Prime Minister Narendra Modi addressed major rallies in Etah and Bareilly in Uttar Pradesh today.
Lashing out at the regional SP-BSP alliance for being an opportunist coalition, PM Modi said, “The Mahamilwati parties are rattled seeing the support for the BJP here. Your support has unnerved the selfish alliance of SP-BSP. These people have come together despite being old foes only because of their hunger for power, all they want is to remove Modi and then continue unabated with their unending corruption and scams. This is why, these parties have lost their ground among the people of Uttar Pradesh.”
Questioning the Congress-led governments for their soft approach towards India’s national security issues, Prime Minister Modi said, “The people of Uttar Pradesh do not stand with divisive parties who engage in appeasement and votebank politics, rather the people of Uttar Pradesh stand firmly with a strong government that works beyond the boundaries of caste and religion. Everybody has seen how this strong government responded back to terrorists in their own language when India was attacked in any way. We follow a ‘no-tolerance’ policy against terrorists unlike the Congress and its allies who were famous for their soft approach on terrorism and its sympathisers.”
Describing how several major decisions and schemes of this government were transforming the lives of the poor people in Uttar Pradesh, PM Modi said, “Through the PM-KISAN Yojana, the farmers of Uttar Pradesh have been fast moving towards greater financial security while Ayushman Bharat Yojana is transforming the way the health of poor people is treated by providing them with world-class medical treatments free of cost. With the Saubhagya Yojana, we have provided free electricity connections to the remotest corners of the country and are rapidly moving towards electrifying every household in the country. All such historic steps have been taken because the people decided to vote for and elect a strong, stable and transparent government in 2014. In order to keep this story of growth and development moving at rapid pace, I appeal to my voters and supporters in UP to stand firmly in support of the BJP and give this strong government another chance at taking even more historic decisions to improve the lives of the people at an unprecedented scale.”
दुश्मनों से देश की रक्षा हो या फिर भ्रष्टाचारियों, दलालों और बिचौलियों से रक्षा, यही राष्ट्रवाद है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
इसी राष्ट्रवाद की चौकीदारी हम सभी को करनी है: PM @narendramodi in Etah, Uttar Pradesh
आपकी ताकत से यहां पहले ही खलबली मची हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
स्वार्थ की जो महामिलावट सपा-बसपा ने की थी, उसकी क्या हालत है, सब देख रहे हैं।
जिनको वोटबैंक मानकर चल रहे थे, सोचते थे कि उनकी सुविधा के हिसाब से यहां-वहां ट्रांसफर हो जाएंगे, वो पहले दो चरणों के मतदान में साफ हो चुका है: PM
उत्तर प्रदेश को जात-पात में तोड़कर अपनी राजनीति चमकाने वाले ये भूल गए कि जब बात भारत की आती है, जब बात देश के विकास की आती है, तो समाज को बांटने वाली सारी ताकतों को उत्तर प्रदेश मुंहतोड़ जवाब देता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
यूपी के लोग कुछ लोगों के परिवारों के निजी स्वार्थ नहीं, उत्तर प्रदेश के लोग अपना विकास और देश का भविष्य मजबूत करने वाली सरकार चुन रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
यूपी ने ही मुझे सांसद बनाया, उत्तर प्रदेश ने ही मुझे प्रधानमंत्री बनाया इसलिए मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के इस फैसले पर गर्व है: PM
खोखले वादे करने वालों, खोखली दोस्ती करने वालों का सच आप अच्छी तरह जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
एक दोस्ती यूपी चुनाव के समय भी हुई थी।
चुनाव खत्म-दोस्ती खत्म।
एक दोस्ती फिर हुई है।
लेकिन इसके टूटने की तारीख भी तय है।
आपको बताऊं ये फर्जी दोस्ती टूटने की तारीख?
