Addressing a large public meeting of supporters in Nashik, Maharashtra, PM Modi described the major milestones achieved by the state BJP government in the last five years in areas such as boosting female entrepreneurship through Mudra loans and Self-Help Groups as well as the rapid progress made in water conservation and availability efforts for the farmers of Maharashtra. He said, “The first 100 days of our government at the Centre have been marked by Promise, Performance and Delivery.”
Highlighting the impact of good governance and infrastructure development on the people of Maharashtra, PM Modi said, “Be it the farmers or the women, ordinary people in Maharashtra have witnessed rapid progress in their lives through the transparent and efficient governance of CM Fadnavis. On one hand, the state saw massive infrastructure development, on the other hand, this government also ensured that the cultural heritage of Maharashtra was also promoted at all levels. Similarly, while this government ensured record levels of investment in the state, it also put the welfares of its farmers as its priority.”
बीते 5 साल में, महाराष्ट्र को स्थिरता मिली, विकास मिला, कानून-व्यवस्था का विश्वास मिला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
बीते 5 साल में, महाराष्ट्र को सामाजिक सद्भाव मिला, सहकार और सरोकार का भाव मिला: PM @narendramodi
बीते 5 साल में, महाराष्ट्र को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल मिला तो, यहां कि सांस्कृतिक भव्यता को मान और सम्मान भी मिला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
बीते 5 साल में, महाराष्ट्र में निवेश का बेहतरीन माहौल बना, तो किसान को भी बेहतर सुविधाएं और सहयोग मिला: PM @narendramodi
बीते 5 साल में, महाराष्ट्र की बहनों को मुद्रा ऋण और स्व सहायता समूहों से स्वरोज़गार के नए अवसर मिले, धुएं से मुक्ति मिली और पानी के लिए संघर्ष भी कम हुआ: PM @narendramodi in Nashik
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
बीते 5 साल में, महाराष्ट्र के जनजातीय समाज की, बंजारा समाज की आवाज़ को बुलंदी मिली, उनके सपनों और आकांक्षाओं को नया विस्तार मिला: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
केंद्र में नई सरकार को बने 100 दिन पूरे हो चुके हैं और इस कार्यकाल का पहला शतक आपके सामने है, देश के सामने है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
इस पहले शतक में, धार भी है, रफ्तार भी है और आने वाले 5 वर्षों की साफ-सुथरी तस्वीर भी है: PM @narendramodi
पहले शतक में, देश, समाज और दुनिया में नए भारत के नए दृष्टिकोण की झलक है, कठिन चुनौतियों से टक्कर की ललक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
पहले शतक में, विकास का जोश भी है और भारत की वैश्विक ताकत का संदेश भी है: PM @narendramodi
इस पहले शतक में, Promise है, Performance है और Delivery है: PM @narendramodi in Nashik
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
हमने Promise किया था, कि महाराष्ट्र के देश के हर किसान परिवार को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ देंगे और सरकार बनते ही इसको Deliver भी कर दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
हमने Promise किया था, कि छोटे किसानों को, व्यापारियों और दुकानदारों को निश्चित पेंशन से जोड़ेंगे और कुछ दिन पहले इसको भी डिलिवर कर दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
हमने Promise किया था, कि आदिवासी युवाओं को शिक्षित करने के लिए, कौशल निर्माण के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल का जाल बिछाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
देशभर में 462 स्कूल की डिलिवरी का काम शुरु हो चुका है: PM @narendramodi
हमने Promise किया था, कि देश की सेना को सशक्त बनाने के लिए, अपने सैनिकों के सशक्तिकरण के लिए, हर कदम उठाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
हाल में दो महाशक्तिशाली हैलिकॉप्टर हमारी सैन्य शक्ति का हिस्सा बन चुके हैं, बहुत ही जल्द ही राफेल फाइटर जेट भी हमारी वायुसेना को सशक्त करेगा: PM @narendramodi
देश की सुरक्षा तैयारियों को लेकर हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है, अपने हर वायदे को पूरा कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
लेकिन देश की रक्षा को लेकर पहले की सरकारों का कैसा रवैया रहा है, इसे बार-बार याद किए जाने की जरूरत है: PM @narendramodi
अब भारत दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल हो गया है जो अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड की बुलेट प्रूफ जैकेट बनाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
इतना ही नहीं, दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में आज भारत में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट निर्यात की जा रही है: PM @narendramodi
हमने महाराष्ट्र सहित पूरे देश से Promise किया था, कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख की समस्याओं के समाधान के लिए नई कोशिश, नए प्रयास करेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
आज मैं ये संतोष के साथ कह सकता हूं कि देश इस दिशा पर चल पड़ा है: PM @narendramodi
जम्मू कश्मीर में भारत के संविधान को समग्रता से लागू करना सिर्फ एक सरकार का फैसला नहीं है, ये 130 करोड़ भारतीयों की इच्छा का, भावना का प्रकटीकरण है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
