Prime Minister Narendra Modi addressed two large public meetings in Fatehabad and Kurukshetra in Haryana today. Addressing the jam-packed rallies, PM Modi lashed out the national security policy of the Congress party saying it was too soft on addressing national security issues thereby ‘betraying’ the soldiers of India.
Elaborating the BJP government’s approach to national security, PM Modi said, “No country can emerge as a superpower in the absence of a strong national security policy and hence we have spent the last five years in infusing vigour and strength in our armed forces and developing a coherent policy on national security that ensures greater security for all Indians while allowing no tolerance for terrorists and their sympathizers. This is why we conducted surgical strikes and air strikes against Pakistan-based terrorists to send our message to the world that India is well capable of defending itself.”
PM Modi also indirectly attacked the former Haryana government led by Congress CM Bhupinder Singh Hooda for fraudulent land deals during their term saying, “The Congress has done ‘Bhrashtachaar ki Kheti’ and the best proof for this can be found from Haryana itself where the former CM of Haryana and the remote-controlled government in Delhi bought farmers’ land at throwaway prices and were involved in huge corruption scams. In contrast, the BJP government led by CM Manohar Lal Khattar has been continuously carrying out development in Haryana for every community while providing a clean and transparent government to people.”
Enlisting the major strides taken by the BJP government in improving people’s lives since 2014, PM Modi said, “From constructing rural roads to satellites and from building highways to I-ways, our government has achieved historic milestones in enhancing the quality of life for every Indian.” He also took digs at the ‘Premvarsha’ politics of Congress and said, “Their actions totally contradict their words, on one hand they talk of ‘Premvarsha’ (politics of love and compassion’ while on the other hand, they rain down incessant abuses on me and my humble background, calling me names like ‘Neech,’ ‘mentally retarded,’ ‘Most stupid PM,’ ‘Maut ka Saudagar’ and even ‘Hitler.’ Is this the politics of love that Congress party espouses against its opponents? The people of this country remember every abuse hurled at Modi and will give a befitting response to Congress ‘Namdars’ on 23rd May.”
आपका ये चौकीदार देश को जिताने के लिए, भारत को विश्व शक्ति बनाने के लिए दिन-रात आपकी सेवा में जुटा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
2014 में जो मजबूत सरकार दिल्ली में आप सभी ने बनाई थी, उसके कारण ही दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है: PM @narendramodi in Fatehabad, Haryana
नए भारत की रक्षा नीति क्या हो, कांग्रेस या दूसरे महामिलावटी, अपनी सभाओं में ये बात बता रहे हैं क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
ये नहीं बताएंगे, क्योंकि इनका अतीत ऐसा है कि राष्ट्र रक्षा पर ये कुछ नहीं बोल पाते: PM @narendramodi in Fatehabad, Haryana
2014 से पहले आए दिन पाकिस्तान हमारे जवानों के साथ बर्बरता करता था, लेकिन केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार सिर्फ बयान देती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
आए दिन आतंकी हमले होते थे, लेकिन कांग्रेस की कमजोर सरकार सिर्फ बयान देती थी: PM @narendramodi
आपने जो मज़बूत सरकार दिल्ली में बनाई, उसने अपने शूरवीरों के हाथ खोल दिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
अब हमारे सपूत पाकिस्तान के भीतर आतंकियों के अड्डे में घुसकर मारते हैं।
पहले ज़मीन से गए और अब हवा से वार किया।
जो आतंकी कभी हमें डराते थे, वो आज दुबक कर बैठे हुए हैं: PM @narendramodi
तमाम आतंकी हमलों का गुनहगार मसूद अज़हर, अब ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया जा चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
पाकिस्तान अब मजबूर है उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए: PM @narendramodi
अपनी 5-6 साल की कोशिश करने के बाद भी कांग्रेस सरकार ऐसा नहीं करवा पाई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
क्यों?
क्योंकि नीयत नहीं थी, साफ नीति नहीं थी: PM @narendramodi
अपनी 5-6 साल की कोशिश करने के बाद भी कांग्रेस सरकार ऐसा नहीं करवा पाई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
क्यों?
