Prime Minister Narendra Modi today delivered a keynote address at the World Government Summit in Dubai where India is a guest of honour this year.
The Prime Minister said that it is a matter of pride for not only me but also the 125 Crore people of India that I have been called as the Chief Guest at the 6th edition of World Government Summit.
At the event, PM Modi said, “Technology is changing at the speed of thought. Technology has become a big medium of global change. It has empowered the common man via minimum government, maximum governance. In E-governance, the E stands for effective, efficient, easy, empower, and equity.”
“We need to follow the six Rs that stand for reduce, reuse, recycle, recover, redesign and re-manufacture, this will lead to rejoice meaning ‘anand’,” he added furthermore.
Stem cells और regeneration technique जैसी वैज्ञानिक उपलब्धियों ने कठिन बीमारियों के इलाज का ही नहीं, बल्कि अंग-भंग के भी उपचार का रास्ता दिखाया है।
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
मौसम के पूर्वानुमान से किसान अपनी फसल बचा और बढ़ा सकते हैं. लाखो-करोड़ो को disaster मैनेजमेंट के ज़रिये बचाया जा सका है: PM
विकास का पहलू यह भी है कि पाषाण युग से औद्योगिक क्रांति के सफ़र में हज़ारों साल गुज़र गए. उसके बाद संचार क्रांति तक सिर्फ 200 वर्षों का समय लगा. और वहां से डिजिटल क्रान्ति तक फासला कुछ ही सालों में तय हो गया: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
Technology की सुलभता और उसके प्रसार ने आम आदमी का सशक्तिकरण किया है और इस empowerment को 'मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस' से बढ़ावा मिला है.
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
E-governance का 'E' दरअसल effective, efficient, easy, empower और equitable का पहला अक्षर है: PM @narendramodi
तमाम तरक्की के बावजूद दुनिया से गरीबी और कुपोषण ख़त्म नहीं हुए हैं. लेकिन दूसरी ओर धन, समय और संसाधन का बड़ा हिस्सा मिसाईलों और बमों की क्षमता बढ़ाने में लग रहा है। हमें सचेत रहना होगा कि हम टेक्नोलॉजी को विकास का साधन बनाएं, विनाश का नहीं: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
Watch: https://t.co/7ipwKA1lAZ
कभी-कभी ऐसे लगता है कि मानव टेक्नोलॉजी को प्रकृति पर विजय का ही नहीं उस से संघर्ष का साधन बनाने की भूल कर रहा है। इस की कीमत बहुत भारी है.
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
मानवता के भविष्य के लिए हमें प्रकृति के साथ संघर्ष नहीं, सहजीवन का रास्ता चाहिए: PM @narendramodi
आज के समय में इस रास्ते पर छः महत्त्वपूर्ण कदम हैं छः 'R': Reduce, Reuse, Recycle, Recover, Redesign और Remanufacture. यह कदम हमें जिस मंज़िल तक पहुँचायेंगे वह होगी 'Rejoice', यानि आनंद: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
देश में चल रहे infrastructure और दूसरे developmental कार्यक्रम की मैं खुद हर महीने विडियो कांफ्रेंस द्वारा समीक्षा करता हूँ. इसमें सभी सम्बंधित राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रालय जुड़ते हैं. इस समीक्षा का नाम है प्रगति, जिसका अर्थ होता है progress: PM
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018
हम interconnected, interlinked और interdependent संसार में जी रहे हैं. बहुत हद तक हमारी समस्याएं अविभाज्य हैं और उनके समाधान भी. यह तय है कि आने वाले दशकों में विश्व के सामने जो समस्याएं आएंगी, उनका हल मिलकर निकालना होगा. और इसमें टेक्नोलॉजी की बड़ी भूमिका रहेगी: PM
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2018