ये फैसला जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लाखों लोगों को हिंसा के, आतंक के, अलगाव के, भ्रष्टाचार के, कुचक्र से निकालने के लिए है: PM
ये फैसला भारत की एकता और अखंडता के लिए तो था ही, जम्मू कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं, उनके सपनों की पूर्ति का भी माध्यम बनने वाला है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
देश को ऐहसास है कि इस फैसले की आड़ में अस्थिरता और अविश्वास फैलाने की तमाम कोशिशें सरहद के पार से हो रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
जम्मू कश्मीर में हिंसा भड़काने की भरपूर कोशिशें हो रही हैं: PM @narendramodi
लेकिन जम्मू कश्मीर के युवा साथी, माताएं-बहनें, हिंसा के इस लंबे दौर से बाहर निकलने के लिए अब मन बना चुके हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
वो अब विकास चाहते हैं, रोज़गार के नए अवसर चाहते हैं: PM @narendramodi
आपका ये सेवक, आपकी सरकार जम्मू कश्मीर के, लद्धाख के लोगों के साथ मिलकर विकास का नया युग शुरु करने के लिए प्रतिबद्ध है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
जम्मू कश्मीर और लद्दाख नई संभावनाओं को गले लगा रहा है, लेकिन मैं हैरान हूं कि विपक्ष के हमारे साथी इसमें भी राजनैतिक स्वार्थ ढूंढ रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
इतना बड़ा फैसला देश ने लिया है, ये ठीक से लागू हो पाए और कम से कम परेशानी के साथ लागू हो पाए, इसके लिए पूरा देश एकजुट है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस के, NCP के वरिष्ठ नेताओं को जिस तरह का बर्ताव और सहयोग करना चाहिए था, वैसा दिख नहीं रहा: PM @narendramodi
कांग्रेस की कन्फ्यूजन तो मुझे समझ आती है, लेकिन शरद पवार जैसा अनुभवी नेता जब कुछ वोट के लिए गलत-बयानी करने लगे, तब दुख होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
शरद पवार जी को पड़ोसी देश अच्छा लगता है, वो उनकी मर्जी है।
वहां के शासक-प्रशासक उनको कल्याणकारी लगते हैं, ये भी उनका अपना आकलन है: PM @narendramodi
लेकिन ये पूरा महाराष्ट्र जानता है, पूरा भारत जानता है, पूरी दुनिया जानती है कि आतंक की फैक्ट्री कहां पर है और जुल्म और शोषण की तस्वीरें कहां से आती हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
महाराष्ट्र की इस भूमि की विशेषता है कि यहां हमारी आस्था की विरासत तो है ही, वीरता और राष्ट्रभक्ति का भी स्वर्णिम इतिहास रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य का संकल्प लेकर, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने का आदर्श हमारे सामने रखा था: PM @narendramodi
महाराष्ट्र की इस धरती ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर जैसे महान सपूत को जन्म दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
स्वतंत्रता के लिए हर यातना को मुस्कराहट के साथ सहने वाले सावरकर ने हमें राष्ट्रवाद के अभूतपूर्व संस्कार दिए हैं: PM @narendramodi
इस धरती ने ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले, डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर जैसे अनेक समाज सुधारकों को गढ़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
इन्होंने भारत में सामाजिक समरसता की भावना विकसित की, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित को सम्मान के साथ जीने के लिए प्रेरित किया: PM @narendramodi
देश के हर गरीब परिवार को अपना पक्का घर देने के संकल्प को पूरा करने के लिए हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
महाराष्ट्र सहित पूरे देश में करीब 2 करोड़ आवास बन चुके हैं: PM @narendramodi in Nashik
देश की गरीब बहनों को धुएं से मुक्ति के मिशन का पहला पड़ाव हमने पूरा कर लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
कुछ दिन पहले औरंगाबाद में ही देश का 8 करोड़वां उज्जवला गैस कनेक्शन दिया गया है: PM @narendramodi in Nashik
साल 2022 तक भारत को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करने का अभियान भी तेज़ी से चल रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
2 अक्टूबर तक, जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंति देश मना रहा है, तब तक बड़ी मात्रा में प्लास्टिक से जुड़े कचरे से हमें देश को निजात दिलानी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
बीते 5 वर्ष में भाजपा की सरकारों ने महाराष्ट्र को विकास का डबल इंजन दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
यहां युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर बनाने पर बल दिया है।
महाराष्ट्र में हैरिटेज टूरिज्म की संभावनाओं को तराशा जा रहा है: PM @narendramodi
यहां नाशिक में ही आप देख सकते हैं कि कैसे देश के दूसरे हिस्से से यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
यहां के हवाई अड्डे को उड़ान योजना से जोड़ा गया है।
साथ ही, स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाशिक को रामायण सर्किट में शामिल किया गया है: PM @narendramodi
टूरिज्म के साथ यहां उद्योगों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019
मेक इन इंडिया के अभियान को भी नाशिक और महाराष्ट्र में गति मिल रही है
आने वाले समय में नाशिक भारत की सुरक्षा के साजो सामान का निर्माण करने वाला अहम सेंटर बनने वाला है
यहां डिफेंस इनोवेशन हब बने इसपर काम चल रहा है:PM
नासिक की पवित्र धरती से मैं देशभर में बयान बहादुरों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि प्रभु श्रीराम के खातिर भारत की न्याय प्रणाली के प्रति अपनी श्रद्धा रखें: PM @narendramodi in Nashik
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 19, 2019