहले 10 हजार थी, उसे बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
आप जिन दलों की बात कर रहे हैं, इनके नेता पहले तो आपस में लड़ते हैं, एक दूसरे खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं, लेकिन जैसे ही मौका मिलता है, सत्ता के लिए मिल जाते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
कर्नाटक में यही हुआ। पहले लोगों की भावनाएं भड़का कर एक दूसरे के खिलाफ जनता को भ्रमित किया। जब सरकार बनाने की बारी आई तो इन्होंने हाथ मिलाने में भी देरी नहीं की: PM @narendramodi https://t.co/WAeZpzgueE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
पिछले दिनों गठबंधन की एक नेता का बयान आपने सुना होगा। उन्होंने यहां तक कहा कि केंद्र में एक मजबूत नहीं, मजबूर सरकार की जरूरत है। आप समझ सकते हैं कि आखिर ये मजबूर सरकार की क्यों अपेक्षा रखते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
मजबूत सरकार होती है तो देश का भला होता है, मजबूर सरकार होती है तो सिर्फ गठबंधन में शामिल दल और उनके नेता का भला होता है: PM @narendramodi https://t.co/WAeZpzgueE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
Karyakartas from Raipur are now interacting with Prime Minister @narendramodi. Watch- https://t.co/WAeZpzgueE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
अगले दस दिनों तक हमारे समस्त वातावरण में नवरात्रि, दुर्गा पूजा और विजयादशमी की उमंग, सुगंध एवं भक्ति का रंग घुलने वाला है: PM @narendramodi https://t.co/WAeZpzgueE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
मेरे पास 130 करोड़ भारतवासियों की ताकत है। उनके भरोसे की ताकत है। उनका विश्वास मेरे लिए बहुत बड़ी ऊर्जा का स्त्रोत है। नवरात्रि के इस पर्व से मुझे जीवन में सदा ही कुछ अच्छा करते रहने की प्रेरणा शक्ति मिलती है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
शक्ति की देवी मां दुर्गा से मेरी यही प्रार्थना है कि वो हमें राष्ट्र की आशाओं एवं आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करते रहने का आशीर्वाद दें और उसके लिए सामर्थ्य प्रदान करें: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
जन सामान्य के लिए सरकार अपनी योजनाओं को ठोस आकार दे पाई है, उसे जमीन पर लागू करने में सफल रही है, तो यह आप जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत ही संभव हो सका है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
। आप लोग जमीन पर कार्य करते हैं, जनता के सुख दुःख में भागीदार होते है, इसलिए सरकार को पता चलता है कि लोगों की आशाएं क्या हैं, आकांक्षाएं क्या हैं, हमारी दिशा उसके अनुरूप है या नहीं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
भाजपा एक कैडर बेस्ड पार्टी है। सरकार और पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं का फीडबैक महत्वपूर्ण होता है। यही वजह है कि हम समाज के गरीब, शोषित और वंचित तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सफल हो रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/WAeZpzgueE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
जब हम GST लेकर लाए तो उसमें समय-समय पर सुधार करते रहे। इसमें आप कार्यकर्ताओं की ओर से भी कुछ अहम सुझाव आए। GST को लेकर अलग-अलग वर्गों से मुलाकातें हुईं और आवश्यकता के अनुरूप बदलाव किए गए। यही कारण है कि आज GST देश में आर्थिक एकीकरण का महत्वपूर्ण माध्यम बना है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
Party Karyakartas from Mysuru are interacting with PM @narendramodi. Watch here - https://t.co/WAeZpzgueE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
लोग अक्सर सोचते हैं कि रैंकिंग में सुधार होने से केवल कागजों पर चीजें बदलती हैं... लोगों के जीवन में इससे ज्यादा बदलाव नहीं आता... लेकिन सही मायने में कहा जाए तो रैंकिंग में सुधार होने से लोगों के जीवन में बदलाव भी साफतौर पर देखने को मिलता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
पहले के मुकाबले हमारी ease of doing business ranking में काफी सुधार हुआ है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि business शुरू करने और उसे चलाने की जो प्रक्रियाएं हैं… बिजली से लेकर तमाम चीजों की मंजूरी लेने तक... अब वो और सरल हो गई हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
Global innovation index की बात की जाए तो उसमें भी भारत की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। 2014 में भारत की innovation रैंकिंग 76 थी जो 2018 में 57 हो गई: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
Innovation में हुआ यह सुधार हमारे समाज में साफ दिखाई देता है। पिछले 4 वर्षों में काई सारे नए स्टार्ट-अप शुरू हुए हैं और भारत दुनिया के सबसे बड़े start up ecosystems में से एक है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
अटल इनोवेशन मिशन के तहत, सैकड़ों स्कूलों में टिंकरिंग प्रयोगशालाएं चल रही हैं और स्कूल भी एक innovation based society की नींव रख रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
