Prime Minister Narendra Modi addressed a large public meeting in the Ratlam constituency of Madhya Pradesh where PM Modi took on the Opposition parties for their corruption, poor governance and divisive politics. He also remembered former PM Atal Ji’s contribution towards tribal welfare and how the creation of a separate Tribal Affairs Ministry facilitated better policies for welfare of tribal communities in the long run.
Hitting out at the Congress party for its divisive political agenda, PM Modi said, “The values of this country are about chanting ‘Bharat Mata Ki Jai’ in everything we do. But the ‘Namdar’ family of the Congress has issues with those chanting ‘Bharat Mata Ki Jai,’ they will happily abuse Modi but will not let people sing praises of our great motherland. The Congress has recently coined a new phrase for all its misdeeds and scams: ‘Hua Toh Hua’ (What’s done is done). Their answer to all the terrorist attacks, corruption scandals ranging from Bofors to submarines and their dismal track record in governing the country is: Hua Toh Hua.”
PM Modi later attacked the Congress government in the state and said, “The Congress party campaigned last year on giving loan waivers to M.P’s farmers, however, the farmers are yet to see such waivers happening despite the government in power for several months now. Though they are yet to fulfill their promises made to the people, yet the recent ‘Tughlaq Road Chunavi Ghotala’ once again revealed the corrupt face of the Congress and that looting people’s hard-earned money is the Congress’ top-priority.”
ये हमारे संस्कार हैं, ये रतलाम के संस्कार हैं, कि हम मां भारती के वंदन से अपना काम शुरु करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
लेकिन हमेशा याद रखिएगा, कांग्रेस को भारत माता की जय से दिक्कत है।
उन्हें मुझे गाली देने में खुशी होती है लेकिन भारत माता की जय नहीं बोल सकते: PM @narendramodi
कुछ दिन पहले यहां के सपूत लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र सिंह जी ने आग के दौरान अपने युद्धपोत को बचाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
मैं उन्हें और उनके परिवार को नमन करता हूं: PM @narendramodi
लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस का नामदार परिवार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
ये लोग पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का इस्तेमाल करते हैं।
जब सवाल उठते हैं तो वो कहते हैं- हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
बोफोर्स तोप घोटाले पर इनका जवाब है- हुआ तो हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
पनडुब्बी घोटाले पर इनका जवाब है- हुआ तो हुआ।
हेलीकॉप्टर घोटाले पर इनका जवाब है- हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
इनके राज में, हमारे वीर सपूतों को बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं मिल पाती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
आतंकी हमलों में, नक्सली हमलों में हमारे वीर साथी अपनी जान गंवा देते थे।
ये लोग कहते थे- हुआ तो हुआ।
ऐसे मुश्किल सवालों का इनके पास एक ही जवाब होता है- हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
इसी तरह भोपाल में जो गैस कांड हुआ, जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे हैं, उस बारे में बात की जाए, तो इनका अंदाज यही रहता है- हुआ तो हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
कॉमनवेल्थ घोटाला करके इन्होंने देश की प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी- लेकिन जवाब है – हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
2 जी घोटाला करके इन्होंने देश में टेलीफोन सेवाएं महंगी कर दीं- लेकिन जवाब है- हुआ तो हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
कोयला घोटाला करके इन्होंने देश की संपदा को लूट लिया- लेकिन जवाब है- हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
ये महामिलावटी लोग कह रहे हैं, हुआ तो हुआ, लेकिन देश कह रहा है कि महामिलावटी लोगों, अब बहुत हुआ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
वो मध्यम वर्ग जिसे कांग्रेस लालची कहती है, जिस पर टैक्स बढ़ाने की धमकी देती है, वो कह रहा है, महामिलावटी लोगों, मिडिल क्लास का अपमान बहुत हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
वो नौजवान जिनके अधिकार अब कांग्रेस के करीबी लूट रहे हैं, वो कह रहे हैं, महामिलावटी लोगों, भाई-भतीजावाद बहुत हुआ, वंशवाद बहुत हुआ: PM
वो गरीब महिलाएं जिन्हें कांग्रेस राज में भेदभाव के चलते रसोई गैस नहीं मिली, पक्का घर नहीं मिला, बिजली नहीं मिली, वो कह रही हैं, महामिलावटी लोगों, जातिवाद बहुत हुआ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
वो गरीब जिन्हें कांग्रेस के शासन में सस्ता इलाज नहीं मिला, वो कह रहा है- महामिलावटी लोगों, गरीब के साथ भद्दा मजाक बहुत हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
वो देशवासी जिन्होंने कांग्रेस की नीतियों की वजह से आतंकी हमलों में अपनों को खोया है, वो कह रहे हैं, महामिलावटी लोगों, आतंकवाद बहुत हुआ: PM @narendramodi
कांग्रेस के नामदारों की सरकार की गलत नीतियों के कारण देशभर में आए दिन बम धमाके होते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
बम फोड़ने वालों के तार सीमापार पाकिस्तान तक जाते थे।
लेकिन कांग्रेस ने क्या किया?
वो कहती रही- हुआ तो हुआ।
इतना ही नहीं, इन लोगों ने हिंदु आतंकवाद का एक नया शिगूफा गढ़ दिया: PM
आज किसानों के घर पर पुलिस पहुंच रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
कर्जदार किसानों के जेल जाने की नौबत आ रही है।
आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?
इस सवाल का जवाब है - तुगलक रोड चुनाव घोटाला: PM @narendramodi
गरीब आदिवासी बच्चों, प्रसूता माताओं के पोषण के लिए जो पैसा दिल्ली से भेजा गया था, वो इन्होंने लूट लिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
पूरे देश ने देखा कि कैसे नोटों से भरे बोरे कांग्रेसियों के घर से निकले: PM @narendramodi
इनका अहंकार कल भोपाल में भी दिखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
जब देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, अपने प्रतिनिधि चुन रहा है, तब दिग्गी राजा ने वोट डालने की भी जरूरत नहीं समझी: PM @narendramodi
दिग्गी राजा, लोकतंत्र में पसंद-नापसंद हो सकती है, आपकी यहां के मुख्यमंत्री से खींचतान हो सकती है, संभव है आपको यहां का उम्मीदवार पसंद न तो फिर भी आपको अंदर जाना था, उंगली दबाए बिना वापस आना था, कम से कम इतना तो कर देना था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
दिग्गी राजा, लोकतंत्र में पसंद-नापसंद हो सकती है, आपकी यहां के मुख्यमंत्री से खींचतान हो सकती है, संभव है आपको यहां का उम्मीदवार पसंद न हो फिर भी आपको अंदर जाना था, उंगली दबाए बिना वापस आना था, कम से कम इतना तो कर देना था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
भारतीय जनता पार्टी, गरीब के वर्तमान के साथ ही, उसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भी काम कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
ये अटल जी की ही सरकार ने जिसने आदिवासी हितों को ध्यान में रखते हुए आदिवासी कल्याण मंत्रालय का गठन किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
उन्हीं की प्रेरणा से हमारा प्रयास है कि जनजातीय क्षेत्रों में पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई के संसाधन बनें: PM @narendramodi