क्योंकि नीयत नहीं थी, साफ नीति नहीं थी: PM @narendramodi
कांग्रेस कह रही है कि, अगर दिल्ली में उसकी सरकार बनी तो, जम्मू-कश्मीर समेत जो हिंसा वाले इलाके हैं, वहां तैनात सैनिकों से, उनका विशेष अधिकार छीन लिया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
यानि जो पत्थरबाज है, जो आतंकवाद के समर्थक हैं, उनको खुली छूट देने का सार्वजनिक रूप से बोल रही है: PM @narendramodi
भारत माता की जय बोलने पर ऐतराज जताने वाली कांग्रेस अब देशद्रोह का कानून हटाने की भी बात कह रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
कांग्रेस चाहती है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को, भारत को गाली देने वालों को, तिरंगे का अपमान करने वालों, नक्सलवादियों के समर्थकों को खुली छूट मिले: PM @narendramodi
कांग्रेस ने आपसे वादा किया था कि वो वन रैंक वन पेंशन लागू करेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
ये वादा करते-करते उसने चार दशक निकाल दिए।
जब आपने दबाव बनाया तो 2013-14 में चुनाव के पहले सिर्फ 500 करोड़ रखकर, कांग्रेस ने झूठ बोला कि वन रैंक वन पेंशन लागू कर दी है।
ये आपसे कितना बड़ा धोखा था: PM @narendramodi
कांग्रेस को न तो जवानो के सम्मान की फिक्र कभी रही है और न ही किसानो के सम्मान की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
इन्होंने तो किसानों की जमीन पर भी भ्रष्टाचार की खेती ही की है।
हरियाणा और दिल्ली में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कैसे कौड़ियो के भाव पर किसानो की जमीन हथियाने का खेल खेला गया, आप सभी जानते हैं: PM
भाजपा की सरकार जवान और किसान के सम्मान के लिए समर्पित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
किसानों के हक के लिए आवाज़ उठाने वाले, भारत की कृषि नीति पर अपनी छाप छोड़ने वाले ‘सर छोटूराम’ जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मुझे कुछ महीने पहले ही मिला था: PM @narendramodi
लेकिन यहां इसी धरती से कुछ हफ्ते पहले सार्वजनिक मंच से एक नेता ने कहा कि जो भी देश के गद्दार हैं, उन्हें अंग्रेजों ने सर की उपाधि दी थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
उसके बाद उनके एक और बड़े नेता ने इसका समर्थन किया।
क्या मेरे हरियाणा के लोग सर छोटूराम के इस अपमान को बर्दाश्त करेंगे: PM @narendramodi
एक तरफ किसानों के हितों के लिए जहां हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने झूठ और धोखे की नीति अपना रखी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
कर्जमाफी के नाम पर उसने राजस्थान में, मध्य प्रदेश में किसानों को कैसे छला है, अब इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है: PM @narendramodi
कांग्रेस के राज में समाज का कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
कांग्रेस न्याय की बात करती है, लेकिन यहां आपने खुद देखा है कि दलित वर्ग से आने वाले अपने अध्यक्ष तक को वो इंसाफ नहीं दिला पाई: PM @narendramodi
1984 में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में हमारे हजारों सिख बहन-भाईयों, छोटे-छोटे बच्चों की कांग्रेस परिवार और उसके दरबारियों के इशारे पर हत्या की गई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
34 वर्षों तक दर्जन भर आयोग बने, लेकिन सिखों को इंसाफ नहीं मिला: PM @narendramodi
आपके इस चौकीदार ने, सिख समाज से, देश से 1984 के गुनहगारों को सज़ा दिलाने का वादा किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
मुझे संतोष है कि सिखों के गुनहगारों को फांसी और उम्रकैद मिलने का सिलसिला शुरु हो चुका है: PM @narendramodi
लेकिन ये बेशर्म कांग्रेस उन लोगों को आज भी ईनाम दे रही है, जो उस पाप में हिस्सेदार रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