2013-14 में patents की संख्या 4,000 थी जो 2017-18 में बढ़कर 13,000 से अधिक हो गई है वहीं registered ट्रेडमार्क की बात की जाए तो 2013-14 में registered ट्रेडमार्क की संख्या 68,000 थी जो 2016-17 में बढ़कर 2.5 लाख हो गई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
इसी प्रकार World Travel & Tourism Competitiveness index में भी सुधार हुआ है। 2013 में भारत की tourism रैंकिंग 65 थी जो 2017 में 40 हो गई: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
और इतना ही नहीं... भारत में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी सुधार हुआ है – 2013 में भारत में 70 लाख विदेशी पर्यटक आते थे, 2017 में जिनकी संख्या बढ़कर 1 करोड़ से भी ज़्यादा हो गई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
कल यानी 11 अक्टूबर को हम नानाजी देशमुख की जन्म जयंती मना रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
आप किसी ऐसे कार्यकर्ता से पूछिए, जिन्होंने तीन-चार दशक पहले पार्टी ज्वाइन की हो। वे आपको बताएंगे कि किस प्रकार नानाजी देशमुख कार्यकर्ता के लिए आदर्श थे: PM @narendramodi https://t.co/WAeZpzgueE
बेहद विनम्र, जमीन से जुड़े हुए, विचारधारा के प्रति समर्पित किंतु बाहरी दुनिया से डायलॉग के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले, परिश्रमी – यही तो नानाजी का व्यक्तित्व था, जिससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं: PM @narendramodi https://t.co/WAeZpzgueE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
एक संघठक में जिन क्षमताओ की आवश्यकता होती है, नानाजी देशमुख में वह कूट-कूट कर भरी थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 1970 के दशक में, जब सिर्फ एक ही पार्टी की तूती बोलती थी, जब उस पार्टी ने विपक्ष को दबाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा, जब आपातकाल थोपा गया, तो उन हालात में भी ये नानाजी देशमुख थे, जो संगठन की गतिविधियों में सबसे आगे रहे थे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
और फिर, 1977 में जब जनता पार्टी जीती थी, तब नानाजी ने, किसी आरामदायक मंत्री पद लेने की बजाय चित्रकूट जाने का फैसला किया था। उन्होंने देश के ग्रामीण जीवन में सुधार लाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
12 अक्टूबर को हम अपने एक और नेता की जयंती मनाते हैं, राजमाता विजयाराजे सिंधिया ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
इस बार का 12 अक्टूबर तो और भी विशेष है क्योंकि यह उनकी 100वीं जयंती है: PM @narendramodi
राजमाता सिंधिया एक समृद्ध राजघराने से थी। अगर वो चाहतीं, तो पूरे ठाठबाट का जीवन जी सकती थीं। लेकिन उन्होंने जनता के बीच रहकर काम करने का फैसला किया - गांवों, जंगलों, आदिवासी और दूरदराज के इलाकों में: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
जनता के लिए वह हमेशा हाजिर रहती थीं। सहजता इतनी थी कि लोगों को भी उनके पास जाने के लिए सोचना नहीं पड़ता था। कार्यकर्ताओं के प्रति उनका गजब का स्नेह था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
आपातकाल के दौरान सरकार ने उन्हें अलग अलग तरह से परेशान किया, लेकिन इससे पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता कभी कम नहीं हुई: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आज भी ऐसा ही होना चाहिए -
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
दृढ़ और सौम्य यानि Tough and gentle
आत्मविश्वासी और विनम्र यानि Confident and humble
प्रतिबद्ध और मेहनती - Committed and hardworking: PM @narendramodi https://t.co/WAeZpzgueE
कल 11 अक्टूबर को हमारे सम्माननीय लोकनायक जेपी की जयंती है, जिनके अथक प्रयासों और लीडरशिप की वजह से हमारा लोकतांत्रिक ढांचा बच पाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
जेपी भी एक आदर्श कार्यकर्ता थे: PM @narendramodi
अगर इतिहास में 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन को याद करें। उस समय गांधी जी समेत कई शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। अंग्रेजों को लगा कि आंदोलन समाप्त हो गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
जेपी ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल और दूसरे कई नेताओं के साथ बहुत करीब रहकर काम किया- 1947 के बाद सरकार में वह अपनी पसंद का कोई भी मंत्रालय पा सकते थे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
1970 के दशक की शुरुआत में जब परिस्थितियां हाथ से निकलने लगीं और हमारे लोकतंत्र पर गंभीर खतरा मंडराने लगा, तब उन्होंने मुख्यधारा की राजनीति में लौटकर युवाओं को एकजुट करने का कार्य किया। आपातकाल के विरोध में जो एक बड़ा आंदोलन चला, वह इसी की देन थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018
भारतीय जनता पार्टी की पहचान किसी वंश से जुड़ी हुई नहीं है। अनगिनत कर्मयोगी कार्यकर्ताओं और जीवन का सर्वस्व खपा देने वाले निस्वार्थ नेताओं ने ही भाजपा को ‘पार्टी विद डिफरेंस’ बनाया है। अगर बीजेपी ‘पार्टी विद डिफरेंस’ है तो उसके कार्यकर्ताओं की छवि भी डिफरेंट होनी चाहिए: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 10, 2018