Prime Minister Narendra Modi addressed his third huge rally for the day in the nation’s capital New Delhi this evening. Speaking at the rally, PM Modi attacked the ruling Aam Aadmi Party government saying, “The AAP bought in ‘Nakaampanthi’ in governance as soon as it came to power in Delhi. While they came to change the nation, they changed themselves over time and now only represent a failed model of development as well as support for the ‘Tukde Tukde gang.”
Hitting out at the dynastic politics of the Congress for compromising on the nation’s development, PM Modi said, “Recently when I gave a statement about the misdeeds of a former Congress PM, his dynasts started crying foul and calling me names. But why then do the heirs of these dynasts ask for votes from the people if they cannot face the heat over their ancestors’ actions? The people of India still remember how this former PM used Indian navy and army vessels as his personal taxi and took them along for personal use while going on vacations. With such actions to account for, there is no doubt that the people do not associate themselves with the Congress and its allies anymore.”
Describing how his government had worked to improve the quality of life and reduce pollution in Delhi, PM Modi said, “Be it the completion of Eastern and Western Peripheral Expressways or the starting of cleaning projects for Yamuna river or the introduction of GST to simplify doing business in India, the BJP government at the Centre has constantly worked to ensure greater, better mobility for the people of this city while also improving their standards of living. With every vote cast in favour of the BJP on the 12th, this commitment to work for the people will further strengthen our resolve in this regard.”
दिल वालों के शहर दिल्ली को, मेहनतकश लोगों के शहर दिल्ली को मेरा नमस्कार।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
दिल्ली में पंजाब-हरियाणा का जोश है, तो पूर्वांचल की मिठास है, नॉर्थ ईस्ट का उत्साह है, तो दक्षिण की सौम्यता: PM @narendramodi begins his speech at Ramlila Maidan in Delhi
मैं आप लोगों के बीच से ही निकलकर यहां पहुंचा हूं, इसलिए बुलेटप्रूफ दीवारों में रहना न मेरा शौक है और न आदत।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
जब-जब मौका मिला है, मैंने कोशिश भी है कि इस दीवार को साइड रख दूं।
अकसर दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए जब लोगों से घिर जाता हूं, तो वो मेरे लिए बहुत यादगार पल होते हैं: PM
बीते 5 वर्षों में देश में जो बड़े फैसले लिए गए हैं, कड़े फैसले लिए गए हैं, उसमें आपने सदैव मेरा साथ दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
आज VIP वाली लाल बत्ती अगर नेताओं और अफसरों की गाड़ी से उतरी है तो, इसका कारण आप सभी हैं।
आज पूरी सरकार आपके मोबाइल फोन की पहुंच में आ पाई है तो, इसका कारण आप सभी हैं: PM
बहुत साल पहले दुनिया में एक कंसेप्ट आया था Ease of Doing Business.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
हमने पाँच साल में न सिर्फ Ease of Doing Business की रैंकिंग में रिकॉर्ड सुधार किया बल्कि उससे आगे बढ़कर Ease of Living के लिए काम किया: PM @narendramodi https://t.co/bv1KASgKcL
बहुत साल पहले दुनिया में एक कंसेप्ट आया था Ease of Doing Business.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
हमने पाँच साल में न सिर्फ Ease of Doing Business की रैंकिंग में रिकॉर्ड सुधार किया बल्कि उससे आगे बढ़कर Ease of Living के लिए काम किया: PM @narendramodi https://t.co/bv1KASgKcL
जब साफ नीयत से काम होता है, ईमानदारी से अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रयास किया जाता है, तो नतीजे भी मिलते है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
