Prime Minister Narendra Modi addressed his third public rally for the day in Chaibasa constituency of Jharkhand where he took digs at the Opposition parties for betraying the expectations of the people whenever they come to come to power to grab power and enrich themselves and their allies.
PM Modi took on the Opposition alliance ‘Mahamilwat’ and said, “The Congress and its ‘Mahamilawati’ allies have also accepted by now that Modi government is going to be formed after the Lok Sabha elections which is why they have admitted their defeat after only four phases have been completed. These parties have realized that their divisive and discriminatory agenda of governance no longer resonates with the majority of Indians; the people of today’s India want a stable, strong and transparent government that puts their issues at priority rather than an adulterated mix of opportunistic allies who come together to form a government for their selfish interests.”
Highlighting how the Congress and BJP are starkly different in their priorities and approaches, Prime Minister Modi said, “There is clear difference between UPA and NDA- we want to empower the poorest communities and provide them with access to all basic necessities of life such as shelter, electricity and toilets while they are only hungry for power and money even if that comes at the cost of people’s welfare.”
Speaking about the politics in Jharkhand and the state’s transformation under the BJP government, PM Modi said, “I recently reminded the Congress party about the corruption scandals of their ex-PM and today I want to challenge them that if they want to fight the elections on issues, they do so in the remaining two phases. But since they are bankrupt on issues on which the government can be criticized, they will use their efforts in denying that despite ruling the country for seven decades, Congress party left the country in a dire state in 2014. Since then, the BJP government has been continuously working to revive the nation’s progress and Jharkhand is a shining example of our efforts. The transformation of Jharkhand has become a talking point in the country due to the good governance facilitated by the state and Centre-level BJP governments.”
जिन बहनों को गैस का कनेक्शन मिला है, वो हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
जिन बहनों के घर में शौचालय बना है, वो हमें आशीर्वाद दे रहे हैं: PM @narendramodi
जिन साथियों को अपना पक्का घर मिला है, वो हमें आशीर्वाद दे रहे हैं ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
जिन परिवारों को बिजली मिली है, वो हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।
इसलिए, पूरा देश आज कह रहा है, फिर एक बार...मोदी सरकार: PM @narendramodi
देश अस्थिरता नहीं चाहता, एक स्थिर और मज़बूत सरकार चाहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
देश एक मजबूर और रिमोट से चलने वाला प्रधानमंत्री नहीं चाहता, बल्कि मजबूत और दमदार प्रधानमंत्री चाहता है: PM @narendramodi
देश भ्रम वाली सरकार नहीं चाहता, भरोसे वाली सरकार चाहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
देश दर्जनभर भ्रष्टाचारी, वंशवादियों के हाथ में अपना भविष्य सौंपना नहीं चाहता, बल्कि एक स्पष्ट नेतृत्व चाहता है: PM @narendramodi
मैं नामदार के परिवार और उनके रागदरबारियों, चेले चपाटों को चुनौती देता हूं कि अगर हिम्मत है तो पूर्व प्रधानमंत्री जिन पर बोफोर्स के आरोप हैं, उस मुद्दे पर आइए मैदान पर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
अगर आप में हिम्मत है कि उसके मान-सम्मान के मुद्दे पर दिल्ली में चुनाव लड़ते हैं: PM @narendramodi
यहां की कोयला खदानों की कैसे बंदरबांट चलती थी, ये आप सभी ने अनुभव किया है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
भारत के इतिहास का सबसे बड़ा कोयला घोटाला कांग्रेस ने देश को दिया है
एक ऐसा मुख्यमंत्री कांग्रेस और उसके महामिलावटियों ने दिया जिसका एकमात्र लक्ष्य घोटाले करना था
आज कोयला खदानो की बंदरबांट बंद हुई है: PM
कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर, हमारे देश में कालेधन और भ्रष्टाचार को सामाजिक जीवन का हिस्सा बनाने की साजिश भी की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
जिस नेता को करोड़ों के कोयला घोटाले के आरोप में अदालत ने सज़ा दी, उसी नेता को अपनी पार्टी में मिला लिया, टिकट भी दे दिया: PM @narendramodi
50-60 साल से जो दरबारी इन्होंने पाले-पोसे हैं, इकोसिस्टम इन्होंने तैयार किया है, वो इनके हर घोटालेबाज के दाग धुलने का काम करता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
भले ही भ्रष्टाचार के मामले में अदालत से सज़ा मिली हो, भले ही गंभीर अपराध में सज़ा हुई हो, इनके दरबारी मिलकर, इन लोगों के दाग साफ कर देते हैं: PM
हमारी सरकार आदिवासी कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
इस बार केंद्र सरकार ने आदिवासी समाज के कल्याण के लिए 30% अधिक राशि का भी प्रावधान किया है: PM @narendramodi
हम संकल्प लेकर चल रहे हैं कि साल 2022 तक हर गरीब आदिवासी के पास अपना पक्का घर हो, घर में गैस कनेक्शन हो, बिजली कनेक्शन हो, शौचालय हो और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
हमारी सरकार नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
लेकिन अगर गलती से भी कांग्रेस के सहयोग से स्वार्थी सरकार बनी तो किए कराए पर पानी फिर जाएगा: PM @narendramodi
कांग्रेस ने तो अपने घोषणापत्र में ये ऐलान किया है कि नक्सलियों को जो सहयोग देते हैं, उनको परेशान नहीं किया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
कांग्रेस के नामदार जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े रहते हैं, उन्होंने अब ऐलान किया है कि देशद्रोह का कानून हटा देंगे: PM @narendramodi
आज जब ये चौकीदार पाकिस्तान के आतंकियों पर प्रहार कर रहा है, पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब कर रहा है, तब इनको बिच्छू काट जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
कहते हैं मोदी आतंकियों की सफाई, मसूद अज़हर पर कार्रवाई और सपूतों की रिहाई- इन सब का क्रेडिट क्यों ले रहा है: PM @narendramodi
ये वही कांग्रेस है जो आज भी चुनाव में देश की आज़ादी के लिए क्रेडिट लेती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
अगर देश को कांग्रेस ने आज़ाद कराया है, तो भगवान बिरसा मुंडा, रानी लक्ष्मीबाई, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, जैसे असंख्य बलिदानियों ने क्या किसी और देश के लिए लड़ाई लड़ी थी: PM