सिख दंगों में जिस पर सवाल उठे हों, उसे मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उसे आपकी भावनाओं की कोई परवाह नहीं है: PM @narendramodi
भगवद्गगीता में भगवान कृष्ण ने कहा है कि -
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
नियतं कुरु कर्म त्वं
कर्म ज्यायो ह्यकर्मणः।
यानि व्यक्ति को अपना कर्म करते रहना चाहिए, क्योंकि कुछ ना करने से कुछ करना हमेशा श्रेष्ठ होता है।
यही प्रयास आपके इस सबसे बड़े सेवक का, इस कामगार का हमेशा रहा है: PM @narendramodi
बीते 5 वर्षों में:
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
गांव की सड़क से लेकर सैटेलाइट तक
हाईवे से लेकर i-way तक
मोबाइल से लेकर मिसाइल तक
शौचालय से लेकर कार्यालय तक
सफाई से लेकर दवाई तक
सिंचाई से लेकर EMI तक
सामान्य मानवी के जीवन को आसान बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास हुआ है: PM @narendramodi
2014 में आपके एक वोट ने देश के लोगों तक जरूरी सुविधाओं को पहुंचाने का काम किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
अब आपका अगला वोट एक वैभव शाली भारत के निर्माण का रास्ता मजबूत करेगा: PM @narendramodi
हम भारत के ज्ञान-विज्ञान और आध्यात्म की समृद्ध परंपरा को साथ लेते हुए नए भारत के निर्माण के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
योग और आयुर्वेद को लेकर देश और दुनिया मे जो जागरूकता बढ़ी है, वो इसी का परिणाम है
कुरुक्षेत्र को तो अब आयुष यूनिवर्सिटी के रूप में एक नई पहचान भी मिल रही है: PM
जब भारत की संस्कृति की बात आती है तो कांग्रेस के मुंह पर वोटबैंक का ताला लग जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
ध्यान रखिएगा, अब भी इनकी मानसिकता बदली नहीं है: PM @narendramodi
रामायण और महाभारत को गाली देने वालों के समर्थक आज भी इनके बीच में हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
भगवान का नाम लेने पर जेल भेजने की मानसिकता वाले लोगों के साथ भी मंच साझा करते हैं: PM @narendramodi
भारत की कूटनीतिक सफलता से हमारा सपूत सकुशल वापस आया, लेकिन कांग्रेस और उसके राग दरबारी पाकिस्तानी सरकार का गुणगान करने लग गए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
पानीपत के पास हुआ समझौता ब्लास्ट का मामला याद है आपको?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
कांग्रेस ने हिंदु आतंकवाद का झूठ गढ़ने के लिए निर्दोष लोगों को सालों तक जेल में रखा।
लेकिन कांग्रेस के इस झूठ का पर्दाफाश हो गया: PM @narendramodi
हरियाणा ‘जय जवान, जय किसान’ का स्वर्ग है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
यहाँ के अन्नदाता किसान पूरे देश के लिए मिसाल हैं।
हम कृषि व्यवस्था को कम लागत और पारदर्शी बनाने का काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
हरियाणा कि सभी मंडियों को ऑनलाइन यानि e-NAM प्लेटफॉर्म से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
इसी तरह छोटे किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद आनी शुरु हो चुकी है: PM @narendramodi
हमने तय किया है, पहली बार देश में एक राष्ट्रीय व्यापारी आयोग बने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
व्यापारियों, उद्यमियों के लिए 50 लाख रुपए तक के बिना गारंटी के ऋण की सुविधा भी देने वाले हैं।
वहीं छोटे दुकानदारों को, छोटे किसानों को, खेत मजदूरों को, 60 वर्ष के बाद पेंशन की व्यवस्था भी हम करने वाले है: PM
मैं बहुत ईमानदारी से, बहुत परिश्रम से, दिन रात एक करके आपकी सेवा में जुटा हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
आप ही मेरा परिवार हैं, आपकी ही खुशहाली मेरा कर्तव्य है: PM @narendramodi