जो महंगाई देश के हर चुनाव मे सबसे बड़ा मुद्दा होती थी, वो आज कैसे नियंत्रण में है, विपक्ष के लोग चाहकर भी उस पर कुछ बोल नही पा रहे, ये दिल्ली के लोग भी देख रहे है: PM
आज गरीबों को घर, गैस, शौचालय से लेकर हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
मिडिल क्लास को अपने घर के लिए अब प्रधानमंत्री आवास योजना से सहायता मिल रही है, उसकी 5-6 लाख रुपए तक की सेविंग हो रही है: PM @narendramodi https://t.co/bv1KASgKcL
दिल्ली की एक बड़ी चुनौती है प्रदूषण।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
प्रदूषण का हल तकनीक के बेहतर इस्तेमाल और ट्रांसपोर्ट के आधुनिक तौर-तरीकों में है: PM @narendramodi
राजधानी में मेट्रो का विस्तार हो, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी हो, सोलर सेक्टर से जुड़ी नीतियां हों या Next Generation Infrastructure का काम, इसका बड़ा लाभ दिल्ली के भी लोगों को मिलने वाला है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
आजादी के बाद से हमारे देश में 4 राजनीतिक कल्चर देखे गए हैं-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
पहला, नामपंथी- जिनके लिए वंश और विरासत का नाम ही विजन है।
दूसरा, वामपंथी- जिनके लिए विदेशी विचार, विदेशी व्यवहार ही विजन है: PM @narendramodi
तीसरा, दाम और दमनपंथी- जिनके लिए गुंडा तंत्र, गन तंत्र ही गण तंत्र है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
चौथा, विकास पंथी- जिनके लिए सबका साथ-सबका विकास ही सर्वोपरि है: PM @narendramodi
लेकिन दिल्ली देश का वो इकलौता राज्य है जिसने पॉलिटिकल कल्चर का एक पांचवां मॉडल भी देखा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
ये है ना-काम पंथी।
यानि जो दिल्ली के विकास से जुड़े हर काम को ना कहते हैं औऱ जो काम करने की कोशिश भी करते हैं, उसमें नाकाम रहते हैं: PM @narendramodi https://t.co/bv1KASgKcL
इन नाकामपंथियों ने, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन को नाकाम किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
देश के सामान्य मानवी की छवि को, आम आदमी की छवि को बदनाम किया।
करोड़ों युवाओं के विश्वास और भरोसे को चकनाचूर किया: PM @narendramodi
इतना ही नहीं, इन्होंने देश में नई राजनीति के प्रयासों को भी नाकाम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
ये लोग देश बदलने आए थे, लेकिन खुद ही बदल गए: PM @narendramodi
ये लोग नई व्यवस्था देने आए थे, लेकिन खुद ही अव्यवस्था-अराजकता का दूसरा नाम बन गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
इन लोगों ने पहले हर किसी को अनाप-शनाप कहा और फिर घुटनों के बल चलकर माफी मांग ली।
इन लोगों ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए हर बात से यू-टर्न लेने का काम किया: PM @narendramodi
देश की हर संवैधानिक संस्था, हर पद, हर व्यक्ति को गालियां देकर इन्होंने अपने संस्कार दिखाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
इन्होंने अपनी हर नाकामी का ठीकरा दूसरे पर फोड़ने का काम किया।
यही नहीं, ये लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थन में जा खड़े हुए: PM @narendramodi
पंजाब विरोधियों और खालिस्तान समर्थकों को इन्होंने ताकत दी
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
यहां तक की विदेश जाकर, देश विरोधी ताकतों से भी संपर्क करने, संपर्क रखने में इन्होंने संकोच नहीं किया: PM @narendramodi
दिल्ली में केंद्र सरकार और राज्य सरकार, दोनों के अस्पताल हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
जो केंद्र सरकार के अस्पताल हैं, वहां आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को हर साल 5 लाख रुपए का इलाज सुनिश्चित हुआ है: PM @narendramodi https://t.co/bv1KASgKcL
लेकिन ये सुविधा राज्य सरकार के अस्पताल में गरीब को नहीं मिल रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
क्यों?