23 मई। दिन गुरुवार: PM
देश के हर बेघर के पास अपना घर हो, हम इसके लिए निरंतर काम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
लेकिन यहां यूपी में जो पहले सरकार थी, जो खुद को समाजवादी बताते हैं, लोहिया जी के नाम पर राजनीति करते हैं, उन्होंने गरीबों के घर बनाने की चिंता नहीं की: PM @narendramodi
ध्यान देते भी कैसे, वो तो सारा ध्यान अपने बंगले पर दिए हुए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
हम चिट्ठियां लिखते रहे कि जिन गरीबों के लिए घर बनवाने हैं, उसकी लिस्ट भेज दीजिए, लेकिन वो अपने बंगले को विदेशी टाइलों, विदेशी फर्नीचर से सजाने में जुटे थे।
और हां,
टोंटियां भी तो सुना है बहुत शानदार लगवाईं थीं: PM
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 वर्ष में डेढ़ करोड़ से अधिक गरीबों के घर बनाए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
जिनको अभी तक नहीं मिले हैं उनको भी जल्द ही मिलेंगे।
क्योंकि 2022 तक हर गरीब के पास अपना पक्का घर हो, हम इस संकल्प पर काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
सपा-बसपा के सिर्फ झंडे अलग रहे हैं, नीयत एक जैसी ही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
सरकारें बदलती थीं, गुंडे और कब्ज़ा गिरोह भी बदलते थे।
किसानों को, दुकानदारों को, व्यापारियों को लूटने का काम खुलेआम होता था।
बुआ के समय हुआ भ्रष्टाचार और बबुआ के शासन में दलितों पर अत्याचार तो सबने देखा ही है: PM
अब दलितों पर अत्याचार कौन करता था, मैं ये पूछ लूंगा तो बहन मायावती जी के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
उन्हें अपने ‘कठिन फैसले’ की फिर याद आ जाएगी।
आखिर आज वोट भी तो उन्हीं अत्याचार करने वालों के लिए मांग रही हैं: PM @narendramodi
जो पीएम किसान योजना है इसका भी सबसे तेज़ी से और सबसे अधिक लाभ यूपी को ही हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
यूपी उन प्रदेशों में है जहां करोड़ों किसान परिवारों को पहली और दूसरी किश्त का पैसा बैंक खाते में मिल चुका है: PM @narendramodi
आयुष्मान भारत योजना का भी बहुत बड़ा लाभ यहां के गरीब परिवारों को हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज जो हर वर्ष मिल रहा है, उससे गरीबों को अब अपना घर-बार नहीं बेचना पड़ेगा।
ये सुरक्षा इस चौकीदार की सरकार ने गरीब को दे दी है: PM @narendramodi
अब सौभाग्य योजना के तहत देश के हर परिवार तक बिजली पहुंचाने का काम तेज़ी से चल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
अब तक ढाई करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दे दिया है।
इसका लाभ यूपी को, एटा और आसपास के जिलों में बहुत अधिक हुआ है: PM @narendramodi
2014 से पहले अगर कोई कहता कि पाँच साल में भारत में लगभग हर घर में शौचालय पहुंच जाएगा, तो कोई विश्वास नहीं करता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
2014 से पहले कोई ये भी नहीं सोच सकता था कि कोई प्रधानमंत्री झाड़ू पकड़ सकता है: PM @narendramodi
eet" data-lang="en">
2014 में आप ने दिल्ली में एक मज़बूत सरकार के लिए भरपूर समर्थन दिया था।
आपने इस प्रधानसेवक के इरादों पर भरोसा किया और परिणाम आपके सामने है।
आपके आशीर्वाद से आज देश की प्रगति की गति तेज हो गई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
प्रगति की गति को सिर्फ एक मोदी ने नहीं बदला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
इसे बदला है आप सभी ने, देश के 130 करोड़ लोगों ने।
इसे बदला है, हमारे युवा साथियों ने।
आप सभी ने उस सोच को बदल दिया है, जब कहा जाता था कि भारत में कुछ बदल नहीं सकता, भारत का कुछ हो नहीं सकता: PM @narendramodi
2014 में अगर कोई कहता कि गरीब से गरीब को गैस मिलनी इतनी आसान हो जाएगी तो भी कोई विश्वास नहीं करता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