लेकिन क्योंकि मैं कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों को उनकी मनमानी नहीं करने देता, उनके भ्रष्टाचार को रोकता हूं, उनके वंशवाद को चुनौती देता हूं, इसलिए ये लोग बार-बार प्रेम का नकाब पहनकर मुझे गालियां देते रहते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
कांग्रेस के एक नेता ने मुझे कहा गंदी नाली का कीड़ा कहा, तो दूसरा मुझे गंगू तेली कहने आ गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
इनके एक नेता ने मुझे पागल कुत्ता कहा, तो दूसरा नेता सामने आया और मुझे भस्मासुर की उपाधि दे दी: PM @narendramodi
कांग्रेस के एक और नेता हैं, देश के विदेश मंत्री रह चुके हैं, उन्होंने मुझे बंदर कहा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
इनके एक और मंत्री ने मुझे वायरस कहा तो दूसरे ने दाऊद इब्राहिम का दर्जा दे दिया: PM @narendramodi
इनके एक नेता ने मुझे हिटलर कहा तो दूसरे ने मुझे बदतमीज नालायक बेटा कहा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
इतना ही नहीं, मुझे रैबीज बीमारी से पीड़ित बंदर बोला गया, चूहा बोला गया, लहू पुरुष बोला गया, असत्य का सौदागर बोला गया: PM @narendramodi
कांग्रेस के नेताओं ने मुझे रावण, सांप, बिच्छू, गंदा आदमी, जहर बोने वाला तक बोला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
कांग्रेस के नेता जिसके सामने नतमस्तक होते हैं, उन्होंने भी मुझे मौत का सौदागर कहा।
ये इनका 'प्रेम' करने का तरीका है: PM @narendramodi
मोदी की बोटी-बोटी करने वालों की घोषणा करने को कांग्रेस ने हमेशा आगे बढ़ाया है, चुनाव में टिकट देकर उनका मनोबल भी बढ़ाया है क्योंकि वो मोदी की बोटी-बोटी करना चाहते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
कांग्रेस के नामदार, जिस तरह अपने प्रेम की डिक्शनरी दिखा रहे हैं, और कोई उन पर सवाल नहीं उठा रहा, इसलिए आज मैं देश के सामने सारी सच्चाई रख रहा हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
मुझे गाली देते हुए इन लोगों ने कितनी बार मर्यादा तार-तार की है, ये भी इनकी प्रेम वाली डिक्शनरी से पता चलता है: PM @narendramodi
उन्होंने मुझे प्रधानमंत्री बनने के बाद क्या-क्या उपहार दिए, वो भी आपको बताता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
मुझे Most Stupid PM कहा गया, जवानों के खून का दलाल कहा गया।
इनके प्रेम की डिक्शनरी से मेरे लिए गद्दाफी, मुसोलिनी, हिटलर जैसे शब्द भी निकले: PM @narendramodi
इनके बड़े-बड़े नेताओं ने मुझे मानसिक तौर पर बीमार बताया, नीच किस्म का आदमी कहा, यहां तक कि ये भी पूछा गया कि मेरे पिता कौन थे ये नहीं मालूम, मेरे दादा कौन थे, ये नहीं मालूम: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
याद रखिएगा, मुझे ये सारे उपहार प्रधानमंत्री बनने के बाद दिए गए और आज भी दिए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
निकम्मा, नशेड़ी, औरंगजेब से भी क्रूर तानाशाह,अनपढ़, गंवार, नमक हराम, नालायक बेटा, तुगलक, नटवरलाल, नकारा बेटा सब कुछ ...ये नामदार और उसके साथियों की प्रेम वर्षा देखो: PM @narendramodi
इन लोगों ने मेरी मां को गाली दी, ये भी पूछा कि मेरे पिता कौन हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
और याद रखिएगा, ये सब कुछ कहा गया मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद।
बहुत अच्छे संस्कार हैं कांग्रेस और उसके नेताओं के: PM @narendramodi
पानीपत से ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान मैंने शुरु किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2019
हरियाणा ने इन 5 वर्षों में बेटियों का बहुत ध्यान रखा है।
आपने मेरी बात का, देश की भावना का मान रखा, इसके लिए फिर हर हरियाणा वासी का मैं शीष झुकाकर वंदन करता हूं: PM @narendramodi