क्योंकि दिल्ली में राज्य सरकार के तहत आने वाले अस्पतालों में आयुष्मान भारत को लागू नहीं किया गया: PM @narendramodi
कांग्रेस के नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी आज देश देख रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
लेकिन ये वंशवादी प्रवृत्ति सिर्फ एक परिवार तक ही सीमित नहीं रही है।
जो इस परिवार के करीबी रहे, उन्होंने भी वंशवाद का झंडा बुलंद रखा: PM @narendramodi
दिल्ली में दीक्षित वंश, हरियाणा में हुड्डा वंश से लेकर भजन लाल जी और बंसी लाल जी तक, सिर्फ वंशवाद की ही सियासत चल रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
पंजाब में बेअंत सिंह परिवार, राजस्थान में गहलोत और पायलट परिवार, मध्य प्रदेश में सिंधिया, कमलनाथ और दिग्विजय जी वंशवाद का नारा बुलंद कर रहे हैं: PM
वंशवाद की ये विकृति कांग्रेस के साथ दूसरे महामिलावटी दलों में भी फैली हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
जम्मू कश्मीर में अब्दुल्ला वंश और मुफ्ती वंश चल रहा है।
यूपी में मुलायम सिंह जी तो बिहार में लालू जी के परिवार के नाम पर ही पार्टियां चल रही हैं: PM @narendramodi
महाराष्ट्र में पवार वंश तो कर्नाटका में देवेगौड़ा जी का वंशवाद फल फूल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
तमिलनाडु में करुणानिधि जी का वंश राजनीतिक धुरी तो आंध्र प्रदेश में नायडू जी भी उसी वंशवाद का झंडा उठाए हुए हैं: PM @narendramodi
जिन पार्टियों की सोच ही प्रतिभा और टैलेंट को कुचलने की हो, वो 21वीं सदी के भारत की सोच का प्रतिनिधित्व कैसे कर सकती है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
इसलिए आज जब मैं इनके वंशवाद पर सवाल खड़े करता हूं, तो इन्हें दिक्कत होने लगती है: PM @narendramodi https://t.co/bv1KASgKcL
कांग्रेस आजकल अचानक न्याय की बात करने लगी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
कांग्रेस को बताना पड़ेगा, कि 1984 के सिख दंगों में हुए अन्याय का हिसाब कौन देगा?
कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि सिख दंगों से जुड़ा होने का जिन पर आरोप है, उनको मुख्यमंत्री बनाना कौन सा न्याय है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने देश के साथ जो अन्याय किया, हम उसे निरंतर कम करने की कोशिश कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
मुझे संतोष है कि तीन दशक बाद पहली बार 84 के सिख दंगों के गुनहगारों के गिरेबान तक कानून पहुंचा है।
पहली बार वो सलाखों के पीछे पहुंचे हैं, फांसी के फंदे तक पहुंचे हैं: PM @narendramodi
आपके आशीर्वाद से हमने बीते पाँच वर्ष में सत्ता के गलियारों में घूमते दलालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है: PM @narendramodi (1/3) https://t.co/bv1KASgKcL
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि:
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
जिन्होंने जनपथ को दलालों और बिचौलियों का पथ बना रखा था।
जहां क्वात्रोची मामा बोफोर्स तोप की दलाली का भाव फिक्स करता था।
जहां अगस्ता हेलिकॉप्टर वाले मिशेल मामा का पलक पावड़े बिछाकर स्वागत होता था: PM @narendramodi (2/3)
जहां भोपाल का विनाश करने वाले एंडरसन मामा को हवाई जहाज से भगाने की रणनीति बनती थी, अदालतों और जेल के डर से, वहां अब वकीलों का ही आना-जाना रहता है: PM @narendramodi (3/3)
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
क्या आपने कभी सुना है कि कोई अपने परिवार के साथ युद्धपोत से छुट्टियां मनाने जाए?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
आप इस सवाल पर हैरान मत होइए।
ये हुआ है और हमारे ही देश में हुआ है: PM @narendramodi
कांग्रेस के सबसे बड़े परिवार ने देश की शान, INS विराट का अपने पर्सनल टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था, उसका अपमान किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
ये बात तब की है जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे और दस दिन की छुट्टियां मनाने मनाने निकले थे: PM @narendramodi
INS विराट उस समय समुद्री सीमाओं की रखवाली के लिए तैनात था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
लेकिन उसे छ्ट्टियां मनाने जा रहे गांधी परिवार को लेने के लिए भेज दिया गया।
उसके बाद उनके पूरे कुनबे को लेकर आईएनएस विराट एक खास द्वीप पर रुका रहा था: PM @narendramodi
राजीव गांधी के साथ छुट्टी मनाने वालों मे, उनकी ससुराल वाले भी शामिल थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
सवाल ये कि क्या विदेशियों को भारत के वॉरशिप पर ले जाकर तब देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया गया था?