2014 से पहले अगर कोई कहता कि गरीब का इतनी आसानी से बैंक में खाता खुलने लगेगा, उसमें हजारों करोड़ रुपए जमा हो जाएंगे, तो ये भी कोई विश्वास नहीं करता: PM @narendramodi
2014 से पहले किसी ने ये भी नहीं सोचा था कि गांव-गरीब के हाथ में भी स्मार्ट फोन होगा, इंटरनेट उसके लिए बहुत सामान्य बात हो जाएगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
आंवला, बरेली औऱ आसपास का ये क्षेत्र तो नाथ संतों की कर्मस्थली रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
नाथ संतों का तो जात-पात के विरुद्ध एक स्पष्ट आग्रह था।
समाज के सभी लोगों को बराबरी हक मिले, सबको सम्मान मिले, समाज मजबूत हो, ये रास्ता नाथ संतों ने दिखाया: PM @narendramodi
यही काम भाजपा की सरकार ने किया है, आपके इस चौकीदार ने किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
सबका साथ, सबका विकास हमारा आग्रह भी है और आचरण भी।
हमारी जितनी भी योजनाएं हैं उन्होंने हर वर्ग को आगे बढ़ाया है, पूरे समाज को मजबूत किया है।
ये मजबूत समाज ही आज मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर रहा है: PM @narendramodi
राजनीति के लिए कांग्रेस के नेता और सपा-बसपा के लोग क्या-क्या बात करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
आप सभी देख रहे हैं कि, सिर्फ भाजपा और एनडीए ही है जो राष्ट्रीय स्वाभिमान के मुद्दे पर, भारत की सुरक्षा के मुद्दे पर आपके बीच आए हैं: PM @narendramodi
हम कह रहे हैं कि आतंकवाद और नक्सलवाद को मिटाना ज़रूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
लेकिन कांग्रेस कहती है कि जम्मू कश्मीर से सेना को हटाना चाहिए।
हम कह रहे हैं कि हमारे सैनिकों को खुली छूट मिलनी चाहिए।
लेकिन कांग्रेस कहती है कि देश के वीर जवानों को लाचार कर देना चाहिए: PM @narendramodi
कांग्रेस हो या फिर सपा-बसपा, इन लोगों के पास देश के लिए कोई विजन नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
इनका एक ही एजेंडा है- मोदी हटाओ।
ये मोदी को गालियां दे रहे हैं क्योंकि मोदी ने इनकी तुष्टिकरण की राजनीति, इनकी वोटबैंक पॉलिटिक्स के आगे घुटने टेकने से इनकार कर दिया है: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके महामिलावटियों की जब दिल्ली में सरकार थी तो आतंकवाद पर कैसे-कैसे खेल करती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
पाकिस्तान के आतंकवादी धमाके करते थे, आतंकी हमला करते थे, लेकिन कांग्रेस औऱ उसके साथी उन पर कार्रवाई के बजाय हिंदुओं पर आतंकी होने का ठप्पा लगाने में जुट जाते थे: PM @narendramodi
ये वंशवादी और अवसरवादी लोग सिर्फ अपने ही हित की सोचते हैं, अपने बारे में ही सोचते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
इनको देश से कोई मतलब नहीं है।
आज अगर इनके अस्तित्व पर संकट है, तो ये मोदी के कारण नहीं है, इनके अपने कारनामों के कारण है: PM @narendramodi
मुझे ये देखकर हैरानी होती है कि आजकल विपक्षी, सड़क-बिजली-पानी या महंगाई जैसे बुनियादी मुद्दे छोड़कर असली-नकली पर बहस कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
सच्चाई यही है कि इन लोगों को गरीबों की, दलितों की, पिछड़ों, मध्यम वर्ग की समस्या से कुछ लेना-देना नहीं है।
इनके लिए सबसे बड़ा लक्ष्य है- कुर्सी: PM
भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने इन लोगों की इसी नीति के कारण यूपी में रंगदारी का राज था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
गरीब, मध्यम वर्ग के लोग डरे रहते थे कि न जाने कब उनकी जमीन पर कब्जा हो जाए: PM @narendramodi
समाजवादी राज में इन लोगों ने दुकानों पर कब्जा किया, स्कूलों पर कब्जा किया, अस्पतालों पर कब्जा किया और मुझे बताया गया है कि ‘बरेली की मस्जिदों’ तक को नहीं छोड़ा गया था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019