या सिर्फ इसलिए क्योंकि वो राजीव गांधी की ससुराल के लोग थे, इटली से आए थे, उन्हें सारी छूट मिल गई थी: PM
गांधी परिवार, जिस द्वीप पर गया था, वहां आवभगत के लिए कोई नहीं था, इसलिए सारी सुविधाएं जुटाने का काम भी सरकार और नौसेना के जवानों ने ही किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
एक विशेष हेलिकॉप्टर दिन रात उनकी सेवा में लगा रहा, पूरा प्रशासन इन लोगों के मनोरंजन का इंतजाम देखता रहा: PM @narendramodi
जब एक परिवार ही सर्वोच्च हो जाता है, तब देश की सुरक्षा दांव पर लग ही जाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
जब एक परिवार ही सर्वोच्च हो जाता है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की चिंता भी नहीं रह जाती: PM @narendramodi https://t.co/bv1KASgKcL
दिल्ली पर कितनी बार आतंकियों ने हमले किए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
कितने ही निर्दोष लोग इन धमाकों की चपेट में आए।
वो दिन भी थे, जब दिल्ली के लोग बसों में डरते-सहमते हुए चढ़ते थे, बाजारों में चलते समय मन में एक खटक लगी रहती थी कि कहीं कुछ हो न जाए: PM @narendramodi at Ramlila Maidan, Delhi
2014 से पहले की उस स्थिति को भी याद कीजिए, जब एक साथ 2 बड़े आयोजन करने में सरकार के हाथ पांव फूल जाते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
2009 में और 2014 में तो कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव और IPL तक एक साथ नहीं करा पाई थी।
अब उस दौर से आगे बढ़कर आज की स्थिति देखिए: PM @narendramodi
बीते पाँच वर्षों में इन धमाकों पर लगाम लगाने में हमारे वीर सुरक्षाकर्मी कामयाब हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
आज देश के 130 करोड़ लोग लोकतंत्र का पर्व मना रहे हैं।
साथ ही करोड़ों साथी, IPL का आनंद भी अपने ही शहरों में ले रहे हैं: PM @narendramodi
ये सारे कार्य एक साथ होना, भारत के सामर्थ्य को दिखाता है, आज जो सरकार है, उसकी इच्छाशक्ति को दिखाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
इसी इच्छाशक्ति की वजह से तमाम आतंकी हमलों के गुनहगार, मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है।
पहले जो नामुमकिन लगता था, अब वो मुमकिन हुआ है: PM
नया हिंदुस्तान अब अपनी समस्याओं के लिए कहीं जाकर गिड़गिड़ाता नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
नया हिंदुस्तान जानता है कि आतंकी हमलों का खतरा अभी टला नहीं है लेकिन वो आश्वस्त है, क्योंकि नया हिन्दुस्तान अब आतंकियों को घर में घुसकर मारता है: PM @narendramodi
नया हिन्दुस्तान किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ता भी नहीं है: PM @narendramodi at Delhi's Ramlila Maidan https://t.co/bv1KASgKcL
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019